महाराष्ट्र डिजिटल 7/12 (Digital Satbara) 2024 ऑनलाइन कैसे देखें? डाउनलोड की प्रक्रिया की जानकारी @digitalsatbara.mahabhumi.gov.in

Join Telegram Channel Join Now

Digital 7/12 (Digital Satbara) :- अगर आप लो महाराष्ट्र के रहने वाले है तो हमारा यह लेख आपके लिए किसी खुशखबरी के कम नहीं हैं। इस लेख के जरिए हम जो आप लोगों के लिए जानकारी लेकर आएं है उससे जानने के बाद आपको बड़ी खुशी होगी। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा Digital 7/12 को देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दी गई है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया में देखने के लिए महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग ने एक आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है। इस आधिकारिक पोर्टल पर आप लोग 7/12 (Digital Satbara) ऑनलाइन घर बैठे आसानी पूर्वक देख सकेंगे और साथ ही साथ डाउनलोड भी कर  सकेंगे। यदि आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के जमीन का Digital 7/12 Online देखने की प्रक्रिया एवं साथ ही साथ Download करने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Digital 7/12 | Digital Satbara 2024

ArticleBhulekh Maharashtra
महाराष्ट्र स्टाम्प ड्यूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशनयह भी पढ़ें
रेडी रेकनर रेट महाराष्ट्रयह भी पढ़ें
भू-नक्शा महाराष्ट्रयह भी पढ़ें
महाराष्ट्र रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करेंयह भी पढ़ें
महा भूमि अभिलेखhttps://bhulekh.mahabhumi.gov.in/

महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा जमीन संबंधित दस्तावेज को देखने के लिए दो ऑफिशल पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जमीन/भूमि , प्लॉट से संबंधित दस्तावेज जैसे :- 7/12, 8A, मालमत्ता पत्रक , अधिकार अभिलेख को देखने के लिए महसूल विभाग के ऑफिशल पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in पर जाना होगा।इसके साथ ही जमीन संबंधित नक्शा को देखने के लिए महसूल विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा। महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के Bhulekh Maharashtra आधिकारिक  पोर्टल पर आप लोग अपनी जमीन का Digital 7/12 ऑनलाइन घर बैठे आसानी पूर्वक देख सकते हैं और साथ ही साथ अपनी आवश्यकता के अनुसार डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- फेरफार महाराष्ट्र (म्यूटेशन) ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस कैसे देखें?

Digital 7/12 डाउनलोड किया गया का उपयोग (Use Of 7/12)

महाराष्ट्र राज्य में Digital 7/12 बहुत उपयोगी दस्तावेज है। इनमें से कुछ उपयोग निम्न है:-

  • Digital 7/12 दस्तावेज का उपयोग भूमि के प्रकार जैसे भूमि कृषि योग्य है या गैर कृषि योग्य और साथ ही साथ उस भूमि पर हो रहे गतिविधि के  के विषय में जानने के लिए कर सकते हैं।
  • भूमि के स्वामित्व के सबूत के तौर पर 7/12 दस्तावेज का उपयोग कर सकते हैं।
  • जब किसी जमीन की बिक्री करते हैं तो SRO को Digital 7/12 दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
  • बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए  Digital सिग्नेचर 7/12 दस्तावेज को जमा  करने की आवश्यकता पड़ती है।
  • कानूनी विवाद के सिलसिला में कोर्ट  (Court) में Digital सिग्नेचर 7/12 दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

Digital Satbara | Digital 7/12 8A Property Card ऑनलाइन कैसे देखें।

Digital 7/12 8A Property Card  ऑनलाइन देखने के लिए आपको निम्न प्रक्रियाओं को फॉलो करना पड़ेगा :-

  • महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा |
  • इस ऑफिशल पोर्टल पर हस्ताक्षर युक्त Digital 7/12 प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • यदि आप लोग इस ऑफिशल पोर्टल पर नए हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। और यदि आपके पास यूजर आईडी और रजिस्ट्रेशन आईडी बनी रखी है तो इस आईडी से लॉगिन कर सकते हैं।
  • Digital 7/12 वेरिफिकेशन के लिए वेरीफाई पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको इंटर वेरिफिकेशन  नंबर दर्ज करना होगा।

ऊपर दी गई प्रक्रियाओं के द्वारा हम लोग Digital 7/12 8A Property Card ऑनलाइन देख सकेंगे और साथ ही साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Bhulekh Raigad (Maharashtra) 7/12 भाग संख्या 8अ मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन कैसे देखें?

Digital 7/12 ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप लोग  Digital 7/12 ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया के जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के आधिकारिक पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज पर  दिखाई दे रहे निवडा चयन करने का ऑप्शन दिखाई देगा  जिसमें आपको अपना विभाग चयन करना पड़ेगा।
  • जैसे- अमरावती ,औरंगाबाद, नागपुर, नासिक, पुणे, कोंकण इत्यादि में से किसी एक विभाग को चयन करके उनके दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • इसके बाद आपको किसी एक जिले को सेलेक्ट करके Go के बटन पर क्लिक  करना होगा
  • इसके बाद आपको 7/12, 8A,  मालमत्ता पत्रक इन तीनों विकल्पों में से 7/12 के ऑप्शन पर टिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको जिला,तालुका,गांव को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको सर्वे नंबर/गट नंबर, अक्षरी सर्वे नंबर/गट नंबर  को सेलेक्ट करना पड़ेगा
  • इसके बाद आपको पहिले नाव, मधील नाव, आडनाव, संपूर्ण नाव मैं से किसी एक को सेलेक्ट करना पड़ेगा
  • उदाहरण के लिए हम लोग पहिले नाव  को सेलेक्ट  करते हैं।
  • इसके बाद आपको गावातील एकूण नावे संख्या  को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको 7/12 पहा टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप लोग सामने स्क्रीन पर 7/12 दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा ।

ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं के द्वारा हम लोग महाराष्ट्र राज्य के Digital 7/12 Online Download कर सकेंगे।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हम लोगों के द्वारा लिखा गया आर्टिकल ‘Digital 7/12 (Digital Satbara) ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें’ संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों का प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा।

और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ’s Digital 7/12 (Digital Satbara) 2024

Q.महाराष्ट्र Digital 7/12 ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल पोर्टल क्या है?

 Ans. महाराष्ट्र Digital 7/12 ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in है?

Q.महाराष्ट्र Digital 7/12 ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

Ans. महाराष्ट्र Digital 7/12 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के ऑफिशल पोर्टल   bhulekh.mahabhumi.gov.in पर विजिट करना होगा उसके बाद ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल के ऊपर प्रदान की गई है।

Q. Digital 7/12 दस्तावेज का उपयोग क्या है?

 Ans.Digital 7/12 दस्तावेज का उपयोग भूमि की स्वामित्व के सबूत के तौर पर कर सकते हैं?

Leave a Comment