Navratri Songs 2024: इस नवरात्रि इन गानों के साथ डूबे दुर्गा भक्ति के महा सागर में

Join Telegram Channel Join Now

Navratri Songs 2024 :नवरात्रि एक ऐसा त्यौहार है जो नौ रातों तक मनाया जाता है। यह दुष्ट महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है। लोग नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं। नवरात्रि के दौरान बहुत से लोग व्रत रखते हैं। लोग नौ रातों तक गरबा और डांडिया रास करने के लिए सामुदायिक मैदानों में इकट्ठा होते हैं। इस महोत्सव के नाम दुनिया का सबसे लंबा नृत्य महोत्सव होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। लोग रंगीन चनिया चोली और कुर्ता पायजामा पहनने, स्वादिष्ट उत्सव के भोजन खाने, लोक गीतों पर नृत्य करने और उत्सव के लिए एकत्रित होने का आनंद लेते हैं। ऐसे में आप भी नवरात्रि के त्योहार पर नवरात्री संबंधित गाने सुनकर नवरात्रि को काफी धूमधाम और उल्लास के साथ बना सकते हैं अगर आप भी इंटरनेट पर नवरात्रि सॉन्ग की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं |

आज के लेख में Navratri Songs से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- नवरात्रि त्यौहार हिंदी में (Navratri Festival in Hindi) नवरात्रि के पुराने गाने (Navratri old Song) बॉलीवुड नवरात्रि गाने (Bollywood Navratri Songs) नवरात्रि गाने लिस्ट (Navratri Songs List) बेस्ट नवरात्रि सॉग्स (Best Navratri Songs) हिंदी गाने नवरात्रि पर (Navratri Songs Hindi) नवरात्रि विशेष गाने Youtube (Navratri Special Songs) नवरात्रि भजन के लिरिक्स (Navratri Bhajan Lyrics) माताजी के भजन लिरिक्स (Mataji ke Bhajan Lyrics) दुर्गा माता भजन के लिरिक्सहिंदी में (Durga Mata Ke Bhajan Lyrics in Hindi) देवी भजन के लिरिक्स (Devi Bhajan Lyrics) के बारे में डिटेल जानकारी आपको प्रदान करेंगे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा आईए जानते हैं:-

Navratri Songs – Overview 

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण त्यौहार
आर्टिकल का नामNavratri Song 
कौन सा साल है2024
कब मनाया जाएगा3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक मनाई जाएगी
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
कौन से धर्म के लोग मानेंगेहिंदू धर्म के लोग
नवरात्रि का शुभ मुहूर्त अभी तक घोषित नहीं किया गया है

नवरात्रि त्यौहार हिंदी में (Navratri Festival in Hindi) 

नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है जो नौ रातों तक चलता है और हर साल शरद ऋतु में मनाया जाता है। यह अलग-अलग कारणों से मनाया जाता है और भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। सैद्धांतिक रूप से, चार मौसमी नवरात्रि हैं। नवरात्रि से जुड़ी पौराणिक कथा शक्तिशाली राक्षस महिषासुर और देवी दुर्गा के बीच महान युद्ध के बारे में बताती है। प्रत्येक वर्ष, नवरात्रि के प्रत्येक दिन, महिषासुर पर उनकी विजय के दिन और ‘बुराई पर अच्छाई’ की अंतिम जीत का जश्न मनाने के लिए “देवी दुर्गा” के एक अवतार की पूजा की जाती है। 

Also Read: मां शैलपुत्री महत्व, कहानी, पूजा विधि, शैलपुत्री चालीसा

नवरात्रि के पुराने गाने (Navratri Old Song) 

नवरात्रि के ऊपर कई प्रकार के गाने बनाए गए हैं उन गानों को सुनकर नवरात्रि का त्यौहार मनाने का मजा ही दुगना हो जाता है ऐसे में नीचे हम आपको नवरात्रि के पुराने गानों की सूची उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप यूट्यूब या ऑनलाइन गाने वाले वेबसाइट के माध्यम से सुन या डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल यूट्यूब में जाकर लिखना होगा नवरात्रि के पुराने गाने आपके सामने पूरी सूची आ जाएगी उनमें से कोई भी गाना अपनी पसंद का सुन सकते हैं।

हिंदी नवरात्रि सॉग्स (Hindi Navratri Song)

हिंदी नवरात्रि सोंग्स अगर आप भी नवरात्रि के त्योहार पर सुनना चाहते हैं तो आप इसके लिए इंटरनेट पर जाकर हिंदी नवरात्रि सॉग्स या आप यूट्यूब पर अगर सर्च करेंगे तो आपके सामने हिंदी नवरात्रि संबंधित गानों का पूरा सूची आ जाएगा जिसे आप आसानी से नवरात्रि के पावन त्यौहार पर सुन सकते हैं नीचे हम आपको Hindi Navratri Song के बारे में जानकारी दे रहे हैं- 

  • तू ही दुर्गा, तू ही भवानी
  • मैं बालक तू माता
  • मैया तार दे
  • चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
  • दुर्गा है मेरी माँ
  • तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये
  • आ मा आ तुझे दिल ने पुकारा
  • प्यारा सजा है तेरा द्वार

नवरात्रि गाने लिरिक्स (Navratri Songs Lyrics)

https://youtu.be/_EU1q9hAf38?si=Ey08CPqeU9IKAGnZ

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स…

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,

ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम।

ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,

विपदा आन पड़ी है।

तू ही दिखा अब रास्ता,

ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।

मेरा जीवन बना इक संग्राम।।

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,

भुजती जोत जगाई।

जिसका नहीं है कोई जगत में,

तू उसकी बन जाए।

तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।

हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,

तू प्रसन्न हो जाए।

दुश्मन थर थर काँपे माँ,

जब तू गुस्से में आये।।

2- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है लिरिक्स.

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,

रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का। 

मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को। 

जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,

रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं। 

मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने। 

बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने। 

उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया हैं।

दुर्गा है मेरी मां…

जयकारा… शेरोवाली का

बोलो सांचे दरबार की जय

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

बोलो जय माता दी, जय हो

बोलो जय माता दी, जय हो

जो भी दर पे आए, जय हो

वो खाली न जाए, जय हो

सबके काम है करती, जय हो

सबके दुख ये हरती, जय हो

मैया शेरोवाली, जय हो

भरदो झोली खाली, जय हो

मैया शेरोवाली, जय हो

भरदो झोली खाली, जय हो

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

मेरी माँ… शेरोवालिये

पूरे करे अरमान जो सारे,

पूरे करे अरमान जो सारे,

देती है वरदान जो सारे

देती है वरदान जो सारे

दुर्गे ज्योतावालिये

देती है वरदान जो सारे

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

सारे जग को खेल खिलाये

सारे जग को खेल खिलाये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये

दुर्गे…शेरोवालिये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

शेरोवालिये…ज्योतावालिये…

शेरोवालिये…

Also Read: Chaitra Navratri Wishes 2024

हैप्पी नवरात्रि गीत हिंदी में (Happy Navratri Geet Hindi)

  • चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया
  • चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया
  • अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब, उतारे तेरी आरती’ मां
  • लाली मेरी मात की, जित देखु तीत लाल, लाली देखन मै गया, मै भी हो गया लाल। मैया का चोला है रंगला, शेरोवाली का चोला है रंगला, मेहरोवाली का चोला है रंगला, जोतावाली 
  • अमृत की बरसे बदरिया, अम्बे माँ की दुअरिया, अमृत की बरसे बदरिया, ओये मेरी माँ की दुअरिया। 
  • आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण. रहे तुझ में मगन, थाम कर यह चरण। तन मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहें।

बॉलीवुड नवरात्रि गाने (Bollywood Navratri Songs)

Shubhaarambh (Kai Po Che) 

 नवरात्रि शुभ उत्सव की शुरुआत के लिए इस गीत के अलावा इससे बेहतर गीत क्या हो सकता है? आख़िरकार “शुभारंभ” महत्वपूर्ण है, है ना? इस मजेदार गाने को दिव्या कुमार और श्रुति पाठक ने गाया है। 

चोगाड़ा (लवयात्री)

असीस कौर और दर्शन रावल द्वारा गाया गया, ऊर्जावान गरबा गीत में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन हैं। परंपरा और लय का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण, यह ट्रैक डांडिया उत्सव का प्रतीक है।

3. ढोलिडा (गंगूबाई काठियावाड़ी)

इस गाने में आलिया भट्ट ने जिस तरह से डांस किया, उससे हमें प्यार हो गया ! इस खूबसूरत गाने को जान्हवी श्रीमानकर, शैल हाड़ा ने गाया है। क्या हम यहां किकस हुक स्टेप के लिए गाने के कोरियोग्राफर की सराहना करने के लिए कुछ समय निकाल सकते हैं और वह कृति महेश हैं। इस गाने की हर धुन खुशी और जीवंतता से गूंजती है।

4. सुन सजनी (सत्यप्रेम की कथा)

! मीत ब्रदर्स, परंपरा ठाकुर और पीयूष मेहरोलिया द्वारा गाए गए इस गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं । गाने का हुक स्टेप भारतीय कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बनाया है। इस सच्चे नवरात्रि रत्न गीत के साथ उत्सव के मूड में खुद को डुबो दें।

5. उड़ी उड़ी जाए (रईस) 

शाहरुख खान और माहिरा खान अभिनीत , ‘उड़ी उड़ी जाए’ को भूमि त्रिवेदी, करसन सरगठिया और सुखविंदर सिंह ने गाया है । अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली लय के साथ, यह गाना इस नवरात्रि में सभी को डांस फ्लोर पर आने के लिए मजबूर कर रहा है।

6. सनेडो (मेड इन चाइना)

बेनी दयाल, मीका सिंह और निखिता गांधी ने इस ऊर्जावान गीत को गाया। एक ऐसा गीत जो सहजता से हर नवरात्रि सभा और नृत्य की आत्मा बन जाता है।

7. रंगतारी (लवयात्री) 

देव नेगी, राजा हसन और यो यो हनी सिंह द्वारा गाए गए इस गाने में आयुष शर्मा हैं। इस ट्रैक का प्रत्येक स्वर प्रेम, आनंद और गरबा और डांडिया की शाश्वत भावना का गायन करता है।

राधे-राधे’

 आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा अभिनीत’राधे-राधे’

राधे राधे (ड्रीम गर्ल) का मजेदार गाना अमित गुप्ता ने गाया था। इस गाने के जादू को अपने नवरात्रि उत्सव को नई ऊंचाइयों पर ले जाने दें। 

ओधानी (मेड इन चाइना)

मौनी रॉय और राजकुमार राव ने दर्शन रावल और नेहा कक्कड़ की आवाज़ के साथ मिलकर हमारे पसंदीदा गानों में से एक बनाया। यह गाना सभी नवरात्रि प्रेमियों के लिए किसी संगीतमय उपहार से कम नहीं है।

. नगाड़ा संग ढोल (गोलियों की रासलीला राम-लीला)

इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण असाधारण थे और इस गाने में भी रणवीर सिंह असाधारण थे! डीपी में जितनी ऊर्जा थी और उस्मान मीर और श्रेया घोषाल की शानदार आवाज़ ने इस गाने को सदाबहार बना दिया! अपनी मनमोहक धुनों के साथ, यह गाना आपके नवरात्रि समारोहों का मुख्य आकर्षण बनने का वादा करता है। 

नवरात्रि गाने लिस्ट (Navratri Songs List)

कामरिया (मित्रों)

डीजे चेतस और दर्शन रावल गाने के पीछे जादूगर थे और जैकी भगनानी और कृतिका कामरा कैमरे के सामने जादूगर थे! नाचो, आनंद मनाओ और जश्न मनाओ – यह ट्रैक सुनिश्चित करता है कि आपकी नवरात्रि अविस्मरणीय हो!

ढोली तारो ढोल बाजे (हम दिल दे चुके सनम)

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत, ओजी गरबा गीत करसन सरगठिया, कविता कृष्णमूर्ति और विनोद राठौड़ द्वारा गाया गया है। क्या इस गाने पर गरबा किए बिना हमारी रात्रि का त्योहार अधूरा है। 

https://youtu.be/Tfjoyp0g5HA?si=MUF3RP78P-BTo7iS

गनी कूल छोरी 

यह गाना निश्चित रूप से आपके नवरात्रि उत्साह को ऊंचा रखेगा! गनी कूल चोरी’ आकर्ष खुराना के स्पोर्ट्स ड्रामा ‘रश्मि रॉकेट’ का एक जोशीला नंबर है। फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने गाने में भी कमाल का काम किया है।

कमरिया 

यह गाना आपकी गरबा रात की प्लेलिस्ट में होना चाहिए!

जैकी भगनानी और कृतिका कामरा पर फिल्माया गया गाना ‘कमरिया’ पारंपरिक गुजराती लोक संगीत और फिल्म ‘मित्रों’ की आधुनिक धुन का एक मधुर मिश्रण है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।इस जोशीले नंबर की रचना लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने की है जो चोगाडा के संगीतकार भी थे। फिर, इस गाने को किसी और ने नहीं बल्कि दर्शन रावल ने गाया है!

शुभारंभ

एक बार जब आप 2013 रिलीज़ ‘काई पो चे’ का यह मधुर और मधुर गाना सुनेंगे, तो आप इसे पूरे दिन गुनगुनाते रहेंगे! गाना गुजरात में सेट है और गरबा सीक्वेंस पर फिल्माया गया है, आप और क्या चाहते हैं? इसमें कुछ गुजराती गीत शामिल हैं और संगीतकार अमित त्रिवेदी ने अपना काम खूबसूरती से किया है क्योंकि उन्होंने पारंपरिक संगीत को पश्चिमी धुनों के साथ जोड़ा है। 

बेस्ट नवरात्रि सॉग्स (Best Navratri Songs) 

  • लवयात्री का ‘धोलिदा’
  • शुभा मुद्गल द्वारा ‘रंगीला मारो ढोलना’
  • ‘ काई पो छे ‘ का ‘शुभारंभ ‘
  • सुनीता राव द्वारा ‘परी हूं मैं’
  • ‘Dakla’ by Bandish Projekt
  • ‘Kamariya’ by Mitron
  • लवयात्री का ‘चोगाड़ा तारा’
  • रईस से ‘उड़ी उड़ 

ऊपर दिए गए सभी गानों को आप आसानी से नवरात्रि के दिन सुनकर नवरात्रि का त्योहार उमंग अनुसार के साथ बनाए जाते हैं आप इन गानों को  यूट्यूब के माध्यम से बिल्कुल फ्री में सुन सकते हैं उसके लिए आपको केवल यूट्यूब में जाकर नवरात्रि गाने लिखते हैं उसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।

हिंदी गाने नवरात्रि पर (navratri songs hindi)

हिंदी फिल्मों का नवरात्रि से गहरा संबंध है फिल्मों में नवरात्री त्योहार के ऊपर कई प्रकार के गाने बनाए गए हैं ऐसे में हिंदी गाने नवरात्रि पर कौन-कौन से बनाए गए हैं उसकी पूरी सूची हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

उड़ी उड़ी जाए 

‘उड़ी उड़ी जाए’ बॉलीवुड के शानदार गानों में से एक हैं। इस गानें के हर बीट्स पर आप गरबा कर सकते हैं। इस गानें को सुनकर कोई भी थिरकने लगेगा। 

शुभारंभ

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काय पो छे’ का हिट गाना जो आज लोग सुनना पसंद करते हैं। डांडिया या गरबा सॉन्ग के अलावा इस गाने को हर उत्सव में बजा सकते हैं।  इस गाने को आप नवरात्रि में जरूर सुने

नगाड़ा संग ढोल

ड्रम की एनर्जी के साथ इस गाने पर धमाकेदार गरबा करने के लिए तैयार हो जाए। गरबा प्लेलिस्ट में इस गाने का होने तो बनता है। गाने में दीपिका के गरबा डांस मूव्स देख  आप इस गाने पर डांस भी कर सकते हैं

नवरात्रि विशेष गाने youtube (Navratri Special Songs Youtube)

यूट्यूब के ऊपर अगर आप नवरात्रि के विशेष गाने सुनना चाहते हैं तो आपके केवल यूट्यूब पर जाना होगा और वहां पर जाकर आपको केवल नवरात्रि विशेष गाने लिखते हैं फिर आपके सामने पूरी सूची आ जाएगी और फिर आप उन्हें अपनी पसंद का कोई भी नवरात्रि का गाना सुन सकते हैं।

https://youtu.be/xvv7acftQ74?si=mEHt5I_DQxV4PJkt

हिंदी नवरात्रि सॉग्स (Hindi Navratri Song)

हिंदी नवरात्रि सोंग्स अगर आप भी नवरात्रि के त्योहार पर सुनना चाहते हैं तो आप इसके लिए इंटरनेट पर जाकर हिंदी नवरात्रि सॉग्स या आप यूट्यूब पर अगर सर्च करेंगे तो आपके सामने हिंदी नवरात्रि संबंधित गानों का पूरा सूची आ जाएगा जिसे आप आसानी से नवरात्रि के पावन त्यौहार पर सुन सकते हैं नीचे हम आपको Hindi Navratri Song के बारे में जानकारी दे रहे हैं- 

  •  तू ही दुर्गा, तू ही भवानी
  • मैं बालक तू माता
  • मैया तार दे
  • चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
  • दुर्गा है मेरी माँ
  • तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये
  • आ मा आ तुझे दिल ने पुकारा
  • प्यारा सजा है तेरा द्वार

नवरात्रि गाने लिरिक्स (Navratri Songs Lyrics)

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स…

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,

ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम।

ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,

विपदा आन पड़ी है।

तू ही दिखा अब रास्ता,

ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।

मेरा जीवन बना इक संग्राम।।

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,

भुजती जोत जगाई।

जिसका नहीं है कोई जगत में,

तू उसकी बन जाए।

तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।

हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,

तू प्रसन्न हो जाए।

दुश्मन थर थर काँपे माँ,

जब तू गुस्से में आये।।

2- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है लिरिक्स…

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,

रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का। 

मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को। 

जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,

रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं। 

मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने। 

बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने। 

उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया हैं।

दुर्गा है मेरी मां…

जयकारा… शेरोवाली का

बोलो सांचे दरबार की जय

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

बोलो जय माता दी, जय हो

बोलो जय माता दी, जय हो

जो भी दर पे आए, जय हो

वो खाली न जाए, जय हो

सबके काम है करती, जय हो

सबके दुख ये हरती, जय हो

मैया शेरोवाली, जय हो

भरदो झोली खाली, जय हो

मैया शेरोवाली, जय हो

भरदो झोली खाली, जय हो

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

मेरी माँ… शेरोवालिये

पूरे करे अरमान जो सारे,

पूरे करे अरमान जो सारे,

देती है वरदान जो सारे

देती है वरदान जो सारे

दुर्गे ज्योतावालिये

देती है वरदान जो सारे

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

सारे जग को खेल खिलाये

सारे जग को खेल खिलाये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये

दुर्गे…शेरोवालिये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

शेरोवालिये…ज्योतावालिये…

शेरोवालिये…

नवरात्रि गाने लिरिस्क (Navratri Songs Lyrics PDF)

रात्रि गाने का लिरिक्स अगर आप पीडीएफ के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल में उसकी पीडीएफ उपलब्ध करवाएंगे जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

नवरात्रि भजन के लिरिक्स (Navratri Bhajan Lyrics)

सदा पापी से पापी को भी तुम,
माँ भव सिंधु तारी हो,
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो,
ना जाने कौन ऐसी भूल,
मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को माँ,
मन से बिसारी हो।।

बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरों वाली मैया,
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया।।

दर्शन को मेरी अखियाँ,
कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर,
अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले,
ए शेरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।

आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरोवाली,
मुझ को दरश दिखा दे,
ए मेहरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।

बिगड़ी मेरी बना दे लिरिक्स
सदा पापी से पापी को भी तुम,
माँ भव सिंधु तारी हो,
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो,
ना जाने कौन ऐसी भूल,
मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को माँ,
मन से बिसारी हो।।

बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरों वाली मैया,
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया।।

दर्शन को मेरी अखियाँ,
कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर,
अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले,
ए शेरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।

आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरोवाली,
मुझ को दरश दिखा दे,
ए मेहरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।

‘शर्मा’ पे मेरी मैया,
द्रष्टि दया की कर माँ,
चरणों की धूल देकर,
‘लख्खा’ की झोली भर माँ,
मरते को अब जिलादे,
ए शेरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।

बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरों वाली मैया,
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया

मैया कृपा कर दो झोली मेरी भर दो लिरिक्स


माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,
इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,
जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,
ऐसा तो दुनिया में कोई धर्म नहीं है।

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो
तेरी दया का हम सदा गुणगान करेंगे
तेरा ध्यान करेंगे 
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो।

भक्तो की करती हरदम रखवाली हो
हर संकट को पलभर में तुम टाली हो
फिर क्यों नहीं तुम पर भला अभिमान करेंगे
तेरा ध्यान करेंग
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो।

मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना
अपना बालक जान मुझे अपना लेना
अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे
तेरा ध्यान करेंगे
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो

सावन की बरसे बदरिया
सावन की बरसे बदरिया,
माँ की भीगी चुनरीया,
भीगी चुनरिया माँ की ॥

लाल चुनड माँ की चम चम चमकै,
माथे कि बिंदिया भी दम दम दमकै,
हाथो मे झलके कंगणिया,
माँ की भिगी चुनरिया ॥
॥ सावन की बरसे बदरिया…॥ 

छाई हरियाली, झूमे अम्बुआ की डाली,
होके मतवाली, कुके कोकलिया काली,
बादल मे कडके बिजुरिया,
माँ की भीगी चुनरिया ॥ 
॥ सावन की बरसे बदरिया…॥

ऊँचा भवन तेरा ऊँचा है डेरा,
कैसे चढूं, पाँव फ़िसले है मेरा,
तेढी मेढी है डगरिया,
माँ की भीगी चुनरिया ॥ 
॥ सावन की बरसे बदरिया…॥

काली घता पानी भर भर के लाई,
झूला झुले जगदम्बे भवानी,
हम सब पे माँ की नजरिया,
माँ की भीगी चुनरिया ॥ 
॥ सावन की बरसे बदरिया…॥.

सावन की बरसे बदरिया
सावन की बरसे बदरिया,
माँ की भीगी चुनरीया,
भीगी चुनरिया माँ की 

माताजी के भजन लिरिक्स(mataji ke bhajan lyrics) 

चली आ शेरा वाली लिरिक्स चली आ शेरा वाली, चली आ ज्योता वाली,
चली आ पहाड़ा वाली, चली आ मेहरा वाली,
तेरा सजा हुआ दरबार, है ऊँचे डेरा वाली ।।

तेरे नाम की ज्योत जगाऊँ, मैं तेरी महिमा गाऊँ ।
गाऊँ महिमा बारम्बार, चली आ शेरा वाली ।।

चली आ शेरा वाली, चली आ ज्योता वाली,
चली आ पहाड़ा वाली, चली आ मेहरा वाली,
तेरा सजा हुआ दरबार, है ऊँचे डेरा वाली ।।

तुम्हे लाल चुनरिया ओढ़ाऊँ, तेरे माथे बिंदिया लगाऊँ ।
तेरा करूँ सोलह श्रृंगार, चली आ शेरा वाली ।।

चली आ शेरा वाली, चली आ ज्योता वाली,
चली आ पहाड़ा वाली, चली आ मेहरा वाली,
तेरा सजा हुआ दरबार, है ऊँचे डेरा वाली

तेरा भाव से भोग लगाऊँ, पूड़ी हलवा चना खिलाऊँ ।
तेरा रस्ता रही निहार, चली आ शेरा वाली ।।

चली आ शेरा वाली, चली आ ज्योता वाली,
चली आ पहाड़ा वाली, चली आ मेहरा वाली,
तेरा सजा हुआ दरबार, है ऊँचे डेरा वाली ।। 

मेरी अंखियों के सामने ही रहना 

ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के

हो भूखे हैं हम तो मैया
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ

हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

भजन तेरा
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे

जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी

दुर्गा माता भजन के लिरिक्स हिंदी में (Durga Mata ke Bhajan lyrics in Hindi)

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,

ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम।

ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,

विपदा आन पड़ी है।

तू ही दिखा अब रास्ता,

ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।

मेरा जीवन बना इक संग्राम।।

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,

भुजती जोत जगाई।

जिसका नहीं है कोई जगत में,

तू उसकी बन जाए।

तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।

हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,

तू प्रसन्न हो जाए।

दुश्मन थर थर काँपे माँ,

जब तू गुस्से में आये।। 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…!!

Conclusion :

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा आर्टिकल संबंधित अगर आपका कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!! 

FAQ’s :

Q. नवरात्रि किसका प्रतीक है?

नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। देवी दुर्गा द्वारा राक्षस महिषासुर का वध करना इसी घटना का प्रतीक है। 

Q. हिंदू त्योहार नवरात्रि का क्या महत्व है?

Ans.’नव’ शब्द का अर्थ है नौ, जबकि ‘रात्रि’ शब्द का अर्थ है रात। परिणामस्वरूप, इस आयोजन का नाम इस तथ्य के कारण पड़ा कि हम नौ रातों तक इसका आनंद लेते हैं।

Q. नवरात्रि क्या है?

Ans. नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है जो हर शरद ऋतु में आठ या नौ दिनों के लिए मनाया जाता है, आमतौर पर सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में। तारीख इसलिए बदलती है क्योंकि यह चंद्र कैलेंडर पर आधारित है, जिसका अर्थ है कि यह हर साल हमेशा एक ही तारीख पर नहीं होती है, और ‘नवरात्रि’ का अर्थ ‘नौ रातें’ होने के बावजूद, यह हमेशा एक ही समय तक नहीं चलती 

Q. नवरात्रि के 9 दिन कौन से हैं?

Ans. नवरात्रि के नौ दिनों में से प्रत्येक दिन देवी दुर्गा (“माँ देवी”) की एक अलग अभिव्यक्ति का सम्मान करता है। उदाहरण के लिए, त्योहार का पहला दिन हिमालय पर्वत की देवी शैलपुत्री का सम्मान करता है।

Q. नवरात्रि के प्रत्येक दिन की देवी कौन है?

Ans.संस्कृत में नवरात्रि का अर्थ है “नौ रातें”। नवरात्रि का प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के 9 अवतारों को समर्पित है। हिंदू परंपरा के अनुसार, नवरात्रि के पहले तीन दिनों में देवी दुर्गा या काली की पूजा की जाती है, चौथे दिन से छठे दिन तक देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है, और अंतिम तीन दिन देवी सरस्वती को समर्पित होते

Leave a Comment