जमाबंदी नकल राजस्थान कैसे डाउनलोड करें? Apna Khata Rajasthan @apnakhata.rajasthan.gov.in

Join Telegram Channel Join Now

Apna Khata Nakal 2024 राजस्थान: आप अगर राजस्थान के निवासी है तो यह जानना बहुत जरूरी है कि आप अपने जमीन खाता नकल Online तरीके से कैसे करें तो लिए हम आप लोगों को इसकी जानकारी देते हैं राजस्थान सरकार ने एक ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च किया है जिसका नाम है apnakhata.rajasthan.gov.in इस वेबसाइट पर आप Visit करके अपने जमीन का खाता नकल बड़ी ही आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं इसलिए हम आप लोगों को इस आर्टिकल में Apna Khata Nakal Rajasthan कैसे दिखेंगे इस प्रक्रिया को हम आप लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करूंगा आप लोगों से विनती है कि आप लोग हमारी इस Apna khata Jamabandi Nakal आर्टिकल आज तक पढ़ें तो आइए बताता हूं-

Apna Khata Rajasthan (भूलेख राजस्थान)

Nakal Jamabandi :- राजस्थान में अपना खाता नकल राजस्थान के ऑफिशल पोर्टल से बड़ी आसानी पूर्वक आप लोग प्राप्त कर सकते हैं इस ऑफिशल पोर्टल से दो तरह से जमाबंदी नकल निकाल सकते हैं पहला सूचनार्थ नकल जो सिर्फ हमारी जानकारी के लिए है दूसरी ही हस्ताक्षरित अधिकृत नकल जो तहसीलदार के Digital  Signature ई -साइन जमाबंदी नकल है किसान को अपनी जमीन संबंधित सारी जानकारियां देखनी है तो सूचनार्थ नकल जमाबंदी ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड करना होगा राजस्थान संपूर्ण भूलेख अपना खाता ऑफिशियल वेबसाइट अपलोड किया गया है  जिसके माध्यम से राजस्थान के रहने वाले लोग  काश्तकार खाता/ खसरा संख्या, काश्तकार डिटेल विवरण देकर आसानी से Apna Khata Nakal Online Download कर सकते हैं इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए ₹10 का Fees देना पड़ेगा |

अपना खाता ऑनलाइन राजस्थान भूलेख के उद्देश्य

Apna Khata Bhulekh Rajasthan: अपना खाता पोर्टल राजस्थान से राज्य में रहने वाले लोग  जमीन से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से आसानी पूर्वक प्राप्त कर सके इसके लिए राजस्थान सरकार ने एक ऑफिशल वेबसाइट लांच किया है का मुख्य उद्देश्य जमीन से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट Online के माध्यम से आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे इस ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से राजस्थान मैं रहने वाले नागरिकों के लिए काफी सहायता प्रदान होगा क्योंकि पहले के समय लोग जमीन से संबंधित जानकारी के लिए सरकारी खतरों का चक्कर लगाते थे और साथ ही पैसा भी खर्च करते थे और साथी उनका समय भी बर्बाद होता था लेकिन आप सरकार ने इन सभी चीजों से लोगों को छुटकारा प्राप्त करवा दिए हैं आप सरकार इस  प्रक्रिया को काफी सरल और सहज कर दिया है अब राजस्थान के लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

ये भी पढ़ें:- जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखे?

जमाबंदी या भूलेख की आवश्यकता | Required Jamabandi, Bhulekh

●  जमीन का मालिकाना हक प्रमाणित करने के लिए भूलेख या जमाबंदी की जरूरत पड़ती है

●  लोगों को अपनी भूमि या मकान को साबित करने में भूलेख का इस्तेमाल  सबसे अधिक पड़ती है।

● सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए का प्रयोग कर सकते हैं

●  किसी से संबंधित योजनाएं होती है उसमें इसकी सबसे अधिक जरूरत पड़ती है

● आपको किसी प्रकार की Loan की जरूरत है तो उसे समय भूलेख की कॉपी जमा करनी पड़ती है

● आपको अपनी जमीन संबंधित धोखाधड़ी समस्याओं बचने के लिए राजस्थान भूलेख आवश्यकता पड़ती है

● सरकार से मिलने वाली योजनाओं में इसका उपयोग कर सकते हैं |

राजस्थान अपना खाता पोर्टल के लाभ | Apna Khata Portal Benefits

राजस्थान मैं रहने वाले निवासियों को राजस्थान अपना खाता पोर्टल के क्या लाभ है इसकी जानकारी मैं आप लोगों को दूंगा वैसे तो राजस्थान अपना खाता पोर्टल के कई लाभ है लेकिन हम आप लोगों को कुछ बड़े और खास लाभों के बारे में बताएंगे

● राजस्थान में रहने वाले निवासी घर बैठे जमीन से जुड़ा हुआ कोई भी आवश्यक जानकारी राजस्व विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |

● इसके अलावा अपना खाता पोर्टल के माध्यम से जमीन का अपना खाता जमाबंदी नकल भू नक्शा ऑनलाइन तरीके से उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |

●   इस ऑफिशियल वेबसाइट से अपने भूमि रिकॉर्ड को Online देख सकते हैं |

●  के शुरू होने से लोगों को जमीन की जानकारी आसानी पूर्वक मिल जाती है |

●  कालाबाजारी पर भी इससे रोक लग गया |

●  राज्य राजस्थान के लोग अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर अपनी भूमि का नक्शा देख सकते हैं |

●  लोगों को सरकारी दफ्तरों की अब चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे |

●  इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के सभी नागरिक उठा सकते हैं |

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal Kaise Dekhen

अगर आप लोगों को अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देखना है तो तो नीचे स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़े

●  सबसे पहले आपको हमारे ऑफिशल वेबसाइट https://apnakhata.raj.nic.in पर जाना होगा |

●  लिंक पर क्लिक करने के बाद राजस्थान के होम पेज राजस्थान ई -धरती होटल पर पहुंच जाएंगे

●  होम पेज पर अपनी जमाबंदी नकल देखने के लिए आपको जिला चुनने का विकल्प दिखाई देगा तो आप अपना जिला  का चुनाव करें |

●  जैसे ही आप जिला चुन लेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको अपना तहसील चुनना होगा

●  तहसील चुने के बाद तहसील के सारे गांव का लिस्ट खुल जाएगा वहां पर है आपको अपने गांव का नाम चुनना है

● अगर लिस्ट में आपका गांव का नाम नहीं दिखा रहा है तो आप अपने गांव के पहला अक्षर पर क्लिक करें तब आप अपने गांव का नाम चुन सकते हैं |

●  जैसे ही आपके गांव का नाम मिल जाएगा तो आप अपने गांव के नाम पर क्लिक करें |

● अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको 5 ऑप्शन दिखाई देगा जैसे खाता से , नाम से ,खसरा से, USN से और GRN से

●  इन पांचों विकल्पों में से आप किसी एक विकल्प भरे इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा |

●  अब आपको वेबसाइट की स्क्रीन पर जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगी यहां पर अपने जमीन के खसरे का विवरण आसानी पूर्वक देख सकेंगे और साथी साथ आप डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं |

डाउनलोड किए गए जमाबंदी नकल का उपयोग | Download Jamabandi Nakal

●  किसान को जमीन की जानकारी प्राप्त करने  के लिए राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा Online Upload किए गए दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाते

●  जमीन का का क्षेत्रफल, रकबा, जमीन का खाता खसरा के वर्गीकरण की जानकारी Download की गई जमाबंदी से प्राप्त कर सकते हैं।

●  जमाबंदी नकल को केवल भूमि जानकारी संबंधी दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।

●  न्यायलय साक्ष्य रूप में डाउनलोड की गई जमाबंदी प्रस्तुत नहीं कर सकते।

● डाउनलोड की गई जमाबंदी नकल पूर्णतया प्रमाणित नहीं होती। इसका उपयोग केवल हम लोग अपने जानकारी के लिए कर सकते हैं

● यदि विशेष कार्य के लिए उसका उपयोग करना है। तो पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से इसे प्रमाणित करवाना होगा।

●  ई-हस्ताक्षरित Download की गई Jamabandi पूर्णता प्रमाणित जमाबंदी नकल मानी जाती है। जिसका उपयोग किसी भी योजना तथा बैंक कार्य हेतु किया जा सकता है।

●  ई-हस्ताक्षर हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल प्रस्तुत कर के किसान क्रेडिट कार्ड KCC लोन ले सकते हैं

राजस्थान भू-नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी सहज है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

●  सबसे पहले आपको भू नक्शा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा

● इस खुले हुए  पेज में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिला, तहसील ,RI, Halkas, गांव एवं sheets दर्ज करना होगा

● इसके बाद आपको अपना खसरा नंबर पर क्लिक करना है जो Map मैं दिखाया गया है इसके बाद ही आपको अपनी जमीन का नक्शा दिख जाएगा

● आप चाहे तो इस नक्शे को Save As PDF कर ले या Report Download कर सकते हैं |

ई-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि शुल्क इस प्रकार से हैं:-

अभिलेख का नामपरिमाण शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक और 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹10 ₹5
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर और उससे जुड़े हुए भाग के लिए₹20
नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए₹20

राजस्थान के समस्त जिले जिनका भूलेख Apnakhata Rajasthan ऑनलाइन उपलब्ध है

Apna khata अजमेर राजस्थानJalor (जालौर)
Apna khata अलवर, राजस्थानApna khata झालावाड़, राजस्थान
Apna khata बांसवाड़ा, राजस्थानApna khata झुन्झुनू, राजस्थान
Apna khata बाराँ, राजस्थानApna Khata जोधपुर राजस्थान
Apna khata बाड़मेर, राजस्थानApna khata करौली, राजस्थान
Apna khata भरतपुर, राजस्थानapna khata कोटा, राजस्थान
apna khata भीलवाड़ा राजस्थानApna khata नागौर, राजस्थान
Apna khata बीकानेर, राजस्थानApna khata पाली, राजस्थान
Apna khata बूंदी, राजस्थानPratapgarh (प्रतापगढ़)
Apna khata चित्तौड़गढ़, राजस्थानRajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Apna khata सवाई माधोपुर, राजस्थान
Apna khata दौसा, राजस्थानApna khata सीकर, राजस्थान
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Apna khata श्रीगंगानगर, राजस्थान
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Apna khata टोंक, राजस्थान
Apna Khata जयपुर, राजस्थानApna khata उदयपुर, राजस्थान
Jaisalmer (जैसलमेर)

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Apna Khata 2024 राजस्थान आपको पसंद आया होगा आपको आर्टिकल के संबंध में कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करें हम आपके सवालों का आता शीघ्र जवाब देने का प्रयास करेंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में अगर आप जमीन संबंधित आर्टिकल नियमित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को book mark कर ले जैसे ही कोई नई पोस्ट आएगी आपको इसकी सूचना मिल जाएगी |

Leave a Comment