Happy Vishwakarma Puja Wishes 2024 | विश्वकर्मा पूजा शुभकामनाएं, कोट्स, स्टेटस हिंदी में: Shayari, Status, Quotes, Thoughts, Greetings, Messages, SMS

Join Telegram Channel Join Now

विश्वकर्मा पूजा शुभकामनाएं, कोट्स, स्टेटस हिंदी में (Happy Vishwakarma Puja Wishes 2024): विश्वकर्मा पूजा मुख्य तौर पर हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के द्वारा की जाती है, क्योंकि इस पूजा का विशेष महत्व हिंदू धर्म में बताया गया है। साल 2024 में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पड़ रही है और इसी दिन लोग विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते हैं। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर लोग अपनी फैक्ट्री, दुकान की पूजा करते हैं। इसके अलावा लोग औजार, मशीन और मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अन्य चीजों की भी पूजा करते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य है ऐसी सभी चीजों को सम्मान देना जिससे आदमी अपनी रोजी-रोटी  चलाता है।

विश्वकर्मा जयंती पर लोग एक दूसरे को ऑनलाइन शुभकामनाएं संदेश सेंड करते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने जान पहचान और दोस्तों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही बेस्ट विश्वकर्मा जयंती मैसेज अथवा विश्वकर्मा जयंती कोट्स या विश्वकर्मा जयंती शायरी को हमने इस लेख में सूचिबद्ध किया हुआ है। यह सभी संदेश हासिल करने के लिए आपको कहीं पर नहीं जाना है, बस इस लेख को पढ़ लें और आपको एक से बढ़कर एक शुभकामना संदेश मिल जाएंगे, तो चलिए शुरु करते हैं..

Overview Of Happy Vishwakarma Puja Wishes 2024

आर्टिकल का नामविश्वकर्मा पूजा 2024
उद्देश्यविश्वकर्मा पूजा स्टेटस प्रदान करना
संबंधित देवताभगवान विश्वकर्मा
संबंधित पर्वविश्वकर्मा जयंती
भाषाहिंदी

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं हिंदी में (Vishwakarma Jayanti Wishes in Hindi)

इसे भी पढ़े:ओणम पर शुभकामनाएं सन्देश

जय-जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जीवन से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम लोग आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर हमेशा नूर।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम

विश्वकर्मा जयंती स्टेटस 2024 (Vishwakarma Jayanti Status 2024)

इसे भी पढ़े: विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ सन्देश

इस दुनिया में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना।
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब सदा उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी

कौशल के हो देवता
करो हम पर भी कृपा
अपना लो हमको अब स्वामी
बनो हमारे नयन पथ गामी
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं हिंदी में (Vishwakarma Puja Wishes in Hindi)

इसे भी पढ़े:इंजीनियर्स-डे

तूने ही की है इस ब्रह्मांड की रचना
हे विश्वकर्मा पालनहार
तूने ही की है इस ब्रह्मांड की रचना
कृपा बरसाना हम पर अपनी
पूरा हो व्यापार में तरक्की का सपना

तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

अतुल तेज तुम्हारो जग माही
अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि जग हित धर्ता।
अतुल तेज तुम्हारो जग माही,
कोई विश्वमही जानत नाही।।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्वकर्मा जयंती कोट्स (Vishwakarma Jayanti Quotes)

इसे भी पढ़े:हिंदी दिवस 2024 कविता, शायरी, कोट्स

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Best Wishes For Vishwakarma Puja)

इसे भी पढ़े: विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले

आप हो संसार के पालनहर्ता
हमारे हो तुम आपहर्ता
हर पल नाम आपका जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma Puja

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं (Happy Vishwakarma Puja)

इसे भी पढ़े: विश्व आदिवासी दिवस

आपका कार्यस्थल सकारात्मकता से भरा रहे और आपका कौशल निरंतर चमकता रहे।
आपको विश्वकर्मा पूजा की बधाई!

भगवान विश्वकर्मा जी आप सभी को उन्नति के शिखर पर पहुचाएं और आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बनाएं..

इस दुनिया में छाई है, आपकी सुंदर रचना.. कैसी भी परिस्थिति हो, हमे नाम बस आपका है जपना
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा

विश्वकर्मा पूजा फोटो (Happy Vishwakarma Photo)

विश्वकर्मा पूजा से संबंधित फोटो नीचे दी गई है।

Conclusion: Happy Vishwakarma Puja Wishes 2024

Happy Vishwakarma Puja Wishes 2024 की इनफॉरमेशन उपरोक्त आर्टिकल में आपको प्रदान की। हम उम्मीद करते हैं कि, जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। अगर अन्य कोई सवाल आपके मन में है तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स के द्वारा आप अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे। हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर और भी रोचक आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें जरूर पढे। धन्यवाद!

FAQ:

Q: 2024 में विश्वकर्मा जयंती कब है?

Ans: 2024 में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती है।

Q: विश्वकर्मा जी की जयंती कब है?

Ans: विश्वकर्मा जी की जयंती 17 सितंबर को है।

Q: विश्वकर्मा जयंती साल में कितनी बार आती है?

Ans: विश्वकर्मा जयंती साल में एक बार आती है, पर कुछ जगह पर इसे दो बार मनाया जाता है।

Q: विश्वकर्मा भगवान को किसका प्रतीक माना जाता है?

Ans: विश्वकर्मा भगवान को कला और भवन निर्माण का प्रतिक माना जाता है।

Q: विश्वकर्मा जी का असली नाम क्या है?

Ans: विश्वकर्मा भगवान को मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी और देवज्ञ इत्यादि नामो से भी जानते हैं।

Leave a Comment