उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें? Dakhil Kharij Uttarakhand | UK Mutation Application Form Download

Join Telegram Channel Join Now

Dakhil Kharij Uttarakhand:-  Uttarakhand Department of Revenue: दाखिल करने की प्रक्रिया Manual किया जा रहा है जैसे कि आप लोग जानते हैं जब हम किसी अचल संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो तो कुछ समय के बाद दाखिल खारिज करवाना काफी अति आवश्यक होता है यह प्रक्रिया करने के बाद संपत्ति पर आपका स्वामित्व अधिकार हो जाता है इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा और इसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ विभाग में जमा करना होगा तब जाकर आप अपनी जमीन का नामांतरण करवा सकते हैं दाखिल खारिज करने के लिए जो फॉर्म उपलब्ध है उसका नाम है Uttarakhand Mutation Application Form इसी फॉर्म को Fill Up करके आपको  विभाग में जमा करना होगा तो लिए यह सारी प्रक्रिया को हम विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में पढ़ेंगे आइए जानते हैं-

Dakhil Kharij Uttarakhand (म्यूटेशन उत्तराखंड)

 उत्तराखंड में अभी तत्काल ऑनलाइन की सुविधा म्यूटेशन उपलब्ध नहीं है आपको इस प्रक्रिया को करने के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके उसके बाद आपको इसको भरकर अपने नजदीकी विभाग में जमा करना होगा कुछ सूत्रों के हवाले से Online Mutation in Dehradun सुविधा उपलब्ध है अतः राजस्व विभाग का ऑफिशियल पोर्टल /udd.uk.gov.in  उपलब्ध है इस पोर्टल पर आप विजिट करके यहां से फॉर्म डाउनलोड करके इसके बाद इस फॉर्म को भरकर आप विभाग में जमा कर सकते हैं तो चलिए हम आपको फॉर्म को डाउनलोड करने का प्रक्रिया के बारे में बताता हूं

Dakhil Kharij Uttarakhand 2024-Details

लेख के बारे मेंजमीन नामांतरण
राज्यउत्तराखंड
स्टांप ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क उत्तराखंडक्लिक करें
उत्तराखंड में सर्किल रेट क्या हैंक्लिक करें
भू-नक्शा उत्तराखंडक्लिक करें
भूलेख उत्तराखंडक्लिक करें
उत्तराखंड राजस्व विभागhttps://udd.uk.gov.in/
देहरादून नगर निगमhttps://nagarnigamdehradun.

ये भी पढ़ें:-बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन देखे 2024 जाने आसान प्रक्रिया

Mutation Application Form Uttarakhand (उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन फॉर्म)

 दाखिल खारिज करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी हम आपको देंगे इसलिए आप लोग नीचे का प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक Follow करें

●  आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें |

●  इसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे

●   यहां पर आपको Mutation Application Form PDF विकल्प दिखाई पड़ेगा उसे पर क्लिक करेंगे

●  जब इसका पीडीएफ डाउनलोड जाएगा तब आपको इसे ओपन कर कर अपना दाखिल खारिज संबंधित जानकारी यहां पर दर्ज करनी है

●  इसके बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा और इसे विभाग में जमा करवा दें।

●  जिसके बाद कुछ दिनों के भीतर विभाग के द्वारा मेन्यूली नामांतरण प्रक्रिया पूरा किया जाएगा

●  इस तरीके से आप उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

Mutation Application Form PDF Download

Mutation Application Form डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका सीधा लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं :-यहां क्लिक करें

Mutation Application Form PDF Download:

देहरादून म्यूटेशन ऑनलाइन कैसे आवेदन करें (Online Mutation in Dehradun )

Dehradun Mutation Online: ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे देंगे आपको उसका केवल अनुसरण करना है हम आपको बता दें कि Online Mutation और Mutation Fees की जानकारी आप जिला देहरादून के ऑफिसियल वेबसाइट Visit कर सकते हैं तो चली आई है हम आप लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में नीचे संक्षेप में बताते हैं

● सर्वप्रथम आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें |

●  होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आप

●  वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Pay Online Tax पर क्लिक करें।

●  अब आपको यहां पर दिखाई दे रहे Apply For Mutation पर क्लिक करें।

●  Apply Form Mutation पर क्लिक करें।

● पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।

●  जैसे ही आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी आपके लॉगिन आईडी (Login ID) और पासवर्ड दिया जाएगा

●  इसके माध्यम से ही आप ऑनलाइन मोटेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

ये भी पढ़ें:-खातेदार के नाम पर कितनी जमीन है? कैसे पता करे?

निष्कर्ष:

 आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया Dakhil Kharij Uttarakhand (उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन करें) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपको आर्टिकल का संबंध में कोई भी सुझाव या सवाल पूछना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकते हैं हम आपके प्रतिक्रिया का जवाब आता सिक्के देने का भरसक प्रयास करेंगे यदि आप जमीन रजिस्ट्री संबंधित आर्टिकल नियमित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले क्योंकि हम अपनी वेबसाइट पर निमित्त रूप से राज्य अनुसार जमीन रजिस्ट्री संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाते हैं तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s Dakhil Kharij Uttarakhand 2024

Q. उत्तराखंड दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Ans. उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन अभी आप ऑफलाइन कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल जिसकी जानकारी हम आपको आर्टिकल के ऊपर लिंक दे चुके हैं पर जाकर जाकर फार्म में डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसको भरकर आपको अपने नबी की विभाग में जमा करना होगा

Q. उत्तराखंड देहरादून में ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे आवेदन करें?

Ans. उत्तराखंड के देहरादून जिले में ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन शुरू हो गई है इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करनी होगी जिसकी जानकारी हम आप लोगों को ऊपर दे

 Q. उत्तराखंड में दाखिल खारिज करने की आवेदन शुल्क क्या होगी?

Ans. उत्तराखंड दाखिल खारिज की शुल्क विभाग द्वारा तय किया जाता है अगर आप  देहरादून में Online MUTATION कर रहे हैं तो सारी प्रक्रिया करने के बाद जैसे ही आप अपना संपत्ति का विवरण दर्ज करेंगे वैसे ही दाखिल खारिज का शुल्क पता चल जाएगा और इसको ऑनलाइन Payment कर सकते हैं

Leave a Comment