Paytm FASTag Alert! RBI का बड़ा एक्शन, आज 15 मार्च के बाद से टॉप अप नहीं कर पाएंगे पेटीएम फास्टैग

Join Telegram Channel Join Now

Paytm FASTag Alert 2024: क्या आप लोगों के पास भी Paytm Fastag है यदि है तो आप लोगों के लिए एक जरूरी अपडेट है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 15 मार्च के बाद से पेटीएम फास्टैग रिचार्ज पर रोक लगा दी है। अर्थात पेटीएम-फास्टैग रिचार्ज करने की डेडलाइन 15 मार्च को खत्म हो रही है। 15 मार्च के बाद आपका पेटीएम फास्टैग रिचार्ज या टॉपअप नहीं होगा। NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च, 2024 के पहले अपने फास्टैग को किसी दूसरे बैंक के फास्टैग को खरीदने की सलाह दी है। जैसे कि आप लोगों को पता है बिना फास्टैग के टोल प्लाजा पर दोगुना टोल भरना पड़ता है। बता दे की NHAI ने एक नई लिस्ट जारी की है जिसमें 39 बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) शामिल है जहां से आप अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग खरीद सकते हैं।

ऐसे में हम में से कई लोगों के पास गाड़ी होने के कारण उनके मन में पेटीएम फास्टैग संबंधित प्रश्न है उत्पन्न हो रहा। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI का एक्शन (RBI Action on Paytm Payments Bank),15 मार्च के बाद टॉप-अप नहीं कर पाएंगे पेटीएम फास्टैग (No Paytm Top Up after 15 March), Paytm FASTag Deactivate कैसे करें? Paytm Payments Bank फास्टैग ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर, इन 39 बैंकों पर शिफ्ट कर सकते हैं अपना फास्टैग (Shift your Fastag to these 39 Banks) संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़ें: होली के पर्व पर शुभकामनाएं के साथ बिखेरे खुशियों के रंग

Paytm FASTag – Overview 

आर्टिकल का प्रकारबैंकिंग संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट
आर्टिकल का नामPaytm Fastag
साल कौन सा है2024
पेटीएम पेमेंट बैंक फास्टैग सर्विस कब बंद की जाएगी15 मार्च आखिरी तारीख है
पेटीएम पेमेंट बैंक फास्टैग सर्विस  किसके द्वारा बंद की जा रही हैआरबीआई के द्वारा
पेटीएम पेमेंट बैंक के मालिक कौन हैविजय शेखर शर्मा
पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना कब हुई थी28 नवंबर 2017 को

फास्टैग पेटीएम क्या हैं? (What is Fastag Paytm)

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के द्वारा फास्टैग सर्विस वाहन मालिक को उपलब्ध करवाई जाती हैं। जो आपके वाहन के सामने विंडशील्ड के बीच में लगाया जाएगा। यह आपको बिना रुके टोल प्लाजा के माध्यम से परेशानी मुक्त यात्रा करने में सक्षम बनाता है और लागू टोल शुल्क स्वचालित रूप से आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट से काट लिया जाएगा। यह टैग आरएफआईडी तकनीक पर आधारित है और भारत सरकार की पहल का एक हिस्सा है। हालांकि हम आपको बता दे की 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा FASTag Service का बेनिफिट उठा नहीं पाएंगे ।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI का एक्शन (RBI Action on Paytm Payments Bank)

पेटीएम के द्वारा संचालित पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई के द्वारा बहुत बड़ा एक्शन दिया गया है। जिसके मुताबिक  29 फरवरी, 2024 के बाद से पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने खातों या वॉलेट में नई जमा स्वीकार नहीं कर सकता है।  इसके अलावा पेटीएम कंपनी फास्टैग सर्विस को भी संचालित नहीं कर सकता हैं। इसके लिए 15 मार्च 2024 का डेडलाइन आरबीआई के द्वारा घोषित कर दिया। पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई के द्वारा कड़े एक्शन लेने के पीछे की वजह है कि पेटीएम पेमेंट बैंक लगातार आरबीआई के नियमों की अवहेलना कर रहा था। इसके पहले भी कई बार पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने एक्शन लिया था पहली बार पेटीएम पेमेंट बैंक पर 21 मार्च 2022 को भी आरबीआई के द्वारा एक्शन लिया गया था। जिसके अंतर्गत तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था। 

15 मार्च के बाद टॉप-अप नहीं कर पाएंगे पेटीएम फास्टैग (No Paytm Top Up after 15 March)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) (Paytm Payment Bank Limited (PPBL)) पर 15 मार्च के बाद टॉप अप फास्टैग के सर्विस पर रोक लगाने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) (National Highway Authority of India (NHAI)) के द्वारा एक नई लिस्ट जारी की गई है। जिनमें उन सभी बैंकों के नाम शामिल हैं। जो कस्टमर को फास्टैग की सर्विस प्रदान करते हैं। ऐसे में इस सूची में पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम शामिल नहीं है। जिसका सीधा सा मतलब है’ कि फास्टैग टॉप-अप करने वाली बैंकों की सूची से पेटीएम को बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: देश भर में लागू हुआ CAA, जाने क्या है सीएए कानून, इसके नियम

Paytm FASTag Deactivate कैसे करें? How to Deactivate Paytm FASTag

  • सबसे पहले आप लोग फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉगइन करें। जिसमें यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • अब फास्टैग नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वेरिफिकेशन के लिए जरूरी कई अन्य जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद पेज को नीचे स्क्रॉल करें और हेल्प एंड सपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब, ‘गैर-ऑर्डर संबंधी प्रश्नों के लिए सहायता चाहिए? ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 
  • इसके बाद फास्टैग प्रोफाइल अपडेट करने से जुड़ी क्वेरीज विकल्प चुनें।
  • उसके बाद आपके सामने है आई वांट टू क्लोज माई फास्टैग का ऑप्शन दिखाई देगा जीसे सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको आगे के चरणों का पालन करना होगा।
  • आप लोग याद रखें कि एक बार निष्क्रिय होने के बाद आप उसी फास्टैग को दोबारा सक्रिय नहीं कर सकते हैं।
  • इस तरीके से आप ऑनलाइन Paytm FASTag Deactivate कर सकते हैं।

फास्टैग ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें (How to activate FASTag Online?) 

  • निकटतम FASTag जारीकर्ता बैंक पर जाएँ और FASTag आवेदन पत्र माँगें
  • अपने केवाईसी दस्तावेजों, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फास्टैग फॉर्म भरें और जमा करें
  • बैंक 7 से 8 कार्य दिवसों के भीतर आपको प्री-एक्टिवेटेड फास्टैग डिलीवर कर देगा। वेलकम किट में FASTag ग्राहक पोर्टल के लिए एक टैग स्टिकर और लॉगिन क्रेडेंशियल शामिल हैं 
  • स्टिकर को छीलें और इसे अपनी कार या मल्टी-एक्सल वाहन की विंडस्क्रीन के केंद्र में  आपको लगा देना है
  • इसके बाद आप अपने FASTag खाते को रिचार्ज करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं जो आपको बैंक के द्वारा दिया गया है जहां से FASTag आपने खरीदा हैं।

नया फास्टैग ऑनलाइन कैसे खरीदें (How to Buy A New FASTag Online)

  • माई फास्टैग” ऐप डाउनलोड करें। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • “FASTag खरीदें” पर क्लिक करें जो आपको टैग खरीदने के लिए एक ई-कॉमर्स लिंक पर ले जाएगा।
  • फास्टैग खरीदें जो बाद में आपको डिलीवर कर दिया जाएगा।
  • इस तरीके से आप आसानी नया फास्टैग खरीद सकते हैं।

इसके अलावा FASTags को एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक सहित सदस्य बैंकों से भी खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको आसानी से FASTag मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: अप्रैल में इस दिन लगेग का साल का पहला सूर्य ग्रहण, कब, कहां किसे, दिखेगा? जानें

Paytm Payments Bank फास्टैग ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)  के द्वारा फास्टैग (FASTag) जारी करने वाले बैंक और एनबीएफसी (NBFC) नई लिस्ट जारी की गई है जिसमें पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम शामिल किया गया है क्योंकि 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग काम नहीं करेगा। ऐसे में आरबीआई के द्वारा कहा गया है कि जो भी व्यक्ति पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा FASTag सर्विस का लाभ उठा रहा है वह 15 मार्च से पहले इसे या तो डीएक्टिव कर ले या पोर्ट कर ले ताकि वह आसानी से  दूसरे  बैंक के द्वारा फास्टैग सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री के बारे में जानें

इन 39 बैंकों पर शिफ्ट कर सकते हैं अपना फास्टैग (Shift Your Fastag to These 39 Banks)

SR. No.Fastag Banks Name List:
1.एयरटेल पेमेंट्स बैंक
2.इलाहाबाद बैंक
3एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
4एक्सिस बैंक लिमिटेड
5बंधन बैंक
6बैंक ऑफ बड़ौदा
7बैंक ऑफ महाराष्ट्र
8केनरा बैंक
9सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
10सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
11कॉसमॉस बैंक
12डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक
13इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
14फेडरल बैंक
15फिनो पेमेंट बैंक
16एचडीएफसी बैंक
17आईसीआईसीआई बैंक
18आईडीबीआई बैंक
19आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
20इंडियन बैंक
21इंडियन ओवरसीज बैंक
22इंडसइंड बैंक
23J&K बैंक
24कर्नाटक बैंक
25करूर वैश्य बैंक
26कोटक महिंद्रा बैंक,
27लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
28नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
29पंजाब महाराष्ट्र बैंक
30पंजाब नेशनल बैंक
31सारस्वत बैंक
32साउथ इंडियन बैंक
33स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
34सिंडिकेट बैंक
35द जलगांव पीपल्स को-ऑप बैंक
36थ्रिसुर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक,
37यूसीओ बैंक
38यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
39यस बैंक।

निष्कर्ष | Conclusion

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा आर्टिकल संबंधित अगर आपका कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

FAQ’s: Paytm FASTag Alert

Q. मैं फास्टैग कैसे सक्रिय कर सकता हूं?

Ans आप अपने FASTag को स्वयं या अपने नजदीकी किसी प्रमाणित बैंक शाखा में जाकर सक्रिय कर सकते हैं। अपने फास्टैग को स्वयं सक्रिय करने के लिए, आपको ‘माई फास्टैग ऐप’ डाउनलोड करना होगा और आवश्यक विवरण जैसे ग्राहक आईडी, आरएफआईडी नंबर, वॉलेट आईडी, वाहन आईडी दर्ज करना होगा। सक्रिय करने के बाद, आपके पास अपने FASTag को अपने किसी भी मौजूदा बैंक या प्रीपेड वॉलेट से लिंक करने का विकल्प होगा।

Q. क्या FASTag का होना अनिवार्य है?

Ans हाँ। 16 फरवरी 2021 से, भारत सरकार ने उपयोगकर्ताओं के लिए अपने चार पहिया वाहनों पर FASTag लगाना अनिवार्य कर दिया है। FASTag के बिना, उपयोगकर्ता को टोल राशि का दोगुना भुगतान करना होगा।

Q. अपना फास्टैग कैसे रिचार्ज कर सकता हूं? 

Ans. यदि आपने अपने FASTag को अपने Paytm मोबाइल एप्लिकेशन से लिंक किया है तो आपको अपना FASTag रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है। पेटीएम फास्टैग रिचार्ज के लिए, आपको बस अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे और जैसे ही आप फास्टैग-सक्षम टोल गेट से गुजरेंगे, टोल राशि सीधे आपके वॉलेट से काट ली जाएगी।

Q. यदि मेरे पास अपने वाहन के लिए FASTag नहीं है तो क्या होगा?

Ans यदि आपके पास FASTag नहीं है, तो आपको अपने द्वारा पार किए जाने वाले प्रत्येक टोल प्लाजा पर टोल राशि का दोगुना भुगतान करना होगा।

Q. FASTag के लिए शुल्क क्या है?

Ans. आम तौर पर, FASTags अधिकृत बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं। वे प्रत्येक टैग के लिए अधिकतम 100 रुपये चार्ज कर सकते हैं। अधिकतम रकम नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तय की थी. वह एक निश्चित राशि है |

Leave a Comment