मकान या जमीन किसके नाम पर है? ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया यहां देखें?

Join Telegram Channel Join Now

जमीन किसके नाम है कैसे देखें? Jameen Kiske Name Hai kaise Dekhen:- दोस्तों अगर आपको यदि किसी मकान या जमीन किसके नाम पर है इसकी जानकारी और आपको पता करना है तो आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को अच्छी तरह से यह बताऊंगा की उस मकान उस जमीन का मालिक कौन है? भारत के अधिकतर राज्यों में राजस्व विभाग (Revenue Department) और और रजिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा मकान और जमीन संबंधित सारे दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किया जा चुके हैं

आप लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित, खसरा नंबर,खाता नंबर, काश्तकार/ किसान/ रैयत के नाम से जमीन को ऑनलाइन देख सकते हैं। जमीन से संबंधित दस्तावेज जमीन के मालिक के नाम पर  दर्ज होता है जैसे:- जमाबंदी, खसरा खतौनी, खाता विवरण, जमीन का नक्शा इत्यादि तो आइए हम आप लोगों को ऑनलाइन उस जमीन का उस मकान का मालिक कौन है तथा किसके नाम पर है इन सब की जानकारी विस्तार पूर्वक बताते हैं

जमीन/मकान किसके नाम पर है पता करने की प्रक्रियाOverview

Jameen Kiske Name Hai Pata Kare: जैसे कि हम लोगों को पता है जमीन और मकान दोनों का पंजीकरण रजिस्ट्री ऑफिस में होता है और जैसे ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो विभाग के द्वारा आपके जमीन संबंधी सारी जानकारियां ऑनलाइन Upload कर दिया जाता है लेकिन अपलोड हुए जानकारियां को आपको देखने के लिए निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि प्लॉट नंबर/ खाता संख्या, खसरा नंबर, होना आवश्यक है तभी जाकर हम लोग जमीन से संबंधित मकान संबंधित जानकारियां को Online Check कर सकते हैं,आपको उदाहरण स्वरूप जमीन और मकान किसके नाम पर है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट bhu Naksha Portal 12 राज्य जमीन से संबंधित दस्तावेजों की चेक करने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है:-

लेख के बारे में जमीन किसके नाम है?
राज्यAll State
Year2024
Jameen Ka Naksha (जमीन का नक्शा)Check Now
(Bhulekh) भू-लेख Check Now
(Jameen Ki Registry) जमीन की रजिस्ट्रीCheck Now
Jameen Ki DLC Rate (जमीन की सरकारी रेट) Check Now

मकान किसके नाम पर है? ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया क्या है?

Jameen Ki Registry: मकान का रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च रजिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा किया गया है इस पोर्टल  मैं प्लॉट नंबर डाल के जमीन या मकान के मालिक का नाम पता कर सकते हैं लेकिन मैं आप लोगों को जमीनी दस्तावेज को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया से ज्ञात कराना चाहूंगा मैं आप लोगों का उदाहरण स्वरूप किसान/ काश्तकार के नाम से जमाबंदी देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक  जानकारी Rajasthan Apna Khata से लें |

● सबसे पहले अपना खाता ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

●  उसके बाद वेबसाइट होम पेज पर राजस्थान की संपूर्ण जिला की मानचित्र दिखाई देगा इन मानचित्र में से अपने जिला का चुनाव करें

●  इन जिले के ग्राम पंचायत का चुनाव करेंगे |

●  आवेदक अपना विवरण दर्ज करें इसमें नाम पिता का नाम गांव और पिन कोड दर्ज करें

●  जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें।

●  यहां पर आपको Settlement देखने के विकल्प दिखाई पड़ेगा इसमें आप अपना खाता नंबर खसरा नंबर नाम से Settlement देख सकते हैं

●  किसान का नाम पंजीकृत करें और Find के ऑप्शन पर क्लिक करें।

●  जमीन का रकबा क्षेत्रफल और खसरा खाता विवरण दिखाई देगा। नीचे दी गई सूची में किसान का नाम सर्च करें और उस पर क्लिक करें।

● इसके बाद एक नया नया विंडो ओपन होगा जिसमें आपको किसान के जमीन से संबंधित सारी जानकारी दिखाई देगा

मकान और जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक करने की प्रक्रिया

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए पोर्टल Rajasthan Apna Khata Visit कर सकते हैं इसके अलावा शहरी क्षेत्र के जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए एक ऑफिशियल पोर्टल की शुरुआत की गई है इस पोर्टल के माध्यम से आप ग्रामीण शहरी जमीन की रजिस्ट्री संबंधित ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

●   राजस्थान की Land Paper देखने के लिए LCR पर क्लिक करें |

●  शहरी क्षेत्र की जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए Smartraj (Urban Property) पर क्लिक करें।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया मकान किसके नाम है कैसे पता करे आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी आपका सवाल या सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब आता शीघ्र देने का आवश्यक प्रयास करेंगे और अगर आप जमीन रजिस्ट्री संबंधित कोई भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुक मार कर ले क्योंकि यहां पर जमीन संबंधित नियमित रूप से आर्टिकल हमारे द्वारा लिखे जाते हैं तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s Makan Kiske Name Hai Kaise Dekhen

Q. मकान किसके नाम है ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Ans. मकान किसके नाम पर है ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट visit करना होगा इसकी जानकारी हम आपको किस आर्टिकल मैं पहले दे चुके हैं तो आप वहां पर पढ़ सकते हैं

Q. जमीन किसके नाम है कैसे पता करें?

Ans. जमीन किसके नाम पर है इसकी जानकारी के लिए आपको हमारी Land Paper ऑफिशल वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं जैसे ही आप यहां Visit करेंगे तो एक पेज ओपन हो गई वहां पर आपसे जिला ,ग्राम पंचायत की जानकारी मांगेगा तो आप यहां पर अपना जिला और ग्राम का नाम दर्ज करें दर्ज करने के बाद खाता संख्या,  किसान का नाम ,खसरा संख्या मांगेगा तो आप अपना यह सारी दस्तावेज दर्ज कर दे के आधार पर आपका जमीन का क्षेत्रफल, खसरा विवरण ,जमाबंदी खसरा, खतौनी को ऑनलाइन के माध्यम से देश सकेंगे |

Leave a Comment