जमीन/खेत का रकबा ऑनलाइन कैसे देखें? How to Calculate Jameen Ka Rakba

Join Telegram Channel Join Now

जमीन का रकबा:-How to calculate Jameen Ka Rakba: यदि आप लोग अपने जमीन या खेत का रकबा ऑनलाइन के माध्यम से देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप लोग ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में यह सारी जानकारी प्रदान करूंगा राजस्व विभाग द्वारा जमीन से संबंधित सारी जानकारी को Land Paper के रूप में ऑनलाइन में अपलोड करवा दिया गया है इसलिए अब कोई भी किसान घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन के माध्यम से अपने जमीन से संबंधित सारी जानकारी जैसे जमीन का क्षेत्रफल ,खाता नंबर, जमाबंदी, खसरा नंबर इसलिए मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि यह सारी जानकारी को विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारी शादी कल के अंत तक पढ़ें-

जमीन के क्षेत्रफल को रकबा राजस्थान मध्य प्रदेश एवं कहीं और भी अन्य राज्य मैं अंकित किया जाता है इन राज्यों के रकबा की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से आसानी पूर्वक यहां के किसान प्राप्त कर पाते हैं तो चलिए रकबा को ऑनलाइन कैसे देखें उसकी प्रक्रिया के लिए आगे बढ़े

जमीन का रकबा क्या होता है? | What is Jameen ka Rakba

Jameen Ka Rakaba Kya Hota Hai: जमीन का रकबा का अर्थ हुआ उस जमीन का क्षेत्रफल रकबा में जमीन का चौड़ाई लंबाई फैलाव चारदीवारी अधिका नाप दर्ज होता है इन सभी को मिलकर हम लोग क्षेत्रफल कहते हैं  जैसे कि हम लोगों को पता है किसी जमीन या खेत को नापने के लिए हम लोग बीघा एकड़ बिस्वा, आदि चीजों का प्रयोग करते हैं |

जमीन का रकबा कैसे देखें? Jameen Ka Rakba Kaise Dekhe

आप कोई भी किसान अपनी जमीन से संबंधित जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं अब किसानों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा इसके लिए प्रत्येक राज्य के सरकार ने अपने राज्य के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से  किसान घर बैठे अपने जमीन का रकबा को खाता संख्या खसरा नंबर  के द्वारा जान सकते हैं अगर उनके पास यह नंबर उपलब्ध नहीं है तो वह अपने नाम से भी जमीन का रकबा देख सकते हैं तो दोस्तों चलिए हम आप लोगों को विस्तार पूर्व के जमीन का रकबा कैसे देखे उसकी जानकारी देते हैं

आप लोगों को समझने के लिए उदाहरण स्वरूप Bihar Apna Khata Portal को लेता हूं इस पोर्टल के माध्यम से जमीन का  रकबा देखने की प्रक्रिया को मैं बताता हूं जो इस प्रकार है-

1-  सबसे पहले आप लोग बिहार सरकार राजस्व  एवं भूमि सुधार  विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर Visit  करें |

2- अब आपकी वेबसाइट की स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा |

3-  होम पेज के अपना खाता देखो ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

4-  इसके बाद स्क्रीन पर बिहार का नक्शा खुल जाएगा जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा

5-  जिला चयन करने के बाद अपने  Zone का चयन करें चयन करते हैं आपके स्क्रीन पर Zone से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी

6-  इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर आपके खाता खोजें  कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे:-

●  मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखों

●  मौजा के समस्त खातों को खसरा संख्या के अनुसार देखें

●  खाता संख्या से देखें

●  खसरा संख्या से देखें

●  खाताधारी के नाम से देखें

7- यहां दिए गए ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें

8-  इसके बाद आपको यहां खाता खोजें का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

9-  अब आपके सामने कुल खातों की संख्या में रैयतधारी का नाम, पति/पिता का नाम, खाता संख्या, खसरा संख्या और आधिकारिक अभिलेख आदि जानकी खुलकर आ जाएगी।

10-  इस अधिकारी वेबसाइट पर देखने के लिए देखें ऑप्शन पर क्लिक कर दे

11- उसके बाद आसानी पूर्वक वेबसाइट के स्क्रीन पर आपकी जमीन संबंधी सारी जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी

12- इस तरह आप अपने जमीन का रकबा आसानी पूर्वक देख सकेंगे |

Also Read: मकान या जमीन किसके नाम पर है?

बिहार के जिलों की लिस्ट जिनका रकबा ऑनलाइन देखा जा सकता है?

 बिहार सरकार राजस्व  एवं भूमि सुधार  विभाग  के द्वारा बिहार के कुल 38 जिलों में से 11 जिलों को  भूमि भूमि मानचित्र विवरण में अपडेट किया गया है तो इन 11 जिलों की जानकारी के लिए आप लोग हमारे इस आर्टिकल के नीचे दिए गए जिलों को पढ़ें जो निम्नलिखित है

  1. बेगूसराय
  2. जमुई
  3. कटिहार
  4. जहानाबाद
  5. लखीसराय
  6. मधेपुरा
  7. मुंगेर
  8. नालंदा
  9. पश्चिम चंपारण
  10. शेखपुरा
  11. सुपौल

बाकी जिलों को भूमि मानचित्र विवरण में धीरे-धीरे अपडेट किया जा रहा है तो जैसे ही इन जिलों का भूमि मानचित्र में अपडेट हो जाएगा तो इसकी जानकारी मैं आप लोगों को बता दूंगा

Q. एक रकबा में कितनी जमीन होती है?

Ans. रकबा का मतलब होता है की जमाबंदी के अंतर्गत कितनी जमीन अपना खाता बिहार ऑफिशल पोर्टल पर सरकार ने पंजीकृत किया है उसको ही हम लोग रकबा कहते हैं उदाहरण के तौर पर यानी अगर आपके पास पांच कट्ठा की जमीन है तो जमाबंदी में पांच कट्ठा का डाटा उपलब्ध होगा

Q.जमीन (खेत)का रकबा कैसे निकालते हैं ? How to calculate the Soil area

Ans.वैसे तो जमीन नापने का कोई तय फार्मूला नहीं है लेकिन इसके प्रचलित मात्रक बीघा, एकड़, हैक्‍टेयर डिसमिल आदि होते है जिसका इस्तेमाल हमारे भारत में किया जाता है। खेत या जमीन नापने के लिए बीघा, एकड़, हेक्टेयर, डिसमिल, बिस्वा आदि मात्रक का उपयोग करते है।

1 गज= 1 यार्ड
 = 2.75 गज
 = 99 इंच
1 जरीब= 55 गज

Q. एक रकबा में कितने बीघा जमीन होती है?

Ans. एक रकबा में कितना बीघा जमीन होता है यह कोई फिक्स नहीं होता है क्योंकि आपका जो जमीन का जमाबंदी सरकारी जमीन विभाग में दर्ज रहेगा उतना ही जमीन एक रकबा होता है उदाहरण के लिए अगर आपके जमाबंदी कागज में आपका जमीन 2 बीघा है तो एक रकबा का मतलब 2 बीघा जमीन होगा |

Leave a Comment