Bhulekh 7/12 Online Amravati:- अगर आप लोग महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले के निवासी है तो आप लोगों को जानकर यह बड़ी खुशी होगी कि अब आप लोग अपने कृषि योग्य भूमि अर्थात खेत का 7/12 8A मालमत्ता पत्रक को घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं यदि आप लोगों को भी अपने किसी योग्य भूमि का 7/12 Online जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग ने कृषि योग्य भूमि 7/12 8A, गाव नमुना Online देखने के लिए एक ऑफिशल पोर्टल (bhulekh.mahabhumi.gov.in) का शुभारंभ किया है इस पोर्टल पर महाराष्ट्र राज्य के सभी जिलों का भूलेख संबंधी जानकारी उपलब्ध होती है, इन्हीं जिलों में अमरावती जिले के कृषि योग भूमि का 7/12 Online Amrawati देखने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की जा रही है इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े..!!
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र डिजिटल 7/12 (Digital Satbara) 2023-24 ऑनलाइन कैसे देखें?
7/12 (सातबारा) Online Amravati (Maharashtra) क्या है?
Online Amravati Maharashtra: महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा कृषि योग्य भूमि के लिए दो पोर्टल का शुरूआत किया गया है कृषि योग्य भूमिका 7/12 (सातबारा) गट संख्या को देखने के लिए Maha Bhulekh पोर्टल एवं कृषि योग भूमि की क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए Bhunaksha पोर्टल की सुविधा उपलब्ध है |
महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिला के किसान अपने खेत का गट नंबर 7/12, 8A, गाव नमुना अधिकार अभिलेख को सिर्फ जानकारी प्राप्त करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड किए गए दस्तावेजों को सरकारी काम के उपयोग में लाने के लिए भू राजस्व विभाग के द्वारा इन दस्तावेजों को प्रमाणित करवाना होगा |
यह भी पढ़ें:- भूलेख सांगली (महाराष्ट्र) 7/12 8अ, मालमत्ता कैसे देखें?
Mahabhulekh 7/12 8A पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य
Mahabhulekh 7/12 8A: महाभूलेख 7/12 पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य से यह ताकि राज्य के नागरिकों को उनके जमीन संबंधी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे आसानी पूर्वक प्राप्त कर सके क्योंकि पहले किसानों को उनके जमीन संबंधी जानकारी को प्राप्त करने के लिए वह अपने नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाते थे जिससे उनका काफी समस्या उत्पन्न होता था किसानों को सरकारी दफ्तर जाने पर समय के साथ-साथ पैसों का भी खर्च होता था और तो और उनके साथ जमीन संबंधित धोखाधड़ी भी हो जाती थी |
लेकिन महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा इस पोर्टल का शुभारंभ किया गया है जिसके माध्यम से किसान आसानी पूर्वक और अपनी जमीन संबंधित धोखाधड़ी जैसी समस्या से मुक्त होकर ऑनलाइन के माध्यम से अपनी जमीन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें:- भू-लेख पुणे (महाराष्ट्र) 7/12, 8अ कृषि भूमि का ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया की जानकारी देखें?
अमरावती 7/12 (सातबारा) को ऑनलाइन कैसे देखें एवं डाउनलोड करें?
Online Amravati 712 :-अगर आप लोग महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले के निवासी हैं तो आप लोग अपने कृषि योग्य भूमि का 7/12 8A को ऑनलाइन कैसे देखें इसकी जानकारी मैं आप लोगों को नीचे निम्नलिखित प्रक्रिया का माध्यम से स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान कर रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-
Step1 – सबसे पहले आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
Step2 – इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आप लोगों को विभाग सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आप लोगों को अमरावती विभाग को चयन करना होगा इसके बाद Go के बटन पर क्लिक कर देना होगा |
Step-3 – इसके बाद आप लोगों को 7/12, 8A, एवं मालमत्ता पत्रक में से किसी एक को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
Step-4 – इसके बाद आप लोगों को जिला, तालुका ,गांव का नाम को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
Step-5 – इसके बाद आप लोगों को अपने जमीन का सर्वे नंबर/गट नंबर, अक्षरी सर्वे नंबर / गट नंबर, पहिले नाव, मढील नाव, अदनाव, सभी नाव को को सेलेक्ट करें |
Step-6 – इसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा
Step-7 – इसके बाद आप लोगों को 7/12 पेज टैग पर क्लिक करना होगा
Step-8 – उसके बाद आप लोगों को कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
Step-9 – उसके बाद स्क्रीन पर आप लोगों का जमीन संबंधित 7/12 अधिकार अभिलेख दिखाई देगा जिसे आप लोग डाउनलोड भी कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें:-
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Bhulekh 7/12 Online Amravati कैसे देखें संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों का भी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में करने प्रश्न को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों को प्रश्न का जवाब जरूर दूंगा..!!
और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें
FAQ’s: Bhulekh 7/12 Online Amravati 2024
Q. महाराष्ट्र भूमि का भूलेख कैसे चेक करें?
Ans.महाराष्ट्र भूमि के भूलेख को चेक करने के लिए महसूल विभाग के द्वारा एक ऑफिशल पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in लॉन्च किया गया है जिस पर आप लोगों को जाना होगा और वहां पर पेज पर दिखाई दे रहे हैं 7/12 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके पास जो भी विवरण पूछी जाएगी उसको दर्ज करें अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा इसके बाद सबमिट का बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद जैसे ही एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर आप लोगों को गांव का नमूना अधिकार अभिलेख पत्र दिखाई देगा जिससे आप लोग डाउनलोड भी कर सकेंगे |
Q. महाभूलेख अधिकारी वेबसाइट क्या है?
Ans.महाभूलेख अधिकारी वेबसाइट bhulekh.mahabhumi.gov.in है |
Q. महाभूलेख पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य क्या है?
Ans.महाभूलेख पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य से राज्य के नागरिकों को उनके जमीन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने से होने वाले समस्याओं से छुटकारा दिलाना है और किसान इस पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन से जानकारी को ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे |