Rajasthan Anuprati Coaching Yojana | राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना : प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी निशुल्क कोचिंग, यह है विशेष योजना

Join Telegram Channel Join Now

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना (Rajasthan Anuprati Coaching Yojana): राजस्थान में पढ़ाई में होशियार ऐसे कई विद्यार्थी है, जो अलग-अलग प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे हैं और वह इसके लिए कोचिंग भी लेना चाहते हैं, परंतु कोचिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा आजकल काफी ज्यादा फीस ली जा रही है। खास तौर पर यदि बात अगर प्रतियोगी परीक्षा की होती है, तो फीस का आंकड़ा साल भर में लाखों में हो जाता है, जिसकी वजह से कई बच्चे कोचिंग लेने से अपने कदम पीछे खींच लेते हैं और उन्हें मजबूरन बिना कोचिंग के ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है।

हालांकि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट में प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग निशुल्क करने का मौका मिलेगा। चलिए इस पेज पर विस्तार से जानते हैं कि राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है और योजना के तहत कैसे फायदा लिया जा सकेगा।

Also Read: राजस्थान ट्रांसजेंडर उत्थान कोष योजना 

Overview Of Rajasthan Anuprati Coaching Yojana

योजना का नामअनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान 
उद्देश्यनिशुल्क कोचिंग की सुविधा देना 
लाभार्थीराजस्थान के प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थी 
वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in 
हेल्पलाइन नंबर0141 2226638

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है? (What is Rajasthan Anuprati Coaching Yojana)

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग इत्यादि वर्ग से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों के लिए राजस्थान की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की थी। गवर्नमेंट ने शुरू में योजना के अंतर्गत 15,000 विद्यार्थियों को हर साल निशुल्क कोचिंग देने का फैसला लिया था। हालांकि अब इस संख्या को हर साल 30,000 कर दिया गया है।

योजना के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा बताना चाहते हैं कि, विद्यार्थी अगर राजस्थान की किसी एक सिटी से किसी दूसरी सिटी में जाकर कोचिंग हासिल करना चाहता है, तो सरकार उसे हर साल तकरीबन 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जिसका इस्तेमाल विद्यार्थी हॉस्टल और खाने पीने के खर्चे के लिए कर सकेगा।

Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का महत्व (Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Significance)

इस बात से आप अच्छी तरह से परिचित है कि, वर्तमान में कोचिंग क्लास वाले लोग विद्यार्थियों से कितनी ज्यादा फीस ले रहे हैं। वहीं विद्यार्थी के अभिभावक मजबूर होकर मुंह मांगी फीस दे भी रहे हैं। वही जब बात प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की आती है, तो फीस और भी ज्यादा हो जाती है, जिसे भरना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

क्योंकि हर किसी के परिवार की आर्थिक अवस्था एक जैसी नहीं होती है। ऐसे में आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिना किसी चिंता के करवाने के लिए सरकार ने अनुप्रति कोचिंग योजना चलाई हुई है, ताकि विद्यार्थी फीस की टेंशन ना ले और मन लगाकर प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग करके अपने सपनों की मंजिल को प्राप्त करें।

Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ (Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Benefits)

  • योजना का फायदा राज्य के सभी समुदायों के पात्र विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
  • विद्यार्थी और विद्यार्थिनी दोनों ही योजना का लाभ लेने के हकदार होंगे।
  • योजना की लाभार्थी विद्यार्थी अधिक से अधिक 1 साल की अवधि के लिए योजना का बेनिफिट हासिल कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी दसवीं क्लास और 12वीं क्लास में जो अंक मिले हुए हैं, उसके आधार पर डिसाइड की जाएगी।
  • जो विद्यार्थी राजस्थान के किसी एक शहर से किसी दूसरे शहर में जाकर कोचिंग लेना चाहते हैं, उन्हें 40000 रुपए की एक्स्ट्रा अमाउंट सरकार देगी, ताकि वह हॉस्टल का खर्चा और खाने पीने का खर्च वहन कर सके।
  • योजना के अंतर्गत यह कोशिश रहेगी कि, कम से कम 50% लाभार्थी कन्याओं का इस योजना में सिलेक्शन किया जाए।

Also Read :- मुख्यमंत्री राजश्री योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान हेतु पात्रता (Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Eligibility)

  • राजस्थान के स्थाई निवासी विद्यार्थी योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक के फैमिली की सालाना कमाई 8,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण आवेदन कर सकते हैं।
  • पे मैट्रिक्स लेवल 11 हासिल करने वाले गवर्नमेंट कर्मी के बच्चे भी योजना में अप्लाई कर सकते हैं।

Also Read :- राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान हेतु दस्तावेज (Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Required Documents)

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस के लिए) 
  • Ews सर्टिफिकेट
  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड
  • 10वी या 12वी कक्षा की मार्कशीट
  • फोन नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

Also Read :- राजस्थान हमारी बेटी योजना

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Apply)

1: योजना में अप्लाई करने के लिए एसएसओ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लोगिन ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपने पहले से पंजीकरण करवाया है तो यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लोगिन बटन पर क्लिक करें और अगर आपने पंजीकरण नहीं करवाया है, तो अपना पंजीकरण करवा कर आपको लॉगिन करना होगा।

:https://sso.rajasthan.gov.in 

योजना में अप्लाई करने के लिए एसएसओ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लोगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।

2: अब स्क्रीन पर एक पेज आएगा। यहां पर आपको SJMS पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: अब एक और पेज स्क्रीन पर आएगा, इसमें अनुप्रति कोचिंग योजना का सिलेक्शन करना है।

4: अब यूजर डैशबोर्ड वाली स्क्रीन आपके डिवाइस पर आपको दिखाई देगी। यहां पर आपको प्रोफाइल लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5: अब जो जानकारी दर्ज करने के लिए कहीं जा रही है, उन्हें आपको दर्ज कर देना है।

अब जो जानकारी दर्ज करने के लिए कहीं जा रही है, उन्हें आपको दर्ज कर देना है।

6: इसके बाद सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को स्कैन करें और अपलोड कर दें।

इसके बाद सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को स्कैन करें और अपलोड कर दें।

7: अब सबमिट बटन दबा दें।

अब आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा। इसे आपको सुरक्षित रख लेना है।

इस प्रकार से राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर सकेंगे।

Also Read :- राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना

Conclusion:

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी आर्टिकल में दी गई। यदि योजना की अन्य कोई जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल आप पूछ ले, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। इसी प्रकार के अन्य जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर रेगुलर आते रहे। धन्यवाद!

Also Read:- राजस्थान आयुष्मान आरोग्य योजना

FAQ:

Q: राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ANS: अनुप्रति कोचिंग योजना का हेल्पलाइन नंबर 0141 2226638 है।

Q: अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान की ईमेल आईडी कौन सी है?

ANS: अनुप्रति कोचिंग योजना की ईमेल आईडी support.sje@rajasthan.gov.in है।

Q: राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना कब शुरू हुई थी?

ANS: साल 2021-2022 के वित्तीय वर्ष में योजना को शुरू किया गया था।

Q: अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक इनकम कितनी होनी चाहिए?

ANS: वार्षिक इनकम 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Q: अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान की वेबसाइट कौन सी है?

ANS: इस योजना की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in है।

Leave a Comment