Teachers Day Speech in Hindi | शिक्षक दिवस पर भाषण : Short Speech And Long Speech On Teachers Day

Join Telegram Channel Join Now

शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi): देश के विभिन्न महान शख्सियतो में से एक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर को हुआ था। इन्हीं के जन्म दिवस के मौके पर हर साल धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया जाता है। राधाकृष्णन जी एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए थे। ऐसा भी कहते हैं कि, राधाकृष्णन जी के पिता की इच्छा यह थी कि, उनका बेटा अंग्रेजी की पढ़ाई ना करें बल्कि वह किसी मंदिर का पुजारी बने। लेकिन कहा जाता है ना कि जो किस्मत में लिखा होता है वह होकर रहता है, फिर चाहे इंसान कितना भी प्रयास क्यों ना करें।

बचपन से ही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को पढ़ाई में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था। इसलिए उन्होंने आगे चलकर मास्टर आफ आर्ट्स जैसी पढ़ाई कंप्लीट की और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी यह अपने जीवन काल के दौरान विराजमान रहे। इनका जन्मदिन अर्थात 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस का आयोजन होता है। इस मौके पर विद्यार्थी शिक्षक दिवस से संबंधित भाषण देते हैं अथवा निबंध लिखते हैं या फिर अन्य कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करते हैं। हमने इस पेज पर स्पेशल शिक्षक दिवस पर दिए जाने वाले भाषण दिए हुए हैं जिन्हें आप अपने स्कूल या कॉलेज में लोगों के सामने सुना सकते हैं।

Also Read: शिक्षक दिवस पर कविता

Overview Of Teachers Day Speech in Hindi

आर्टिकल का नामशिक्षक दिवस पर भाषण
उद्देश्यटीचर्स डे स्पीच देना
संबंधित दिन5 सितंबर
संबंधित व्यक्तिडॉ सर्वपल्ली
भाषाहिंदी

यहाँ जानें शिक्षक दिवस के प्रमुख लेख :-

1.शिक्षक दिवस निबंध
2.शिक्षक दिवस भाषण
3.शिक्षक दिवस कविता
4.शिक्षक दिवस शायरी
5.हिंदी दिवस
6.हिंदी दिवस कविता

शिक्षक दिवस पर संक्षिप्त भाषण (Short speech on teachers day in hindi)

यहा उपस्थित सभी लोगों को मेरा नमस्कार।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, आज 5 सितंबर है और इस दिन हम सभी यहां पर शिक्षक दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। शिक्षक दिवस को टीचर्स डे भी कहते हैं। आज के दिन इस मौके पर मैं यह कहना चाहता हूं कि, हमारी जिंदगी में शिक्षक का योगदान अमूल्य होता है और मेरा यह भी कहना है कि हर किसी व्यक्ति को अपनी जिंदगी में एक गुरु या शिक्षक जरूर ग्रहण करना चाहिए।

हमें सदा अपने गुरुओं का मान सम्मान करना चाहिए और उनकी सभी अच्छी बातों पर अमल करने का प्रयास करना चाहिए। यदि हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता-पिता के साथ ही साथ हमारे शिक्षक को भी जाता है, क्योंकि वही हमें अच्छी और बुरी बातों की सीख देते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

धन्यवाद

Also Read: Teachers Day Status in Hindi

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में लिखा हुआ(Long Speech for Teachers in Hindi)

इस कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों को मेरा नमस्कार 

आप सभी इस बात से भली-भांति परिचित होंगे कि, आज हम यहां पर शिक्षक दिवस (Speech On Teacher’s Day) मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। शिक्षक दिवस के बारे में बात करें, तो यह एक ऐसा दिन है, जो विशेष तौर पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए समर्पित है। इस मौके पर देश के महान शिक्षकों को हम सभी याद करते हैं और हमारे गुरुओं को सम्मानित करते हैं। हमारे देश में शिक्षक दिवस को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

हम सभी शिक्षक दिवस मनाते हैं, पर हम में से कई लोगों को यह पता नहीं है कि, आखिर शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है। दरअसल 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म दिवस भी मनाया जाता है, जो कि हमारे देश के महान विद्वान और टीचर थे। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे देश के पहले उपराष्ट्रपति भी बन चुके थे और दूसरे राष्ट्रपति भी बन चुके थे। उन्ही की याद में हम सभी शिक्षक दिवस मनाते हैं।

शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं क्योंकि इनके द्वारा ही विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण किया जाता है और उन्हें किस प्रकार से आदर्श नागरिक बनना है और किस प्रकार से अपने देश और समाज का नाम रोशन करना है, इसके बारे में बताया, सिखाया और पढ़ाया जाता है।

टीचर स्टूडेंट को अपने खुद के बच्चे की तरह ही मानते हैं और उन्हें सावधानी के साथ एजुकेशन प्रदान करते हैं, तभी तो किसी व्यक्ति ने कहा है कि जो टीचर होते हैं यह माता-पिता से भी ज्यादा महान होते हैं, क्योंकि माता-पिता तो संतान उत्पन्न करते हैं परंतु शिक्षक के द्वारा उनके बच्चों के चरित्र को आकार दिया जाता है और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास किया जाता है। इसलिए हमें कभी भी अपने शिक्षक के प्रयासों का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए और कभी भी उन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना अपने गुरु से छल करने के बराबर माना जाता है, जो कि पाप की श्रेणी में आता है।

जहां एक तरफ हमारे पेरेंट्स हमें प्यार देने के लिए जिम्मेदार होते हैं, वहीं एक टीचर हमारे पूरे भविष्य को उज्ज्वल और सफल बनाने के लिए जिम्मेदार होता है। उनके द्वारा लगातार अपनी कोशिश के द्वारा हमें एजुकेशन की इंपोर्टेंस से अवगत कराने का काम किया जाता है। टीचर ही हमें मुश्किल परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उनके द्वारा हमें दुनिया के महान लोगों से परिचित करवाया जाता है और हमें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है।

टीचर ही हमें हमारी जिंदगी में आने वाली विभिन्न परेशानियो का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। वह अपनी बुद्धि और ज्ञान का इस्तेमाल करके हमें ज्ञानवान बनाने का प्रयास करते हैं और यह ज्ञान हमारे तब काम आता है, जब हम अपनी जिंदगी में अपने करियर की शुरुआत करते हैं, तो चलो मेरे प्यारे साथियों हम सभी आज शिक्षक दिवस के मौके पर यह कसम खाते हैं कि, हम अपने शिक्षकों के सभी आदेशों का पालन करेंगे और देश और समाज के लिए एक आदर्श नागरिक बनकर अपने माता-पिता और शिक्षक का नाम रोशन करेंगे।

धन्यवाद

Also Read: शिक्षक दिवस पर शायरी 2024

Conclusion:

Speech On Teacher’s Day की इनफॉरमेशन हमारे द्वारा पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है। अगर आपको पोस्ट से संबंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी है, तो हमारा कमेंट बॉक्स खुला हुआ है। कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप अपने सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हम देने का प्रयास करेंगे। अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल भी हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर मौजूद है, तो उन्हें पढ़ना ना भूले। धन्यवाद!

FAQ:

Q: शिक्षक दिवस पर क्या बोलना चाहिए?

Ans: शिक्षक दिवस पर आप एक अच्छा सा भाषण दे सकते हैं।

Q: शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे बोले?

Ans: भाषण का फॉर्मेट आर्टिकल में हमने दिया है।

Q: शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

Ans: शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाते हैं।

Q: 5 सितंबर को किसका जन्म हुआ था?

Ans: 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।

Q: शिक्षक दिवस पर बेस्ट स्पीच कहां मिलेगी?

Ans: Yojanadarpan.in वेबसाइट पर बेस्ट स्पीच मिलेगी।

Leave a Comment