Rajasthan Ayushman Arogya Yojana | राजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना : बिना पैसे के करवाए इलाज, पूरे परिवार को मिलेगा फायदा

Join Telegram Channel Join Now

राजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना (Rajasthan Ayushman Arogya Yojana): राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी और इसके बाद राजस्थान में भाजपा सरकार आ गई, जिसके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बने। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को आयुष्मान आरोग्य योजना के नाम से बदल दिया। यह बदलाव साल 2024 में 19 फरवरी के दिन किया गया। हालांकि वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा सिर्फ योजना का नाम ही बदला गया है। योजना में जो फायदे पहले मिलते थे, वही फायदे अभी भी योजना के लाभार्थी लोगों को मिलते रहेंगे।

योजना के बारे में बात करें, तो यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से सरकार राज्य के लोगों को कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान कर रही है, क्योंकि सरकार को यह अच्छे से पता है कि, हर व्यक्ति के पास हमेशा पैसा नहीं होता है और व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कत कभी भी हो सकती है। ऐसे में पैसे की तंगी की वजह से किसी भी व्यक्ति को तकलीफों का सामना करना पड़े, इसलिए सरकार ने आयुष्मान आरोग्य योजना राजस्थान को चलाया है। चलिए इस आर्टिकल में राजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और जान लेते हैं कि योजना से कौन-कौन से लाभ होंगे और किन्हे इस योजना से लाभ मिलेगा।

Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना

Overview Of Rajasthan Ayushman Arogya Yojana

योजना का नामराजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना
उद्देश्यकैशलेस इलाज की सुविधा देना
लाभार्थीयोजना के लिए पात्र लोग
वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/ 
हेल्पलाइन नंबर18001806127

राजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना क्या है? (What is Rajasthan Ayushman Arogya Yojana)

भले ही इस योजना को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शुरू किया था परंतु योजना वर्तमान में भी भाजपा सरकार में भी चल रही है, जिसके माध्यम से कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा लाभार्थी लोगों को दी जा रही है। यदि आप इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं, तो योजना के माध्यम से आप 25 रुपए लाख तक की ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।

इस योजना का फायदा आपके पूरे परिवार को सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। योजना में सरकार ने यह भी व्यवस्था करके रखी है कि, आप चाहे तो खुद से भी योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं या फिर जन सेवा केंद्र पर जाकर भी योजना में ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अपना पंजीकरण करवाने के लिए आपको जन आधार नंबर या फिर जन आधार रजिस्ट्रेशन रसीद प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।

Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

राजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना का महत्व (Rajasthan Ayushman Arogya Yojana Significance)

कभी भी किसी भी व्यक्ति को बीमारी बता कर नहीं आती है। किसी भी व्यक्ति को कभी भी कोई भी बीमारी हो सकती है। कुछ बीमारियां तो सामान्य होती है, जिनका इलाज व्यक्ति आसानी से करवा लेता है, परंतु गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाने पर ऐसे लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है, जिनकी कमाई सीमित होती है और बीमारी के इलाज का खर्चा लाखों में होता है।

ऐसे में व्यक्ति के पास कोई ना कोई इंश्योरेंस सुविधा अवश्य ही होनी चाहिए, ताकि वह अपना इलाज करवा सके। व्यक्ति की इन्हीं उम्मीदों को आयुष्मान आरोग्य योजना राजस्थान पूरी करती है, क्योंकि यह योजना 1-2 लाख नहीं बल्कि 25 लाख रुपए तक की कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा देती है, ताकि पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति अपना इलाज करवाने से ना चुके और ना ही व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए किसी अन्य व्यक्ति से ब्याज पर कर्जा लेना पड़े।

Also Read :- मुख्यमंत्री राजश्री योजना

आयुष्मान आरोग्य योजना राजस्थान का लाभ (Rajasthan Ayushman Arogya Yojana Benefits)

  • योजना के लाभार्थी परिवारों के लिए सरकार ने 25 लाख रुपए तक के कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा रखी हुई है।
  • योजना के अंतर्गत इलाज करवाने के लिए जब आप अस्पताल में भर्ती होंगे, तो आपको आयुष्मान आरोग्य योजना का कार्ड दिखाना होगा।
  • आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्ड के आधार पर ही संबंधित गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट अस्पताल के द्वारा आपकी बीमारी का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
  • साल 2021 में 1 मई से योजना का फायदा लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है।
  • नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, सामाजिक आर्थिक जनगणना में एलिजिबल फैमिली, छोटे और सीमांत खेती करने वाले किसान और संविदा कर्मचारियों के इंश्योरेंस की रकम राजस्थान सरकार की तरफ से भरी जाएगी।
  • इसके अलावा और जो भी फैमिली है, उनको हर साल 850 रुपए का प्रीमियम की पेमेंट करने की आवश्यकता होगी।
  • योजना के अंतर्गत ट्रीटमेंट करवाने के लिए सरकार ने तकरीबन 1700 गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटलों को कवर किया है।

Also Read :- राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना हेतु पात्रता (Rajasthan Ayushman Arogya Yojana Eligibility)

  • राजस्थान के स्थाई निवासी योजना के लिए पात्र हैं।
  • बीपीएल परिवार इस योजना के लिए पात्र हैं। किसान, मजदूर और कर्मचारी भी योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
  • सभी उम्र और समुदाय के लोग योजना के लिए पात्र हैं।
  • कुछ परिवारों को ही साल में 850 रुपए का प्रीमियम अमाउंट जमा करना होगा।

Also Read :- राजस्थान हमारी बेटी योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना हेतु दस्तावेज (Rajasthan Ayushman Arogya Yojana Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Also Read :- राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan Ayushman Arogya Yojana Apply)

1: सर्वप्रथम अपने डिवाइस में राजस्थान जन सूचना पोर्टल की वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ के होम पेज को ओपन करें।

2: इसके बाद आपको योजनाओं की जानकारी वाला जो लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।

3: अब स्क्रीन पर एक अगला पेज ओपन होगा। यहां पर आपको डिपार्मेंट आफ मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: अब आपको मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5: अब स्क्रीन पर एक और पेज आएगा। इसमें आपको योजना में आवेदन हेतु लिंक मिलेगा, इसी लिंक पर क्लिक करना है।

6: इसके बाद मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा, इसमें सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना है।

7: जानकारी निश्चित जगह पर दर्ज करने के बाद दस्तावेज को भी स्कैन करना है और उसे अपलोड करना है।

8: दस्तावेज अपलोड होने के बाद सबमिट बटन दबा देना है।

इस प्रकार से राजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना में आवेदन किया जा सकता है।

Also Read :- मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना

Conclusion:

Rajasthan Ayushman Arogya Yojana की खास जानकारी आर्टिकल में आपको दी गई। यदि इस योजना की और कोई भी जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल छोड़ दे। हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। अन्य रोचक आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण को विजिट करते रहे। धन्यवाद!

FAQ:

Q: आयुष्मान आरोग्य योजना का संचालन कहां हो रहा है?

ANS: राजस्थान में आयुष्मान आरोग्य योजना का संचालन हो रहा है।

Q: आयुष्मान आरोग्य योजना को किसने शुरू किया था?

ANS: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयुष्मान आरोग्य योजना को शुरू किया था।

Q: क्या आयुष्मान आरोग्य योजना बंद हो गई है?

ANS: नहीं! आयुष्मान आरोग्य योजना चल रही है।

Q: आयुष्मान आरोग्य योजना का पहले का नाम क्या था?

ANS: पहले इस योजना को राजस्थान चिरंजीवी योजना के नाम से जाना जाता था।

Q: आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कितने रुपए का इलाज करवा सकते हैं?

ANS: योजना के तहत अधिकतम 25 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं।

Leave a Comment