UP Sahbhagita Yojana | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना : बेसहारा गायों का सहारा है यह योजना, पशुपालकों को भी होगा लाभ

Join Telegram Channel Join Now

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना (UP Sahbhagita Yojana): उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा साल 2012 में इस बात को लेकर जानवरों की गणना करवाई गई थी कि, आखिर उत्तर प्रदेश में कितने जानवर है, तब यह जानकारी सामने आई थी कि, उत्तर प्रदेश में तकरीबन 205.66 लाख गौवंश है, जिनमें से 12 लाख की संख्या के आसपास गौवंश बेसहारा है या फिर उनका कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे में सरकार ने सोचा कि अगर किसान भाई 10 जानवरों को भी सहारा देते हैं तो वह अच्छी इनकम कर लेंगे। इस प्रकार से महीने में वह अच्छी खासी एक्स्ट्रा कमाई कर लेंगे और इ

सके साथ ही साथ बेसहारा गायों को भी सहारा मिल जाएगा और किसान भाइयों की कमाई में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।

बस यही से सरकार ने एक ऐसी योजना को शुरू करने के बारे में विचार किया, जिससे उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हो सके और फिर साल 2021 में सरकार ने ऐसी योजना को शुरू कर दिया, जिसका नाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना रखा गया। योजना को शुरू हुए 3 साल हो चुके हैं और कई किसान भाइयों को इस योजना का लाभ भी मिल चुका है। यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में आप आवेदन कर सकते हैं।

Overview Of UP Sahbhagita Yojana

योजना का नामउत्तर प्रदेश सहभागिता योजना
उद्देश्यबेसहारा गायों को सहारा देना
लाभार्थीबेसहारा जाए और उत्तर प्रदेश के पशुपालक
वेबसाइटजल्द लांच होगी
हेल्पलाइन नंबर0522-2740482

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना क्या है? (What is UP Sahbhagita Yojana)

Also Read:- UP Nandini Krishak Samriddhi Yojana | उत्तर प्रदेश नंदिनी कृषक समृद्धि योजना : इस योजना में मिल रही भारी सब्सिडी, खोल सकेंगे खुद की डेयरी

साल 2021 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP Sahbhagita Yojana) योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना को शुरू किया था, जो कि पशुपालकों के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के पशुपालन डिपार्मेंट को दी गई है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति के द्वारा निराश्रित गाय को पाला जाता है, तो इसके बदले में सरकार हर महीने एक गाय को पालने के लिए ₹900 प्रदान करती है, ताकि गाय को पालने का खर्चा पशुपालक को अपनी जेब से ना देना पड़े।

योजना के अंतर्गत लाभ का जो पैसा होगा, वह लाभार्थी को अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से प्राप्त होगा। इस योजना से जब बेसहारा गोवंश को संरक्षण मिलेगा, तो फसलों की भी तगड़ी पैदावार होगी और पशुपालकों की इनकम में भी बढ़ोतरी होगी, साथ ही लोग गाय का पालन करने के लिए भी प्रेरित होंगे।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना का महत्व (UP Sahbhagita Yojana Significance)

Also Read :- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना

इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शुरू किया है, जिसमें प्रमुख उद्देश्य है कि, अगर योजना चलाई जाएगी तो किसान भाई पैसे की वजह से बेसहारा गायों को पालन शुरू कर देंगे, जिससे किसान भाइयों को गायों का दूध मिलेगा और उसकी बिक्री करके वह पैसा कमा सकेंगे।

वहीं बेसहारा गायों की भी अच्छी तरह से सेवा हो सकेगी और जनमानस की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा जो देशी नस्ल की गाय हैं, उनका भी संरक्षण होगा। गाय के दूध से कुपोषित परिवारों के लोगों को भी पौष्टिक भोजन प्राप्त हो सकेगा और उनका कुपोषण दूर हो सकेगा, साथ ही इस योजना से उत्तर प्रदेश में गौपालन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना का लाभ (UP Sahbhagita Yojana Benefits)

  • इस योजना की वजह से गायों का संरक्षण होगा और किसानों को भी पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
  • एक किसान अधिक से अधिक चार गायों को योजना के अंतर्गत पाल सकता है और उनका जो लाभ है, वह ले सकता है।
  • किसान भाइयों को योजना का लाभ लेने के लिए परमानेंट या टेंपरेरी गाय आश्रम में जो संरक्षित बेसहारा गाय है, उन्हें लेना होगा।
  • जब किसान भाई गाय पालेंगे, तो उसका जो दूध होगा, उसका भी वह इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे कुपोषित परिवारों को भी लाभ होगा या फिर किसान भाई चाहे तो दूध की बिक्री करके भी पैसा कमा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना हेतु पात्रता (UP Sahbhagita Yojana Eligibility)

Also Read :- उत्तर प्रदेश पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना

  • उत्तर प्रदेश में स्थाई तौर पर रहने वाले व्यक्ति योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • मदर डेयरी के किसान भी योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
  • किसान के पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। 
  • किसान की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना हेतु दस्तावेज (UP Sahbhagita Yojana Required Documents)

Also Read :- उत्तर प्रदेश फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना‌ 

  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
  • किसान या मदर डेयरी कार्ड।
  • बैंक खाते की पासबुक।
  • निवास प्रमाण पत्र।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में आवेदन कैसे करें? (UP Sahbhagita Yojana Apply)

1: उपरोक्त योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी करवा कर नजदीकी पशुपालन डिपार्मेंट के ऑफिस में चले जाना है।

2: वहां पर आपको संबंधित कर्मचारियों से मुख्यमंत्री सहभागिता योजना एप्लीकेशन फॉर्म हासिल कर लेना है।

3: अब सभी महत्वपूर्ण जानकारी को संबंधित जगह में एप्लीकेशन फॉर्म के अंतर्गत दर्ज करना है।

4: जानकारी भरने के बाद दस्तावेज की फोटो कॉपी को एप्लीकेशन फार्म के साथ अटैच कर देना है।

5: अब जहां से एप्लीकेशन फॉर्म लिया था, वहीं पर ले जाकर इसे जमा कर देना है।

6: अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेज की जांच की जाएगी।

अगर सब कुछ ठीक रहेगा, तो डिपार्टमेंट की मंजूरी मिलेगी और उसके बाद योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Also Read :- उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी योजना

Conclusion: UP Sahbhagita Yojana

UP Sahbhagita Yojana की सभी महत्वपूर्ण जानकारी आर्टिकल में आपके सामने हमने उपलब्ध करवा दी है। अगर आर्टिकल के बारे में कोई सवाल आप पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में आप सवाल पूछ सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द सवालों का जवाब देगी। अन्य रोचक आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण को रेगुलर विजिट करते रहे। धन्यवाद!

FAQ:

Q: मुख्यमंत्री सहभागिता योजना कौन से राज्य में चल रही है?

ANS: उत्तर प्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री सहभागिता योजना चल रही है।

Q: मुख्यमंत्री सहभागिता योजना को कब शुरू किया गया था?

ANS: साल 2021 में योजना को शुरू किया गया था।

Q: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना का लाभ किसे मिलेगा?

ANS: उत्तर प्रदेश के गाय पालने वाले लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।

Q: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना की ईमेल आईडी क्या है?

ANS: योजना की ईमेल आईडी dir-ah.up@nic.in है।

Q: उत्तर प्रदेश पशुपालन डिपार्मेंट का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ANS: उत्तर प्रदेश पशुपालन डिपार्मेंट का हेल्पलाइन नंबर 0522-2740482 है।

Leave a Comment