Digital Jamabandi Rajasthan: आप लोग अपने राज्य राजस्थान क्षेत्र के जमीन संबंधित दस्तावेज Digital Jamabandi कैसे निकाले की जानकारी ढूंढ रहे हैं ? तो यह आर्टिकल आप लोगों को काफी सहायता प्रदान करेगा । राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा जमीन संबंधित दस्तावेज जमाबंदी को दो रूपों में प्रदान किया जाता है। अगर आप लोग अपने जमीन संबंधित जानकारी को सूचना के रूप में देखना चाहते हैं तो यह जमाबंदी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यदि आप लोग को डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी की आवश्यकता पड़ती है, तो डिजिटल जमाबंदी (Digital Jamabandi) को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी। आप लोगों को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा डिजिटल जमाबंदी देखने के लिए एवं डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दी गई है, जिसके बारें में हम आपको इस लेख के जरिए बताने जा रहे है। बीघा क्या होता है? जानने के लिए यहां क्लिक करे
राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा एक ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस ऑफिशल पोर्टल पर सूचनार्थ जमाबंदी निकालने के साथ-साथ डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी (Digital Jamabandi) देखने की सुविधा उपलब्ध की गई है। Digital Jamabandi ऑनलाइन अपना खाता राजस्थान (Apnakhata Rajasthan) पोर्टल पर डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में प्रदान की गई है।
इन्हे भी पढ़ें:- राजस्थान भू नक्शा 2024 कैसे चेक करे?
डिजिटल जमाबंदी राजस्थान | Digital Jamabandi Rajasthan 2024
आप लोग राजस्थान राज्य के निवासी है तो Digital हस्ताक्षर प्रमाणित Jamabandi कैसे निकाले यह जानकारी होना काफी आवश्यक है। ऐसे तो डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणिक जमाबंदी की राजस्थान के किसानों को आवश्यकता नहीं पड़ती है। जमीन से संबंधित जानकारी सूचना के रूप में जमाबंदी को देख सकते हैं । लेकिन किसी विशेष कार्य एवं योजनाओं से जुड़ने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी की मांग की जाती है। डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी को ऑनलाइन डाउनलोड घर बैठे आसानी पूर्वक कर सकते हैं। डिजिटल जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में प्रदान की गई है। इसकी प्रक्रिया को आप लोग को फॉलो करके डिजिटल जमाबंदी राजस्थान (Digital Jamabandi Rajasthan) डाउनलोड कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-राजस्थान जमाबंदी कैसे देखें?
Digital Jamabandi Rajasthan Nakal- Overview
आर्टिकल का नाम | हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल कैसे निकले |
सम्बंधित विभाग | राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग |
उद्देश्य | डिजिटल जमाबंदी हस्ताक्षर प्रमाणित निकालने की सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
जमीन का नक्शा निकालने की प्रक्रिया | ऑनलाइन के माध्यम से |
राज्य | राजस्थान |
वर्ष | 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | apnakhata.raj.nic.in |
इन्हे भी पढ़ें:-राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट, नकल कैसे देखें?
डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी (Digital Jamabandi) क्या होता है?
जब किसी जमीन संबंधित कार्य के लिए जमाबंदी की जरूरत पड़ती है, तो उसकी जरूरत को पूरा करने के लिए अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर दो रूपों में जमाबंदी को देख सकते हैं। एक तो सूचनार्थ जमाबंदी और दूसरा डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी। इन दोनों जमाबंदी के रूपों में किसान, जमीन ,क्षेत्रफल, रकबा की जानकारी एक समान रूपों में देख सकेंगे। डिजिटल जमाबंदी को राजस्व विभाग के द्वारा ऑनलाइन प्रमाणित किया जाता है, जिसका उपयोग किसी विशेष कार्य एवं योजनाओं में सम्मिलित होने के लिए किया जाता है। डिजिटल हस्ताक्षर जमाबंदी (Digital Signature Jamabandi) में प्रमुख जानकारी दर्ज होती है, जैसे:-17 अंको का USN संख्या,हस्ताक्षरकर्ता का नाम, पद ,बारकोड, दिनांक और समय, आवेदक का नाम, स्थान, प्रतिलिपि संख्या ,खाता संख्या, खसरा संख्या इत्यादि।
इन्हे भी पढ़ें:-जमाबंदी नकल राजस्थान कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी कैसे निकाले?
राजस्थान राज्य के निवासी Apnakhata Rajasthan पोर्टल पर प्रमाणित जमाबंदी ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया निम्न रूप से प्रदान की गई है:-
- सबसे पहले आप लोग को राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर दिखाई दे रहा है राजस्थान के संपूर्ण नक्शा में अपने जिले को सेलेक्ट करना होगा।
- जैसे ही आप अपने जिले को सेलेक्ट करते हैं, उस जिले से संबंधित एक नक्शा ओपन हो जाएगा,जिसमें आपको अपनी तहसील को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद इस तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आप लोग को अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- जैसे ही आप लोग गांव के नाम को सेलेक्ट करते हैं, तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर ‘जमाबंदी की प्रतिलिपि’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको आवेदक का नाम, जिला ,पिन कोड और आवेदक का पता दर्ज करना होगा।
- इसके बाद खाता ,खसरा और नाम से जमाबंदी देखने का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें से आप लोग को किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- उदाहरण के लिए हम लोग नाम के द्वारा जमाबंदी देखने का विकल्प को सेलेक्ट करते हैं।
- इसके बाद आप लोग को खातेदार का नाम को दर्ज करके ढूंढो के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप लोग को खातेदार के नाम को सही से सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- इसके बाद आप लोग को ‘हस्ताक्षर अधिकृत नकल’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप लोग के सामने स्क्रीन पर हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल (Digital Jamabandi Nakal) देख सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें?
निष्कर्ष:
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल ‘Digital Jamabandi Rajasthan 2024 | हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल कैसे निकले’ संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है। जो आपको पसंद आया होगा ऐसे में हम लोगों के आर्टिकल कोई प्रश्न आप लोगों के मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा।
FAQ’s: Digital Jamabandi Rajasthan 2024
Q. राजस्थान हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी (Rajasthan Digital Jamabandi) निकलने का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans.राजस्थान हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी (Rajasthan Digital Jamabandi) निकालने का ऑफिशियल वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in है।
Q. राजस्थान हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी (Rajasthan Digital Jamabandi) कैसे निकाले?
A.राजस्थान हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी निकालने के लिए आप लोग को राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद इसके होम पेज पर दिखाई दे रहे नक्शा में जिला तहसील गांव के नाम को सेलेक्ट करके राजस्थान हस्ताक्षर कमाई जमाबंदी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। यदि आप लोग को इसकी प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो आप लोग इस आर्टिकल के ऊपर पढ़ सकते हैं।
Q. डिजिटल जमाबंदी क्या है?
Ans.राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड की गई जमाबंदी को डिजिटल जमाबंदी कहते हैं। राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी निकाली जाती है इसे ही हम लोग डिजिटल जमाबंदी के नाम से जानते हैं।