UP Bhu Naksha: कैसे देखें अपने खेत का नक्शा ? इस लेख में जानें मैप देखने का ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस

Join Telegram Channel Join Now

UP Bhu Naksha : नक्शा एक जमीन का ऐसा प्रारूप है जो आपकी भूमि कि बाउंड्री को प्रमाणित करता है। हर व्यक्ति के पास उसके खेत और जमीन जायदाद का नक्शा होता ही है अगर नहीं है तो इसका होना बहुत जरुरी है, ताकि वह किसी भी प्रकार की ठगी से बच सकें। इसके साथ ही नक्शा हमारे लिए किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवाने तक के लिए बहुत काम में आता है। नक्शा का उपयोग किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने और बाकि किसी भी तरह के कृषि से जुड़े कार्यों के लिए काम में आता है। पहले कभी हमे नक्शा चाहिए होता था तो राजस्व कार्यालय में आवेदन करना होता था, जिसके बाद ही खेता का नक्शा मिल पाता था। आज कल डिजिटल मीडिया के दौर में आप घर बैठे अपने खेत का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। अब घर बैठे कुछ चरणों को फॉलो कर के आप घर बैठे छोटे-बड़े खेत का नक्शा निकाल सकते हैं। 

सभी रज्यों में राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन नक्शा उपलब्ध कराने के लिए ऑफिशियल वेब पॉर्टल शुरु किए गए है। इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी ऑनलाइन पॉर्टल है जिसके माध्यम से खेत का नक्शा आप घर बैठें निकाल सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको उत्तरप्रदेश में रहने वाले लोग घर ऑनलाइन खेत का नक्शा कैसे निकाल सकते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगेष इसके साथ ही उस नक्शे को डाउनलोड कैसे करना है उसके बारे में भी बताएंगे। हम इस लेख में ऑफलाइन माध्यम से खेत का नक्शा कैसे निकाले इसके बारे में भी जानकारी देंगे। इस लेख को पूरा पढ़े और घर बैठे अपने खेत का नक्शा निकाले के बारे में सभी जरुरी जानकारी पाएं।

ऑनलाइन देखना है खेत का नक्शा? इन चीज़ों का होना है जरुरी

क्या आप घर पर बैठ कर अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते है? तो नीचे दी गई चीज़ो को होना बहुत जरुरी है जो कि इस प्रकार है-

  • खेत का नक्शा देखने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर का होना बहुत जरुरी है।
  • आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है
  • आपको अपने खेत का खसरा नंबर मालूम होना जरुरी है।
  • आपको पता होना चाहिए कि आपका खेत जिस इलाके में है उस गांव,जिला का नाम पता होना जरुरी है।

खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप दफ्तरों के चक्कर काटे बिना अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते है तो हम आपके साथ इसे देखने का पूरा प्रोसेस साझा कर रहे है,ध्यान से पढे-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउज़र खोलकर UP Bhu Naksha कि आधिकारिक वेबसाइट  https://upbhunaksha.gov.in/  पर जाएं।
UP Bhu Naksha
  • वेबसाइट के ओपन होने के बाद होम पेज पर आप अपने जिले, तहसील, मौजा और अपने गांव का चुनाव करें।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, अबर आपको उसमें दाहिनी तरफ खाता और खसरा नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां आपको अपने जमीन से संबंधित रकबा नंबर, रैयत का नाम आदि  सबमिट करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपके खेत का नक्शा खुल जाएगा। आप इसका प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

कैसे देखें खेत का नक्शा ऑफलाइन 

अगर आप अपने खेत का नक्शा ऑफलाइन तरीके के देखना चाह रहे है पर आपको इसका प्रोसेस नहीं पता तो इस पॉइन्ट को ध्यान से जरुर पढ़े। इस पॉइन्ट में हम आपको ये तो बताएंगे हि कि आप ऑफलाइन कैसे अपने खेत का नक्शा देख सकते है, इसके साथ ही हम आपको कागज़ी तौर पर अपने खेत का नक्शा प्राप्त करने के बारे में भी जानकारी देंगे। इसलिए ऑफलाइन नक्शा पाने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को पालन करें, जोकि इस प्रकार है

  • अगर आपको किसी भी तरह कि जमीन से जुड़ा नक्शा चाहिए तो आपको अपने तहसील में जाना होगा।
  • तहसील में अधिकारी होते है जो जमीन से संबंधित कागजात को देखने के लिए नियुक्त किए गए है, जिन्हें तहसीलदार कहते हैं आपको उनसे संपर्क करना होगा।
  • तहसीलदार को अपनी जमीन से जुड़े कागजातों के बारे में बताएं।
  • आप किस कारण से अपनी जमीन का नक्शा लेने गए हैं, इसकी जानकारी लिखित तौर पर आवेदन के जरिए तहसीलदार को दें।
  • अपनी जमीन का नक्शा निकालवाने के लिए जब आप तहसीलदार के पास जाएं तो अपने साथ आधार कार्ड, आवासीय पता और जमीन से जुड़े उन दस्तावेजों के जरुर लेकर जाएं जो ये प्रुव कर सकें कि आप अपनी ही जमीन का नक्शा निकलवा रहे हैं।
  • तहसीलदार आपके पूरे डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करेगा और सब कुछ वेरिफाइ़ड होने के बाद वह आपको आपकी जमीन का नक्शा दे देंगा।
  • नक्शा मिलने के बाद, आप उस नक्शे में खेत से संबंधित जानकारी जैसे कि खाता नंबर, खसरा नंबर, खेत का मौजा मिल जाएगी, जिसके माध्यम से आप नक्शे में अपने खेत की जमीन का पता ऑफलाइन माध्यम से लगा सकेंगे।

Also Read: बिना खसरा नंबर के नाम से जमीन देखे 2024 जाने आसान प्रक्रिया

खेत का नक्शा देखने के क्या क्या लाभ है

क्या आप जानते है कि खेत का नक्शा देखने के बहुत लाभ है अगर नहीं तो इस पॉइन्ट को ध्यान से पढ़े हम आपके इस पॉइन्ट के जरिए  होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त नीचे दे रहें है।

  • अगर आपके पास खेत का नक्शा होगा तो आप इससे खेत की लंबाई, खेत की चौड़ाई मतलब खेत के पुरे भाग के क्षेत्रफल का पता लगा सकते है।
  • खेत के नक्शे कि मदद से आप ये पता लगा सकते है कि दो खेतों के बीच कितना रास्ता है।
  • खेत के नक्शे से आप अपने आस पास वाले खेत के बारे में भी पता लगा सकते हैं।
  • खेत के नक्शे से आपको खेत से संबंधित जानकारी जैसे कि खेत का खाता, खसरा ,रकबा इन सब की जानकारी मिल जाएगी।
  • खेत के नक्शा देखने से आपको पता चल जाएगा कि उस खेत का मालिक कौन है, जिसके नाम पर वो जमीन रजिस्टर्ड हैं।

खेत की जमीन में समस्या होने पर शिकायत कहां कर सकते हैं?

अगर किसी ने आपके खेत की जमीन पर किसी भी अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है? या अपकी जमीन छोड़ने के लिए किसी के द्वारा आपको डराया धमकाया जा रहा है? तो आप उस व्यक्ति  के खिलाफ पुलिस स्टेशन जाकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवा सकते है और जल्द ही उस व्यक्ति पर पुलिस कार्रवाई करेगी। लेकिन इन समस्याओं को दूर करने में पुलिस आपकी मदद नहीं कर रही है तो आप अपने तहसील में जाकर सीधा तहसीलदार या एसडीएम से शिकायत कर सकते हैं। इन अधिकारियों के पास अपकी जमीन से जुड़ा पूरा डाटा होता है।अपकी शिकायत कि सत्यता को जानकार ये तुरंत उस व्यक्ति पर एक्शन ले सकते हैं।

Also Read: जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखे?

Conclusion:

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको हमारे लेख से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न है या फिर आप किसी तरह का सुझाव हमे देना चाहते है, तो आप कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर दर्ज करें। हमारी कोशिश रहेगी कि आपके सभी सवालों के जवाब जल्द दे सकें। आगे ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://yojanadarpan.in/ पर रोज़ाना विज़िट करें।

Leave a Comment