Guru Purnima Wishes in Hindi: गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भेज कर करें अपने शिक्षकों का सम्मान, यहां पढ़े गुरु के लिए स्टेटस, दो लाइन, दोहे, आभार

Join Telegram Channel Join Now

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं (Guru Purnima Wishes in Hindi): 21 जुलाई को भारतीय सभ्यता में एक महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्योहार गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा। यह दिन शिक्षकों और गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने हमें जीवन के रास्ते पर मार्गदर्शन किया है। यह पूर्णिमा हर साल ग्रीष्म संक्रांति के बाद आती है, और हिंदू, बौद्ध और जैन समुदायों में बड़े उत्साह से मनाई जाती है।

गुरु पूर्णिमा का महत्व शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विकास और साधना के क्षेत्र में भी है। इस दिन को समर्पित करने से हम अपने गुरुओं और शिक्षकों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने हमें ज्ञान का दान दिया है और हमारे जीवन को दिशा दी है।गुरु पूर्णिमा के इतिहास में यह उल्लेखनीय है कि भगवान वेदव्यास की पूजा का दिन भी माना जाता है, जिन्होंने हिन्दू धर्म के महाभारत का रचनाकार हैं। वेदव्यास जैसे महान गुरुओं की स्मृति में, हम गुरु पूर्णिमा को उनका सम्मान भी देते हैं जो हमें धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में भारतीय सबसे अधिकारिक रूप से नेपाल में मनाया जाता है, जबकि बाकी देशों में यह एक परंपरागत धार्मिक उत्सव के रूप में देखा जाता है। शिक्षकों के प्रति हमारा आभार व्यक्त करने के लिए गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima Wishes in Hindi) एक श्रेष्ठ अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने हमें ज्ञान, समझ, और विचार की सीख दी है।गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर, यहां आपके गुरुओं और शिक्षकों के साथ साझा करने के लिए उपयुक्त शुभकामनाएं, इमेजेस और संदेशों की सूची है। इन्हें उन्हें अपने जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताने और उनका सम्मान करने के लिए साझा करें।

Also Read:- कब मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा 2024? क्यों है गुरु-शिष्य संबंध का पर्व जानें महत्व और इतिहास

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं | Guru Purnima ki Hardik Shubhkamnaye

माता-पिता ने जन्म दिया पर

गुरु ने जीने की कला सिखाई

ज्ञान चरित्र और संस्कार की

हमने शिक्षा पाई

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु की महिमा न्यारी है,

अज्ञानता को दूर करके.

ज्ञान की ज्योत जलाई है,

गुरु की महिमा न्यारी है…

हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु आपके उपकार का,

कैसे चुकाऊँ मैं मोल

लाख कीमती धन भला..

गुरु हैं मेरा अनमोल…

हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2024

कैसे चुकाऊं मैं ऋण

लाख कीमती धन भला

गुरु है मेरा अनमोल

गुरु पूर्णिमा की बधाई

Happy Guru Purnima 2024

जीवन में दिया जो पहला ज्ञान

उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Guru Purnima ki Hardik Shubhkamnayen

Also Read:- साल की सभी पूर्णिमा का है बेहद खास महत्व, जानिए कब-कब मनाया जाएगा यह बेहद खास त्यौहार


अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा हमें न केवल आध्यात्मिक गुरुओं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों का भी सम्मान करने की याद दिलाती है जो शिक्षा, मार्गदर्शन और मार्गदर्शन के माध्यम से हमारे जीवन को आकार देते हैं।

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से…

गुरु का प्रकाश अज्ञान, अंधकार और भ्रम को दूर करे, जिससे व्यक्ति प्रबुद्ध विकल्प चुनने और पूर्ण जीवन जीने में सक्षम हो सके।

यदि शिष्य को गुरु पर
पूर्ण विश्वास हो तो
उसका बुरा स्वयं
गुरु भी नहीं कर सकते
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु के लिए स्टेटस | Status Guru Purnima

Also Read:- क्या होती वैशाख पूर्णिमा? इसे क्यों मनाया जाता है? जाने इसका महत्व

रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये. 

गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और.. 

मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये। 

गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं…

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह; गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: आप को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। 

माँ-बाप की मूरत है गुरु
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा 2024 की शुभकामनाएं…

यदि शिष्य को गुरु पर पूर्ण विश्वास हो तो उसका बुरा स्वयं गुरु भी नहीं कर सकते ! गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरु के लिए दो लाइन

Also Read:- अगर वैशाख पूर्णिमा पर करेंगे ये उपाय तो मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा और होगी धन की वर्षा

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला…,गुरु हैं मेरा अनमोल…। हैप्पी गुरु पूर्णिमा। 

गुरु केवल वे नहीं, जो हमें स्कूल में पढ़ाते हैं बल्कि वह हर इंसान है जो हमें जीवन में आगे बढ़ना सीखाते हैं। हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

गुरु संसार से तुम्हारा परिचय कराया, गुरु तुम्हे भले-बुरे का आभास कराया। अथाह संसार मे तुम्हें अस्तित्व बताया, कमियां खरा सोना तुम्हे बनाया। गुरु पूर्णिमा की बधाई। 

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान, गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान।

क्या दूं गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं आपका, अगर जीवन भी अपना दे दूं। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं। 

Guru Purnima Wishes in Hindi

गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश, हैप्पी गुरु पूर्णिमा।

आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त कर सकूँ मैं अपने लक्ष्य,
दिया है आपने मुझे हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे की अब मैं हारू।

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,


जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना ,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना ,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे।

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।

Guru Purnima Quotes in Hindi

गुरु और भगवान दोनों ही मेरे सामने प्रकट होते हैं। मैं किसको प्रणाम करूं? मैं उस गुरु को प्रणाम करता हूं जिसने मुझे भगवान से मिलवाया – कबीर।

गुरु सृष्टिकर्ता ब्रह्मा हैं, गुरु पालनकर्ता विष्णु हैं, गुरु संहारकर्ता शिव हैं। गुरु ही परमात्मा हैं – मैं ऐसे गुरु को प्रणाम करता हूँ। आदि शंकर।

दुनिया में कोई भी इंसान भ्रम में न रहे। गुरु के बिना कोई भी पार नहीं जा सकता। गुरु नानक।

गुरु के चरणों की पूजा सभी पूजाओं में सर्वश्रेष्ठ है- श्री गुरु प्रणाम।

मनुष्य को पहले स्वयं अपने मार्ग पर चलना चाहिए, उसके बाद ही दूसरों को निर्देश देना चाहिए – गौतम बुद्ध।

Quotes on Guru Purnima in Hindi

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊ मैं मोल?

लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल ।

शांति का पढ़ाया पाठ,

अज्ञानता का मिटाया अंधकार,

गुरु ने सिखाया हमें,

नफरत पर विजय है प्यार.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

गुरु पूर्णिमा की पावन बेला पर आपको बधाई

आपसे से सीखा और जाना,

आप को ही गुरु माना,

सीखा सब आपसे हमने,

कलम का मतलब भी आपसे जाना.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय,

सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय,

मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय,

सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Happy Guru Purnima Wishes in Hindi

सब धरती कागज करूँ,लेखनी सब वनराज,

सब सागर की मसी करूँ, गुरु गुण लिकयो न जाय।

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे, गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार प्रणाम से।

गुरु कुम्हार शिष्य कुम्भ है गढ़ि गढ़ि काढ़े खोट,

अन्तर हाथ सहाय दे बाहर बाहै चोट ॥

कैसे चुकाऊं मैं मोल?

लाख कीमती धन भला,

गुरु है मेरा अनमोल…

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु बिन भव निधि तर ई न कोई।

जो बिरंचि शंकर सम होई।।

Leave a Comment