Name Se Jamin Kaise Dekhe in Hindi | बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन देखे 2024 जाने आसान प्रक्रिया

Join Telegram Channel Join Now

Name Se Jamin Kaise Dekhe: वर्तमान समय में हमारे देश में काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन हो रही है जिसके चलते देश में रहने वाली जनता को कई तरह की बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। कई अन्य क्षेत्रों के साथ Land Records के क्षेत्र में भी हमारे देश में काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन की जा रही है जिसके चलते वर्तमान समय में लोग आसानी से Land Records Online निकाल देते हैं। अगर आप जमीन देखना चाहते हैं और आपके पास खसरा नंबर नहीं है तो आप नाम से भी जमीन देख सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन कैसे देखे? तो यह लेख पूरा पढ़े जिसमें हम ‘Naam Se Jamin Dekhe‘ की प्रक्रिया बताएंगे।

बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन देखे सुविधा – Name Se Jamin Dekhe Facility – Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी पोर्टल/ऑनलाइन सुविधा
आर्टिकल का नामबिना खसरा नंबर के नाम से जमीन कैसे देखे?
साल2024
लाभार्थीभारत के नागरिक
वेबसाइटअलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग वेबसाइट

क्या नाम से जमीन देखी जा सकती है – Is it Possible to view Old land Records by Name?

देश में वर्तमान समय में हो रही Land Records की डिजिटलाइजेशन के चलते लोगों को कई तरह की बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है जिनमें से एक सुविधा यह भी है कि आज के समय में लैंड रिकॉर्ड्स को बेहद ही आसानी से ऑनलाइन देखा जा सकता है जो पहले संभव नहीं था। पहले लैंड रिकॉर्ड को देखने के लिए और प्राप्त करने के लिए पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ते थे जिसमें समय व्यर्थ होता है और साथ में कई बार लोग भ्रष्ट अधिकारियों के छत में आकर छोटे बड़े भ्रष्टाचार का शिकार हो जाते हैं अर्थात समय देश होने के साथ उनके पीछे भी लग जाते थे।

लेकिन अब ऐसा नहीं रहा कि कि केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के द्वारा ऐसे पोर्टल चलाए जाते हैं जिनसे देश के नागरिक आसानी से जमीन देख पाते है। अगर आपके पास जमीन संबंधित जानकारी जैसे कि खसरा नंबर आदि मौजूद है तो आप आसानी से Jamin Ki Jankari Online देख पाते हैं परंतु मुख्य सवाल यह है कि अगर Khasra Number मौजूद ना हो तो बिना खसरा नंबर के क्या नाम से जमीन देखी जा सकती है? तो जानकारी के लिए बता दे कि हां, आप बिना खसरा नंबर के भी नाम से जमीन देख सकते हो और इस लेख में हम आपको आगे ‘Naam Se Jamin Dekhe’ की प्रक्रिया भी बताने वाले हैं।

Naam Se Jamin Dekhe Online 2024 Facility – ऑनलाइन नाम से जमीन देखने की सुविधा

अच्छा कुछ सालों पहले अपनी जमीन की जानकारियां लैंड रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए आपको पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ते लेकिन वर्तमान समय में करीब सभी राज्य सरकारों के द्वारा ऐसे ऑनलाइन पोर्टल चलाए जा रहे हैं जिनके द्वारा आसानी से जमीन या फिर कहा जाए तो लैंड रिकॉर्ड्स देखे जा सकते है। अगर आप Naam Se Jamin Dekhe Online 2024 Facility के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो हम आपको बता दे की नाम से जमीन देखने के लिए आपको खसरा नंबर आदि किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी, और इस सुविधा का लाभ आप अपने राज्य के Online Land Record Portal पर उठा पाएंगे।

State List जिनका नाम से जमीन देख सकते हैं?

Bihar (बिहार)यहां क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहां क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहां क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहां क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहां क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहां क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहां क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहां क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहां क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहां क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहां क्लिक करें
Uttarakhand (उत्तराखंड)यहां क्लिक करें

Name Se Jamin Dekhne Ki Website – नाम से जमीन देखने की वेबसाइट

अगर आप Naam Se Jamin Dekhe की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो सामान्य सी बात है कि आप यह नहीं जानते होंगे की नाम का इस्तेमाल करते हुए भी जमीन देख ले सकती है अर्थात Land Record प्राप्त किए जा सकते हैं। तो हाँ, यह पूरी तरह से संभव है लेकिन एक मुख्य सवाल यह आता है कि आखिर नाम से जमीन देखने की वेबसाइट कौन सी है? तो अगर आप Naam Se Jamin Dekhne Ki Website के बारे में नहीं जानते तो बता दे की यह वेबसाइट आपकी राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पोर्टल की वेबसाइट होगी जैसे की राजस्थान के निवासी apnakhata.rajasthan.gov.in पर जमीन देख पाएंगे।

Also Read: जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखे?

Online Naam Se Jamin Dekhe Benefits – ऑनलाइन नाम से जमीन देखने के फायदे

  • सरकारों के द्वारा ऑनलाइन दी जा रही लैंड रिकॉर्ड सुविधाओं के चलते वर्तमान समय में लोगों को पटवार खाने के चक्कर नहीं काटने पड़ते जिससे उनका काफी समय बचता है।
  • Online Naam Se Jamin Dekhe की सुविधा के कारण जब लोग लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन ही प्राप्त कर लेते हैं तो ऐसे में तो वह पटवार खाने में होने वाले भ्रष्टाचार से भी बच जाते हैं।
  • सरकारों के द्वारा दी जा रही ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड सुविधाओं के चलते वर्तमान समय में पटवारखाना में आने वाली भीड़ कम होती है जिससे अन्य लोगों को राहत रहती है।
  • जैसी सुविधाओं के चलते वर्तमान समय में देश में Land Record के क्षेत्र में पारदर्शिता लाई जा रही है जिससे लोगों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिल रही है।

Also Read: खसरा खतौनी में नाम संशोधन कैसे करें? यहां जाने आसान प्रक्रिया

Naam Se Jamin Dekhe – बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन कैसे देखे?

जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा लैंड रिकॉर्ड्स का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है जिसके चलते हैं वह भी आसानी से Land Records आजकल ऑनलाइन उपलब्ध हो जाते हैं जो लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है। अगर आप नहीं जानते कि ‘बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन कैसे देखें’ तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आपको अपनी राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लैंड रिकॉर्ड पोर्टल का इस्तेमाल करना है। Naam Se Jamin Dekhe की प्रक्रिया को उदाहरण के साथ समझा जाए तो राजस्थान में नाम से कुछ इस तरह से जमीन देखी जा सकती है:

  • सबसे पहले राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले आधिकारिक लैंड रिकॉर्ड पोर्टल की वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाए।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर ही आपको राजस्थान का मानचित्र दिखाई देगा तो ऐसे में आपको जिस भी जिले की जमीन देखनी है, उस पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपके सामने आपके जिले का मानचित्र खुल जाएगा जिसके बाद आपको अपनी तहशील का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी तहसील की ग्राम पंचायतो के नाम आएँगे जिनमे से आपको आपकी ग्रामं पंचायत का नाम चुन लेना है।
  • इसके बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमे आपको ‘जमाबंदी की प्रतिलिपि’ के विकल्प पर क्लिक करना हैं जिससे की वह आगे बढ़ सके।
  • इसके बाद आपको सामने आने वाले विकल्पों में से ‘नाम से’ के विकल्प पर क्लिक करना है और वहा सामने दिए गए बॉक्स में अपना नाम एंटर करके ढूंढे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको सामने आने वाले नामो में से पिता के नाम से मदद लेकर आपको भूमालिक के नाम का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपके सामने भूमि के मालिक के नाम पर जो जमी होगी उसकी जानकारी आ जाएगी और यहाँ आप आसानी से खाता संख्या खसरा संख्या आदि भी देख सकते है और Rajasthan Bhulekh Download की सुविधा आपको यहाँ मिल जाएगी।

Also Read: जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखे?

FAQ‘s: Naam Se Jamin Dekhe

प्रश्न: क्या बिना खसरा संख्या के जमीन देखी जा सकती है?

उत्तर: हाँ, अगर आप चाहे तो बिना खसरा संख्या या Khasra Number के भी नाम के द्वारा जमीन का विवरण प्राप्त कर सकते हो और यह विवरण बेहद ही आसानी से इंटरनेट के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

प्रश्न: नाम से जमीन की जानकारी निकालने की वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: अगर आप Naam Se Jamin Ki Jankari निकालना चाहते हैं तो हम आपको बता देगी इसके लिए आपको अपने राज्य की लैंड रिकॉर्ड वेबसाइट पर जाना होगा।

प्रश्न: नाम से जमीन की जानकारी कैसे निकाले?

उत्तर: अगर आप जानना चाहते हैं कि नाम से जमीन की जानकारी (Land Records Via Name) कैसे निकाले तो बता दे की इसके लिए आपको अपने राज्य के लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर जाना होगा।

Leave a Comment