Happy New Year 2024 Quotes | नए साल में अपने दोस्तों को भेजें ये लेटेस्ट कोट्स हिंदी में

Join Telegram Channel Join Now

Happy New Year Quotes in Hindi:- साल 2023 की समाप्त होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद साल 2024 की शुरुआत होगी। नए साल 2024 को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नए साल में लोग नए तरीके से जीने के लिए लक्ष्य ठय करते हैं। ताकि नए साल में उनका सुख, शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति हो। नए साल को लोग अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करते हैं। नए साल का स्वागत लोग काफी उत्साह के साथ करते हैं। नए साल के दिन लोग समूह बनाकर पार्टी करते हैं और कई लोग किसी पर्यटक स्थल पर घूमने के लिए जाते हैं। कई वर्षों से चली आ रही सामाजिक परंपरा के अनुसार लोग एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं नए वर्ष के उपलक्ष में देते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो डिजिटल इंडिया के तहत आप लोग अपने स्मार्टफोन के द्वारा Happy New Year Quotes भेज सकते हैं।

लेकिन आप लोगों के मन में एक प्रश्न होगा कि किस प्रकार Happy New Year Quotes के द्वारा साल 2024 का शुभकामना शेयर करे। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Happy New year Motivational Quotes in Hindi, Emotional New Year Quotes in Hindi, Happy New Year Quotation in Hindi, New Year Hindi Message, Positive Quotes On New Year in Hindi, NewYear Hindi Quotes संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक प्रदान किया जाएगा, इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े‌।

Happy New Year Motivational Quotes

नया साल 2024 का विश्व के अधिकांश देश के लोग काफी बस बेसब्री इंतजार कर रहे होंगे। और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का योजना तैयार किए होंगे। देश के प्रत्येक शहर के बाजार एवं रास्ते लाइटों के द्वारा जाने का कार्य शुरू हो गया होगा। नए साल का स्वागत लोग काफी धूमधाम से करेंगे। नए साल में लोग एक दूसरे के लिए नया साल अच्छा जाए इसके लिए कामना करते हैं। साथ ही साथ एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। जैसे कि आप लोगों को पता है हम में से कई लोगों का साल 2023 खराब गया होगा ऐसे में लोग निराश हो जाते हैं। ऐसे ही लोगों को प्रेरणा देने के लिए Best Inspiranal Inspirational Quotes भेज सकते हैं। ताकि लोग आपके दिए गए Motivational Quotes द्वारा प्रेरित होकर नए साल 2024 में लक्ष्य निर्धारित कर सकें। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Happy New year Motivational Quotes in Hindi प्रस्तुत करेंगे को आप लोग अपने परिवार के सदस्य एवं मित्रों को भेज सकते हैं।

Also Read: 100+ नव वर्ष सुविचार हिंदी में

Happy New Year Motivational Quotes in Hindi

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,

जीवन के सारे अन्धकार मिटा देती है.

Happy New Year 

आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या है,

इसमें नही कि आपके पास क्या है.

Happy New Year 

मोह में इंसान को बुराईयाँ नही दिखती है,

घृणा में इंसान को अच्छाईयाँ नही दिखती है.

Happy New Year 

बुरे वक़्त में भगवान और समय पर भरोसा करना चाहिए,

क्योंकि वक़्त कोयले को “हीरा” और रंक को “राजा” बना देता है.

Happy New Year 

जीवन कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नही,

क्योंकि कल कभी आता नही और आज कभी जाता नही.

Happy New Year 

बड़ा सोचो और उन लोगों की मत सुनो जो तुमसे कहते हैं कि ये नहीं हो सकता।

छोटा सोचने के लिए लाइफ बहुत छोटी है।

Happy New Year 

गणित की पढ़ाई मैंने ठीक से नही की है,

लेकिन इतना पता है कि खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है.

Happy New Year 

रिश्तें चन्दन की तरह रखने चाहिए,

टुकड़े हजार भी हो जाएँ पर सुगंध ना जाएँ.

Happy New Year

जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है

इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है

नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा

आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

Happy New year

अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिये,

इंसान के रूप में जन्म मिला है,

ये किस्मत नही तो और क्या है.

Happy New Year 

Emotional New year Quotes 

साल 2023 को अस्त होने में बस कुछ ही दिन बचें हुए है। इसके बाद साल 2024 का उदय होगा। हम ऐसे कई लोगों का साल 2023 असफल साबित हुआ होगा। ऐसे में लोग साल 2024 सफल हो इसके लिए आशाएं रखे होंगे। साल 2024 में जीवन अच्छी तरह से व्यतीत हो इसके लिए कामना करते होंगे। नए साल में लोग एक दूसरे को कई प्रकार से नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप लोग भी अपने परिवार के सदस्य एवं दोस्तों को भावनात्मक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए Emotional New Year Quotes in Hindi कलेक्शन के द्वारा नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Emotional New year Quotes in Hindi

इस प्यारे रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,

दिल में मेरे लिए जगह बनाये रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा पिछले साल का,

नए साल में भी अपना साथ बनाये रखना।

नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं

इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,

नया साल तेरे पुराने साल से सुनहरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत और राते रौशन हो,

तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो…

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

हम आपके दिल में रहते है,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको,

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

Happy New Year

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,

हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराईयों से…!!!

नया साल मुबारक

खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर,

गम का अँधेरा हो कोसों दूर,

परिवार हो खुशहाल आपका

नये साल पर बरसे नूर…

Happy New Year…!!

रात गुजर गयी आपके इन्तजार में,

नया साल मुबारक हो आपको

पुराना साल तो बीत गया

आपके Message के इन्तजार में.

हैप्पी न्यू ईयर

इन रिश्तो को यूँ ही बनाए रखना

दिल में यादों के चिराग जलाए रखना

बहुत Pyara सफर रहा 2024 का बस

ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाए रखना

HAPPY NEW YEAR 2024

आपकी Zindagi और

सितारों की तरह झिलमिलाए

आपका आँगन

इन्हीं दुआओं के साथ देते है हम

नए साल की शुभकामनाए

HAPPY NEW YEAR 2024

Happy New Year Quotation

साल 2023 के समाप्ति के बाद साल 2024 के आगमन होने की खुशी में लोग एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर देते हैं। साथ ही साथ नए साल 2024 को पूरे उत्साह के साथ जश्न मनाया जाता है। हम में से कई लोग अपने परिवार के साथ रहने के कारण वह प्रत्येक रूप से नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं लेकिन जो लोग अपने परिवार से दूर रहते हैं वह लोग अपने स्मार्टफोन के द्वारा नई साल की शुभकामनाएं Happy new year quotation के द्वारा साझा करते हैं। ऐसे में यदि आप लोग भी अपने परिवार एवं दोस्तों से दूर रहते हैं तो आप लोग भी नए साल की शुभकामना इस आर्टिकल के नीचे दिए गए Happy new year quotation in Hindi कलेक्शन के द्वारा साझा कर सकते हैं।

Happy New Year Quotation in Hindi

आसमान का चाँद बाहों में हो,

तू जो चाहे वो तेरी रहो में हो ,

हर वो ख्वाब हो पूरा निगाहों में हो

और खुशी की महक तेरी पनाहों में हो

Happy New Year

भूल जाओ बीते हुए कल को,

दिल में बसा लेना आने वाले कल को,

मुस्कराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल

Happy New Year

नए वर्ष में नई उमंगे लेकर आया

नया साल

आपस में मिल जुलकर सबमे प्रेम

बढ़ाये नया साल।

Happy New year

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर सफलता और खुशियां

मिले भरपूर पूरी हो आपकी सारी आशाएं

नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं

Happy New Year 2024

नए साल में नयी चुनौतियाँ आएँगी और इन चुनौतियों को पार करके ही आपको आपकी सफलता नज़र आएगी।

Happy New year

नए साल को बीते हुवे साल की तरह ही जी कर, बर्बाद मत कर देना

Happy New year

नए साल की किताब में कुछ चैप्टर ऐसे जरूर लिखना जो आपको सारी जिंदगी खुशियों का अनुभव दें।

Happy New Year 

शेर कभी छुप कर शिकार नही करते,

बुजदिल कभी खुलकर वार नही करते,

हम तो वो है जो नये साल की बधाई देने के लिए

एक जनवरी का इन्तजार नही करते…

नया साल मुबारक हो

New year Hindi message

साल 2023 का कैलेंडर बस कुछ दिनों में हटा दिया जाएगा इसके बाद एक नया साल 2024 नए महीना एवं नए तारीख को लेकर आएगा। इसलिए लोग नए साल को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग भिन्न-भिन्न प्रकार से नए साल की स्वागत करते हैं। कई लोग अपने परिवार के साथ मिलकर धार्मिक स्थलों पर जाकर नई साल अच्छा जाए इसकी प्रार्थना करते हैं। और कई लोग पर्यटक का स्थलों पर घूमने के लिए जाते हैं। जिसके कारण वह अपने सभी सगे संबंधी से नहीं मिल पाते हैं इसलिए लोग अपने स्मार्टफोन के द्वारा नए साल की शुभकामनाएं मैसेज के द्वारा देते हैं। यदि आप लोग भी अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं New year Hindi Message के द्वारा देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए New year Hindi Message कलेक्शन को शेयर कर सकते हैं।

New Year Message in Hindi

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,

बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,

नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,

प्यार भरे दिन और मोहब्बत भरी रात हो,

रंजिशे, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,

सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहत हो.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

रोशनी को अंधेरे से पहले

दिलों को धड़कने से पहले

प्यार को मोहब्बत से पहले

ख़ुशी को ग़म से पहले

आपको और आपके परिवार को

हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं

जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं

नया साल आने की ख़ुशियां तो सब मनाते हैं

चलो हम इस बार

बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं

हैपी न्यू इयर 2024

सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी ख़ास को याद करें

किया जो फ़ैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का

दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करें

Happy New Year

कोई दुःख ना हो कोई ग़म न हो

कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो

कोई दिल किसी का ना तोड़े

कोई साथ किसी का ना छोड़े

बस प्यार का दरिया बहता हो

काश ये 2024 ऐसा हो..!!

नया साल मुबारक़ हो

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार

नये साल की बेला पर झूम रहा संसार

अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तज़ार

मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल

कुछ इस तरह से नववर्ष 2024 की शुरुआत होगी

चाहत अपनों की सबके साथ होगी

न फिर ग़म की कोई बात होगी

क्योंकि नये साल में ख़ुशियों की बरसात होगी

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

Quotes On New Year 

नए साल में शुभकामनाएं देने की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। वर्तमान समय में नए साल की शुभकामनाएं देना काफी आसान प्रक्रिया हो गया है। देश में शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार होने से देश के अधिकांश लोग शिक्षित वर्ग सम्मिलित हो गए हैं। ऐसे में लोग अपने स्मार्टफोन के द्वारा देश के किसी भी क्षेत्र से अपने किसी भी दोस्त एवं रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं Quotes on new year के द्वारा देते हैं। यदि आप लोग भी नए साल 2024 के उपलक्ष में अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को नए साल की शुभकामनाएं Quotes On New Year के द्वारा साझा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Quotes on New Year in Hindi के कलेक्शन को भेज कर नए साल की बधाई दे सकते हैं।

Quotes On New Year in Hindi

सबके दिल में हो सबके लिए प्यार

आने वाले हर दिन लाये ख़ुशियों का त्यौहार

इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे ग़म

न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम

दिल से निकली ये दुआ है हमारी

ज़िन्दगी में मिले आपको ख़ुशियां सारी

ग़म ना दे ख़ुदा कभी आपको

चाहे कम कर दे ख़ुशियां हमारी

Happy New Year My Dear..

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं

ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ

सांसों में मेरी ख़ुशबू बन के बिखर जाओ

इस नए साल कुछ ऐसा करो

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आओ

Happy New Year 

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

क्या करें यही है क़ुदरत का दस्तूर

बीती यादें सोच कर उदास न हो

करो ख़ुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर

Happy New Year 

नया साल भी क्या नया लाएगा

नया साल भी यूं ही सताएगा

ख़्वाब दिखायेगा, क़दम बहकायेगा

ठोकरें देकर फिर संभालना सिखाएगा

याद दिलाएगा, फिर हमें रुलाएगा

दे के वास्ते फिर से चुप कराएगा

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

और आप को सबसे पहले

बधाई हो नया साल!

जब तक तुमको ना देखूं,

मेरे दिल को करार ना आएगा,

तुम बिन तो जिंदगी में,

नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

Happy New Year 2024

यह भी पढ़ें:-

  1. रुचिका कालदर्शक हिंदी कैलेंडर 2024
  2. Lala Ramswaroop Calendar 2024
  3. श्री महालक्ष्मी मराठी कैलेंडर पंचांग

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Happy New Year Quotes in Hindi संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।

FAQ’s: Happy New Year Quotes in Hindi

Q. नया साल कब मनाया जाता है?

Ans. नया साल प्रत्येक वर्ष के जनवरी महीना के 1 तारीख को मनाया जाता है।

Q. नया साल कहां मनाया जाता है?

Ans.नया साल अंग्रेजी कैलेंडर मानने वाले अधिकांश देशों के द्वारा मनाया जाता है।

Q.नया साल 2024 को किस दिन मनाया जाएगा?

Ans.नया साल 2024 को 1 जनवरी दिन सोमवार को मनाया जाएगा।

Q.नया साल मनाने का शुरुआत कब हुआ था? 

Ans.नया साल मनाने का शुरुआत 15 अक्टूबर 1582 को हुआ था।

Q.नया साल पहली बार कहां मनाया गया था?

Ans.नया साल पहली बार बेबीलोन में मनाया गया था।

Leave a Comment