Teachers Day Status in Hindi: 300+ टीचर डे स्टेटस

Join Telegram Channel Join Now

टीचर डे स्टेटस 2024 (Teachers Day Status in Hindi): शायद इंडिया ही दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जो गुरु अर्थात शिक्षक को भगवान के बराबर दर्जा देती है। हमारे माता पिता के बाद शिक्षक ही वह व्यक्ति होते हैं, जो बिना किसी भी भेदभाव के और बिना किसी भी स्वार्थ के हमारी जिंदगी को पॉजिटिव रास्ते में ले जाने में हमारी सहायता करते हैं। एक अज्ञानी विद्यार्थी के मन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम शिक्षक के द्वारा ही किया जाता है। इसी कड़ी में टीचरों की कोशिश को सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस अर्थात टीचर डे सेलिब्रेट किया जाता है। 

बताना चाहते हैं कि, 5 सितंबर को एक अच्छे टीचर और इंडिपेंडेंट इंडिया के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। यही कारण है कि, 5 सितंबर को ही टीचर्स डे मनाने का फैसला लिया गया। हालांकि दुनिया भर में 5 अक्टूबर की तारीख को इंटरनेशनल टीचर्स डे मनाया जाता है। अगर आप भी अपने गुरु के प्रति टीचर्स डे के मौके पर सम्मान प्रकट करना चाहते हैं, तो इस पेज पर हमने बेहतरीन टीचर डे स्टेटस और टीचर्स डे कोट्स दिए हुए हैं, जिन्हें आप उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

Also Read: शिक्षक दिवस पर शायरी 2024: 250+ Motivational Shayari

Overview Of Teachers Day Status in Hindi

आर्टिकल का नामटीचर डे स्टेटस
उद्देश्यशिक्षक दिवस स्टेटस प्रदान करना
संबंधित दिन5 सितंबर
संबंधित व्यक्तिडॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
भाषाहिंदी

यहाँ जानें शिक्षक दिवस के प्रमुख लेख :-

टीचर्स डे कोट्स हिंदी मेंClick Here
शिक्षक दिवस पर शायरी 2024Click Here
टीचर्स डे स्टेटस 2024Click Here
शिक्षक दिवस पर कविताClick Here
शिक्षक दिवस पर भाषणClick Here

बेस्ट टीचर स्टेटस (Best Teacher Status)

Best Teacher Status

गुरु ही शिक्षा का प्रकाश हैं, उनके बिना जीवन अधूरा है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

अज्ञानता से ज्ञान की ओर मार्गदर्शन करने वाले हमारे सच्चे मार्गदर्शक शिक्षक हैं।
शिक्षक दिवस मुबारक हो।

शिक्षक हमारे जीवन के प्रेरणा स्रोत होते हैं, जो हमें सही मार्ग दिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं।

टीचर डे स्टेटस इन हिंदी (Teacher Day Status In Hindi)

शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को नमन, जिन्होंने हमें जीवन की राह दिखाई।
शिक्षक दिवस की बधाई।

गुरु का महत्व वो ही जान सकता है, जिसने सच्चे दिल से शिक्षा प्राप्त की हो।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिक्षक वो महान हस्ती हैं, जो अपने ज्ञान से हमारी ज़िंदगी बदल देते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई।

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।

Also Read: टीचर्स डे कोट्स हिंदी में: 500+Teachers Day Quotes

टीचर्स डे व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी (Teachers Day Whatsapp Status In Hindi)

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांव
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिक्षक एक किसान जो ज्ञान का बीज रोपते हैं,
और छात्रों को जीवन भर फल मिलता रहता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

हैप्पी टीचर्स डे फेसबुक स्टेटस इन हिंदी (Happy Teachers Day Facebook Status In Hindi)

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!

भगवान ने दी जिंदगी, मां-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना।

शिक्षक दिवस स्टेटस (Teachers Day Status)

मैं अपने जीवन के लिए अपने पिता का ऋणी हूं, लेकिन इस जीवन को अच्छे से जीने के लिए अपने शिक्षक का।

शिक्षक सबसे अच्छा मित्र होता है। एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है।

गुरु और भगवान दोनों मेरे सामने हों, तो मैं किसे प्रणाम करुं? मैं उस गुरु के सामने झुकुंगा, जिसने मुझे भगवान से मिलाया।

गुरु का महत्व कभी होगा न कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो इंटरनेट पर है हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे-बुरे की नहीं है उसे पहचान।

Also Read:  विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बेस्ट टीचर्स डे स्टेटस (Best Teachers Day Status)

किसी भी स्कूल की सबसे कीमती संपत्ति उसके शिक्षक का व्यक्तित्व है।

दस लाख लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही गुरु के बिना सफलता को हासिल कर पता है।

अच्छे शिक्षक यह जानते हैं कि छात्रों के सर्वश्रेष्ठ गुण को कैसे बाहर निकाला जाता है।

मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया।
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें,
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया।

बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी (Best Teacher Status In Hindi)

जीने की कला और ज्ञान की कीमत बताते हमें शिक्षक। पुस्तकों से क्या हासिल होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।

इस दुनिया में ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं है।

शिक्षक हमें ज्ञान के माध्यम से वो लड़ाई जीतना सिखाते हैं, जिसमें तलवार उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब आप ही राहों को सरल बनाते हैं।

Also Read: राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण

शिक्षक सम्मान स्टेटस (Teacher Respect Status)

Teacher Respect Status

पुस्तकें वह साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच एक पुल का निर्माण कर सकते हैं।

उठो, जागो और तब तक नहीं रुकना जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए।

शिक्षा मनुष्य में पहले से ही एक संपूर्णता की अभिव्यक्ति है।

क्या दूं तुम्हें गुरु दक्षिणा
मन ही मन में ये सोचूं,
नहीं चुका सकुंगा कर्ज आपका, जीवन सारा चाहे दे दूं।

Conclusion:

Teachers Day Status in Hindi की इनफॉरमेशन आर्टिकल में आपको प्रदान कर दी गई है। यदि अन्य कोई जानकारी आपको चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ सकते हैं। हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर और भी महत्वपूर्ण आर्टिकल अवेलेबल है जिन्हें आपको समय निकालकर अवश्य ही पढ़ना चाहिए। धन्यवाद!

FAQ:

Q: 5 सितंबर को क्या मनाया जाता है?

Ans: 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है।

Q: टीचर्स डे और शिक्षक दिवस क्या एक ही है?

Ans: दोनों एक ही है।

Q: टीचर्स डे पर किसका जन्म हुआ था?

Ans: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।

Q: बेस्ट टीचर्स डे स्टेटस कहां मिलेंगे?

Ans: योजना दर्पण वेबसाइट पर बेस्ट टीचर्स डे स्टेटस मिलेंगे।

Q: टीचर को शुद्ध हिंदी भाषा में क्या कहते हैं? 

Ans: टीचर को शुद्ध हिंदी भाषा में गुरु कहते हैं।

Leave a Comment