बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (Baba Ramdev Jayanti Wishes in Hindi): हमारे देश में कई पावरफुल लोक देवता है, जिनकी मान्यता देश के कुछ राज्यों में काफी ज्यादा है। अब जैसे बाबा रामदेव जी की ही बात ले लीजिए। बाबा रामदेव जी राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता है, जिनकी पूजा राजस्थान के लगभग सभी जिले में होती है। इन पर खास तौर पर मारवाड़ी समुदाय और राजस्थानी समुदाय काफी ज्यादा आस्था रखता है।
हालांकि देश के अन्य इलाकों में भी बाबा रामदेव जी की पूजा आराधना होती है। बाबा रामदेव जी की जयंती का विशाल आयोजन राजस्थान में होता है।इस साल बाबा रामदेव जी की जयंती 13 सितंबर को मनाई जाएगी।बाबा रामदेव का मंदिर रामदेवरा मंदिर नाम से प्रसिद्ध है,जो कि जैसलरमेर जिले का पोखरण में है, जहां पर बाबा की जन्म जयंती पर बड़े मेले का आयोजन होता है, जहां पर दूर-दूर से लोग मेला देखने के लिए आते हैं। हिंदू बाबा को रामदेव वीर के नाम से पूजते हैं और मुसलमान बाबा को रामदेव पीर के नाम से पूजते हैं। इनकी शक्ति अपरंपार है। बाबा रामदेव की जयंती पर लोग एक दूसरे के साथ रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश,शायरी, स्टेटस शेयर करते हैं। इस आर्टिकल में भी आपको बेस्ट रामदेव जयंती शुभकामनाएं संदेश, शायरी,स्टेट,,फोटो और वीडियो स्टेटस मिल जाएंगे, तो चलिए शुरु करते हैं..
Also Read: शिक्षक दिवस पर भाषण
Overview Of Baba Ramdev Jayanti Wishes in Hindi
आर्टिकल का नाम | रामदेव बाबा बधाई संदेश |
उद्देश्य | रामदेव बाबा स्टेटस प्रदान करना |
संबंधित देवता | रामदेव बाबा |
संबंधित पर्व | रामदेव जयंती |
भाषा | हिंदी |
बाबा रामदेव जयंती बधाई संदेश (Baba Ramdev Jayanti Greetings Message)
मुझे चरणों से लगा लो रामदेव
मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी
मेरी बिगड़ी बना दो बाबा मेरे
अपनी शरण में ले लो बाबा मेरे
बिगड़ी मेरी बना दो ऐ बाबा रामदेव
अपना मुझे बना लो ए बाबा रामदेव
बाबा रामदेव जयंती की शुभकामनाए (Happy Baba Ramdev Jayanti)
सब कहते तुझको बाबा पालनहार
मैं तो मानु तुझको सिरजनहार।
सब देवों में पहले जपुं तुझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको।।”
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा
हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा।
जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा
नाम तेरा जपने से बाबा भाग्य संवरा हमारा।।”
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
रामदेव जयंती की शुभकामनाएं (Happy Ramdev Jayanti)
मेरे बाबा पीर आपने
घर अजमल अवतार लिया।
आपके द्वारे तंदूरा, नौबत बाजे
घृत, मिठाई, चूरमा प्रसाद चढ़े।।”
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
खम्मा-खम्मा ओ कँवर अजमल का
पूजे आपको राजस्थान सारा।
माता मेनादे का पूत सदा दया करो
बाबा कष्ट मिटाओ हमारा।।”
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
Also Read: शिक्षक दिवस पर कविता
बाबा रामदेव जी शायरी 2 लाइन (Baba Ramdev Ji Shayari 2 Line)
चौबीसवो परचो भक्त दला सेठ ने दिनोजी
धड़ सूं शीश जोडकर जीवन दान दिनोजी!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
पग-पग विपदा के बादल छायें
जग की झूटी माया मुझे भरमाये
बीच भंवर में नैया डोले
बाबा मेरी नैया पार करो
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई
बाबा रामदेव जयंती स्टेटस वीडियो (Baba Ramdev Jayanti Status Video)
हमें नीचे कुछ बेहतरीन बाबा रामदेव जयंती से संबंधित स्टेटस वीडियो आपके लिए उपलब्ध करवाए हुए हैं।
बाबा रामदेव स्टेटस (Baba Ramdev Status)
आज हम बाबा रामसा पीर के घर आए हैं
यहां कोई भेदभाव नहीं होता
यह मेरे बाबा का दरबार है
यहां बस इंसाफ और बस इंसाफ होता है।
अब तो है तेरे हवाले बाबा जीवन मेरा
मेरी नैया डूबा दो चाहे पार लगा दो
मैं तो हर पल ध्यायू नाम तेरा
तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब सवारे
Also Read: Teachers Day Status in Hindi
बाबा रामदेव जी की फोटो (Photo Of Baba Ramdev Ji)
बेस्ट बाबा रामदेव एचडी फोटो नीचे प्रदान की गई है।
लोक देवता बाबा रामदेव जी पर शायरी (Shayari On Folk Deity Baba Ramdev Ji)
दूर देशों से आये भक्त आपके
पीर जी, चरणों में आपके नमन करे
बच्चे छोटे पुकारे पीर जी
बड़े तो आपको रामदेव पुकारे।।
सब कहते तुझको बाबा पालनहार
मैं तो मानु तुझको सिरजनहार
सब देवों में पहले जपुं तुझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको।।
रामदेव बाबा की शायरी (Ramdev Baba’s Shayari)
जय हो बाबा रामदेव रे
मेरे सारे कष्ट मिटाओ
पाप सभी कर दो दूर
कृपा-सिन्धु मेहर करो।।
मुझे चरणों से लगा लो रामदेव
मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी
मेरी बिगड़ी बना दो बाबा मेरे
अपनी शरण में ले लो बाबा मेरे।।
Also Read: शिक्षक दिवस पर शायरी 2024
Conclusion:
Baba Ramdev Jayanti Wishes in Hindi की इनफॉरमेशन आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रदान कर दी गई है। अगर आपके अन्य कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। सवालों का जवाब अवश्य ही दिया जाएगा। अन्य इंटरेस्टिंग कंटेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण के दूसरे पेज को भी नेविगेट करें। धन्यवाद!
FAQ:
Q: बाबा रामदेव जी का निधन कहां हुआ था?
Ans: रामदेवरा में बाबा जी का निधन हुआ था।
Q: रामदेव बाबा की समाधि कहां पर है?
Ans: रामदेव बाबा की समाधि रामदेवरा में है।
Q: रामदेव बाबा के पिताजी का नाम क्या था?
Ans: इनके पिताजी का नाम शायर मेघवाल था।
Q: बाबा रामदेव जी की माता का नाम क्या था?
Ans: इनकी माता जी का नाम मंगनी देवी था।
Q: बाबा रामदेव जी का धर्म कौन सा था?
Ans: बाबा रामदेव जी हिंदू धर्म के थे।