Independence Day Shayari | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी: 100+ Shayari On Independence Day

Join Telegram Channel Join Now

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari): 15 अगस्त के मौके पर भारत की आजादी का दिवस धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। इसी साल देश को अंग्रेजी शासन से आजाद हुए तकरीबन 78 साल पूरे हो जाएंगे और देश अपना 78वा आजादी दिवस मनाएगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। आजादी दिवस को सेलिब्रेट करने की तैयारी 15 अगस्त की तारीख से 2-3 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है, क्योंकि यह एक बड़ा फंक्शन होता है। इस मौके पर दिल्ली के लाल किले के इलाके में बड़े-बड़े नेताओं के साथ ही साथ गणमान्य लोगों की मौजूदगी होती है।

सभी लोगों की मौजूदगी में लाल किले पर प्रधानमंत्री जी झंडा फहराते हैं और उसके बाद राष्ट्रगान को गाया जाता है और तिरंगे को सलामी देकर के अन्य प्रोग्राम भी एक-एक करके शुरू किए जाते हैं। 15 अगस्त के मौके पर देश में बड़े पैमाने पर लोग एक दूसरे के साथ इंडिपेंडेंस डे शायरी शेयर करते हैं। इसलिए हमने खास तौर पर आपके लिए इस आर्टिकल में बेस्ट 15 अगस्त शायरी प्रदान की  हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और जान पहचान के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें इंडियन इंडिपेंडेंस डे की बधाई दे सकते है।

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर पोयम हिंदी में: 50+ Independence Day Poem In Hindi

Overview Of Independence Day Shayari

आर्टिकल का नामइंडिपेंडेंस डे शायरी
उद्देश्यस्वतंत्रता दिवस शायरी प्रदान करना
देशभारत
संबंधित दिन15 अगस्त
भाषाहिंदी

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari)

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

Also Read: इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी : 100+ Happy Independence Day Quotes

इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी (Independence Day Shayari Hindi)

Independence Day Shayari

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2024 !

क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !

न पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day!

Also Read: भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2024: Essay in 100 Words, Essay in 300 Words, Essay in 500 Words

स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari)

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।

तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।

Also Read: स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है: When is it Celebrated, Why is it Celebrated, Importance, History, Celebration in India

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari)

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है

ख़ूं शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशां हिन्दोस्तां आज़ाद है

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी (Shayari On Independence Day In Hindi)

मै क्यों करूँ अभद्रता जब !
मेरे सिर पर तिरंगा और सीने में भगवा है

उनकी याद आये तो क्या, मलाल किया जाए !
क्यों ना क़लम को कुमकुम से, लाल किया जाए !!

क्यों करते हो दंगो और धमाको की ये जिद्द,
खण्डित नही होगा,, अखण्ड है ये हिन्द !!

कमल रुकेंगी नही, कलम झुकेगी नही !!
सच को उठाएंगे ,
झूठ को गिराएंगे ।
धर्म को छोड़कर ,
देश को बचाएंगे ।।
एकता बनाएंगे,
अनेकता को मिटाएंगे ।
बाकी रंग छोड़कर,
तिरंगा फहराएंगे ।।

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान

Also Read: Independence Day Wishes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता सेनानियों पर शायरी (Desh Bhakti Shayari 15 August)

हाथ थामें जब तिरंगा , चले थे वीर सेनानी। लाठी खाई गोली खाई, रुके कदम न तूफानी। गुलामी की जंजीरे टूटी, नमन स्वतंत्रता सेनानी
Happy Independence Day

न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
Happy Independence Day

क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
Happy Independence Day

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
Happy Independence Day

बुझा है जिस आंगन का चिराग
उस घर की दिवारे भी रोयी हाेंगी,
खोया है जिन मांओ ने लाल अपना
न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी
Happy Independence Day

15 अगस्त पर शायरी 2 Line (15 August Shayari In Hindi)

वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।

इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।

लड़कियां ये नहीं कर सकती,
लड़कियां वो नहीं कर सकती,
न जाने कितने बहने हैं, इन्हें उलझने को.. लेकिन यह वजह ढूंढ लेती है,
हर दर्द में मुस्कुराने को और भारत मां की बेटी है ये,
तैयार है सरहद पर जाकर सीने पर गोली खाने को।

कांटों में भी फूल खिलाए,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाए,
हम स्वतंत्रता दिवस मनाएं।

इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।

Also Read:-Friendship Day 2024: इस साल फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाएगा?

आज़ादी पर शायरी (Shayari On Azadi)

Shayari On Azadi

कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
Happy Independence Day

छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी।
Happy Independence Day

मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।
Happy Independence Day

मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफन मेरा यही अरमान रखता हूं।
Happy Independence Day

कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।
Happy Independence Day

इंडिपेंडेंस डे पर शायरी(Independence Day Par Shayari)

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
Happy Independence Day

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का तिरंगा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
Happy Independence Day

कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!
Happy Independence Day

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!

फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024

Conclusion:

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करने के लिए हमने इस आर्टिकल में आपको Independence Day Shayari प्रदान किया। यदि आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल आपके मन में है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हम देने का प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर और भी इंटरेस्टिंग आर्टिकल पोस्टेड हैं, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

FAQ:

Q: 15 अगस्त को क्या मनाया जाता है?

Ans: 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

Q: भारत कब आजाद हुआ था?

Ans: 15 अगस्त 1947 में देश आजाद हुआ था।

Q: भारत किससे आजाद हुआ था?

Ans: भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था।

Q: आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन बने? 

Ans: स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने।

Q: 15 अगस्त पर क्या सार्वजनिक अवकाश रहता है?

Ans: जी हां! 15 अगस्त पर सार्वजनिक अवकाश रहता है।

Leave a Comment