Teachers Day Shayari in Hindi 2024 | शिक्षक दिवस पर शायरी 2024: 250+ Motivational Shayari, Shayari in Hindi, Teacher’s Day Shayari

Join Telegram Channel Join Now

शिक्षक दिवस पर शायरी 2024 (Teachers Day Shayari in Hindi 2024): सभी शिक्षकों अर्थात टीचरों को सम्मानित करने के लिए हर साल देश में धूमधाम के साथ 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है, जिसे की शिक्षक दिवस भी कहते हैं। आपके मन में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर 5 सितंबर को ही टीचर्स डे क्यों मनाते हैं तो बताना चाहते हैं कि, इस दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था जो की शिक्षा के लिए काफी ज्यादा समर्पित थे। उन्हीं की याद में टीचर डे मनाया जाता है। स्कूल और कॉलेज में इस दिन विद्यार्थी एक दिन के लिए अपनी क्लास के शिक्षक बनते हैं और स्टूडेंट को पढ़ाते हैं,इसके साथ ही इस दिन स्कूलों में संस्कृतिक कार्यक्रमों का ओयजन भी किया जाता है।

हमारे माता-पिता के पश्चात वह टीचर ही होते हैं, जो हमारी जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करते हैं। टीचर हमें एजुकेशन तो प्रदान करते ही है, साथ में अपने एक्सपीरियंस और मार्गदर्शन से हमारी जिंदगी को सक्सेसफुल बनाने में भी हमारी सहायता करते हैं। इसलिए टीचर्स डे के खास मौके पर अपने शिक्षकों को स्पेशल फील कराना हमारा भी कर्तव्य है। इसलिए इस आर्टिकल में हमने बेहतरीन टीचर्स डे (Teachers Day Shayari in Hindi 2024) सेलिब्रेशन शायरी दिए हुए हैं, जिन्हें आप अपने टीचर के साथ शेयर कर सकते हैं।

Also Read: टीचर्स डे कोट्स हिंदी में: 500+Teachers Day Quotes

Overview Of Teachers Day Shayari in Hindi 2024

आर्टिकल का नामशिक्षक दिवस शायरी
उद्देश्यटीचर्स डे शायरी प्रदान करना
संबंधित व्यक्तिडॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
संबंधित दिन5 सितंबर
भाषाहिंदी

शिक्षक दिवस पर शायरी (Shayari On Teacher’s Day)

Shayari On Teacher's Day

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भम्रजाल।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

टीचर्स डे पर शायरी (Shayari On Teachers Day)

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

पेरेंट्स के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके फ्यूचर की कमान ।
जो जमाये पेरेंट्स की तरह हक ,
वो है हमारे रिस्पेक्ट अध्यापक ।

आपको हमने इतना सताया,
फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया।
अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए,
अनुशासन का हमें पाठ पढ़ाया।

Also Read:  विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

टीचर्स डे मोटिवेशनल शायरी (Teachers Day Motivational Shayari)

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है ,
जुनून की आग में जलना सिखाते है ।
जिनको कितना सतालो वो कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चों में सफल इंसान ढूंढते।

मात-पिता के बाद जो हमे दुआ
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की।।

समाज को वह जागरूक बनाता है,
मां-बाप को विश्वास दिलाता है,
बिना कोई रिश्ते के अपना बनाता है,
शिक्षक ही जीवन जीना सिखाता है।

टीचर्स डे शायरी इन हिंदी (Teachers Day Shayari In Hindi)

Teachers Day Shayari In Hindi

कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष की छाया,
ऐसी है उनके ज्ञान की माया,
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा,
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा।

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।

गुरु की शरण में जो जाए,
चरण पकड़ के ज्ञान जो पाए,
उसकी जिंदगी सफल हो जाए।

टीचर डे शायरी (Teacher’s Day Shayari)

सत्य और न्याय के पथ पर,
चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जीतना,
शिक्षक हमें सिखाते है।

हमेशा चिंता में आप हमारे रहते,
कुछ भी बोले आपसे, पर आप कुछ ना कहते
देते है अपने छात्रों को एकदम निखार ,
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार ।

हमे सिखाते अच्छी बाते ,
चाहे हम उन्हें कितना सताते ।
देते झोली भर-भर ज्ञान ,
ताकि कोई छात्र ना रहे अनजान ।

Also Read: राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण

शिक्षक सम्मान शायरी (Teacher Respect Shayari)

शिक्षा की कद्र करना सिखाते हो
जीवन को कैसे जीना बताते हो
अपने कर्तव्यों से कभी विमुख नहीं होते
चाहे बच्चे आपको कितना ही सताते हो

माता-पिता के बाद जिनका स्थान है,
उनका चरित्र उत्तम और महान है ।
ऐसे महान गुरुओं को मेरा नमस्कार,
जिनके लिए हर बच्चा समान है ।

ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर।
कोशिश पूरी रहती टीचर की,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर।

टीचर के लिए दो लाइन (Two Lines For Teacher)

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,
टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।

हर एक शब्द को अच्छे से समझाते,
टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते।

शिक्षक के लिए सुविचार (Good Thoughts For Teacher)

जीवन का जयगान तभी संभव है, जब आप अपने गुरु की छत्रछाया तले पनपते हैं।

गुरु का ज्ञान ही शिष्य की अज्ञानता का अंत करता है।

यदि आप अपने गुरु के प्रति समर्पित नहीं रह सकते तो आपको शिष्य कहलाने का कोई अधिकार नहीं।

Also Read: राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: 100+ Youth Day Wishes

बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी (Best Teacher Status In Hindi)

आपके चरणों में बैठकर मैं अपनी सारी उम्र बिता दूंगा
आपसे मिले ज्ञान से ही, मैं निज जीवन को सवारुंगा…

आपके तप-त्याग ने सदा जन-जन का कल्याण करा
आपके निर्मल ज्ञान ने मेरे तन-मन का उद्धार किया…

मेरी चाहत है कि मैं आपके पदचिन्हों पर बेख़ौफ़ होकर चल सकूँ
जग में व्याप्त अंधेरें से, मैं आपकी ही तरह खुलकर लड़ सकूँ…

टीचर स्टूडेंट शायरी इन हिंदी (Teacher Student Shayari In Hindi)

वचन देता हूँ गुरुवर, आपकी मेहनत पर दाग नहीं लगने दूंगा मैं
आपकी शिक्षा पर कभी कोई प्रश्न नहीं उठने दूंगा मैं…

गुरु का काम तो बस यही है, देश के भविष्य की आधारशिला रखना
युवाओं का उद्धार करना, वीरों के वंशजों में वीरता का संचार करना…

सभ्यताओं के संरक्षण की जिम्मेदारी आप बखूबी निभा रहें हैं
ज्ञान की निर्मल धाराओं में आप हमें गोते लगाना सिखा रहें हैं…

साइंस टीचर पर शायरी (Shayari On Science Teacher)

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे, आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर शायरी: 100+ Shayari On Independence Day

मैथ टीचर पर शायरी (Shayari On Maths Teacher)

गुरूदेव के श्रीचरणों में, श्रद्धा सुमन संग वंदन, जिनके कृपा नीर से, जीवन हुआ चंदन, धरती कहती, अंबर कहते, कहती यही तराना, गुरू आप ही वो पावन नूर हैं, जिनसे रौशन हुआ जमाना

हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद है।

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं। चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

Conclusion:

Teachers Day Shayari in Hindi 2024 की इनफॉरमेशन आर्टिकल में आपको प्रदान कर दी गई है। यदि अन्य कोई जानकारी आपको चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ सकते हैं। हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर और भी महत्वपूर्ण आर्टिकल अवेलेबल है जिन्हें आपको समय निकालकर अवश्य ही पढ़ना चाहिए। धन्यवाद!

FAQ:

Q: टीचर्स डे को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans: टीचर्स डे को हिंदी में शिक्षक दिवस कहते हैं।

Q: टीचर्स डे कब मनाया जाता है?

Ans: टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाया जाता है।

Q: 5 सितंबर को किसका जन्म हुआ था?

Ans: 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।

Q: किसकी याद में टीचर्स डे मनाया जाता है?

Ans: डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में टीचर्स डे मनाया जाता है।

Q: 2024 में शिक्षक दिवस कब है?

Ans: 2024 में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है।

Leave a Comment