Jameen ki Registry Bihar 2024 | जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Join Telegram Channel Join Now

बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी 2024:- Jameen ki registry ki jankari :-यदि आप लोग बिहार के निवासी है आप लोगों के पास जमीन है तो आप लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री संबंधित जानकारी को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं है तो मैं आप लोगों को बता दूं कि हमारे राज्य बिहार सरकार के द्वारा एक ऑफिशल पोर्टल bhumijankari.bihar.gov.in लॉन्च किया गया है इसके द्वारा आप लोग किसी प्रकार के जमीन का रजिस्ट्री की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे आसानी पूर्वक चेक कर सकते हैं लेकिन इस पोर्टल पर रजिस्ट्री की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए कुछ जानकारी आप लोगों के पास  होना आवश्यक है जैसे गांव, जमीन का खाता संख्या, तहसील आदि |

यदि आप लोग किसी जमीन का रजिस्ट्री तत्काल किए हैं तो उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए अब आप लोगों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी | अब आप लोगों का आसानी पूर्वक घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बिहार के जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

बिहार जमीन रजिस्ट्री की जानकारी कैसे चेक करें? Overview

आर्टिकल का नामबिहार जमीन रजिस्ट्री की की जानकारी ऑनलाइन
शुरुआतबिहार राज्य सरकार
पोर्टल का लाभजमीन की रजिस्ट्री की जानकारी
लाभार्थीबिहार राज्य के निवासी
ऑफिशल वेबसाइटbhumijankari.bihar.gov.in

बिहार जमीन रजिस्ट्री अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें?

अगर आप लोग भी जमीन का रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो पहले हम लोग रजिस्ट्री करने की जानकारी चेक करते हैं इससे पहले हम लोगों को अपॉइंटमेंट बुक करना होता है अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन कैसे करें इसकी जानकारी में आप लोगों को नीचे निम्न रूप से बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

  • रजिस्ट्री अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें |
  • इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर आपको लॉगिन करने का ऑप्शन दिखाई देगा
  • अगर आप लोग इस पोर्टल पर नए हैं तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें इस प्रकार इस पोर्टल पर आपका रजिस्टर हो जाएगा इसके बाद यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से आप को इस पर लॉगिन कर सकते हैं जैसे ही आप लोग लॉगिन करेंगे ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सिस्टम का पेज ओपन हो जाएगा |
  • उसके बाद इस अपॉइंटमेंट फार्म में पूछी गई सारी जानकारी को अच्छी तरह से भरे |
  • इसके बाद आप लोगों को अपॉइंटमेंट की तारीख बुक करना होगा
  • अब आप लोग अपने सुविधा के अनुसार तारीख एवं समय की जानकारी दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें |
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आप लोगों को अपॉइंटमेंट का राशिद मिल जाएगा |

बिहार जमीन रजिस्ट्री की जानकारी ऑनलाइन कैसे चेक करें?

बिहार राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा एक ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम bhumijankari.bihar.gov.in है इस पोर्टल पर आप लोग विजिट करके है निम्न प्रक्रिया को द्वारा जमीन रजिस्ट्री की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे

  • सबसे पहले आप लोगों को राजस्व विभाग के ऑफिशल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा
  • इसके बाद इस ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर View Registered Document का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना है |
  • आप लोग क्लिक करेंगे तो आप लोगों के सामने एक ऑप्शन का विंडो ओपन हो जाएगा |
  • इस विंडो में पूछी गई सारी जानकारी जैसे  रजिस्ट्रेशन ऑफिस, प्रॉपर्टी लोकेशन, मौजा आदि को सेलेक्ट करने के बाद तिथि सिलेक्ट कर ले फिर आप लोगों को सर्च पर क्लिक करना होगा |
  • सर्च पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर Click Here to View Details के ऊपर क्लिक करें
  • इसके बाद सिलेक्टेड तिथि मैं जितना भी रजिस्टर हुआ है उसका विवरण ओपन हो जाएगा
  • आप लोगों जिस प्रॉपर्टी को रजिस्टर किए हैं उसे ढूंढे और View Details पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपका जमीन का रजिस्टर  दस्तावेज दिखाई देगा इस दस्तावेज को अपने हिसाब से डाउनलोड  करें या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |
  • इस प्रकार आप लोग इन प्रक्रियाओं के द्वारा बिहार जमीन रजिस्ट्री जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

बिहार जमीन रजिस्ट्री जानकारी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

अगर आप लोग अपनी जमीन का रजिस्ट्री की जानकारी चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज को का होना काफी आवश्यक है यह आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार के हैं:-

  • जमीन खरीदने वाला एवं जमीन बेचने वाला दोनों का प्रमाण पहचान पत्र रजिस्ट्री ऑफिस में जरूरत होगी
  • इसके साथ ही फार्म 4 का आवश्यकता होता है
  • और फार्म 13 का भी आवश्यकता पड़ता है
  • जमीन खरीदने वाला एवं बेचने वाला दोनों का पैन कार्ड और फॉर्म 60/61 और साथ ही साथ ई- फिलिगं राशिद का होना काफी आवश्यक है |
  • यह सभी  दस्तावेज को जमा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा |

बिहार के सभी जिला की लिस्ट जिनकी रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

बिहार राज्य अधिकतर जिलों के निवासी जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इन जिलों का लिस्ट इस प्रकार है:-

अरवल – Arwalसुपौल – Supaul
बाँका – Bankaऔरंगाबाद – Aurangabad
भागलपुर – Bhagalpurबेगूसराय – Begusarai
बक्सर – Buxarभोजपुर – Bhojpur
पूर्वी चम्पारण – East Champaranदरभंगा – Darbhanga
गोपालगंज – Gopalganjगया – Gaya
जहानाबाद – Jehanabadजमुई – Jamui
कटिहार – Katiharकैमूर – Kaimur
मधेपुरा – Madhepuraखगड़िया – Khagaria
मुंगेर – Monghyrलखीसराय – Lakhisarai
किशनगंज – Kishanganjमधुबनी – Madhubani
नवादा – Nawadaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
पटना – Patnaपूर्णिया – Purnea
समस्तीपुर – Samastipurसहरसा – Saharsa
रोहतास – Rohtasसारन – Saran
शिवहर – Sheoharसीतामढ़ी – Sitamarhi
अररिया – Arariaनालंदा – Nalanda
पश्चिमी चम्पारण – Westशेखपुरा – Sheikhpura
वैशाली – Vaishaliसीवान – Siwan

ध्यान दे :

बिहार का भू नक्शा तथा भूलेख जानकारी इस पोर्टल पर विस्तार से दी गई हैं दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने खेत जमीन का नक्शा, जमाबंदी, पंजीकरण, खसरा की जानकरी प्राप्त करें। किसान बिना खसरा, खाता संख्या के भी भूमि की जानकारी चेक कर सकते हैं | तथा रैयत नाम से और जमाबंदी (Jamabandi) आसानी से देख सकते है |

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी 2024 जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी  पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारी इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों को प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा

FAQ‘s: Jameen ki registry ki Jankari

Q. बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans.बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ है |

Q. जमीन की रजिस्ट्री क्या होती है और क्यों जरूरी है?

A.जमीन के रजिस्ट्री आपकी जमीन से संबंधित एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसके द्वारा आप अपने जमीन का मालिक होने का अधिकार प्राप्त करते हैं

Q.बिहार में Jamin Ki Registry Online Check करने के लिए वेबसाइट कौनसी है?

A.अगर आप लोग बिहार के निवासी है और अपने जमीन की रजिस्ट्री जानकारी ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए एक आधिकारिक वेबसाइट होती है जिसका नाम है bhumijankari.bihar.gov.in है।

Leave a Comment