ऐसे देखें अपने गांव का नक्शा जाने आसान प्रक्रिया | Download Gaon Ka Naksha 2024

Join Telegram Channel Join Now

गांव का नक्शा : (Gao Ka Naksha Kaise Dekhen) :- आए दिन कई कार्यों के चलते जमींदार लोगों को और किसानों को अपने गांव का नक्शा देखना पड़ता है जिसके चलते हैं उन्हें पटवारखाना के चक्कर काटने पड़ते हैं क्योंकि वहां पर गांव का नक्शा रहता है। पहले गांव का नक्शा देखने के लिए पटवारखानो के चक्कर काटने में काफी समय और कई बार भ्रष्टाचार के चलते पैसा भी व्यर्थ होता था परंतु अब माहौल बदल चुका है डिजिटल सुविधाओं के चलते ऐसा नहीं रहा। अगर आप अपने गांव का नक्शा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ‘अपने गांव का नक्शा कैसे देखे’ इसकी जानकारी कई लोगो को नही। अगर आप भी Gaon Ka Naksha (गांव का नक्शा) देखने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं दिखाइए पूरा पढ़े-

Gaon Ka Naksha 2024 – Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी पोर्टल/ऑनलाइन सुविधा
आर्टिकल का नामगांव का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे
साल2024
लाभार्थीग्रामीण लोग
वेबसाइटराज्यों का भू नक्षा पोर्टल

Also Read: कैसे निकालें जमीन का पुराना रिकॉर्ड UP में? जाने पूरी प्रक्रिया

Gaon Ka Naksha Online – गाँव का नक्शा ऑनलाइन

Gaon Ka Naksha Online MAP : काफी सारे जमाने संबंधित कार्य जागृति अन्य तरह के कार्यों के लिए कई बार लोगों को अपने गांव का नक्शा देखना पड़ता है जिसे सामान्य तौर पर गांव का नक्शा भी कहा जाता है और यह भू नक्शा मुख्य रूप से पटवार थाने में मिलता है। पहले जब लोगों को गांव का नक्शा देखना होता था तब वह पटवार खाने जाया करते थे परंतु अब ऐसा नहीं है क्योंकि इस डिजिटल दुनिया में काफी सारी सुविधाएं ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा दी गई है और उन्हीं में से एक सुविधा गांव का नक्शा ऑनलाइन देखना भी है, जी हां अब आपको इसके लिए पटवार खाने जाने की जरूरत नहीं बल्कि आप अपने फोन आदि पर ही अपने गांव का नक्शा (Gav Ka Map) देख सकते हैं।

वर्तमान समय में करीब-करीब सभी राज्य सरकारों के द्वारा ऐसी सुविधा दे दी गई है जिनका उपयोग करके गांव का नक्शा ऑनलाइन देखा जा सकता है। यह सुविधा राज्य सरकारों के द्वारा होटलों के माध्यम से दी गई है हर दिन ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आप विभिन्न प्रकार के भू नक्शा देख सकते हैं जिनमें से एक आपके गांव का नक्शा भी शामिल है। देश के अधिकतर गांवों के नक्शे वर्तमान समय में ऑनलाइन ही देखे जा सकते हैं तो ऐसे में इस बेहतरीन ऑनलाइन सुविधा के चलते हर किसी को गांव का नक्शा देखने के लिए पटवारखाना नहीं जाना पड़ता, जो वाकई में काफी समय और पैसा बचाता है।

Gaon Ka Naksha Online Portal – गांव का नक्शा ऑनलाइन पोर्टल

Gaon Ka Naksha Online Portal: ऐसे काफी सारे लोग हैं जो चाहते हैं कि वह अपने गांव का नक्शा ऑनलाइन ही देख पाए और इसके लिए उन्हें पटवार खाने नहीं जाना पड़े। कई लोग हैं जिन्हें ऑनलाइन नक्शे की सुविधा के बारे में तो जानकारी है परंतु पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वह आसानी से गांव का नक्शा ऑनलाइन नहीं देख पाते। अगर आपको आपके गांव का नक्शा ऑनलाइन देखना है तो इसके लिए आपकी राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हो ऑनलाइन भू नक्शा पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा जो सभी राज्यों के लिए अलग-अलग होता है। इस पोर्टल के द्वारा आप आसानी से अपने काम का भू नक्शा चेक कर पाते हैं।

Online Gaon Ka Naksha Benefits – ऑनलाइन गांव के नक्शे के फायदे

  • Gaon Ka Naksha Online Portal सुविधा के द्वारा कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से अपने गांव का नक्शा देख पाता है जिससे कई संबंधित कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं।
  • ऑनलाइन गांव का नक्शा सुविधा के चलते लोग पटवार खाने जाकर नक्शा देखने की जगह उसे अपने फोन में ही देख लेते हैं तो उनका काफी समय बचता है।
  • ऑनलाइन गांव का नक्शा सुविधा के चलते पटवार खाने में होने वाली भ्रष्टाचारी पर भी काफी हद तक रोक लगती है किसी पटवारखाना में कम लोग जाते हैं तो कम भ्रष्टाचार होता है।
  • पहले पटवारखाना में जिन कार्यों के चलते भीड़ लगी रहती थी उनमें से अधिकतर कार्य अब ऑनलाइन हो जाते हैं तो ऐसे में पटवार थानों में राहत भी देखने को मिली है।
  • इस तरह की ऑनलाइन सुविधा है देश में लैंड रिकॉर्ड्स के मामले में पारदर्शिता लाने का काम कर रही है जो सरकार और जनता दोनों के लिए बेहतर है।

Also Read: कैसे पता करें यूपी में जमीन किसके नाम पर है? जानें पूरा प्रोसेस

Gao Ka Naksha Online Kaise Dekhe – गाँव का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Gao Ka Naksha Online Kaise Dekhe: पहले जहां गांव का नक्शा देखने के लिए पटवार खाने जाना पड़ता था तो वहीं अब घर बैठे हुए ऑनलाइन ही गांव का नक्शा देखा जा सकता है। अगर आप नहीं जानते कि गांव का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आपको आपके राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा। सभी राज्यों के अलग-अलग भू नक्शा होटल होते हैं। इसलिए हम बिहार का उदाहरण उपयोग करेंगे और आपको बिहार में गांव का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें की जानकारी देंगे जिससे कि आप प्रक्रिया को समझ पाए। तो बिहार में गांव का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया कुछ इस तरह है:

  • सबसे पहले सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अधिकारी भू नक्शा वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर जाये जिससे कि आप अपने गांव का भू नक्शा आसानी से देख पाए।
Gaon ka Naksh online Kaise Dekhen in Hindi
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अपनी डिस्ट्रिक्ट को चुनना होगा तो ऐसे में डिस्ट्रिक्ट को चुनने के बाद वहां दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करें जिससे कि आप आगे बढ़ पाए।
Gaon ka Naksha Kaise Check Karen
  • इसके बाद आपके सामने जो अगला पेज ओपन होगा, उसमे आपको सब डिवीजन, सर्कल, मौजा, टाइप और शीट की जानकारी सटीक रूप से भरनी है।
Apne Gaon Ka naksha Check- 2023
  • इसके बाद आपके प्लाट नंबर दर्ज करना है जिससे की आप अपनी जमीन का भू नक्शा आसानी से देख पाए।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी भूमि की जानकारी आएगी जिसे कन्फर्म करते हुए आपको Plot Info पर क्लिक कर देना है।
Jameen ka Bhu Naksha- easybhulekh.in
  • इसके बाद आपको निचे की तरफ दिए गए LPM Reports के विकल्प पर क्लिक कर देना है जिससे की आप आगे बढ़ सके।
  • इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जाएगी जिसमे आपको आपका भू नक्शा मिल जायेगा और अगर आप चाहे तो वहा दिए गए विकल्प के द्वारा इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Also Read: क्या होता है जमीन का पट्टा? जाने इसके नियम और प्रकार के बारे में

राज्य की लिस्ट जिनका गाँव का नक्शा उपलब्ध है:- Available Map

इन States में Apne Gaon Ka Naksha (गांव का नक्शा) ऑनलाइन देख सकते हैं।

Name Of State:Bhu Naksha
बिहार (Bihar)
हिमाचल प्रदेश (HM)हिमाचल प्रदेश भू-नक्शा
पंजाब (Punjab)पंजाब भूलेख नक्शा
उत्तराखंड (UK)उत्तराखंड भू-नक्शा
उत्तर प्रदेश (UP)उत्तर प्रदेश भू-नक्शा
मुंबई (Mumbai)भू नक्शा मुंबई
दिल्ली (Delhi)दिल्ली भू-नक्शा

FAQ’s: Download Gaon Ka Naksha 2024

प्रश्न: क्या गांव का नक्शा ऑनलाइन देखा जा सकता है?

उत्तर: जी हाँ, पहले गांव का नक्शा देखने के लिए पटवार खाने जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा क्योंकि अब आप बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए अपने गांव का नक्शा देख सकते हैं वह भी अपने फोन में ऑनलाइन, जिससे आपका काफी समय बचता है।

प्रश्न: Gao Ka Naksha Online Website क्या हो?

उत्तर: गांव का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सभी राज्यों में एक अलग पोर्टल होता है जो उस राज्य का भू नक्शा पोर्टल होता है, तो ऐसे में अगर आप गांव का नक्शा ऑनलाइन वेबसाइट और कुछ नहीं बल्कि आपके राज्य की भू नक्शा पोर्टल की वेबसाइट की होगी |

प्रश्न: गांव का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

उत्तर: अगर आप गांव का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य के भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा, जहा आप बेहद ही आसानी से गाँव का नक्शा देख पाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

Leave a Comment