Engineers Day Wishes & Message | अभियंता दिवस (इंजीनियर्स-डे) की शुभकामनाएँ व संदेश: Engineers Day Messages, Shayari, Caption Quotes, Images, Whatsapp Status, And Wishes in Hindi

Join Telegram Channel Join Now

अभियंता दिवस (इंजीनियर्स-डे) की शुभकामनाएँ व संदेश (Engineers Day Wishes & Message): आप जानते ही हैं कि, देश के विकास में हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से अपना योगदान देता ही है। इंजीनियर ऐसा पेशा होता हैं, जो देश के डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इंजीनियर कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इत्यादि। बड़ी-बड़ी मशीनों को बनाने का काम मैकेनिकल इंजीनियर, बड़ी बिल्डिंग को बनाने का काम सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बनाने का काम इलेक्ट्रिकल इंजीनियर करता है।

हर साल देश में इंजीनियरों को सम्मान देने के लिए 15 सितंबर के दिन नेशनल इंजीनियर डे मनाया जाता है। इसी दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न को प्राप्त कर चुके एम विश्वेश्वरय्या (M Visvesvaraya) का जन्म भी हुआ था जो कि देश के टॉप इंजीनियर में से एक माने जाते थे। आधुनिक इंडिया की रचना में इनका योगदान बिल्कुल भी भुलाया नहीं जा सकता है। अगर आप इंजीनियर डे (Engineers Day Wishes & Message) के मौके पर इंजीनियरों को बधाई देना चाहते हैं तो इस पेज पर आपको बेस्ट इंजीनियर डे शायरी और स्टेटस मिल जाएंगे।

Also Read: हिंदी दिवस 2024 कविता, शायरी, कोट्स

Overview Of Engineers Day Wishes & Message

आर्टिकल का नामअभियंता दिवस की शुभकामनाएं
उद्देश्यइंजीनियर डे स्टेटस प्रदान करना
संबंधित दिनइंजीनियर डे
संबंधित तारीख15 सितंबर
भाषाहिंदी

इंजीनियर डे 2024 विश इन हिंदी (Engineer Day 2024 Wishes in Hindi)

दुनिया के विकास में योगदान के लिए सभी इंजीनियर्स का शुक्रिया.
हैप्पी इंजीनियर्स डे!

हमारी लाइफ़ आसान बनाने के लिए सभी इंजीनियर्स को धन्यवाद.
अभियंता दिवस की शुभकामनाएं!

विचारों को हकीकत में बदलने वाले इंजीनियर्स को इंजीनियर्स डे की बहुत बहुत बधाई!

इंजीनियर डे कोट्स इन हिंदी (Engineer Day Quotes in Hindi)

हर इंसान एक इंजीनियर होता है कुछ मकान बनाते है,
कुछ सॉफ्टवेर बनाते हैं
कुछ मशीन बनाते हैं
और कुछ सपने बुनते हैं
और उसे पूरा करते हैं.
happy engineers day

एक अच्छा इंजिनियर वही हैं जो किताबी ज्ञान को वास्तविक रूप दे पाये.
happy engineers day

इंजीनियरिंग और विज्ञान का अजीबोगरीब नाता,
एक जानने के लिए
तो दूजा होता है बनाने के लिए
हैप्पी इंजीनियर्स डे

Also Read: बाबा रामदेव जयंती कब है

इंजीनियर डे शायरी (Engineer Day Shayari)

दुनिया की किसी भी समस्या का समाधान खोज निकालने वाले इंजीनियर्स को थैंक यू.
Happy Engineer’s Day!

इंजीनियर्स हमारे भविष्य को आकार देते हैं.
Happy Engineer’s Day!

इंजीनियर्स सिर्फ़ मुश्किलों का हल नहीं ढूंढते, वो अवसर पैदा करते हैं.
इंजीनियर्स दिवस की शुभकामनाएं!

इंजीनियरिंग शायरी इन हिंदी (Engineering Poetry in Hindi)

दुनिया का हर देश अपने इंजीनियर्स के बिना अधूरा है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे!

कलम और दिमाग से दुनिया के हर उलझन को सुलझाने वाले इंजीनियर्स को इंजीनियर्स डे की बहुत बहुत बधाई!

ख्वाबों को हकीकत में बदलना जिन्हें आता है,
वो ही जनाब इंजीनियर कहलाता है
Happy Engineer’s Day!

कोट्स ओन इंजीनियर डे (Quotes on Engineer’s Day)

इंजीनियर सपनों को हकीकत में बदलते हैं।
Happy Engineers Day 2024

विज्ञान जानने के बारे में है, इंजीनियरिंग करने के बारे में है।
Happy Engineers Day 2024

सॉफ्टवेयर कलात्मकता और इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन संयोजन है।
Happy Engineers Day 2024

Also Read: शिक्षक दिवस पर कविता

इंजीनियर डे की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Engineer’s Day)

आप से ही दुनिया खूबसूरत है.
आपके क्रिएशन्स के तरह ही आपके लिए इंजीनियर्स डे बेहतरीन हो
Happy Engineer’s Day!

इंजीनियर वो शख्स है जो दुनिया को सिर्फ़ वैसे नहीं देखता जैसी वो है, बल्कि वैसे देखता है जैसी वो हो सकती है.
Happy Engineer’s Day!

इंजीनियर्स का जुनून देखकर पूरी दुनिया मोटिवेशन लेती है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे!

अभियंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Abhiyanta Diwas ki Subhkamnaye)

नई सोच, नए आइडियाज़, लीक से हटकर चलने वाले लोगों को इंजीनियर्स कहा जाता है,
हैप्पी इंजीनियर्स डे.

एक अभियंता सिर्फ़ नई चीज़ें विकसित नहीं करता, वो एक राष्ट्र का निर्माण करता है
Happy Engineer’s Day!

‘क्या होगा अगर’ को ‘ये होगा’ में बदलने वाले महान शख़्सियत इंजीनियर कहलाते हैं.
हैप्पी इंजीनियर्स डे!

Also Read: बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

इंजीनियर डे 2024 मैसेज (Engineer Day 2024 Message)

इंजीनियरिंग एक प्रोफ़ेशन नहीं, पैशन है.
सभी पैशनेट इंजीनियर्स को इंजीनियरिंग डे की शुभकामनाएं.

Thank you Engineers!
दुनिया को आधुनिक, स्मार्ट और बेहतर बनाने के लिए

जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता,
जो नीचे गिरने से नहीं घबराता,
जो एग्जाम से खौफ नहीं खाता,
वही असल इंजीनियर है होता.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं

इंजीनियर डे 2024 कोट (Engineer Day 2024 Quotes)

एक असली इंजीनियर वो होता हैं,
जो अपने तेज़ दिमाग और अपने कलम से दुनिया का अविष्कार करता हैं
और दुनिया को नयी ऊंचाईयो पे ले जाता हैं,
हैप्पी इंजीनियर्स डे!!

वो कहते हैं कि इंजीनियरिंग तो पार्क में चलने जैसा है
ब्रो, वो पार्क जुरैसिक पार्क है!

पेपर में #Back होनी चाहिए all Clear to #शैम्पू भी होता है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे!

इंजीनियर डे 2024 स्टेटस (Engineer Day 2024 Status)

छठे दिन भगवान समझ गए कि वह सब कुछ नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने इंजीनियरों को बनाया,
सभी इंजीनियरों को हैप्पी इंजीनियर्स डे!

जो खिलौने के टूटने से नहीं रोता,
जो फेल होने से घबराता नहीं,
जो दिन में सोता और रात में जागता,
वो उल्लू नहीं, आज का इंजीनियर है कहलाता
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं

दिल में बेक़रारी और ख़्वाबों में हसीनाएं,
पहले सेमेस्टर में ही दो बैकलॉग आएं,
फिर अपनी मस्ती में मुस्कुराएं, फिर वहीं असली इंजीनियर कहलाएं!
Happy Engineers Day

Also Read: टीचर्स डे कोट्स हिंदी में: 500+Teachers Day Quotes

इंजीनियर डे फोटो (Engineer Day 2024 Photo)

इंजीनियर डे की बेहतरीन फोटो आगे हमने प्रदान की है।

Engineers Day

Conclusion:

Engineers Day Wishes & Message की जानकारी हमने आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है। अगर आपको आर्टिकल से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए, तो हमारा कमेंट बॉक्स खुला हुआ है, जहां पर सवाल पूछने पर आपके सवालों का जवाब अवश्य दिया जाएगा। अगर आप अन्य इंटरेस्टिंग कंटेंट पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट योजना दर्पण के दूसरे पेज को नेविगेट करें। धन्यवाद! 

FAQ:

Q: इंजीनियर डे कब मनाते हैं?

Ans: 15 सितंबर को इंजीनियर डे मनाते हैं।

Q: भारत सरकार ने इंजीनियर डे मनाने का निर्णय कब लिया?

Ans: 1968 में सरकार ने इंजीनियर डे मनाने का निर्णय लिया।

Q: इंजीनियर डे को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans: इंजीनियर डे को हिंदी में अभियंता दिवस कहते हैं।

Q: क्या इंजीनियर डे हर साल मनाया जाता है?

Ans: बिल्कुल! इंजीनियर डे हर साल मनाया जाता है।

Q: विश्वेश्वरैया को क्या भारत रत्न मिला था?

Ans: जी हां! इन्हें भारत रत्न दिया गया था।

Leave a Comment