भूलेख सांगली (महाराष्ट्र) 7/12 8अ, मालमत्ता कैसे देखें? जाने पूरी प्रक्रिया

Join Telegram Channel Join Now

सांगली Online 7/12:- अगर आप लोग महाराष्ट्र राज्य के सांगली के नागरिक है, तो आप लोग के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि आप लोग अब घर बैठे अपने कृषि योग भूमि का गाट नंबर 7/12, 8A, मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन देख सकेंगे महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा एक ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है, इस पोर्टल के द्वारा आप लोग महाराष्ट्र राज्य के सांगली कृषि योग्य भूमि का सातबारा 8A, मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे इस पोर्टल के द्वारा सांगली 7/12 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें एवं कैसे देखें? इसकी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक हमारे इस आर्टिकल प्रदान की जाएगी इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग हमारे साथ आर्टिकल को अंत तक पढ़े:-

भूलेख सांगली (महाराष्ट्र) 7/12 8अ

7/12 Online Sangli :- सांगली जिले के नागरिकों को जमीन संबंधी जानकारी को अर्थात भू-लेख को देखने के लिए है ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो गई है जैसे कि आप लोगों को पता है महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा दो ऑफिशल पोर्टल का शुभारंभ किया गया है एक पोर्टल के द्वारा आप लोग जमीन संबंधित नक्शा अर्थात भू-नक्शा को ऑनलाइन देख सकते हैं आप लोगों को जमीन का नक्शा देखने के लिए mahabhunakasha.mahahumi.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा और दूसरा पोर्टल bhulekh.mahabhanumi.gov.in के द्वारा आप लोग अपने कृषि योग्य भूमि का 7/12, 8A, मालमत्ता पत्रक , अधिकार अभिलेख को ऑनलाइन घर बैठे आसानी पूर्वक देख सकते हैं और साथ ही साथ आवश्यकता पड़ने पर आप लोग डाउनलोड भी कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:- खसरा नंबर से जमीन/प्लाट का नक्शा कैसे देखें?

सांगली सातबारा 7/12 ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप लोग महाराष्ट्र राज्य के सांगली जिले के निवासी है तो सांगली सातबारा 7/12, 8A, को ऑनलाइन कैसे देखें इसकी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए प्रक्रियाओं को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
  2. इसके बाद इस आधिकारिक पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आप लोगों को विभाग निवडा  को सेलेक्ट  करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप लोगों को अपना विभाग को सेलेक्ट कर लेना होगा |
  3. इस महसूस विभाग में सांगली जिला को सेलेक्ट कर लेने के बाद  Go  के बटन पर क्लिक करना होगा |
  4. इसके बाद आप लोगों को 7/12, 8A एवं मालमत्ता पत्रक मैं से आप लोगों किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा
  5. इसके बाद आप लोगों को अपना जिला तालुका एवं गांव का नाम को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  6. उसके बाद आप लोगों को जमीन संबंधित सर्वे नंबर/गाट नंबर, अक्षरी सर्वे नंबर/गाट नंबर को सेलेक्ट करना पड़ेगा
  7. इसके बाद आप लोगों को पहिले नाव,  मधिल नाव ,अदनाव ,संपूर्ण नाव  ऑप्शन में से  किसी एक ऑप्शन को  सेलेक्ट करना  पड़ेगा |
  8. इसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना पड़ेगा |
  9. इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है 7/12 पहा टैब पर क्लिक करना होगा |
  10. इसके बाद आप लोगों को कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
  11. इसके बाद आपके स्क्रीन पर जमीन संबंधित 7/12 दिखाई देगा जिससे आप लोग अपने आवश्यकता के अनुसार डाउनलोड भी कर सकेंगे

ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग सांगली 7/12 ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे |

Also Read: Bhulekh Ahmednagar 7/12 भाग संख्या 8अ मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन कैसे देखें

सांगली (महाराष्ट्र) भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप लोग महाराष्ट्र राज्य के सांगली जिले के निवासी है तो आप लोग अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें इसकी जानकारी आप लोगों के पास नहीं है तो सांगली भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया निम्न रूप से प्रदान कर रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा |
  2. इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज पर भू-मानचित्र वर्गीकरण मैं  शहरी क्षेत्र एवं  ग्रामीण क्षेत्र को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  3. इसके बाद आप लोगों को जिला एवं ग्राम पंचायत को सिलेक्ट करना पड़ेगा |
  4. इसके बाद आप लोगों को प्लॉट संख्या को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  5. इसके बाद आप लोगों को प्लॉट  संबंधी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लेना होगा |
  6. इसके बाद आप लोगों को Map Report विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  7. इसके बाद स्क्रीन पर आप लोग का जमीन संबंधित नक्शा दिखाई देगा |
  8. इस जमीन का भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए Show Report PDF के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

ऊपर दिए गए  प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग सांगली जिला के जमीन का भू-नक्शा देख सकेंगे |

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल सांगली 712 ऑनलाइन  (सांगली गाट नंबर इन 7/12, 8ए, मालमत्ता ऑनलाइन कैसे देखें  संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप को हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों का प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा

FAQ’s: 7/12 Online Sangli

Q. भूलेख सांगली 7/12 ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans.भूलेख सांगली 7/12 ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल वेबसाइट bhulekh.mahabhanumi.gov.in है |

Q. सांगली जिला संबंधित जमीन का भू नक्शा देखने का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans.सांगली जिला संबंधित जमीन का भू नक्शा देखने का ऑफिशियल वेबसाइट mahabhunakasha.mahahumi.gov.in है |

Q. भूलेख सांगली 7/12 (सातबारा) ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. भूलेख सांगली 712 ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और सातबारा ऑनलाइन देखने संबंधित जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसको दर्ज करना होगा तब जाकर आप लोग भू-लेख सांगली 7/12 ऑनलाइन देख सकेंगे अगर आप लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो आप लोग हमारी इस आर्टिकल के ऊपर पढ़ सकते हैं |

Leave a Comment