Punjab Registry Download 2024: पंजाब जमीं रजिस्ट्री (भूमि रिकॉर्ड) ऑनलाइन देखें:- पंजाब सरकार के द्वारा पंजाब के लोगों के लिए Punjab Registry Download करने के लिए jamabandi.punjab.gov.in ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है जिसके माध्यम से पंजाब के रहने वाला किसान अपनी जमीन संबंधी रजिस्ट्री को ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकता है जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के समय अगर कोई भी व्यक्ति या किसान जमीन संबंधित रजिस्ट्री को देखना या डाउनलोड करना चाहता है तो उसके लिए आप उसे सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्यों के द्वारा जमीन संबंधित पोर्टल लांच कर दिया गया है जिसमें राज्य के नागरिक जाकर अपने जमीन संबंधित कोई भी सुविधा का लाभ ऑनलाइन तरीके से उठा सकते हैं-
ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के द्वारा राज्य में रहने वाले किसानों को जमीन संबंधित आवश्यक जानकारी घर बैठे मिल सके इसके लिए jamabandi.punjab.gov पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी किसान अपनी जमीन से जुड़ा हुआ सर्विस जैसे- खेत की जमाबंदी, नक्शा, म्युटेशन दर्ज करना, रजिस्ट्री की जानकारी, जमीन की फर्द, आदि . की जानकारी ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकता है इसलिए आज आज के आर्टिकल में हम आपको Punjab Land Registry को ऑनलाइन कैसे देखेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक आपको बताएंगे आइए जानते हैं-
पंजाब रजिस्ट्री देखें? Punjab Registry Download
पंजाब जमीं रजिस्ट्री (भूमि रिकॉर्ड) ऑनलाइन देखें :- पंजाब में रहने वाला कोई भी भूस्वामी या किसान अपनी जमीन संबंधित रजिस्ट्री को ऑनलाइन देखना है या डाउनलोड करना चाहता है तो उसकी प्रक्रिया को सरकार ने काफी सहज कर दिया है इसके लिए राज्य में ऑफिशल पोर्टल जारी किया गया है जिस पर आज का कोई भी नागरिक जाकर अपनी जमीन संबंधित कोई भी आवश्यक ऑनलाइन सर्विस का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकता है | जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि अगर आप कोई भी जमीन खरीदने हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने होंगे भी जाकर जमीन का मालिकाना हक आपके पास आ पाता है | Punjab Registry Deed देखने के लिए क्रेता विक्रेता का नाम, खेवट संख्या, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन दिनांक जानकारी आपको देना होगा तभी जाकर आप Punjab Registry Download और Punjab Registry Online Check कर पाएंगे उसकी पूरी प्रक्रिया को हम आर्टिकल में विस्तारपूर्वक समझेंगे |
पंजाब रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
Punjab Registry Online Kaise Download Karen: पंजाब रजिस्ट्री ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया काफ़ी आसान और सहज है उसका विस्तार पूर्वक विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं-
● सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
● होम पेज पर आपको साइड मेनू बार का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उसमें आपको
● Registry Deed पर क्लिक करें।
● एक नया पेज ओपन होगा जहां आप जिला तहसील का चुनाव करेंगे
● अब आपको सर्च करने के कई विकल्प दिखाई पड़ेंगे उनमें से किसी एक पर क्लिक करना है
● उदाहरण के लिए मैंने क्रेता-विक्रेता नाम यहां पर दर्ज किया
● नाम जैसे ही यहां पर दर्ज कर देंगे आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना
● इसके बाद आपके सामने सभी क्रेता और विक्रेता के नाम आएंगे सही नाम का चुनाव करके आपको View के विकल्प पर क्लिक करना है |
● इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्री डीड की स्कैन कॉपी आ जाएगी जिसे आप स्क्रीन करके डाउनलोड कर लीजिए
● इस प्रकार आप पंजाब के किसी भी जिले का चयन कर आप ऑनलाइन पंजाब रजिस्ट्री डाउनलोड कर सकते हैं |
Also Read: खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखें? यहां जाने पूरी प्रक्रिया
पंजाब के समस्त जिलों की लिस्ट जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्री देख सकते हैं-
Barnala (बरनाला) | Amritsar (अमृतसर) |
Faridkot (फरीदकोट) | Bathinda (भटिण्डा) |
Ferozepur (फिरोजपुर) | Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब) |
Fazilka (फाजिल्का) | Gurdaspur (गुरदासपुर) |
Kapurthala (कपूरथला) | Hoshiarpur (होशियारपुर) |
Ludhiana (लुधियाना) | Jalandhar (जालंधर) |
Mansa (मानसा) | Moga (मोगा) |
Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब) | Patiala (पटियाला) |
Rupnagar (रूपनगर) | Pathankot (पठानकोट) |
S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर) | Sangrur (संगरूर) |
Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर) | Taran Taran (तरन तारन) |
निष्कर्ष:
प्रिय पाठको उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखी गई Punjab Registry Download 2024 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ऐसे में आपके कोई भी सवाल हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर आप हमसे सवाल पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब अतः शीघ्र देने का प्रयास करेंगे अगर आप भी जमीन रजिस्ट्री संबंधित आर्टिकल नियमित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले क्योंकि हमारे वेबसाइट पर नियमित रूप से जमीन रजिस्ट्री संबंधित पोस्ट हमारे द्वारा लिखी जाती है जैसे ही कोई नई पोस्ट आएगी आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |
Also Read: बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन देखे 2024 जाने आसान प्रक्रिया
FAQ’s पंजाब रजिस्ट्री डाउनलोड करें? Punjab Registry Download Kare?
Q. पंजाब रजिस्ट्री की जानकारी कैसे देखें?
Ans. पंजाब रजिस्ट्री ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है इसके लिए पंजाब सरकार के जमाबंदी ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको विजिट करना होगा हमने आपको आर्टिकल में भी इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया है इसलिए आप उसका अनुसरण कर लीजिए आप आसानी से पंजाब रजिस्ट्री की जानकारी देख सकेंगे |
Q. रजिस्ट्री डीड कैसे देखें?
Ans. . पंजाब राज्य के रजिस्ट्री डिड को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब सरकार के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल jamabandi.punjab.gov.in पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको मेनू बार में Registry Deed का विकल्प दिखाई पड़ेगा उसे पर आपको क्लिक करना है फिर आपको जिला तहसील ग्राम पंचायत का यहां पर चयन करना होगा फिर क्रेता विक्रेता का नाम यहां पर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक कर देंगे इस प्रकार आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी जहां पर आप आसानी से अपना Registry Deed देख सकेंगे |
Q. पंजाब में पुरानी रजिस्ट्री कैसे देखें
Ans. . पंजाब में आप अपने जमीन खेत या प्लॉट भूखंड की ऑनलाइन रजिस्ट्री देखना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया काफी आसान कर दी गई है क्योंकि इसके लिए सरकार के ऑफिशल पोर्टल jamabandi.punjab.gov.in विजिट करना होगा यहां पर आपको सबसे पहले जिला और तहसील का का चुनाव करेंगे फिर क्रेता विक्रेता नाम तथा खेवट संख्या रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन दिनांक के आधार पर पंजाब की पुरानी रजिस्ट्री को भी देख सकते हैं।