CG Mutation Online 2024 | छत्तीसगढ़ नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें जानें सम्पूर्ण जानकारी

Join Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ नामांतरण | CG Mutation Online:- यदि आप लोग छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और हाल फिलहाल आपने  किसी तरह की अचल  संपत्ति खरीदी हैं? तो उस संपत्ति पर कानूनी रूप से मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए नामांतरण (Mutation) दर्ज करवाना जरुरी होता है। आप लोगों को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा नामांतरण (Mutation) दर्ज करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। अब आपको अपने संपत्ति का कानूनी मालिकाना हक पाने के लिए किसी तरह के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब ऑनलाइन माध्यम के जरिए आप इस घंटों के काम को मिनटो में कर लेंगे।हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा एक ऑफिशल पोर्टल (revenue.cg.nic.in) लॉन्च किया गया है।

इस ऑफिशल पोर्टल पर आपको अपनी और अपनी संपत्ति की  कुछ जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी और इस तरह से आप अपनी जमीन का नामांतरण ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। CG Mutation Online दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में प्रदान की जा रही है, अगर आप इस प्रोसेस को लेकर सब कुछ जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़ना ज़रा भी ना भूलें।

छत्तीसगढ़ नामांतरण | CG Mutation 2024

छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी अब अपना नामांतरण दर्ज  छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर कर सकते है । इस ऑफिशल पोर्टल पर नामांतरण दर्ज करने से पहले कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे- रजिस्ट्री नंबर, रजिस्ट्री दिनांक, जमीन का खसरा नंबर। यह सारी दस्तावेजों को दर्ज करके ऑनलाइन नामांतरण (Mutation) दर्ज कर सकेंगे। CG Mutation Online दर्ज करने कि प्रक्रिया की जानकारी के बारे में जानने के लिए आगे भी बने रहें।

नामांतरण (Mutation) करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

 यदि हम लोग किसी अचल संपत्ति को नामांतरण करना चाहते हैं, तो इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना काफी आवश्यक है:-

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी
  • जमीन का खसरा नंबर
  • स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन फीस की रसीद
  • जमीन की रजिस्ट्री फोटो कॉपी
  • ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों का एक पीडीएफ फाइल बनाना होगा, जिसे हम लोगों को अपलोड करना होगा।

यह भी जानने के लिए:- छत्तीसगढ़ भुइयां (भू-नक्शा) ऑनलाइन कैसे देखें? जानें (लाभ और प्रक्रिया)

ऑनलाइन नामांतरण आवेदन कैसे करें? (Chhattisgarh Mutation Online Apply)

अगर आपने छत्तीसगढ़ में किसी अचल संपत्ति खरीदी हैं, तो कुछ संपत्ति पर मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए नामांतरण की आवश्यकता होती है अर्थात नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें? इसकी प्रक्रिया की जानकारी  निम्न रूप से प्रदान की जारी है जिसे  आप लोगों को फॉलो करना होगा:-

  • इसके बाद इस आधिकारिक पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर ऑनलाइन सेवाएं के सेक्शन में  नामांतरण हेतु आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद हम लोगों के सामने नामांतरण (Mutation) का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आप लोगों को नामांतरण का आधार सेलेक्ट करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आप लोगों को नामांतरण के कारण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप लोगों को रजिस्ट्री दिनांक को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप लोगों को पंजीकृत संख्या एवं नामांतरण संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आप लोगों को जिला, तहसील ,ग्राम ,खसरा नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप लोगों के द्वारा दी गई जानकारी को  सबमिट कर देना होगा।
  • इस प्रकार आप लोगों का अकाउंट नामांतरण (Mutation) की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों का लिस्ट जिनका ऑनलाइन नामांतरण आवेदन   (Mutation Apply) कर सकते हैं:-

Bilaspur (बिलासपुर)Bijapur (बीजापुर)
Balrampur (बलरामपुर)Bemetara (बेमेतरा)
Bastar (बस्तर)Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
Balod (बालोद)Durg (दुर्ग)
Kabirdham (कबीरधाम)Gariaband (गरियाबंद)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Dantewada (दन्तेवाड़ा)
Dhamtari (धमतरी)Koriya (कोरिया)
Mungeli (मुंगेली)Kanker (कांकेर)
Kondagaon (कोण्डागांव)Jashpur (जशपुर)
Korba (कोरबा)Mahasamund (महासमुन्द)
Surajpur (सूरजपुर)Raigarh (रायगढ़)
Rajnandgaon (राजनांदगांव)Raipur (रायपुर)
Narayanpur (नारायणपुर)Sukma (सुकमा)
Surguja (सुरगुजा) 

यह भी जानने के लिए:- CG भूलेख बी-1 एवं पी-2 खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल ‘छत्तीसगढ़ नामांतरण (CG Mutation) के लिए आवेदन कैसे करें  ?  संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है,जो आप लोगों को पसंद आया होगा। ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब देने का हर संभव प्रयास करेंगे।

यह भी जानने के लिए:- जमीन का सरकारी रेट क्या है? और कैसे रेट का पता करें?

FAQ’s:

Q.नामांतरण (Mutation)क्या होता है?

 Ans.जब हम लोग किसी अचल संपत्ति को खरीदते हैं तो  उसे संपत्ति पर मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए नामांतरण दर्ज करना होता है। इसके बाद इस संपत्ति पर कानूनी रूप से आपका मालिकाना हक प्राप्त हो जाएगा। इस प्रक्रिया को नामांतरण कहा जाता है।

 Q. छत्तीसगढ़ नामांतरण आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?

Ans.छत्तीसगढ़ नामांतरण आवेदन करने के लिए  आपको छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक पोर्टल revenue.cg.nic.in पर विजिट करना होगा। उसके बाद इस आधिकारिक पोर्टल पर आवश्यक जानकारी दर्ज करके ‘छत्तीसगढ़ नामांतरण आवेदन ऑनलाइन’ कर सकेंगे। इसकी प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल के ऊपर प्रदान की गई है।

 Q. नामांतरण करने के लिए कौन कौन से आवश्यक दस्तावेज चाहिए?

 Ans. नामांतरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे:- जमीन का खसरा नंबर, आवेदक का पहचान पत्र, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, जमीन का रजिस्ट्री फोटोकॉपी इत्यादि, इसके अलावा सभी दस्तावेज का पीडीएफ फाइल की आवश्यकता पड़ेगी।

Leave a Comment