MP Jameen Namantran 2024 | मध्य प्रदेश जमीन नामांतरण की आसान प्रक्रिया यहां देखें?

Join Telegram Channel Join Now

MP Jameen Namantran 2024 :- जमीन नामांतरण मध्य प्रदेश:- मध्य प्रदेश  किसी भी क्षेत्र में जब कोई व्यक्ति अपनी अचल संपत्ति किसी दूसरे व्यक्ति को बिक्री करता है तो उसके लिए रजिस्ट्री की प्रक्रिया से गुजारना पड़ता है खरीदार को रजिस्ट्री करने के बाद अचल संपत्ति का उसके नाम पर उत्परिवर्तन करना ही नामांतरण कहलाता है इसके बाद अचल संपत्ति खरीदार के नाम पर नामांतरण हो जाने के बाद या अचल संपत्ति नए  मलिक के नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है इन प्रक्रियाओं को नामांतरण दर्ज करना, दाखिल खारिज करना या Mutation दर्ज करना इनमें से कुछ भी कह सकते हैं प्रमुख आयुक्त राजस्व विभाग(Principal Commissioner Revenue Department) के द्वारा मध्य प्रदेश के नामांतरण प्रक्रिया को पूरा किया जाता है यदि आप हाल फिलहाल अपनी जमीन का रजिस्ट्री करवाए हैं तो नामांतरण दर्ज करने की प्रक्रिया और  नामांतरण पंजी निकालने की प्रक्रिया आपको जानकारी होनी चाहिए

नामांतरण मध्य प्रदेश कैसे चेक करें या नामांतरण आवेदन कैसे करें इन सब चीजों की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी और साथ ही साथ नामांतरण की पंजी, नजूल भूमि के हस्तानांतरण और MP Namantran Status को आसानी  पूर्वक से जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक तक बन रहे-

Namantran MP (जमीन नामांतरण मध्य प्रदेश)

कुछ वर्ष पहले मध्य प्रदेश के नागरिकों को मध्य प्रदेश में संपत्ति पंजीकरण के बाद भी नामांतरण की प्रक्रिया मैं समय लगता था क्योंकि उसे समय ऑफलाइन मैन्युअल विभाग द्वारा  होता था लेकिन अब मध्य प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन की सुविधा प्राप्त हो गई है मध्य प्रदेश मुख्य आयुक्त राजस्व विभाग द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम है rcms.mp.gov.in/ इस पोर्टल पर खरीदा खुद अपनी जमीन का नामांतरण ऑनलाइन कर सकता है और नामांतरण पंजी को ऑनलाइन देख सकता है तो चलिए हम आप लोगों को नामांतरण मध्य प्रदेश के प्रक्रिया को विस्तार रूप से बताऊंगा |

नामांतरण के नियम 2024

मध्य प्रदेश जमीन रजिस्ट्री नामांकन हेतु मध्य प्रदेश मुख्य राजस्व विभाग समय-समय पर इनके नियमों में बदलाव करते रहते हैं इन नियमों को हमारे ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल (RCMS MP) नामांतरण पंजीकरण रजिस्ट्री एवं अन्य सूचनाओं इश्तिहार सूचना फलक अपलोड कर दिया जाता है कुछ नियम ऐसे हैं जिसको आप Follow करके जमीन का नामांतरण कर सकते हैं:-

●   सभी वारिसों के हक के आधार पर फौती नामांतरण

●   नामांतरण के अंतर्गत कुछ वारिसों के हक त्याग के साथ-साथ फौती नामांतरण

●   वसीयत के आधार पर फौती नामांतरण

●   विक्रयपत्र के आधार पर पंजीकृत

●   दानपात्र का आधार पर पंजीकृत

●   भूमिविनिमय के आधार पर पंजीकृत

●  Civil court के डिग्री के आधार पर

●  नाबालिग से बालिग होने पर

●  बटआई/ बंधक दर्ज करने हेतु

●  बटआई/ बंधक स्वतंत्र करने हेतु

●  किसी अन्य रूप से अधिकार अर्जन द्वारा

यह सभी जमीन नामांतरण के कुछ कानूनी दस्तावेज है हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए नामांतरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।

ये पोस्ट भी पढ़िये :-मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे?

जमीन नामांतरण हेतु आवश्यक दस्तावेज | Required Documents

Jameen Namantaran Required Document: यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो आप लोगों को यह जानना बहुत जरूरी है कि जमीन न मानते हैं तो आवश्यक दस्तावेज क्या है यदि आप मध्यप्रदेश में जमीन का नामांतरण के प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज को PDF FILE के रूप में अपलोड करना होगा आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेंगे उसका पीडीएफ आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर डाउनलोड करें

नामांतरण प्रक्रिया MP | ऑनलाइन नामांतरण कैसे दर्ज करें?

●  सर्वप्रथम  आपको ऑफिशल वेबसाइट पर VISIT करें।

●  होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   इसके बाद आवेदन के ऑप्शन पर पर क्लिक करें।

●  अब आपको आवेदन सेक्शन में नामांतरण पर क्लिक करें।

●  इसके बाद आप नामांतरण प्रकार का चुनाव करें

● आप लोगों बताने के लिए एक उदाहरण ले रहा हूं जैसे हम पंजीकृत दान पत्र आधार पर क्लिक कर रहे हैं

NOTE:- जैसे कि मैं आप लोगों को बता चुका हूं कि नामांतरण प्रक्रिया करने से पहले आप लोग आवश्यक दस्तावेजों का PDF FILE फाइल तैयार रखें |

● विक्रेता /खातेदार/दानकर्ता द्वारा धारित भूमि के खसरे की PDF File

● विक्रय/दान भूमि के MAP की PDF File

● पंजीकृत दस्तावेज के प्रथम चार पृष्ठों को स्कैन कर PDF File

●  यह सारी दस्तावेजों को तैयार करने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा हो पाएगा

ऑफिशल वेबसाइट पर पीडीएफ भी उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आप नामांतरण ऑनलाइन कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया जान पाएंगे इस पीडीएफ का का विवरण नीचे दे रहे हैं लिंक पर क्लिक करें |

नामांतरण पंजीकरण कैसे निकाले?

Jameen Namantran Panjikaran Kaise Nikale: यदि आप अपने जमीन के नामांतरण मध्य प्रदेश मुख्य आयुक्त राजस्व विभाग (RCMS) के ऑफिशल पोर्टल पर आवेदन किया है। तो वहां से आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा  नामांतरण पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे | 

●  सबसे पहले आपको RCMS MP पोर्टल पर विजिट करें।

●  इसके बाद आपको वेबसाइट पर Manubaar में सर्च पर क्लिक करें।

●  यहां पर आपको पंजीकरण नंबर, रजिस्ट्री नंबर LCK ID दर्ज करनी होगी। 

●  सबमिट (Submit) वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करें।

● यहां से आप लोग है अपने संपत्ति का नामांतरण पंजी ऑनलाइन देख सकते हैं। तथा MP Namantran Status को चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग सहायता केंद्र

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के संबंध में कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप इसके द्वारा उपलब्ध करवाए गए सहायता केंद्र के नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं

कार्यालय प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍तमध्‍यप्रदेश
Address220, राजस्‍व राहत भवन, अरेरा हिल्‍स, भोपाल,
Email IDprirevcom@mp.gov.in
RCMS WhatsApp Number9407299468

मध्य प्रदेश  सभी जिलों की लिस्ट MP Namantran ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं:-

आगर मालवा  AgarMalwaअलीराजपुर Alirajpur
अनूपपुर Anuppurअशोकनगर Ashok Nagar
बालाघाट Balaghatबड़वानी Barwani
बैतूल Betulभिण्‍ड Bhind
बुरहानपुर Burhanpurछतरपुर Chhatarpur
भोपाल Bhopalछिंदवाड़ा Chhindwara
दतिया Datiaदमोह Damoh
देवास Dewasगुना Gunaधार Dhar
ग्वालियर Gwaliorदेवास Dewas
इंदौर Indoreडिंडौरी Dindori
होशंगाबाद Hoshangabadहरदा Harda
जबलपुर Jabalpurझाबुआ Jhabua
खण्‍डवा Khandwaकटनी Katni
मंडला Mandlaखरगौन Khargone
नरसिंहपुर Narsinghpurनीमच Neemuch
मंदसौर Mandsaurमुरैना Morena
निवाड़ी Niwariपन्ना Panna
रायसेन Raisenराजगढ़ Rajgarh
रीवा Rewaसागर Sagar
रतलाम Ratlamसतना Satna
सिवनी Seoniसीहोर Sehore
शाजापुर Shajapurशहडोल Shahdol
सीधी Sidhiश्योपुर Sheopur
सिंगरौली Singrouliशिवपुरी Shivpuri
टीकमगढ़  Tikamgarhउज्जैन Ujjain
उमरिया Umariaविदिशा Vidisha

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया MP Namantran कैसे करते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हमने आपको आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया है इसके बावजूद भी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपना सुझाव या सवाल पूछ सकते हैं हम उसका जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s जमीन नामांतरण मध्य प्रदेश 2024

Q मध्य प्रदेश नामांतरण पंजी कैसे निकाले

Ans.रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात कुछ दिनों बाद आप नामांतरण दर्ज करने के उपरांत आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है। जिससे ऑफिशल वेबसाइट राजस्व विभाग द्वारा RCMS से ट्रैक किया जा सकता है।  जहां से आप ऑनलाइन सर्च विकल्प पर क्लिक करके नामांतरण चेक कर सकते हैं

Q. जमीन का नामांतरण कैसे होता है?

Ans. जमीन का नामांतरण दो तरह से होता है। एक कृषि भूमि नामांतरण दूसरा गैर कृषि भूमि नामांतरण। यदि कोई किसान अपनी कृषि भूमि दूसरे किसान के नाम उत्परिवर्तन करनी होती है। तो उन्हें नामांतरण दर्ज करने की जरूरत होती है है। तब जाकर मालिकाना हक प्राप्त किया जा सकता है। नामांतरण Record का चुनाव करके आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के उपरांत ऑनलाइन नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।

Leave a Comment