जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें? Jameen Ka Naksha 2024 (गांव, खेत, जमीन का भू नक्शा)

Join Telegram Channel Join Now

Jamin ka Naksha 2024:- यदि आप लोग अपने जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो  मैं आप लोगों को जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल में है प्रदान किया हूं तो आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग हमारे साथ आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

मैं आपको बता दूं कि प्रत्येक राज्य के सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा खेत/जमीन का नक्शा  एवं प्लाट/जमीन नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए एक ऑफिशल पोर्टल का शुभारंभ किया गया है | इस ऑफिशल पोर्टल के द्वारा अब आप लोग घर बैठे अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं |

जमीन का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन कैसे देखें? Jameen Ka Naksha

  • सबसे पहले आप लोगों को  जमीन के नक्शा देखना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • इसके बाद इस ऑफिसर वेबसाइट का एक होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर आप लोगों को अपना जिला का नाम, तहसील का नाम ,हल्का एवं गांव का नाम को सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर एक मैप दिखाई देगा इस मैप में आप लोग अपने जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करना होगा |
  • जैसे ही आप लोग जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करेंगे तो बाएं तरफ उस जमीन  संबंधित विवरण दिखाई देगा इस जमीन संबंधित विवरण में जमीन का क्षेत्रफल,  खाता संख्या जमीन का मालिक का नाम दिखाई देगा जमीन का नक्शा देखने के लिए Nakal ऑप्शन  को सेलेक्ट करना होगा |
  • जैसे ही आप लोग नकल के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही आपके जमीन संबंधी नक्शा ओपन हो जाएगा इस प्रकार आप लोग जमीन का नक्शा घर बैठे देख सकते हैं |

जमीन/खेत का नक्शा मोबाइल पर ऑनलाइन कैसे देखें?

Jameen Ka Naksha Online Kaise Dekhen: बहुत से राज्य के लोगों को जमीन खेत का नक्शा मोबाइल पर कैसे देखें? इसकी जानकारी नहीं होती है | जब हम लोग अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर अपने जमीन एवं खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए एक चार्ज देना पड़ता है लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं कि अगर आप लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल या स्मार्टफोन उपलब्ध है तो आप लोग खुद ही घर बैठेअपने जमीन एवं खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन मोबाइल पर जमीन एवं खेत का नक्शा देखने की प्रक्रिया हमेशा कई लोगों को जानकारी नहीं है तो  मैं आप लोगों को समझने के लिए उदाहरण स्वरूप मैं उत्तर प्रदेश राज्य के UP Bhunaksha पोर्टल को लेता हूं | आप लोगों को जमीन खेत का भू-नक्शा देखने का प्रक्रिया निम्न रूप से बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

Step1 – सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल पर उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर विकसित करना होगा |

Step2 – इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर जैसे ही आपका एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा इसको ओपन करें ओपन हो जाने के बाद इस पेज पर आप लोगों को अपना जिला सेलेक्ट करना होगा फिर अपना तहसील का नाम, RI का नाम और गांव का नाम को सेलेक्ट करें |

Step3 – जैसे ही आप लोग जिला,  तहसील, RI  एवं ग्राम का नाम को सेलेक्ट करते हैं तो आप लोगों के सामने स्क्रीन पर उसे ग्राम का नक्शा ओपन हो जाता है जिसमें आप लोगों को अगर अपने जिस जमीन/ खेत  का नक्शा चाहिए तो उस जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करना होगा |

Step4 – जैसे ही आप लोग खसरा नंबर को सेलेक्ट करते हैं तो नीचे की तरफ क्षेत्रफल,जमीन का मालिक का नाम इत्यादि  संबंधित प्लॉट इनफॉरमेशन दिखाई देगा जमीन एवं खेत का नक्शा निकालने के लिए आप लोगों को Plot Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

Step5-  जैसी आप लोग प्लॉट रिपोर्ट को सिलेक्ट करते हैं तो आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया खसरा नंबर संबंधित जमीन एवं खेत का नक्शा ओपन हो जाएगा जिसे आप लोग देख सकते है

Step6-  इस खसरा नंबर संबंधित जमीन एवं खेत का नक्शा को आप लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसे आप लोग कभी भी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं

ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा अपने जमीन एवं खेत का नक्शा देख सकते हैं ठीक इसी प्रकार आप लोग अन्य राज्यों के जमीन एवं खेतों का नक्शा देख सकते हैं |

Statewise खेत का नक्शा कैसे देखें?

राज्य का नाम (Name Of State)जमीन का नक्शा (Jameen Ka Naksha)
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहां से चेक करें
Assam (असम)यहां से चेक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहां से चेक करें
Bihar (बिहार)यहां से चेक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहां से चेक करें
Delhi (दिल्ली)यहां से चेक करें
Gujarat (गुजरात)यहां से चेक करें
Goa (गोवा)यहां से चेक करें
Haryana (हरियाणा)यहां से चेक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहां से चेक करें
Jharkhand (झारखंड)यहां से चेक करें
Kerla (केरल)यहां से चेक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहां से चेक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहां से चेक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहां से चेक करें
Manipur (मणिपुर)यहां से चेक करें
Meghalaya (मेघालय)यहां से चेक करें
Mizoram (मिजोरम)यहां से चेक करें
Nagaland (नागालैंड)यहां से चेक करें
Odisha (उड़ीसा)यहां से चेक करें
Punjab (पंजाब)यहां से चेक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहां से चेक करें
Sikkim (सिक्किम)यहां से चेक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहां से चेक करें
Telangana (तेलंगाना)यहां से चेक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहां से चेक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहां से चेक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहां से चेक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहां से चेक करें

पटवारी हल्का, खसरा, खतौनी नंबर क्या है? और कैसे निकाले?

जमीन/खेत का नक्शा मोबाइल एप्लीकेशन | Jameen Ka Naksha Mobile App

Khet Ka Naksha Mobile App :- आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपने खेत/जमीन का नक्शा डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके मोबाइल एप्लीकेशन (App Download) डाउनलोड कर सकते हैं। इस App के ज़रिये से खेत, प्लॉट, जमीन, गांव, जिला, तहसील सभी का नक्शा ऑनलाइन देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल जमीन का नक्शा कैसे देखें? मोबाइल पर जमीन/खेत का नक्शा ऑनलाइन देखें संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप को हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों के प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा |

FAQ’s: Jameen Ka Naksha

Q. जमीन/ खेत  का नक्शा कैसे देखें?

A.जमीन/ खेत का नक्शा देखने के लिए आप लोगों को भू राजस्व विभाग भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा आप लोग जिस राज्य के निवासी है और जिस राज्य के जमीन खेत का नक्शा देखना चाहते हैं तो आप इस राज्य के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें यदि आप लोग बिहार के निवासी है तो आप लोगों को Bihar Bhu Naksha के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जैसे ही इसका होम पेज ओपन हो जाएगा तो इस होम पेज पर आप लोगों को जिला, तहसील का नाम, गांव का नाम को सेलेक्ट करना होगा फिर आप लोगों को खसरा नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा ,खाता संख्या पर क्लिक करना होगा, इसके बाद नक्शा देखने का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आप लोग जमीन खेत का नक्शा देख सकेंगे

Q.जमीन/ खेत का नक्शा को कैसे डाउनलोड करें?

A.जमीन/ खेत का नक्शा को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को भू नक्शा पोर्टल पर विजिट करना होगा इसके बाद जिला ,तहसील ,ग्राम का नाम सेलेक्ट करना होगा  इसके बाद आप लोग अपना खसरा नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद नक्शा देखें फिर ऑप्शन में क्लिक करना होगा जिसे आप लोग डाउनलोड भी कर सकते हैं

Q. बिहार राज्य का  जमीन एवं खेत का नक्शा देखने के लिए किस वेबसाइट पर विजिट करना होगा?

A.बिहार राज्य का जमीन एवं खेत का नक्शा देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट Bihar Bhu Naksha पर विजिट करना होगा |

Leave a Comment