Jamabandi Nakal :- जमीन और खेत से जुड़े हुए आवश्यक दस्तावेज में जमाबंदी एक महत्वपूर्ण सरकारी डाक्यूमेंट्स के माध्यम से जमीन के मालिक जमीन का क्षेत्रफल खसरा संख्या और रकबा विवरण इत्यादि की जानकारी आसानी से आप प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में इस दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए पहले सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत पड़ती थी लेकिन सरकार ने लोगों को इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अब जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिए इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी Jamabandi Nakal Rajasthan ऑनलाइन चेक कर सकता है |
देश के सभी राज्यों में जमाबंदी नकल ऑनलाइन डाउनलोड और चेक करने के लिए राज्यों के द्वारा भू-अभिलेख, भूमि रिकॉर्ड जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, ऑनलाइन भूलेख पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक घर बैठे जमीन और खेत संबंधित आवश्यक जमाबंदी डाउनलोड या चेक कर सकता है| इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Jamabandi Nakal Online कैसे चेक करें उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे आइए जानते हैं-
Jamabandi Nakal Rajasthan 2024
राजस्थान के राजस्व विभाग के द्वारा राजस्थान में रहने वाले नागरिकों के लिए जमीन संबंधित भू-अभिलेख पोर्टल apnakhata.raj.nic.in जारी किया गया है जिसके माध्यम से राजस्थान का कोई भी नागरिक जमीन और खेत संबंधित भूमि के बारे में जमाबंदी की नकल ऑनलाइन चेक या डाउनलोड कर सकता है | इसके अलावा हरियाणा सरकार ने भी द्वारा jamabandi.nic.in जारी किया गया है जिस पर विजिट करके भूमि आर कृषि संबंधित जमीन जमाबंदी की नकल ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें:- जमाबंदी नकल राजस्थान कैसे डाउनलोड करें?
Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal
राजस्थान का कोई भी नागरिक भूमि और खेल संबंधित जमाबंदी नकल आसानी से राजस्थान अपना खाता जमाबंदी पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकता है राजस्थान के राजस्व मंडल ने जमाबंदी नकल नामांतरण को apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड किया है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में खेत जमीन का नक्शा देखने के लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट कर कर जान सकते हैं नीचे हम आपको Rajasthan Jamabandi Nakal कैसे ऑनलाइन तरीके से देखेंगे उसकी प्रक्रिया का विवरण देंगे आइए जानते हैं-
● आपको सर्वप्रथम official website पर विजिट करेंगे |
● अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा |
● यहां पर आपको अपने जिले का चुनाव करना है |
● इसके बाद तहसील यहां पर सेलेक्ट करेंगे
जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
● गांव का नाम यहां पर चयन करेंगे |
● जिसके बाद खसरा संख्या नाम USN व GRN नंबर पर क्लिक करेंगे |
● इसके बाद नीचे आप खसरा नाम संख्या का यहां पर चयन करेंगे और अगर आप नाम से जमाबंदी देखना चाहते हैं तो आप यहां पर अपना नाम लिख सकते हैं |
● जिसके बाद आपके सामने जमीन मालिकों की सूची ओपन हो जाएगी |
● यहां पर आप अपना नाम सिलेक्ट करेंगे |
● इस तरीके से आप जमाबंदी राजस्थान नकल देख सकते हैं और आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें:- मकान या जमीन किसके नाम पर है?
राज्य अनुसार लिस्ट जिनकी जमाबंदी नकल खतौनी ऑनलाइन देख सकते हैं:-
Q. ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले?
Ans. ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकालेंगे तो हम आपको बता दें इसके लिए आपको अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा यहां पर आपको राजस्थान के मानचित्र में जिले का चयन करना होगा फिर तहसील और गांव इसके बाद सबसे आखिर में खसरा संख्या एवं USN, GRN का चुनाव करें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
Q. अपना खाता नकल राजस्थान कैसे देखें?
Ans. अपना खाता नकल राजस्थान चेक करने के लिए आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा जहां आपका राजस्थान का मानचित्र ओपन हो जाएगा इसमें जिले तहसील गांव इत्यादि का आप चयन करेंगे और फिर आखिर में जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें। खसरा संख्या दर्ज करें और अपनी नकल जमाबंदी देखे।
Q. ऑनलाइन जमीन की जमाबंदी कैसे देखे?
Ans. राजस्थान में अपनी जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। इसके बाद आपके सामने राजस्थान का मानचित्र आ जाएगा उसमें जिला तहसील और गांव का सबसे पहले चयन करेंगे इसके बाद जमाबंदी प्रतिलिपि के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आप खसरा संख्या दर्ज करके अपने जमीन खेत की जमाबंदी ऑनलाइन तरीके से देख पाएंगे |