अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें? Apna khata Nakal 2024 (apnakhata.rajasthan.gov.in)

Join Telegram Channel Join Now

अपना खाता नकल कैसे देखें?:- यदि जमीन और खेत संबंधित नकल जमाबंदी चेक करने की प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसके अंतर्गत हम आपको Apna khata Nakal चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान भाषा में आपको समझाएंगे इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना खाता नकल ऑनलाइन देख सकते हैं हम आपको बता दें Apna khata Jamabandi Nakal की प्रति ऑनलाइन निकालने के लिए केवल काश्तगार की जरूरत पड़ेगी इसके माध्यम सेजमाबंदी नकल की प्रति कॉफी डाउनलोड कर सकते हैं  | राजस्थान के राजस्व विभाग के द्वारा जमाबंदी नकल देखने के लिए आपको apnakhata.rajasthan.gov.in ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा चलिए हम Apnakhata Nakal Online कैसे देखेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे

किसान भाई जमीन संबंधित जमाबंद नकल देखना चाहते हैं तो इसके लिए उनके पास खाता संख्या, खसरा संख्या,  संख्या का होना आवश्यक है और यदि नहीं है तो वह काश्तकार के नाम से भी Jamabandi Nakal Online चेक कर सकते हैं उसकी आसान विधि का विवरण हमने आर्टिकल में आपके लिए उपलब्ध करवाया है जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आप आसानी से अपने खेत जमीन की Nakal Jamabandi Download कर सकते हैं आईए जानते हैं-

अपना खाता राजस्थान | Apna Khata Rajasthan apnakhata raj nic in)

BhulekhRajasthan Bhulekh 2024 (Apna Khata)
StateRajasthan
Bhulekh RajasthanClick Here
Bhu Naksha RajasthanClick Here
Rajasthan DLC RateClick Here
खेत की गिरदावरी चेक करेंClick Here
Bhu naksha Rajasthan Portalhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
काश्तगार के नाम से जमाबंदी देखेClick Here
e Dharti PortalClick Here
Rajasthan Apna Khataapnakhata.raj.nic.in

इन्हें भी पढ़ें: मकान या जमीन किसके नाम पर है?

Apna Khata Nakal Rajasthan 2024

Apna Khata Nakal जमाबंदी नकल आप आना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि 2 तरीके का आप इस्तेमाल कर सकते हैं पहला डिजिटल सिग्नेचर और दूसर सूचनार्थ नकल जमाबंदी। किसान अपनी जमीन की जानकारी देखना चाहता है तो उसे सर्वप्रथम सूचनार्थ Nakal Jamabandi ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर  राजस्थान राज्य के सभी Bhulekh डाटा अपलोड किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी जिलों के काश्तकार खाता/ खसरा संख्या, काश्तकार का नाम दर्ज करके Apna Khata Nakal Online Download आसानी से कर सकते हैं Rajasthan Revenue Department  के द्वारा ऑफिशल पोर्टल pnakhata.raj.nic.in जारी कर दिया गया जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक जमीन और खेत से जुड़ी पूरी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं |

राजस्थान अपना खाता नकल चेक करने का आवेदन शुल्क

राजस्थान अपना खाता वेबसाइट पर आप अपनी जमीन इलाके से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹10 का आवेदन शुल्क यहां पर भुगतान करना होगा तभी जाकर आप यहां पर उपलब्ध भूमि संबंधित सर्विस का लाभ उठा पाएंगे 

जमीन का जमाबंदी नकल उपयोग

प्रमाणित नकल जमाबंदी पटवारी/लेखपाल भू-राजस्व अधिकारीयों द्वारा ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा प्रमाणित होता है इसका उपयोग किसान संपत्ति नामांतरण बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड लोन (KCC) हेतु चीजों में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर प्रस्तुत करता है  केवल जमीन की, जानकारी जैसे खाता संख्या, खसरा संख्या, रकबा, जमीन का क्षेत्रफल, बरानी चेक  करने के लिए आप साधारण जमीन जमाबंदी नकल का इस्तेमाल कर सकते हैं |

अपना खाता नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

अपना खाता नकल ऑनलाइन कैसे देखेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक दे रहे हैं आइए जानते हैं-

●  सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें |

●  होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर राजस्थान का पूरा मानचित्र दिखाई पड़ेगा |

●  अब आपको जिला तहसील और गांव का यहां पर चयन करना है |

●  इसके बाद खाता संख्या का यहां पर विवरण देंगे |

●  अब आपके सामने जमीन जमाबंदी का नकल ओपन हो जाएगा |

●  जहां पर आप को खसरा विवरण, रकबा विवरण, भूमि वर्गीकरण  सामान्य जानकारी उपलब्ध कराई गई है इसमें आपको खाता नकल की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना |

●  खाता संख्या के अलावा खसरा नंबर से दिया आप जमीन जमाबंदी का नकल चेक कर सकते हैं |

●  यदि आप चाहे तो जमीन जमाबंदी का नकल डाउनलोड भी कर सकते हैं नीचे आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई पड़ेगा |

इन्हें भी पढ़ें: : बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन देखे 2023 जाने आसान प्रक्रिया

जमाबंदी नकल कैसे डाउनलोड करें?

Jamabandi Nakal kaise Download Kare: जमाबंदी नकल कैसे डाउनलोड करेंगे तो आप बता दें कि ऊपर हमने आपको बताया है अपना खाता पर जमीन जमाबंदी की नकल ऑनलाइन कैसे देखते हैं आपको उसी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए चले जाना है-

●  इसके बाद स्क्रीन पर जमाबंदी देख सकते काश्तगार के नाम पर क्लिक करें |

●  अब आपको नीचे की तरफ नकल का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे |

●  जिसके बाद पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगा उसे आपको सेव कर लेना |

●  इस तरीके से जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं |

जिला अनुसार भूलेख नक़ल जामबन्दी विवरण

राजस्थान के अपना खाता पोर्टल पर सभी जिलों के भूमि रिकॉर्ड को अपलोड कर दिया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)
बांसवाड़ा (Banswara)बारां (Baran)
बाड़मेर (Barmer)भरतपुर (Bharatpur)
भीलवाड़ा (Bhilwara)बीकानेर (Bikaner)
बूंदी (Bundi)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
चुरु (Churu)दौसा (Dausa)
धौलपुर (Dholpur)डूंगरपुर  (Dungarpur)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)जयपुर (Jaipur) 
जैसलमेर (Jaisalmer)जालौर (Jalore)
झालावाड़ (Jhalawar)झुंझुनू (Jhunjhunu)
जोधपुर (Jodhpur)करौली (Karauli)
कोटा (Kota)नागौर (Nagaur)
सीकर (Sikar)सिरोही (Sirohi)
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)टोंक (Tonk)
पाली (Pali)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
राजसमंद (Rajsamand)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Apna khata Nakal आपको पसंद आया होगा इसके बावजूद भी अगर आपका कोई भी सो जाओ या सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपनी प्रतिक्रिया तो इस करें हम आपके प्रतिक्रिया का जवाब देने का हम अतः शीघ्र प्रयास करेंगे जमीन रजिस्ट्री संबंधित अगर आप आर्टिकल प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले ताकि जब भी कोई जमीन रजिस्ट्री संबंधित आर्टिकल आएगा तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में-

इन्हें भी पढ़ें: जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखे?

FAQ’s Apna Khata Nakal

Q. . ई-धरती पोर्टल क्या हैं?

Ans. राजस्थान के सभी भूमि के रिकॉर्ड को स्टोर करने के लिए राजस्थान के राजस्व विभाग के द्वारा . ई-धरती पोर्टल  लॉन्च किया गया है जिसका वेब ऐड्रेस apnakhata.raj.nic.in  है जिसके माध्यम से जमीन की जमाबंदी नकल आप ऑनलाइन देख सकते हैं |

Q राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे निकाले?

Ans. राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी सहज है इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में विस्तार पूर्वक विवरण दिया उसको आप अनुसरण कर कर आसानी से राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन निकाल सकते हैं |

Q. राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल से संबंधित शिकायत कहां दर्ज करें?

Ans. राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल निकालने में आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है तो इसकी शिकायत आप अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर कर सकते हैं आपकी शिकायत का निवारण करने के लिए तहसील में तहसील अधिकारी नियुक्त किए गए |

Leave a Comment