बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें? Minimum Value Rate (MVR) Bihar 2024

Join Telegram Channel Join Now

Minimum Value Rate (MVR) Bihar 2024:- बिहार में जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें? यदि आप लोग बिहार राज्य के निवासी है और आप लोग किसी जमीन को रजिस्ट्री करने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों को इससे पहले उसे क्षेत्र का Circle Rate के विषय में जानकारी होना काफी आवश्यक है क्योंकि जमीन रजिस्ट्री (Jameen Ki Registry) करते समय सर्किल रेट के अनुसार रजिस्ट्री शुल्क एवं स्टांप शुल्क लगाया जाता है पहले किसी जमीन की सर्किल रेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के दफ्तर जाना पड़ता था |

लेकिन अब आप लोगों को किसी जमीन का सर्किल रेट (Circle Rate Online) पता करने के लिए बिहार सरकार के ऑफिशल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप लोगों को ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों का जमीन का सर्किल रेट जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए ऑपरेशन निवेदन है कि आप लोग हमारे साथ आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आप लोग घर बैठे आसानी पूर्वक किसी भी क्षेत्र का सर्किल रेट (MVR Circle Rate List) ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

बिहार सर्किल रेट (MVR) क्या होता है:-MVR Circle Rate

बिहार में MVR रेट क्या है? जैसे कि आप लोगों को पता है जब हम लोग कोई जमीन को खरीदते हैं तो तब सरकार के द्वारा रजिस्ट्री शुल्क लिया जाता है राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा किसी भी क्षेत्र के जमीन का न्यूनतम मूल्य  निर्धारित किया जाता है इसे ही हम लोग MVR कहते हैं इसी के आधार पर जमीन रजिस्ट्री करते समय स्टांप ड्यूटी एवं अन्य प्रकार का टैक्स का भुगतान करना पड़ता है सर्किल रेट  एक ही क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं |

बिहार राज्य के जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे चेक करें-Overview

आर्टिकल का नामबिहार राज्य के जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन चेक कैसे करें
राज्यबिहार
लाभार्थीबिहार के निवासी
उद्देश्यबिहार राज्य के निवासियों को सर्किल रेट की ऑनलाइन चेक करने की जानकारी प्रदान करना
ऑफिशल वेबसाइटbhumijankari.bihar.gov.in

बिहार राज्य के जमीन का सर्किल रेट (MVR) ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आप लोग बिहार राज्य में कि जमीन का रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो इससे पहले आप लोगों को उसे जमीन का सर्किल रेट की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है इसकी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप लोग निम्न पक्रिया का सहायता ले सकते हैं:-

  • सबसे पहले आप लोगों को बिहार सरकार के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाना होगा |
  • इसके बाद इस अधिकारी के वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आप लोगों को MVR देखें का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना होगा |
  • अब आप लोग सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर आप लोगों को कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे रजिस्ट्रेशन ऑफिस का नाम, सर्किल का नाम, थाना कोड एवं भूमि का प्रकार सेलेक्ट करें |
  • आप आप लोगों के सामने उसे क्षेत्र का सर्किल रेट (MVR) रजिस्ट्रेशन फीस स्टांप ड्यूटी की सूची दिखाई देगी
  • इन प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग घर बैठे आसानी पूर्वक ऑनलाइन के माध्यम से किसी जमीन का सर्किल रेट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

बिहार की भूमि से समन्धित लेख:-

Minimum Value Rate (MVR) Rate Bihar 2024

About ArticleCircle Rate List Bihar
StateBihar
Bhulekh Biharयह भी पढ़ें
Bhu Naksha Biharयह भी पढ़ें
भूमि जानकारी बिहारयह भी पढ़ें
दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहारयह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें:-मकान या जमीन किसके नाम पर है?

बिहार MVR सर्किल रेट ऑनलाइन चेक कैसे करें : दूसरा पक्रिया

बिहार राज्य के जमीनों का सर्किल रेट की जानकारी को आप लोग biharregd.gov.in ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं सबसे पहले आप लोगों को  ऑफिशल वेबसाइट biharregd.gov.in पर जाना होगा और जैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाएगा इसमें आप लोगों को अपने जिले का नाम क्षेत्र का नाम गांव / मोहल्ला का नाम को सेलेक्ट करना होगा और अपना डिटेल्स को  सिलेक्ट करने के बाद नीचे उस क्षेत्र का जमीन का सरकारी रेट दिखाई देगा जो की एक ही एरिया में अलग-अलग सरकारी रेट हो सकता है अलग-अलग सरकारी रेट दिखाना निम्न आधार पर निर्भर करता है:-

  • Residential
  • Commercial
  • Irrigated

इस प्रकार आप लोग इस प्रक्रिया के द्वारा जमीन का सर्किल  रेट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

यह भी पढ़ें:-बिहार भूमि जानकारी चेक कैसे करें?

बिहार के जिलों की लिस्ट जिनका MVR (Circle Rate List) Stamp Duty देख सकते हैं:-

बाँका – Bankaऔरंगाबाद – Aurangabad
अरवल – Arwalसुपौल – Supaul
अररिया – Arariaनालंदा – Nalanda
भागलपुर – Bhagalpurबेगूसराय – Begusarai
पूर्वी चम्पारण – East Champaranदरभंगा – Darbhanga
बक्सर – Buxarभोजपुर – Bhojpur
गया – Gayaजमुई – Jamui
गोपालगंज – Gopalganjजहानाबाद – Jehanabad
मधेपुरा – Madhepuraकटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagariaकैमूर – Kaimur
किशनगंज – Kishanganjमुंगेर – Monghyr
नवादा – Nawadaलखीसराय – Lakhisarai
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpurमधुबनी – Madhubani
पूर्णिया – Purneaसहरसा – Saharsa
पटना – Patnaसमस्तीपुर – Samastipur
सारन – Saranरोहतास – Rohtas
पश्चिमी चम्पारण – Westसीवान – Siwan
शिवहर – Sheoharशेखपुरा – Sheikhpura
वैशाली – Vaishaliसीतामढ़ी – Sitamarhi

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल MVR Rate Bihar 2024 | बिहार में जमीन का सर्किल रेट संबंधी जानकारी प्रदान किया गया है जो आप लोगों काफी पसंद आया होगा आप हमारे इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपका मन है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा

FAQ’s: बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें?

Q. Bihar Land Circle Rate Online Check कैसे करें?

Ans.बिहार जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन के द्वारा चेक करने के लिए  बिहार सरकार के राजस्व विभाग के ऑफिशल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाना होगा अधिकारी वेबसाइट को ओपन करने के बाद Registration Office, Circle Name, Thana Code एवं Land Type  का चुनाव करना होगा इस प्रकार आप लोग बिहार जमीन का सर्किल रेट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

Q. जमींन का सरकारी रेट क्या होता है?

A.जब आप लोगों की जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं तो आप लोगों को अपनी जमीन का रजिस्ट्रेशन करते समय एक सरकारी शुल्क देना होता है किसी भी जमीन को जब हम खरीदते हैं तो जमीन का सरकारी रेट के अनुसार रजिस्ट्री करने के दौरान राष्ट्रीय शुल्क एवं स्टांप ड्यूटी का शुल्क देना होता है जमीन का सरकारी रेट सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है जमीन का रेट उस क्षेत्र  ,जमीन के प्रकार ,आवास आदि के अनुसार निकाला जाता है।

Q. सर्किल रेट क्या अर्थ होता है?

A.सर्किल रेट का अर्थ कुछ जमीन का न्यूनतम मूल्य होता है सरकार के द्वारा सर्किल रेट को निर्धारित किया जाता है एक ही जगह के अलग-अलग जमीनों का अलग-अलग सर्किल रेट हो सकता है जमीन का रजिस्ट्री सर्किल रेट के आधार पर ही होता है

Q. MVR  का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. MVR का फुल फॉर्म Minimum Value Rate है |

Leave a Comment