खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखें? यहां जाने पूरी प्रक्रिया | Apna Khata Khasra Number |@Apna khata

Join Telegram Channel Join Now

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें?: Apna Khata Khasra Number: पिछले कुछ सालों में हमारे देश में काफी तेजी से लैंड रिकॉर्ड्स का डिजिटलाइजेशन हुआ है जिसके चलते वर्तमान समय में लोगों को Land Record से संबंधित कई तरह की बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठाने को मिल रहा है। सरकार की तरफ से Land Records से संबंधित जो सुविधाएं लोगों को दी जा रही है उनमें से एक सुविधा यह भी है की कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से खसरा नंबर से जमीन देख सकता है। अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते कि ‘Khasra Number Se Jameen Kaise Dekhe’ तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘खसरा नंबर से जमीन कैसे देखे’ Online खसरा नंबर से जमीन की जानकारी जैसे जमाबंदी नकल, खतौनी देखने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरी जानकारी देंगे।

Khasra Number Se Jameen Dekhne Ki Suvidha Overview – खसरा नंबर से जमीन देखने की सुविधा

आर्टिकल का प्रकारसरकारी पोर्टल/ऑनलाइन सुविधा
आर्टिकल का नामखसरा नंबर से जमीन कैसे देखे
साल2024
लाभार्थीभारत के नागरिक
वेबसाइटअलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग वेबसाइट

Khasra Number Se Jameen- क्या खसरा नंबर से जमीन देखी जा सकती है?

खसरा नक्शा कैसे देखें: वर्तमान समय में लैंड रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन के चलते सरकार लोगों को कई तरह के संबंधित सुविधाएं प्रदान कर रही है परंतु कई लोग जो इन सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और जिन्होंने अब तक इनका इस्तेमाल नहीं किया उनके दिमाग में कई तरह के प्रश्न इससे संबंधित रहते हैं। ऐसा ही एक प्रश्न है कि ‘क्या खसरा नंबर से जमीन देखी जा सकती है’? तो जानकारी के लिए बता दे की Khasra No. से ज़मीन देखी जा सकती है और कई लोग Jameen Ka Khasra Number, Khasara Naksha kaise Dekhen का इस्तेमाल करते हुए उससे जमीन देखते है। Khasra Number Se Jameen देखने की प्रक्रिया बेहद ही आसान और साथ ही शत प्रतिशत मुफ्त भी है।

दरअसल वर्तमान समय में देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों दोनों के द्वारा ही Land Records अर्थात Jameen Ki Jankari को डिजिटलाइज करने का कार्य किया जा रहा है जिससे की लैंड रिकॉर्ड्स के पारदर्शिता आ सके और जमीनों से संबंधित कार्य आसानी से किये जा सके। लगभग सभी राज्य सरकारो के द्वारा ऐसे पोर्टल चलाये जा रहे है जिनका उपयोग करके उस राज्य के नागरिक आसानी से अपनी जमीन के रिकॉर्ड्स निकाल सकते है। अगर आप नहीं जानते की Khasra Number Se Jameen Kaise Dekhe तो समस्या की कोई बात नही क्योंकि इससे सम्बन्धित पूरी प्रकिया हम आपको इस लेख में बताएंगे जिससे की आप अपनी Jameen Ki Jankari Online निकाल सको।

Also Read: राजस्थान भू नक्शा 2024 कैसे चेक करे?

Khasra Number Se Jameen Dekhne Ki Website 2024 – खसरा नम्बर से जमीन देखने की वेबसाइट

यह बात हम सभी भली भांति जानते हैं कि डिजिटलाइजेशन के कई फायदे हो रहे हैं और उन्हीं में से एक फायदा यह भी है कि आज के समय में कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी जमीन की जानकारी देख सकता है वह भी ऑनलाइन। अगर आप खसरा नंबर से जमीन देखना चाहते हैं तो वह पूरी तरह से संभव है परंतु इसके लिए आपको Khasra Number Se Jameen Dekhne Ki Website 2024 के बारे में पता होना चाहिए। तो जानकारी के लिए बता दे की खसरा नंबर से Jameen Dekhne Ki Website और कोई वेबसाइट नहीं बल्कि आपके राज्य की सरकार के द्वारा चलाई जा रही Land Record Online Portal की वेबसाइट ही होगी।

Online Khasra Number Se Jameen Facility Benefits – खसरा नम्बर से जमीन देखने की सुविधा के फायदे

Land Record Portal के चलते वर्तमान समय में लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते जिससे उनका काफी समय बच जाता है जिसे कोई अन्य कार्यों में लगा सकते हैं।

Online Khasra Number से जमीन देखने की वेबसाइट पर चलते हैं जब लोगों को पटवार खाने नहीं जाना पड़ता तो ऐसे में उन्हें वहा हो सकने वाले भ्रष्टाचार से बचने का मौका मिल जाता है।

Online Khasra Number Se Jameen देखने के पोर्टल जैसी सुविधाओ के द्वारा सरकार लैंड रिकार्ड्स के क्षेत्र में पारदर्शिता ला रही है जो काफी बेहतर है।

राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट 2024 | खसरा नंबर से भूलेख देखें:-

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली(Karauli )
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर(Sikar )
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर(Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर(Jaipur )उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)Didwana- Kuchaman

Khasra Number Se Jameen Kaise Dekhe – खसरा नंबर से जमीन कैसे देखे?

लैंड रिकॉर्ड से डिजिटलाइजेशन के चलते वर्तमान समय में जो भी फायदे हुए हैं उनमें से एक बड़ा फायदा यह भी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन की जानकारी आसानी से देख सकता है। अगर आप अपनी जमीन की जानकारी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने Khasra Number का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि ‘खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें’ तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आपको अपने राज्य के लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर जाना होगा। Khasra Number Se Jameen Kaise Dekhe से संबंधित प्रक्रिया को समझने के लिए राजस्थान के लैंड पोर्टल का उदाहरण लेते है, जो कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले राजस्थान लैंड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाएं जहां से आप खसरा नंबर से जमीन देख सके।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको राजस्थान का नक्शा दिखाई देगा जिसमें सभी जिलों के नाम होंगे तो ऐसे में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
  • उसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता और आवेदक का पिन कोड जैसी जानकारी एंटर करें।
  • नीचे दिए गए विकल्पों में ‘जमाबंदी की प्रतिलिपि’ वाले विकल्प का चुनाव करें जिससे की प्रक्रिया आगे बढ़ सके और आप खसरा नंबर से अपनी जमीन देख सकें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए विकल्पों में से ‘खसरा से’ विकल्प का चुनाव करें और खसरा नंबर को चुनकर सामने दिए गए ‘चयन करें’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी जमीन की जमाबंदी की सूचना आ जाएगी जिसे चेक करने के बाद नीचे दिए गए ‘नकल (सूचनार्थ)’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी जमाबंदी आ जाएगी और अगर आप चाहे तो दिए गए ‘प्रिंट’ के विकल्प पर क्लिक करके उसे निकाल भी सकते है अर्थात इस तरह से आप Khasra Khatauni Download करने की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हो।

Also Read: पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन कैसे निकाले?

FAQs: Khasra Number Se Jameen Online Kaise Dekhe

प्रश्न: क्या Khasra Number Se Jameen Ki Jankari Online देखी जा सकती है?

उत्तर: जी हाँ, अपने राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे है लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के द्वारा आप बेहद ही आसानी से खसरा नंबर से Jameen Ki Online Jankari निकाल सकते है।

प्रश्न: खसरा नंबर से जमीन की जानकारी कैसे निकाले?

उत्तर: अगर आप खसरा नंबर से Jameen Ki Jankari Online निकालना चाहते हो तो इसके लिए आपको आपकी राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर जाना होगा।

प्रश्न: खसरा नंबर से जमीन देखने के लिए वेबसाइट कौनसी है?

उत्तर: अगर आप खसरा नंबर से Jameen Dekhne Ki Website के बारे में जानना चाहते हो तो जानकारी के लिए बता दे की यह वेबसाइट आपके राज्य के लैंड पोर्टल की वेबसाइट होगी।

Leave a Comment