31 December Quotes:-31 December के साथ साल 2023 की समाप्ति हो जाएगी। इसके बाद साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी। कई लोगों ने साल 2024 का स्वागत करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन तैयार किए होंगे, जो नए साल 2024 को धूमधाम के स्वागत करेंगे। कई सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार लोग प्रत्येक नए साल के दिन एक दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ पिछले साल अर्थात नए साल से पहले वाले साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर की भी शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करते हैं। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को लोग साल के बीते हुए पल एवं मधुर यादों को याद करते हैं।
ऐसे में यदि आप लोग भी साल 2023 के अंतिम दिन 31 दिसंबर की शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं सगे संबंधी के साथ साझा करना चाहते हैं, पर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार के 31 December Quotes अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों साथ साझा करें, तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को 31 दिसंबर की शुभकामनाएं देने के लिए 31 December Quotes in hindi के साथ-साथ 31 December Shayari in Hindi, 31 December Status in Hindi, 31 December Quotes Hindi संबंधित कलेक्शन प्रस्तुत करूंगा। इसलिए आप इस आर्टिकल पर अंत तक बन रहे।
31 December Shayari (31 दिसंबर की शुभकामनाएं)
नए साल के आगमन के ठीक पहले एक दिन अर्थात 31 दिसंबर को लोग एक साथ मिलकर पिछले साल को अलविदा एवं नए साल का स्वागत करने के लिए जश्न मनाते हैं। लेकिन हम में से कई लोग अपने परिवार एवं मित्रों से दूर होने के कारण अपने स्मार्टफोन के द्वारा 31 दिसंबर की शुभकामनाएं भेज देते हैं। ऐसे में यदि आप लोग भी 31 दिसंबर की शुभकामनाएं अपने मित्र एवं परिवार के लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में निम्न रूप से दिए गए 31 December Shayari in Hindi कलेक्शन के द्वारा 31 दिसंबर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Also Read: नए साल पर शुभकामनाएं सन्देश 2024
31 December Status | 31 December Quotes
नया साल 2024 का शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में अभी से ही नए साल को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साल की तैयारी लोग पिछले साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस कार्यक्रम में लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाओं के साथ-साथ पिछले साल अर्थात 31 दिसंबर की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में यदि आप लोग भी अपने मित्रों एवं सगे संबंधी के साथ 1 दिसंबर की शुभकामनाएं 31 December Status के द्वारा देना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में दिए गए 31 December Status in Hindi के बेहतरीन कलेक्शन में से भेज कर 31 दिसंबर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
31 December Status in Hindi | Quotes For 31st December
रोशनी को अंधेरे से पहले, दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के, हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले…!!
कोई हार गया, कोई जीत गया
ये साल भी ख़त्म हो गया
दोस्तो आज इस साल का आखिरी दिन है,
हमने आज जो किया वो भूल जाना है,
नए साल में हम क्या करने वाले हैं,
इस बारे में सोच ना है।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए.
खुशियां रहे आपके पास कामयाबी रहे आपके साथ नए साल की शुभ वेला में
सब मंगलमय हो आपके साथ. नववर्ष में, नए हर्ष में
इस नए साल को चलो अपनाएं, करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ मिलकर दीप जलाएं छोड़ें तम को, भूलें गम को
निकले आगे, सूरज बन जाएं. आशा रहे संग- साथ सदा
जीवन महके फुलवारी सा नये साल की शुभ वेला में
शुभ हो आपके साथ सदा.
ये कैसा तुम्हारा ख्याल है
जो मेरा हाल बदल देता है,
तूम दिसम्बर की तरह हो
जो पूरा साल बदल देता है।
31 December शुभकामनाएं
साल का आखिरी दिन आपके लिए शांति लाए और आने वाला साल आपके लिए समृद्धि लाए। 31 दिसंबर की शुभकामनाएँ!
नए साल की उलटी गिनती पिछले साल की यात्रा की तरह रोमांचक हो। आपका 31 दिसंबर शानदार रहे!
आपको उत्सव से भरी, प्रियजनों से घिरी और खुशियों से भरी रात के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं। 31 दिसंबर की शुभकामनाएँ!
आपका दिल हल्का हो, आपका दिमाग शांत हो, और आपके नए साल की पूर्वसंध्या बिल्कुल आनंदमय हो!
31 December Quotes | 31st December Quotes
वर्तमान साल 2023 एवं नया साल 2024 के बीच बस कुछ दिन का दूरी है अर्थात साल 2023 की अलविदा एवं नए साल की स्वागत में कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में लोग नए साल के साथ-साथ पुराने साल के 31 दिसंबर की भी शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं सगे संबंधी को भेजते हैं। डिजिटल के क्षेत्र में काफी विस्तार होने से लोग अपने मोबाइल के द्वारा ही अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्य से दूर होने के बावजूद भी 31 दिसंबर की शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप भी नए साल को खास बनाने के लिए अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को बेहतरीन से बेहतरीन 31 December Quotes के द्वारा 31 दिसंबर की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल के नीचे दिए गए 31 December Quotes in Hindi कलेक्शनों को भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Also Read: नए साल पर कविता 2024
31 December Quotes in Hindi
भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ ये आने वाला कल,
दिल से मेरी यही है कामना, आपके लिए खुशियां लेकर आए,
नए साल का हर नया पल.
इस साल 31th December लाया है,
खुशियों के तोफे. हर साल आता है
हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है 31 दिसंबर की शुभकामनाएं
नया साल मंगलमय हो.
दोस्तो आज इस साल का आखिरी दिन है हमने आज जो किया वो भूल जाना है
नए साल में हम क्या करने वाले हैं इस बारे में सोचा ना है.. Happy 31 December
सपने लाया हूं. दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू.
31 दिसंबर की शुभकामनाएं
नया वर्ष ,नई उम्मीद ,नए विचार नई उमंग, नई शुरुआत,
भगवान करे आपका हर सपना हकीकत बन जाए.
Happy 31 December
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Happy 31 December
हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,
हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा.
इस वर्ष के अंतिम घंटे हँसी, प्यार और यादगार पलों से भरे हों। 31 दिसंबर की शुभकामनाएँ!
कभी हसते रहो, कभी रोते रहो, पर हमेशा आगे बढ़ते रहो।”
Also Read: नए साल में अपने दोस्तों को भेजें ये लेटेस्ट कोट्स हिंदी में
31 December Shayari in Hindi
यदि आप लोग साल 2023 के अंतिम दिन 31 दिसंबर की शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं सगे संबंधी को देना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए 31 December shayari in Hindi के कलेक्शन को अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य के साथ साझा करके 31 दिसंबर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
31 December Shayari
हर साल आता है
हर साल होता है
इस साल तुम्हें वो सब मिले
जो तेरा दिल चाहता है
31 दिसंबर की शुभकामनाएं
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं.
खुशियों की हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार,
दामन आपका छोटा पड़ जाए, जीवन में मिले आपको इतना प्यार.
Happy New Year
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है.
वर्षों आ सकते हैं और जा सकते हैं,
लेकिन प्यारी प्यारी यादें
हमेशा के लिए हमारे दिल में रहेंगे,
Happy New year
ये नया साल हमारी तरफ से मुबारक हो. भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ ये आने वाला कल, दिल से मेरी यही है कामना,
आपके लिए खुशियां लेकर आए, नए साल का हर नया पल
Happy New year
दिसंबर का आपका महीना भगवान के आशीर्वाद से भरा हो.
आपके घर और परिवारों में आशा, शांति, प्यार और खुशियाँ हों.
31 दिसंबर 2023 की शुभकामनाएं.
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा साल 2023 का
आपना साथ 2024 में भी बनायें रखना
जीवन छोटा है, साल भी छोटे हैं,
इस लिए नए साल का स्वागत करते हैं
सभी नई मुस्कान के साथ, प्यार और हँसी के साथ!
मज़े करो और सभी को मुस्कुराओ.!!
जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
Happy 31 December
हर साल आपको कुछ नया और ताज़ा शुरू करने का सही मौका मिलता है। इसलिए इस साल अपना योगदान दें और दुनिया को अपने और लेखों के लिए एक बेहतर जगह दें। नव वर्ष की पूर्वसंध्या और 31 दिसंबर 2023 की शुभकामनाएं!!
Conclusion: 31 December Quotes in Hindi
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल 31 December Quotes संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारा आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न हम सुझाव है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।
FAQ’s:31 December Quotes in Hindi
Q.साल 2023 का अंतिम दिन क्या है?
Ans.साल 2023 का अंतिम दिन 31 दिसंबर, रविवार है।
Q.31 दिसंबर कहां मनाया जाएगा?
Ans.31 दिसंबर अंग्रेजी कैलेंडर को मानने वाले देशों में मनाया जाएगा।
Q.31 दिसंबर के बाद क्या होता है?
Ans.31 दिसंबर के बाद नए साल की शुरुआत होती है।
Q.31 दिसंबर क्यों मनाया जाता है?
Ans.31 दिसंबर साल का अंतिम दिन होने के कारण एवं नए साल के स्वागत करने के लिए मनाया जाता है।
Q.31 दिसंबर को आप लोग कहां-कहां सेलिब्रेट कर सकते हैं?
Ans.31 दिसंबर को आप लोग अपने घरों में एक साथ मिलकर एवं भिन्न-भिन्न पर्यटक स्थलों पर जाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं।