दाखिल खारिज (Online Mutation) बिहार ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें? आप लोग अगर बिहार के निवासी है और आप लोग कोई जमीन को रजिस्ट्री करवाते हैं तो दाखिल खारिज करवाना है काफी आवश्यक होता है पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन के द्वारा होती थी लेकिन वर्तमान समय में आप लोग Online Mutation (ऑनलाइन दाखिल खारिज) कर सकते हैं | इसलिए आप लोगों को यह जानकारी होना काफी आवश्यक है कि ऑनलाइन के द्वारा बिहार दाखिल खारिज की प्रक्रिया क्या है साथ ही साथ बिहार ऑनलाइन दाखिल खारिज स्टेटस (एल० पी० सी०) को चेक कैसे करें इसकी भी जानकारी जानना काफी आवश्यक है इन सब की जानकारी मैं आप लोगों को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करूंगा |
दाखिल खारिज बिहार | Mutation Status Bihar –Overview
दाखिल खारिज (Dakhil Kharij) | Dakhil Kharij Status Bihar |
State | Bihar |
Property Registration Bihar | यहां देखें |
भूमि जानकारी बिहार | यहां देखें |
Bihar Bhumi (Bhulekh) | यहां देखें |
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी बिहार | यहां देखें |
रजिस्ट्री कैसे होती हैं, जमीन रजिस्ट्री के नियम | यहां देखें |
Bihar Bhumi Jankari Website | यहां देखें |
दाखिल खारिज (Online Mutation) क्या है? Dakhil Kharij Kya Hai?
दाखिल खारिज (Online Mutation) क्या है? जब आप लोग कोई जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं तो उसे जमीन का दाखिल खारिज करवाना है काफी आवश्यक होता है जब तक आप उसे जमीन का दाखिल खारिज नहीं करवाते हैं उसे जमीन को आप अपने नाम पर नहीं कर सकते हैं इसके अलावा माल गुजारी रशीद बिना दाखिल खारिज किए आपका नाम पर नहीं कट सकता है
इसलिए जब आप लोग अपनी जमीन का रजिस्ट्री करवा लेंगे तो Online Bihar Land Mutation के लिए आवेदन कर दे जैसे की पहले लोग दाखिल खारिज करवाने के लिए अपने ब्लॉक में जाते थे लेकिन बिहार सरकार के राजस्व में भूमि सुधार विभाग के बिहार के निवासियों के लिए Online Land Mutation की प्रक्रिया शुरू कर दी है |
दाखिल खारिज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
जब आप लोग दाखिल खारिज करवाने के लिए जाएंगे तो आप लोग के पास निम्न दस्तावेज का का होना जरूरी है :-
- पुराना रशीद जमीन
- आधार कार्ड
- जमीन का पूरा दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
बिहार दाखिल खारिज (Mutation) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रक्रिया के द्वारा आप लोग कर सकते हैं:-
- सबसे पहले आप लोगों को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
- इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आप लोगों को ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आप लोगों के पास आईडी एवं पासवर्ड है तो आप लोग लॉगिन कर सकते हैं और अगर आपके पास नहीं है तो आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- इसके बाद आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा
- उसके बाद आप लोगों को अपना एड्रेस डीटेल्स के लिए अपना पता को दर्ज करना होगा जैसे शहर, जिला, पिन कोड, आदि
- यह सारी जानकारी को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को डालें और Register Now के विकल्प पर क्लिक करें
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें
- जैसे ही आप लोग लोगों कर लेंगे एक पेज ओपन होगा इस पेज पर Apply New Mutation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आप लोगों को Mutation Initiation Type को के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
- उसके बाद उसे व्यक्ति का विवरण को भरना होगा जिस व्यक्ति ने जमीन को खरीदा है जैसे खरीदने वाले व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, रिलेशन, केस वर्ष आदि
- इसमें आप लोगों अपना Present Address और Permanent Address दर्ज करना होगा जिसमें आप लोगों को गांव/ शहर, पता, राज्य, जिला, पिन कोड आदि जानकारी
- फिर आप लोग अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, म्यूटेशन टाइप दर्ज करें इसके बाद आप लोग इसको Draft के रूप में save करें और Next के बटन पर क्लिक कर दे
- इसके बाद आप लोगों को दस्तावेज विवरण मिलेंगे यहां आपको को दस्तावेज का प्रकार ,दस्तावेज की संख्या, तारीख , राशि, न्यायालय का नामनाम या जारीकर्ता प्राधिकारी, को भरकर Save As Draft और Next पर क्लिक कर दे
- उसके बाद आप लोगों को फिर से जमीन खरीदने वाले का पूरा डिटेल्स को भरना होगा जमीन खरीदने वाला एक से ज्यादा व्यक्ति होगा तो Add More पर क्लिक करके उनका भी डिटेल्स को भरकर Save As Draft और Next पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आप लोगों को जमीन बेचने वाले का डिटेल्स भरना होगा जैसे उनका नाम, Guardian name, relation, caste, Gender, Mobile Number , address को भरकर Draft के रूप में Save करके Next पर क्लिक कर दे और अगर जमीन बेचने वाला एक से अधिक होगा तो Add More के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
- इसके बाद आप लोगों को प्लॉट डीटेल्स को भरना होगा जैसे- हल्का, रेव.थाना-मौजा, थाना का नाम सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद आप लोगों को इसमें अपना खाता नंबर, खसरा नंबर, लेनदेन क्षेत्र 1, लेनदेन क्षेत्र 2, चौहद्दी दक्षिण, चौहद्दी पूर्व, चौहद्दी उत्तर, चौहद्दी पश्चिम को भरना होगा इसके बाद आप इसे Draft के रूप में Save करके Next पर क्लिक कर दे
- इसके बाद आप लोगों को जमीन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर देना होगा
- इसके बाद आप लोगों को कैप्चा कोड डालकर चेक बॉक्स पर क्लिक करके नीचे की तरफ दिखाई दे रहे हैं Save के बटन पर क्लिक कर दे
- आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करके लिख ले इसका प्रिंट राशिद के ऑप्शन पर क्लिक करके राशिद प्रिंट करवा ले
बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें | Online Mutation Status
अगर आपको अपनी जमीन का दाखिल हरि ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं लेकिन इसकी स्टेटस कैसे चेक करें इसकी जानकारी आप लोग पास नहीं है तो आप लोग नीचे दी गई प्रक्रियाओं के द्वारा आसानी पूर्व के दाखिल खारिज ऑनलाइन स्टेटस देख सकेंगे:-
- सबसे पहले आप लोगों को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट ‘बिहार भूमि जानकारी’ पर विजिट करना होगा |
- इसके बाद इस अधिकारी वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर आप लोगों को’ दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति कैसे देखें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आप लोगों को अपना जिला एवं अंचल का सेलेक्ट करना होगा |
- इसके बाद आप लोगों को जिस वर्ष का विवरण देखना चाहते हैं उसे वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करें और मौज नंबर, प्लॉट नंबर ,केस नंबर या डिड नंबर दर्ज करें |
- इनमें से कोई भी एक जानकारी को दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप लोग का सारा विवरण दिखाई देगा
इन प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन स्टेटस को देख सकते हैं
दाखिल खारिज करवाने से पहले रकवा संबंधित महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखें
- खतियान में जो रकवा दर्ज रहता है वही रकवा हिस्से में भी प्राप्त हो
- खतियान एवं भू नक्शा के रकवा किसी प्रकार का अंतर नहीं होना चाहिए
- अगर आप लोगों का खतियान एवं भू नक्शा के रकवा अंतर पाया जाएगा तो इस स्थिति में भू-नक्शा के रकवा कोई मान्य माना जाता है
- जमाबंदी पंजी जो खेसरा का रकवा आवेदन कर चुके हैं दाखिल खारिज के आवेदन में दिए गए खेसरा का रकवा से अधिक या बराबर होना चाहिए |
दाखिल खारिज शुद्धि पत्र डाउनलोड कैसे करें?
जब आप लोग दाखिल खारिज का आवेदन कर देते हैं तो आपका एप्लीकेशन सर्किल ऑफिसर के पास चला जाता है दाखिल खारिज आवेदन करने के एक-दो महीने बाद स्टेटस को चेक कर सकते हैं अगर आप लोग का स्टेटस वेरिफिकेशन हो चुका है तो आप लोगों के सामने शुद्धि पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप लोग क्लिक करके अपना शुद्धि पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
दाखिल खारिज करवाना महत्वपूर्ण क्यों है? | Importance of Land Mutation
- जब आप लोग कोई जमीन को खरीदने हैं तो उसे जमीन का दाखिल खारिज नहीं करवाते हैं तो सरकारी रजिस्ट्री के हिसाब से उसे जमीन का मालिक विक्रेता ही रहता है
- अपना पैतृक भूमि का दाखिल खारिज करवाना है काफी आवश्यक है क्योंकि इसके बिना कोई भी नागरिक उस जमीन का मलिक नहीं बन सकता है
- इसकी सहायता से जमीन को बेचने वाला एवं जमीन को खरीदने वाले के बीच में किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न नहीं होता है
- जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए दाखिल खारिज करवाना काफी महत्वपूर्ण है |
संपर्क विवरण बिहार भूमि विभाग का| Contact Details of Bihar Bhumi Department
जो लोग बिहार के निवासी है उन लोगों को बिहार भूमि विभाग का संपर्क विवरण का जानकारी होना काफी आवश्यक है यह संपर्क विवरण निम्न है:-
Toll Free Number: | 18003456215 |
Address : | Revenue and Land Reform Dept. old Secretariat Bailey Road, Patna – 8000015 |
Email ID: | feedback.lrc@gmail.com and revenuebihar@gmail.com |
बिहार के जिलों का लिस्ट जिनका Dakhil Kharij Status देख सकते हैं:-
सुपौल – Supaul | सीतामढ़ी – Sitamarhi |
बेगूसराय – Begusarai | सीवान – Siwan |
औरंगाबाद – Aurangabad | कैमूर – Kaimur |
नालंदा – Nalanda | पश्चिमी चम्पारण – West |
भागलपुर – Bhagalpur | शिवहर – Sheohar |
अररिया – Araria | वैशाली – Vaishali |
बाँका – Banka | रोहतास – Rohtas |
अरवल – Arwal | पटना – Patna |
बक्सर – Buxar | नवादा – Nawada |
भोजपुर – Bhojpur | समस्तीपुर – Samastipur |
गोपालगंज – Gopalganj | मुंगेर – Monghyr |
दरभंगा – Darbhanga | किशनगंज – Kishanganj |
जमुई – Jamui | कटिहार – Katihar |
गया – Gaya | मधेपुरा – Madhepura |
लखीसराय – Lakhisarai | कटिहार – Katihar |
मधुबनी – Madhubani | पूर्वी चम्पारण – East Champaran |
खगड़िया – Khagaria | भागलपुर – Bhagalpur |
सारन – Saran | जहानाबाद – Jehanabad |
पूर्णिया – Purnea | औरंगाबाद – Aurangabad |
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा
FAQ’s: Dakhil Kharij Status Bihar
Q. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद शुद्धि पत्र आने में कितना दिन लगता है?
A .आवेदन जमा करने के बाद आप लोगों का शुद्धि पत्र आने में 1 से 2 महीना का समय लग सकता है |
Q. दाखिल खारिज नहीं करने से क्या होगा?
A.अगर आप लोग अपनी जमीन का दाखिल खारिज नहीं करवाते हैं तो उसे जमीन का मालिक विक्रेता ही रह जाता है |
Q. दाखिल खारिज करवाने में ऑनलाइन में लगने वाला आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या होता है?
A. दाखिल खारिज करवाने में ऑनलाइन के माध्यम में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार के है:-
- पुराना रशीद जमीन का
- आधार कार्ड
- जमीन का पूरा दस्तावेज
- मोबाइल नंबर