यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना (UP Bal Shramik Vidya Yojana): वर्तमान में महंगाई में काफी अधिक इजाफा हो गया है। लगभग हर चीज महंगी हो गई है, जिसमें शिक्षा भी शामिल है। ऐसे में गरीब मजदूर परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जब स्कूल फीस भरने की बात आती है, तब उनके माता-पिता स्कूल की फीस नहीं भर पाते हैं, जिसकी वजह से मजबूरी में मजदूर परिवारों के बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ता है या फिर किसी जगह पर बाल मजदूरी करनी पड़ती है, जिससे बच्चों का शोषण भी होता है। ऐसे ही मजबूरी की वजह से स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुके श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर दी है।
सरकार ने अपने द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना रखा हुआ है। इसके माध्यम से सरकार उत्तर प्रदेश के श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षित करना चाहती है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती है। यदि आप भी श्रमिक परिवार के हैं, तो आपको भी अपने बच्चों का नाम इस योजना में अवश्य ही शामिल करवाना चाहिए। चलिए आगे आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि “उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है” और “उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना में आवेदन कैसे करें”
Also Read :- यूपी दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना
Overview Of UP Bal Shramik Vidya Yojana
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता देना |
लाभार्थी | श्रमिक परिवार के बच्चे |
वेबसाइट | https://www.bsvy.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-5160 |
यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है? (What is UP Bal Shramik Vidya Yojana)
उत्तर प्रदेश चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ जी ने हर महीने उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले श्रमिक परिवारों के लड़के और लड़कियों को आर्थिक सहायता देने के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना को शुरू किया हुआ है। बाल श्रमिक विद्या योजना के जो भी लाभार्थी लड़के होंगे, उन्हें हर महीने 1000 रुपए मिलेगा और जो भी लाभार्थी लड़कियां होंगी, उन्हें हर महीने 1200 रुपए प्राप्त होंगे।
इस योजना की जो सबसे खास बात है वह यह है कि, योजना के अंतर्गत लड़कों को साल भर में अलग से 6000 रुपए मिलेंगे। हालांकि यह पैसा ऐसे ही छात्रों को मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश में 8वीं, 9वी और 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के 20 जिलो के तकरीबन 2000 से भी ज्यादा बच्चे उठा रहे हैं।
Also Read :- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना का महत्व (UP Bal Shramik Vidya Yojana Significance)
उत्तर प्रदेश में रहने वाले श्रमिक परिवार दैनिक तौर पर मजदूरी करते हैं और अपने परिवार का पेट पालते हैं। उनके पास इतना पैसा नहीं बचता है कि, वह अपने बच्चों को सही प्रकार से पढ़ा लिखा सके अथवा उनकी फीस समय से भर सके।
यही कारण है कि, ऐसे श्रमिक परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की हुई है, क्योंकि इस योजना के माध्यम से सरकार हर महीने इतना पैसा तो दे ही रही है, जिससे बच्चे अपने विद्यालय की फीस भर सके और अन्य छोटे खर्चों की पूर्ति कर सके और अपनी पढ़ाई को जारी रख कर जिंदगी में वह जो मुकाम हासिल करना चाहते हैं, उसे हासिल कर सके।
Also Read :- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ (UP Bal Shramik Vidya Yojana Benefits)
- उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूर परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार उपरोक्त योजना चल रही है।
- योजना के लाभार्थी यदि छात्र होंगे, तो उन्हें हर महीने 1000 रुपए प्राप्त होंगे और लाभार्थी अगर छात्राएं होगी, तो उन्हें हर महीने 1200 रुपए प्राप्त होंगे।
- योजना में आवेदन की प्रक्रिया को आसान रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र और छात्राए योजना का लाभ ले सकें।
- खास तौर पर छात्रों को इस योजना के अंतर्गत ही साल भर में 6000 रुपए और एक्स्ट्रा मिलेंगे। यह पैसा 8वीं, 9वी और 10वीं क्लास में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा।
- इस योजना की वजह से अब श्रमिक परिवारो के बच्चे अपनी पढ़ाई बीच में ही नहीं छोड़ेंगे और ना ही पढ़ाई छोड़कर वह बाल मजदूरी का काम करेंगे।
Also Read :- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना हेतु पात्रता (UP Bal Shramik Vidya Yojana Eligibility)
- योजना के लिए पात्र बच्चों की उम्र 8 से लेकर 18 साल तक होनी चाहिए।
- बच्चों का श्रमिक परिवार से होना जरूरी है।
- भूमिहीन परिवारों के बच्चों की योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
Also Read :- उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना
यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना हेतु दस्तावेज (UP Bal Shramik Vidya Yojana Required Documents)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Also Read :- उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना
यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना में आवेदन कैसे करें? (UP Bal Shramik Vidya Yojana Apply)
1: उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति को सबसे पहले उत्तर प्रदेश के श्रम डिपार्मेंट की आधिकारिक वेबसाइट: https://www.bsvy.in/ पर जाना होगा।
2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन वाला ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
3: अब आपको खाली जगह में नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपनी यूजर आईडी बना लेनी है और पासवर्ड तथा यूजर आईडी के द्वारा लोगिन कर लेना है।
4: इसके बाद आपको बाल श्रमिक विद्या योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
5: अब सभी महत्वपूर्ण जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर दर्ज कर देना है।
6: इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
सारी प्रक्रिया कर लेने के बाद सबसे आखिरी में आपको सबमिट बटन दबाकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस प्रकार से घर बैठे ही UP Bal Shramik Vidya Yojana Online Apply कर सकेंगे।
Also Read :- उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना
Conclusion:
इस आर्टिकल में UP Bal Shramik Vidya Yojana की महत्वपूर्ण जानकारी आपने हासिल की। अन्य कोई जानकारी यदि उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना से संबंधित आपको चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं। हम जल्द ही समय मिलने पर आपके सवालों का जवाब देंगे। इसी प्रकार के अन्य रोचक आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण को रेगुलर विजिट करते रहे। धन्यवाद!
FAQ:
Q: बाल श्रमिक विद्या योजना का संचालन कहां हो रहा है?
ANS: उत्तर प्रदेश में बाल श्रमिक विद्या योजना का संचालन हो रहा है।
Q: बाल श्रमिक विद्या योजना से किसे फायदा होगा?
ANS: श्रमिक परिवारों के बच्चों को इस योजना से फायदा होगा।
Q: उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत क्या बालिकाओं को भी लाभ मिलेगा?
ANS: जी हां! इस योजना से बालिकाओं को भी लाभ मिलेगा।
Q: उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत 6000 रुपए किसे मिलेंगे?
ANS: बाल श्रमिक विद्या योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 6000 रुपए सिर्फ छात्रों को ही मिलेंगे।
Q: क्या बाल श्रमिक विद्या योजना का फायदा हर महीने मिलेगा?
ANS: जी हां! लाभार्थियों को हर महीने योजना के अंतर्गत पैसा मिलेगा।