Varasat Online 2024 | पोर्टल पर वरासत आवेदन, स्टेटस कैसे देखें? @vaad.up.nic.in

Join Telegram Channel Join Now

Varasat Online:- राजस्व न्यायालय से जुड़े वाद-विवाद, प्रतिवाद नतीजे को उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के समक्ष ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करा दिया राजस्व न्यायालय प्रतिवाद नतीजे को देखने के लिए कंप्यूटरीकृत प्रणाली बनाया गया है जो है Revenue Court Computerized Management System (RCCMS) जिसके माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल(vaad.up.nic.in)तैयार किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से आप राजस्व न्यायालय से संबंधित सभी सेवाएं पा सकेंगे जैसे कि Varasat Status,Varasat Online, इसके अलावा (vaad.up.nic.in) माध्यम से आप अपने संपत्ति से संबंधित वाद विवाद आवेदन एवं उसके नतीजे को कंप्यूटर कृत कॉपी को आसानी पूर्वक ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं राजस्व विभाग में चल रहे बाद विवाद के केस को इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं  आज के आर्टिकल में हम आपको पोर्टल  vaad.up.nic.in माध्यम से आसानी पूर्वक Varasat Online Registration, Varasat Online Check, Varasat Status Check कर सकते हैं साथ ही साथ संपत्ति से संबंधित वाद विवाद के आवेदन पत्र को PDF के तौर पर डाउनलोड कैसे करेंगे संबंधित पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं-

यूपी वरासत पोर्टल क्या है? | UP Varasat Portal

राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा वरासत पोर्टल विकसित वेबसाइट है इस वेबसाइट के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही में 100% पारदर्शिता पक्का करना आप अपने न्यायालय संबंधित मामलों का जानकारी इस वेबसाइट के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि न्यायालय संबंधित मामले है निर्धारित तारीख,

पारित आदेश एवं न्यायालय में हो रही जो कार्रवाई उसकी पूरी जानकारी आपको वेबसाइट के द्वारा मिल जाएगा अथवा जो व्यक्ति पहले वालों के चक्कर लगाते थे अब उनको न्यायालय के आसपास चक्कर नहीं लगाना होगा क्योंकि वह अपने मामले की स्थिति को घर बैठे उसके विषय में सारी जानकारियां हमारे इस वेबसाइट Varasat Status को ऑनलाइन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं

RCCMS UP/Vaad.up.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

उत्तर प्रदेश जमीन जायदाद संपत्ति को लेकर काफी वाद विवाद होते हैं और और इस बात विवाद को सुलझाने के लिए इनको न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश के जनता को न्यायालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब वह अपने जमीन जायदाद संपत्ति संबंधित मामला का आवेदन अब ऑनलाइन vaad.up.nic.in पोर्टल पर कर सकते हैं दोस्तों मैं आप लोगों को RCCMS Portal UP पे जो सुविधा उपलब्ध है इसकी जानकारी मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के नीचे उपलब्ध सारी सेवाओं के साथ-साथ उनके Link भी आप लोगों के साथ शेयर करेंगे इसके माध्यम से आप सारी सुविधा आसानी पूर्वक उपयोग कर सकेंगे  आइए जाने-

वाद सूचीऑफिशियल लिंक
दैनिक वाद तालिकायहाँ देखें
डिजिटल डिस्प्ले बोर्डयहाँ देखें
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंगयहाँ देखें
ई० – नामान्तरण डैशबोर्डयहाँ देखें
धारा 34, धारा 80 डैशबोर्डयहाँ देखें
वाद खोज विधि 
कंप्यूटरीकृत वाद सं०यहाँ देखें
वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जानेयहाँ देखें
भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जानेयहाँ देखें
राजस्व ग्राम कोडयहाँ देखें
कैविएट खोजेंयहाँ देखें
वाद संख्यायहाँ देखें
पंजीकरण वर्षयहाँ देखें
वादी / प्रतिवादीयहाँ देखें
पंजीकरण तिथियहाँ देखें
नवीन वाद(राजस्व परिषद)यहाँ देखें
सुनवाई तिथियहाँ देखें
अधिनियमयहाँ देखें
न्यायालय आदेश 
आदेश तिथियहाँ देखें
वाद संख्यायहाँ देखें
ऑनलाइन आवेदन 
ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रियायहाँ देखें
धारा “34”यहाँ देखें
धारा “80”यहाँ देखें
उत्तराधिकार / वरासतयहाँ देखें
कैविएट पंजीकरणयहाँ देखें

Also Read: बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन देखे 2023 जाने आसान प्रक्रिया

वरासत/ उत्तराधिकारी आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड  करें

दोस्तों जैसे कि अगर आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन में न्यायालय मामलों में आवेदन आवेदन ऑफलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एक पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करना होगा पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक की जरूरत पड़ेगी जो नीचे दिया गया है

Varasat-Application-Form-PDF Download:

Varasat Online आवेदन कैसे करें? वरासत Aavedan Kaise Karein

Varasat Online Registration:- उत्तर प्रदेश के नागरिकों को यह सुनकर बहुत खुशी होगी कि वह आपने वरासत प्रमाण पत्र (varsat Praman Patar) का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के बारे में बताता हूं इसलिए आप लोग हमारे इस आर्टिकल में ऑनलाइन के प्रक्रिया को जानने के लिए अंत तक बने रहे सबसे पहले आप लोग विरासत आयोजन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं क्लिक करने के बाद पोर्टल पर आ जाए पर आ जाए इस प्रक्रिया करने के लिए आप अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर का सहारा ले सकते हैं

●   सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए

●   उसके बाद होम पेज ओपन हो जाएगा इस होमपेज के नीचे की तरफ अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन दिखाई देगा

●   यहां से आप ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया

●   धारा “24”(पैमाइश)

●   धारा “34”

●   धारा”80″

●   उत्तराधिकारी/ वरासत

●   कैविएट पंजीकरण के विकल्प दिखाई देंगे।

● उत्तराधिकारी वरासत विकल्प का चुनाव करें और इस पर क्लिक करें।

● जिसके बाद नया पेज ओपन होगा

●  यहां पर दिखाई दे रहे उत्तराधिकारी/ वरासत हेतु आवेदन पत्र 09 पूर्व में प क -11 क लिंक पर क्लिक करें।

●  आवेदक अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद उनको एक ओटीपी प्राप्त होगी ओटीपी से सत्यापित करें।

●   इसके बाद फोरम नंबर 9 पहला भाग आवेदक अपना  नाम ,पिता का नाम/ पति का नाम और अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर भरकर आगे बढ़ें वाले बटन पर क्लिक करें

● Varasat Form  के दूसरे भाग में शादीशुदा/ दोबारा शादी खातेदार जिसकी मृत्यु/ शादी अथवा दोबारा शादी के कारण आदि से संबंधित जानकारियां सावधानीपूर्वक भरे

●  इसके बाद फार्म का तीसरा भाग ओपन हो जाएगा और इसमें जनपद , तहसील , परगना आदि से संबंधित जानकारियों को भरें।

● उसके बाद फार्म का चौथा और अंतिम भाग ओपन हो और इस भाग में वारिसों से संबंधित सारी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरे

●  सभी चीजों को भरने के बाद आवेदक अपनी इस फार्म को सबमिट कर दे |

Varasat Status Kaise Check Karein: वरासत कैसे चेक करें?

यदि आवेदक विरासत फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दिया है तो इसके स्थिति को घर बैठे देखने के लिए अपने मोबाइल से कैसे देखेंगे इसकी जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप देंगे

●  सबसे पहले आप विरासत के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए |

● उसके बाद जब तेज ओपन हो जाएगा तब आपको वाद खोजे विधि सेक्शन में “वरासत हेतु आवेदन स्थिति जाने” पर क्लिक करें।

●  इसके बाद आप जब आवेदन किए थे उस टाइम एक मोबाइल नंबर दिए थे तो एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा इस नंबर को दर्ज करें |

● आवेदन संख्या 10 करने के बाद आप आसानी से अपने विरासत की स्थिति को देख सकेंगे |

RCCMS UP मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें? Mobile Application PDF Download

 राजस्व न्यायालय मामला को ऑनलाइन ऑनलाइन देखनी है तू एक ऐप्स RCCMS Mobile App उपलब्ध है इसको अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके अपने जमीन से संबंधित विवादों को घर बैठे देख सकते हैं इस ऐप को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें इसकी प्रक्रिया को हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं

●  सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट को मोबाइल में खोलें

●  इसके बाद More वाले Option पर क्लिक करे

●  के बाद संपर्क के सूत्र पर क्लिक करें

●  91-522-2217145 , 91-7080100488

●  टेलीफोन नंबर दिया गया है|

●  यहां पर आरसीसीएमएस ईमेल आईडी

● rccms-up@gov.in

●  आप लोग यहां पर संपर्क कर सकते है

FAQ’s Varasat Online 2024

Q. RCCMS UP क्या है?

Ans. राजस्व न्यायालय से संबंधित मामलों की जानकारी एवं वाद विवाद को ऑनलाइन आवेदन करने और उनकी स्थिति को जानने के लिए देश के नागरिकों के लिए एक कंप्यूटरीकृत माध्यम से एक System लाया गया है जिसका नाम Revenue Court Computerized Management System (RCCMS) इसका उपयोग राजस्व न्यायालय से संबंधित जानकारियां प्राप्त होती है

Q. UP Vaad.up.nic.in संपत्ति पर चल रहे वाद विवाद को कैसे खोजें?

Ans.उत्तर प्रदेश मैं राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली Online सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है जिसका नाम है vaad.up.nic.in आप इस पोर्टल पर visite  करें जैसे ही आप इस पोर्टल पर विजिट करेंगे तो आपको वाद खोजें विकल्प दिखाई देगा इसके बाद इस विकल्प को Select करें जिसमें संबंधित विकल्पों का चयन करें और अपना आवश्यक विवरण दर्ज करके वाद विवादों का चेक कर सकते हैं

Q. RCCMS UP हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. इस नंबरों पर आप 91-522-2217145 , 91-7080100488 पर संपर्क कर सकते हैं। तथा rccms-up@gov.in और इस पर  Mail भी कर सकते हैं |

Leave a Comment