UP Bhulekh 2024 : कैसे निकालें जमीन का पुराना रिकॉर्ड UP में? जाने पूरी प्रक्रिया

Join Telegram Channel Join Now

UP Bhulekh: आज के आधुनिक युग में आप सभी तरह कि जानकारी घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप पर निकाल सकते हैं। ऐसा कोई काम नहीं हो जो आप इंटरनेट कि सहायता से नहीं कर सकते हैं। इसी तर्ज पर जमीन का पुराना डाटा निकालना भी काफी आसान हो गया हैं। जब भी हम जमीन का सौदा करते है तब हमे जमीन से जुड़ी जानकारी होना काफी जरुरी होता है जैसे कि जमीन का मालिक कौन है, जमीन किस क्षेत्र में है आदि। जमीन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए पहले लोगों को कलेक्ट्रेट के राजस्व विभाग में जाना पड़ता था, लेकिन अब बदलते जमाने के साथ साथ काफी काम भी आसान हो गए है और उन कामों को आप घर बैठे मोबाइल कि मदद से कर सकते हैं।

अगर आपको किसी जमीन का पूराना रिकॉर्ड निकालना है तो अब आपको बस इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल कि जरुरत हैं। आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे फोन या कंप्यूटर से उत्तर प्रदेश में जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे निकाले इसका पूरा प्रोसेस आपको बताएंगे। Jameen Ka Purana Record | जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने को लेकर पूरा जानकारी पाना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़े।

क्यों पड़ती है जमीन का पुराना रिकार्ड देखने की जरुरत?

ऐसे कई कारण जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में जमीन के पुराने रिकॉर्ड को देखने की जरुरत पड़ती है, जिसमें से कुछ जरुरी कारण कुछ इस प्रकार हैं:-

  • जमीन की खरीद-फरोख्त के समय पड़ती
  • जमीन पर अपना दावा ठोकते वक्त
  • न्यायिक मामलों में आवश्यकता पड़ती हैं।
  • जमीन से जुड़े किसी विवाद की वजह के समय पड़ती हैं।

Also Read: क्या होता है जमीन का पट्टा? जाने इसके नियम और प्रकार के बारे में

कैसे देखें जमीन का पुराना रिकॉर्ड?

जब भी हम जमीन को खरीदने या बेचने के बारे में सोचते है तो उस वक्त हम उस जमीन कि पूरी जानकारी उसके पुरान रिकार्ड से एकजुट करना शुरु कर देते हैं, जैसे कि सबसे पहले यह जमीन किसके नाम थी और किस किस तरह से जमीन आगे बढ़ती आई है,इस तरह कि सभी जरुरी जानकारी रिकॉर्ड में शामिल होती है। आपको जमीन का वास्तविक नक्शा और उसके मालिकाना हक की पूरी जमीन के रिकॉर्ड में पता चल जाती है।

यह बहुत जरुरी है कि आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड पता करे, पर पहले इसका पता करना इतना आसान नहीं था , इसके लिए अलग अलग सरकारी राजस्व कार्यालय के चक्कर काटना पड़ते थे। लेकिन आज के समय में हर राज्य में राज्य सरकार द्वारा भूलेख पोर्टल शुरु किया गया है,जिसपर जाकर आप जमीन से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी घर बैठे निकाल सकते हैं।

देश के सभी राज्यों के लिए अलग भूलेख पोर्टल संचालित किया जा रहा हैं, अगर आपको अपने राज्य के भूलेख पोर्टल पर जाकर अपने स्टेट कि जमीन कि जानकारी निकालनी है तो आपको उसकी राज्य को पोर्टल पर जाना होगा। हम नीचे एक टेबल के माध्य से आपको साथ देश के सभी राज्य के भूलेख पोर्टल कि जानकारी शेयर कर रहे है, जो कि इस प्रकार हैं-

राज्य का नामLand Record nameजमीन का खाता खसरा नंबर वेबसाइट लिंक
Andhra PradeshMeebhoomihttps://meebhoomi.ap.gov.in/
Arunachal PradeshBhulekhhttps://eservice.arunachal.gov.in/
AssamDharitreehttps://revenueassam.nic.in/
BiharBhulekhhttp://bhumijankari.bihar.gov.in/
ChhattisgarhBhuiyanhttps://bhuiyan.cg.nic.in/
GoaGoa Land Recordshttps://egov.goa.nic.in/
GujaratAnyRoRhttps://anyror.gujarat.gov.in/
HaryanaJamabandihttps://jamabandi.nic.in/
Himachal PradeshJamabandihttps://himbhoomilmk.nic.in/
JharkhandJharbhoomihttps://jharbhoomi.nic.in/
KarnatakaBhoomihttps://landrecords.karnataka.gov.in/
KeralaE-Rekhahttp://erekha.kerala.gov.in/
Madhya PradeshBhu Abhilekhhttps://mpbhulekh.gov.in/Login.do
MaharashtraBhulekh Mahabhumihttps://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
ManipurLouchapathaphttps://louchapathap.nic.in/
MeghalayaDirectorate of Land Records and Surveyshttps://megrevenuedm.gov.in/ 
MizoramPatta Dilnahttps://landrevenue.mizoram.gov.in/
NagalandLand recordshttps://dlrs.nagaland.gov.in/
OdishaBhulekh Odishahttp://bhulekh.ori.nic.in
PunjabJamabandihttps://jamabandi.punjab.gov.in/
RajasthanApna Khatahttps://apnakhata.raj.nic.in/
SikkimLand Revenue and Disaster Managementhttp://www.sikkimlrdm.gov.in/ 
Tamil NaduPatta/Chittahttps://eservices.tn.gov.in/
TelanganaDharanihttps://dharani.telangana.gov.in/
TripuraJami Tripurahttps://jami.tripura.gov.in/
Uttar PradeshBhulekhhttp://upbhulekh.gov.in/
UttarakhandBhulekhhttps://bhulekh.uk.gov.in/
West BengalBanglabhumihttps://banglarbhumi.gov.in/
Andaman & Nicobar IslandsLand Recordshttp://db.and.nic.in/
ChandigarhJamabandi Nakalhttps://chandigarh.gov.in/
Dadra and Nagar HaveliAvanikahttp://dnh.nlrmp.in/avanika/
Daman and DiuAvanikahttp://dd.nlrmp.in/lrc/
DelhiBhulekhhttp://www.dlrc.delhi.gov.in/
Jammu and KashmirLand Recordshttps://landrecords.jk.gov.in/
Ladakh
LakshadweepLand Recordshttps://land.utl.gov.in/
PuducherryLand Recordshttps://nilamagal.py.gov.in/

Also Read: कैसे पता करें यूपी में जमीन किसके नाम पर है? जानें पूरा प्रोसेस

कैसे निकालें UP में जमीन का पुराना रिकॉर्ड?

क्या आप घर बैठे अपने कम्फर्ट में रहकर उत्तर प्रदेश में जमीन का पुराना रिकार्ड निकालना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले तो आपको यूपी भूलेख कि आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in पर जाना होगा |
  • अब आपको खतौनी की नकल देखें पर क्लिक करना होगा। दरअसल ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग अलग विकल्प है , उसमें आपको नीटे स्क्रॉल करते हुए खतौनी की नकल देखें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आप जिस जमीन की जानकारी निकालना चाहते है उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि जिला,तहसील, गांव आदि के नाम का चयन कर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऊपर बताई गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करने और सब्मिट करने के बाद आप जिस जमीन की जानकारी खोज रहे है वह आपकी स्क्रीन के सामने खुल जाएगी, इसके साथ ही आपको जमीन के मालिक का नाम भी आपको पता चल जाएगा।

किसी भी जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑफलाइन निकालने कि प्रक्रिया

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ना सिर्फ ऑनलाइन बल्कि ऑफलाइन तरीके से भी किसी भी जमीन का पुराना रिकार्ड निकाल सकते है। सबसे पहले तो आपको अपने क्षेत्र के कोर्ट में जाना होगा, वहीं आप अपने इलाके के तहसील कार्यालय भी जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अगर तहसील ऑफिस जाते है तो आपको मुख्य तौर पर खेत से जुड़ी जानकारी मिल पाएगी , पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के राजस्व विभाग जाने से आपको किसी भी जमीन कि जानकारी निकालना आसान होगा और आप उस जमीन के दस्तावेज़ भी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion:

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको हमारे लेख से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न है या फिर आप किसी तरह का सुझाव हमे देना चाहते है, तो आप कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर दर्ज करें। हमारी कोशिश रहेगी कि आपके सभी सवालों के जवाब जल्द दे सकें। आगे ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट ( https://yojanadarpan.in/ ) पर रोज़ाना विज़िट करें।

Leave a Comment