Hindi diwas poem, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Quotes | हिंदी दिवस कविता, हिंदी दिवस पर शायरियां, हिंदी दिवस कोट्स

Join Telegram Channel Join Now

हिंदी दिवस कविता, शायरी, कोट्स (Hindi Diwas 2024 Kavita, Shayari, Quotes): हिंदी जैसी प्यारी भाषा हमारे प्यारे हिंदुस्तान की राष्ट्रभाषा है। हर साल हिंदी लैंग्वेज के चाहने वाले 14 सितंबर को हिंदी दिवस अर्थात हिंदी डे मनाते हैं। हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा को सम्मान देने के लिए और हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए देश में कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम लोगों के द्वारा आयोजित किए जाते हैं। भारत में हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसे अधिकतर लोग बोल भी लेते हैं और इसे समझ भी लेते हैं और पढ़ लेते हैं तथा लिख लेते हैं।

इंडिया की बात करें तो हिंदी भाषा बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड जैसे राज्यो में बोली जाती है। इसके अलावा भी देश के अन्य इलाकों में हिंदी भाषा को दूसरी भाषा बोलने वाले लोग भी आसानी से समझ लेते हैं। यही कारण है कि, हिंदी भाषा को देश में पूरब-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण की आबादी को आपस में जोड़ने वाली भाषा भी कहा जाता है। हिंदी दिवस Hindi Diwas 2024 के मौके पर यदि आप सबसे बेस्ट शायरी, कविता या हिंदी कोट सर्च कर रहे हैं, तो यह सभी चीजे आपको हमारी इस वेबसाइट पर आज हम प्रदान कर रहे हैं।

Overview Of Hindi diwas poem, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Quotes

आर्टिकल का नामहिंदी दिवस के बधाई संदेश
उद्देश्यहिंदी दिवस स्टेटस प्रदान करना
संबंधित दिन14 सितंबर
संबंधित भाषाहिंदी भाषा
भाषाहिंदी

यह भी पढ़े हिंदी दिवस के प्रमुख लेख:-

हिंदी दिवस कविता शायरी स्टेटस Click Here
हिंदी दिवस 2024 कब है Click Here

हिंदी दिवस पर कविताएं(Hindi diwas Poem)

गूंजी हिन्दी विश्व में,
स्वप्न हुआ साकार;
राष्ट्र संघ के मंच से,
हिन्दी का जयकार;
हिन्दी का जयकार,
हिन्दी हिन्दी में बोला;
देख स्वभाषा-प्रेम,
विश्व अचरज से डोला;
कह कैदी कविराय,
मेम की माया टूटी;
भारत माता धन्य,
स्नेह की सरिता फूटी!

Also Read: बाबा रामदेव जयंती कब है

हिंदी दिवस पर कविता (hindi diwas par kavita)

एक डोर में सबको जो है बांधती
वह हिंदी है
हर भाषा को सगी बहन जो मानती
वह हिंदी है।
भरी-पूरी हों सभी बोलियां
यही कामना हिंदी है,
गहरी हो पहचान आपसी
यही साधना हिंदी है,
सौत विदेशी रहे न रानी
यही भावना हिंदी है,
तत्सम, तद्भव, देशी, विदेशी
सब रंगों को अपनाती
जैसे आप बोलना चाहें
वही मधुर, वह मन भाती

हिंदी दिवस कविता (hindi kavita on hindi diwas)

हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।
हिंदी हमारी वर्तनी हिंदी हमारा व्याकरण
हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण
हिंदी हमारी वेदना हिंदी हमारा गान है।
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।
हिंदी हमारी आत्मा है भावना का साज़ है।
हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है।

हिंदी दिवस की कविताएं (hindi diwas poetry)

पड़ने लगती है पियूष की शिर पर धारा।
हो जाता है रुचिर ज्योति मय लोचन-तारा।
बर बिनोद की लहर हृदय में है लहराती।
कुछ बिजली सी दौड़ सब नसों में है जाती।
आते ही मुख पर अति सुखद जिसका पावन नाम ही
इक्कीस कोटि-जन-पूजिता हिन्दी भाषा है वही।

Also Read: बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी दिवस पर कविता पाठ (hindi kavita on hindi diwas)

दो वर्तमान का सत्य सरल,
सुंदर भविष्य के सपने दो
हिंदी है भारत की बोली
तो अपने आप पनपने दो
यह दुखड़ों का जंजाल नहीं,
लाखों मुखड़ों की भाषा है
थी अमर शहीदों की आशा,
अब जिंदों की अभिलाषा है
मेवा है इसकी सेवा में,
नयनों को कभी न झंपने दो
हिंदी है भारत की बोली
तो अपने आप पनपने दो

हिंदी दिवस पर शायरी (Shayari On Hindi Diwas)

Shayari On Hindi Day

हिंदी मेरा ईमान है
हिंदी मेरी पहचान है
हिंदी हूं मैं और मेरा वतन भी
क्योंकि ये हमारा प्यारा हिंदुस्तान है।
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

विश्व हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है
हमें देश-विदेश में मनाना है
हिंदी को आगे बढ़ाना है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं
हमारी पहचान भी है
तो आइए हिंदी बोलें
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं
विश्व हिंदी दिवस 2024 की शुभकामनाएं.

हिंदी दिवस पर शायरियां ( hindi diwas par shayari )

वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान है भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
Happy International Hindi Day 2024

हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई
आपस में ये सब भ्राता हैं
है हिंदी जिसके कारण ही
आपस में इनका नाता है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी जिसका नारा है
वह भारत हमको प्यारा है
Happy Hindi Day 2024

Also Read: शिक्षक दिवस पर कविता

हिंदी दिवस पर शेरो शायरी (shayari on hindi diwas)

हिन्दी है जन-जन की धड़कन
हिन्दी हमारी शान है
हिन्द देश के वासी हैं हम
हिन्दी हमारी पहचान है।

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
Happy Hindi Day 2024

सारे देश की आशा है
हिंदी अपनी भाषा है
जात-पात के बंधन को तोड़े
हिंदी सारे देश को जोड़े।
Happy Hindi Day 2024

हिंदी दिवस शायरी (hindi diwas shayari)

वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान है भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
हिंदी दिवस की बधाईयां 2024

हिन्दी जनसंचार का स्पंदन है
हिन्दी भारत मां का वंदन है।
Happy Hindi Day 2024

मन के भावों को जो ब्यक्त करा दे
ऐसी साहित्यिक रसधार है ‘हिंदी’
छोटे बड़े अक्षरों का जो भेद मिटा दे
ऐसा समानता का अधिकार है ‘हिंदी’
Happy Hindi Day 2024

हिंदी दिवस पर स्लोगन इन हिंदी (hindi diwas slogan)

विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

भारत में हर भाषा का सम्मान है
पर हिंदी ईश्वर का वरदान है.

हम भारतीय सभी भाषाओं का करते हैं सम्मान
पर हिंदी ही है हमारी पहचान

Also Read: शिक्षक दिवस पर शायरी 2024: 250+ Motivational Shayari

हिंदी दिवस कोट्स (Quotes On Hindi Diwas)

ऊंचाई के शिखर पर हिंदी को पहुंचाओ
हिंदी की पहचान पूरी दुनिया में बनाओ

भारत माता के माथे पर बिंदी का जो है स्थान
वहीं है हिंदी का सभी भाषाओं में स्थान

जब तक सुरज चांद रहेगा
हिंदी का हर भारतीय के दिल में सम्मान रहेगा

हिंदी दिवस पर सुविचार (hindi diwas par quotes)

हिन्दी है भारत की आशा
हिन्दी है भारत की भाषा
हिन्दी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस मनाओ, अपनी भाषा का गर्व बढ़ाओ!
हमारी भाषा, हमारा गर्व, हिन्दी को बढ़ावा दो!

हिंदी दिवस स्टेटस (hindi diwas status)

Hindi Day Status In Hindi

हिन्दी का स्वागत करो, सबका समर्थन करो!
हिन्दी की शक्ति को जानो, भाषा के माध्यम से सशक्ति पाओ!

हिन्दी हमारी भाषा अनमोल
इसे समर्थन दें, न करें अंग्रेज़ी से इसका तोल।

भाषा की शक्ति, हिन्दी में छुपी
“स्वरों में सबसे ज़्यादा मिठास हिंदी में घुली।

Also Read: टीचर्स डे कोट्स हिंदी में: 500+Teachers Day Quotes

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Hindi Diwas Wishes)

हिन्दी के समर्थन में हो बढ़िया
इसे प्रेम से बोलें, भाषा से सजाएं खुशियाँ।

हिन्दी की मित्रता सबके दिल में बसे
भाषा के सौंदर्य को बढ़ा हम सब साथ चलें।

भाषा का समर्थन करें हम, हिन्दी के गुण गाएं
रचनात्मकता को प्रोत्साहित करें, भाषा के माध्यम से चमकाएं।

हिंदी दिवस पर एसएमएस (Sms On Hindi Day)

देखो 14 सितंबर का दिन आया है
हिंदी दिवस का दिन लाया है।

आ गया हिंदी दिवस का यह अवसर
जिस पर झूमेंगे-गायेंगे हम सब मिलकर।

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।

हिंदी दिवस पर महापुरुषों के सुविचार (Good Thoughts Of Great Men On Hindi Diwas)

हिन्दी संस्कृत की बेटियों में सबसे अच्छी और शिरोमणि है। – ग्रियर्सन

संस्कृत माँ, हिन्दी गृहिणी और अंग्रेजी नौकरानी है। – डॉ. फादर कामिल बुल्के

हिंदुस्तान के लिए देवनागरी लिपि का ही व्यवहार होना चाहिए, रोमन लिपि का व्यवहार यहाँ हो ही नहीं सकता। – महात्मा गाँधी

हिन्दी भाषा के लिए मेरा प्रेम सब हिन्दी प्रेमी जानते हैं। – महात्मा गाँधी

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी दिवस पर स्लोगन (Slogan On Hindi diwas)

हिंदी है जन-जन की भाषा
देश भर में इसे सम्मान मिले यही है मेरी अभिलाषा।

भारत का आधार है हिंदी, सबके सपनों को करती है साकार ये हिंदी।

हिंदी हमारी भाषा ही नही हमारी अभिलाषा भी है।

Conclusion:

Hindi Diwas 2024 Poem, Quotes, Shayari की जानकारी हमने आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है। अगर आपको आर्टिकल से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए, तो हमारा कमेंट बॉक्स खुला हुआ है, जहां पर सवाल पूछने पर आपके सवालों का जवाब अवश्य दिया जाएगा। अगर आप अन्य इंटरेस्टिंग कंटेंट पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट योजना दर्पण के दूसरे पेज को नेविगेट करें। धन्यवाद!

FAQ:

Q: हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

Ans: हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाते हैं।

Q: 2024 में हिंदी दिवस कब है?

Ans: हिंदी दिवस 2024 में 14 सितंबर को है।

Q: भारत में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा लोग समझ लेते हैं?

Ans: इंडिया में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा को लोग समझते हैं।

Q: विश्व हिंदी दिवस 2024 का विषय क्या है?

Ans: “हिंदी पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक” हिंदी दिवस 2024 की थीम है।

Q: पहली बार हिंदी दिवस कब मनाया गया?

Ans: ऑफिशियल तौर पर 14 सितंबर 1953 को पहला हिंदी दिवस मनाया गया था।

Leave a Comment