UP HSRP Number Plate Meaning | उत्तर प्रदेश एचएसआरपी नंबर प्लेट का अर्थ: गाड़ियों के लिए क्यों जरूरी है एचएसआरपी नंबर प्लेट , नहीं लगवाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

Join Telegram Channel Join Now

एचएसआरपी नंबर प्लेट का अर्थ (UP HSRP Number Plate Meaning): यदि आप खुद के वाहन के माध्यम से ट्रैवल करते हैं, तो यह आवश्यक हो जाता है कि, आप ट्रैफिक पुलिस के जो नियम है, उनका बखूबी पालन करें। यदि आपके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपको तगड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर पुलिस डिपार्टमेंट या फिर आरटीओ डिपार्टमेंट आपकी गाड़ी को पकड़कर सीज भी कर सकता है, क्योंकि रास्तों पर चलने के लिए गाड़ी के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिनमें टाइम टू टाइम बदलाव भी होते रहते हैं।

ऐसा ही एक नियम थोड़े समय पहले आया है जिसके अंतर्गत आपको अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगाना जरूरी होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो नियम के अनुसार आपकी गाड़ी पर जुर्माना लगाया जाएगा, तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज यह जानने का प्रयास करते हैं कि, आखिर एचएसआरपी क्या है और अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आप कैसे घर बैठे ही सिर्फ कुछ ही देर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की बुकिंग कर सकते हैं और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के बिना गाड़ी पर लगने वाले जुर्माने से बच सकते हैं।

Also Read: मोदी कैबिनेट में नारी शक्ति का बोलबाला, इन महिला मंत्रियों को मिली जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट 

Overview Of UP HSRP Number Plate Meaning

आर्टिकल का नामयूपी एचएसआरपी नंबर प्लेट का अर्थ
उद्देश्यUp HSRP नंबर प्लेट की जानकारी देना
किसने लागू कियाकेंद्र सरकार
वेबसाइटBookmyhsrp.com
फुल फॉर्महाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट

एचएसआरपी नंबर प्लेट का मतलब (UP HSRP Number Plate Meaning)

HSRP अर्थात हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को हिंदी में उच्च सुरक्षा अंक प्लेट कहा जाता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में शब्द भी होते हैं और अंक भी होते हैं। नंबर प्लेट की शुरुआत अंग्रेजी के अल्फाबेट से होती है और समाप्ति अंकों के साथ होती है। जैसे कि किसी व्यक्ति के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोई गाड़ी खरीदी गई और उसने गाड़ी का पंजीकरण करवाया तो उसका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कुछ इस प्रकार “UP 72 AY 8629” का होगा, जिसमें अंग्रेजी के पहले दो शब्द उत्तर प्रदेश राज्य को दर्शाते हैं और उसके बाद के दो अंक संबंधित जिले के कोड को दर्शाते हैं। 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को एल्युमिनियम के इस्तेमाल से बनाया जाता है और इस नंबर प्लेट को आपको अपनी गाड़ी के आगे और बैक साइड में लगाना होता है। नंबर प्लेट में अशोक चक्र का होलोग्राम सिंबल भी अवेलेबल होता है। यदि प्राइवेट इस्तेमाल के लिए गाड़ी खरीदी गई है, तो गाड़ी के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड रंग अधिकतर सफेद होता है और कमर्शियल इस्तेमाल के लिए गाड़ी खरीदी गई है तो बैकग्राउंड का कलर अधिकतर पीला होता है। नंबर प्लेट में आपको एक तरफ IND लिखा हुआ भी दिखाई देता है, जो की नीले रंग में होता है।

Also Read: एचएसआरपी क्या है : एचएसआरपी का फुल फॉर्म, उद्देश्य, विशेषताएँ, लाभ, फीस, आवेदन प्रक्रिया, जाने यहां !

एचएसआरपी नंबर प्लेट की बुकिंग (UP HSRP number plate booking)

bookmyhsrp.com वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी गाड़ी के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को घर बैठे ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह वेबसाइट आपको अपनी दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया या फिर इससे अधिक के टायर वाली गाड़ियों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करती है।

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सिर्फ अपने स्टेट का सिलेक्शन करना होता है और गाड़ी की कुछ इंपॉर्टेंट जानकारी जैसे की गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर को दर्ज करना होता है। इस प्रकार थोड़ी सी प्रक्रिया को कंप्लीट करके आप उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी गाड़ी के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को घर बैठे बुक कर सकेंगे।

Also Read: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना

पुराने वाहनों के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश (HSRP Number Plate For Old Vehicles Uttar Pradesh)

केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार यदि आप उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं और आपने साल 2019 में 1 अप्रैल से पहले कोई गाड़ी खरीदी हुई है, तो आपको अपनी गाड़ी पर नियमों के मुताबिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना आवश्यक होगा। यदि आप ऐसा नहीं करवाते हैं, तो आपको 3000 रुपए से लेकर के 4000 रुपए का चालान पकड़े जाने पर भरना पड़ सकता है।

चालान वसूलने का अधिकार ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को दिया गया है या फिर आरटीओ डिपार्टमेंट को दिया गया है। सामान्य तौर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश में दो पहिया गाड़ियों के लिए 425 रुपए खर्च करने होंगे और तीन पहिया गाड़ी के लिए 470 रुपए तथा चार पहिया गाड़ी के लिए 695 रुपए खर्च करने होंगे।

Also Read:- यूपी मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना : 5 लाख का मिलेगा इंश्योरेंस कवर, उत्तर प्रदेश की है शानदार योजना

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन अप्लाई करें? (High Security Number Plate UP Online Apply)

1: उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की बुकिंग करने के लिए आपको HSRP की वेबसाइट https://bookmyhsrp.com/    के होम पेज पर जाना है।

2: अब आपको अप्लाई फॉर एचएसआरपी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: अब निश्चित जगह में गाड़ी का नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, ईंधन प्रकार और कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन को दर्ज कर देना है।

4: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना है और प्लेट लगवाने के लिए अपना फेवरेट फिटमेंट लोकेशन और अपॉइंटमेंट स्लॉट को चुनना है।

5: इसके बाद आपको बुकिंग की जानकारी को वेरीफाई करना है और पेमेंट कर देनी है और रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद को डाउनलोड कर लेना है।

6: अब आपको कुछ दिनों के अंदर ही अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि, आपका हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तैयार हो गया है। 

अब आपको संबंधित डीलर के पास जाना है या फिर आरटीओ ऑफिस में जाना है और गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लेना है।

Also Read: एचएसआरपी नंबर प्लेट का अर्थ: Meaning, Booking, Online Apply, Status Check

एचएसआरपी नंबर प्लेट स्टेटस (UP HSRP Number Plate Status)

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का स्टेटस चेक करने का तरीका आगे बताया गया है।

1: सबसे पहले आपको बुक माय सर्प वेबसाइट के ट्रेक ऑर्डर पेज पर चले जाना है।

:https://www.google.co.in/url?q=https://bookmyhsrp.com/TrackOrder 

2: अब आपको आर्डर नंबर वाले बॉक्स में ऑर्डर नंबर दर्ज करना है और व्हीकल नंबर वाले बॉक्स में व्हीकल नंबर को दर्ज कर देना है।

3: अब नीचे एक कैप्चा कोड मिलेगा, इसे भी कैप्चा कोड वाले बॉक्स में दर्ज कर देना है।

4: अब सीधा सर्च बटन दबाना है।

थोड़ी ही‌‌ देर में आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का स्टेटस दिखाई देगा।

एचएसआरपी स्टेटस चेक (UP HSRP Status Check)

घर बैठे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए आवेदन करने के लिए या फिर अपने आवेदन की स्थिति को जानने के लिए आपको bookmyhsrp.com वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। यह वेबसाइट कुछ ही सेकंड में आपको यह जानकारी प्रदान करती है कि, आखिर आपके एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है। इस वेबसाइट के माध्यम से कैसे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को बुक किया जा सकता है और कैसे उसका स्टेटस देखा जा सकता है, इसकी जानकारी हमने पहले ही आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी‌ है।

Also Read:- यूपी मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना : 5 लाख का मिलेगा इंश्योरेंस कवर, उत्तर प्रदेश की है शानदार योजना

Conclusion:

Up HSRP Number Plate Meaning in Hindi की जानकारी हमने इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है। यदि आपको एचएसआरपी नंबर प्लेट की अन्य कोई जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में आप अपने सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। अन्य बेहतरीन आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर रेगुलर आते रहे। धन्यवाद!

FAQ:

Q: HSRP का पूरा मतलब क्या होता है?

ANS: HSRP का पूरा मतलब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट होता है।

Q: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ना लगवाने पर कितना जुर्माना भरना पड़ सकता है?

ANS: आपको 3000 रुपए से लेकर 5000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Q: कौन सी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना जरूरी है?

ANS: जो गाड़ियां 2019 में 1 अप्रैल के पहले खरीदी गई है।

Q: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कितने दिनों में मिल जाता है?

ANS: 20 दिनों के अंदर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिल जाता है।

Q: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कौन सी वेबसाइट से आवेदन करें?

ANS: आप bookmyhsrp.com वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment