Stamp Duty Uttarakhand 2024 | स्टांप ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क उत्तराखंड जानें (संपत्ति पंजीकरण और रजिस्ट्री दरें)

Join Telegram Channel Join Now

Stamp Duty in Uttarakhand:- यदि आप लोग उत्तराखंड के निवासी हैं तो और  उसे राज्य राज्य में आप संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके यहां का रजिस्ट्रेशन शुल्क स्टांप ब् ड्यूटी शुल्क उस क्षेत्र का सर्किल रेट की जानकारी रखना काफी आवश्यक है ताकि आप रजिस्ट्रेशन करने पर होने वाला खर्च का हिसाब कर सके। सर्किल रेट के आधार पर  उत्तराखंड स्टांप ड्यूटी का शुल्क गणना की जाती है। तो दोस्तों मैं आप लोगों को स्टांप ड्यूटी इन उत्तराखंड से संबंधित सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताऊंगा इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को ऑन तक पढ़े। 

Uttarakhand Stamp Duty 2024Overview

लेखस्टांप ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क
राज्यउत्तराखंड
उत्तराखंड में सर्किल रेटयहां देखें
जमीन रजिस्ट्री की जानकारीयहां देखें
भूलेख उत्तराखंडयहां देखें
भू-नक्शा उत्तराखंडयहां देखें
UK Stamp Duty & Registry Portalhttps://registration.uk.gov.in/

उत्तराखंड का स्टाम्प और पंजीकरण शुल्क कितना है:-

उत्तराखंड में स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क क्या है इसकी जानकारी में आप लोगों को टेबल के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगा इसलिए आप लोग से निवेदन है कि नीचे दिए गए टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें:-

उत्तराखंड में स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क
आवेदकउत्तराखंड में पंजीकरण शुल्कउत्तराखंड में स्टैंप ड्यूटी शुल्क
पुरुष आवेदक2 प्रतिशत5 प्रतिशत
महिला आवेदक2 प्रतिशत3.75 प्रतिशत
संयुक्त (पुरुष + महिला) आवेदन2 प्रतिशत4.37 प्रतिशत
संयुक्त (पुरुष + पुरुष) आवेदन2 प्रतिशत5 प्रतिशत
संयुक्त (महिला+महिला) आवेदन2 प्रतिशत3.75 प्रतिशत

उत्तराखंड में स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के तरीके क्या हैं?

उत्तराखंड में जब आप जमीन की बिक्री करेंगे तो या खरीदारी करेंगे तो उसे जमीन का स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए कुछ निम्नलिखित तरीके हैं जिसके माध्यम से आप लोग इन शुल्कों का भुगतान कर पाएंगे इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि इन तरीकों को जानने के लिए हमारे साथ आर्टिकल में हमारे साथ बने रहे यह तरीका निम्नलिखित है:-

ऑनलाइन

उत्तराखंड में जब आप लोग किसी जमीन का स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करेंगे तो इसमें सबसे सहज और जल्दी ऑनलाइन के माध्यम से होता है उत्तराखंड सरकार के द्वारा एक ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी पूर्वक भुगतान कर पाएंगे

फ्रैंकिंग

आप लोग उत्तराखंड में जमीन खरीद या बिक्री करते हैं तो उसे जमीन का स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क करना होता है इन्हीं शुल्क का भुगतान आप आप फ्रैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं इन शुल्क को फ्रैंकिंग से लेने के लिए कुछ संस्थाएं ठीक की गई है  जिसमें ई-स्टांप विक्रेता, बैंकिंग संस्था ,डाकघर शाखा नागरिक सेवा केंद्र मैं उपलब्ध है

ऑफलाइन

उत्तराखंड में जमीनों का स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क ऑफलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं जब कोई व्यक्ति किसी को अपनी जमीन बिक्री करता है तो उसको अपने नजदीकी उप-पंजीयक कार्यालय (एसआरओ) संपर्क करना पड़ता है और उस कार्यालय में जाकर ऑफलाइन के माध्यम से स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकता है |

इन्हें भी पढ़ें:-स्टांप ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन फीस उत्तराखंड जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तराखंड में स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क की ऑनलाइन गणना कैसे करें?

उत्तराखंड के स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क की ऑनलाइन गणना करना बहुत ही आसान है उत्तराखंड सरकार के स्टांप ड्यूटी रजिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा एक ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप लोग अपनी जमीन का स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क की  गणना निकाल सकते हैं आइए हम आप लोगों को इससे ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा कैसे  गणना किया जाए इसका विस्तार पूर्वक जानकारी  नीचे स्टेप बाय स्टेप बताता हूं जिसको आप लोग फॉलो करें

  • सबसे पहले आप लोगों को स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • इसके बाद आप लोगों को वेबसाइट होम पेज पर e- Valuation (Calculate Stamp Duty & Registration Fee) का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप लोग क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • इसके बाद आप लोग अपने जिले एवं उप पंजीयन कार्यालय का चुनाव करें। साथ ही साथ वर्ग, लिंग, नगर पालिका, भूमि संबंधी जानकारी, कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • आप लोग जब यह सारी जानकारी दर्ज कर देंगे तो स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन फीस की जानकारी दिखाई देगी।

इन्हें भी पढ़ें:-उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें?

उत्तराखंड में जमीन संबंधित कामों लिए स्टाम्प शुल्क शुल्क क्या हैं?

जैसे हम लोग को पता है जब हम लोग को जमीन खरीदते हैं तो उसके रजिस्ट्री के समय हमें कई तरह का चार्ज देने पड़ते हैं संपत्ति के वर्ग के अनुसार और प्रमाण पत्र प्राप्ति के अनुरूप रजिस्ट्री शुल्क और स्टांप शुल्क लिया जाता है जो इस प्रकार है:-

उत्तराखंड में स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क
वर्गस्टाम्प शुल्कपंजीकरण शुल्क
मुख्तारनामा (पीओए) का पंजीकरण50 रुपये100 रुपये
उपहार के रूप में अचल संपत्ति का पंजीकरण करवाने का शुल्क कितना हैप्रॉपर्टी के  मूल्य का 5 प्रतिशत, परिवार के मेंबर के लिए 1 प्रतिशत स्टांप शुल्क देना पड़ेगासंपत्ति के बाजार मूल्य का 2 प्रतिशत
बिक्री प्रमाण पत्र का पंजीकरणबिक्री पर विचार का 5 प्रतिशतविचार राशि का 2 प्रतिशत
समझौते का पंजीकरण1000 रुपयेअग्रिम धन पर 2 प्रतिशत
वसीयत का पंजीकरणस्टाम्प ड्यूटी की आवश्यकता नहीं हैविचार राशि का 2 प्रतिशत
विभाजन विलेख का पंजीकरणअलग किए गए शेयर के मूल्य की राशि पर 7 प्रतिशत2 फीसदी, 25,000 रुपये पर कैप किया गया
निपटान का पंजीकरण7 प्रतिशतपरिवार के सदस्यों के लिए 0.5 प्रतिशत2 फीसदी, 25,000 रुपये पर कैप किया गया
रिलीज का पंजीकरण7 प्रतिशत100 रुपये
रसीद का पंजीकरण1 रु100 रुपये
संपत्ति के आदान-प्रदान का पंजीकरणसबसे बड़े मूल्य की संपत्ति के विचार मूल्य का 5 प्रतिशतविचार राशि का 2 प्रतिशत और सबसे बड़ी संपत्ति के बाजार मूल्य पर
दत्तक ग्रहण विलेख का पंजीकरण100 रुपये100 रुपये

जिले अनुसार उत्तराखंड स्टांप ड्यूटी लिस्ट ऑनलाइन पता कैसे करें

lmora | अल्मोड़ाBageshwar | बागेश्वर
Chamoli | चमोलीChampawat | चंपावत
Dehradun | देहरादूनHaridwar | हरिद्वार
Nainital | नैनीतालPauri Garhwal | पौड़ी गढ़वाल
Udham Singh Nagar | उधम सिंह नगरPithoragarh | पिथौरागढ़
Tehri Garhwal | टिहरी गढ़वालUttarkashi | उत्तरकाशी

निष्कर्ष:

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया स्टांप ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क उत्तराखंड (Stamp Duty in Uttarakhand) आपको पसंद आया होगा यदि आर्टिकल संबंधित कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने का हर संभव प्रयास करेंगे यदि आप जमीन रजिस्ट्री संबंधित जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले क्योंकि जब भी कोई जमीन रजिस्ट्री संबंधित यहां पर जानकारी हमारे वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी उसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से भेज दिया जाएगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

FAQ’s: Stamp Duty Uttarakhand 2024

Q. उत्तराखंड स्टांप ड्यूटी शुल्क कितना है?

Ans. उत्तराखंड के किसी भी एरिया में अगर आप प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो आपको इस टाइम ड्यूटी शुल्क की जानकारी होना आवश्यक है तभी जाकर आप कोई भी प्रॉपर्टी खरीद पाएंगे उत्तराखंड में स्टाफ ब्यूटीफुल कितना लगेगा इसके बारे में जानकारी अगर आपको प्राप्त करनी है तो आपको उत्तराखंड स्टांप ड्यूटी एवं निबंधन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट  वेबसाइट पर आपको विजिट करना होगा यहां पर आपको वैलिडेशन कैलकुलेट स्टांप और रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है फिर जो भी आवश्यक जानकारी आप से मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे इसके बाद आपके सामने उत्तराखंड के स्टांप ड्यूटी का पूरा विवरण आ जाएगा |

Q. उत्तराखंड स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क क्या है?

Ans. उत्तराखंड में स्टांप ड्यूटी शुल्क3.75% से लेकर 5% तक देना पड़ता है और साथ में 2% संपत्ति रजिस्ट्रेशन शुल्क भी आपको देना पड़ेगा |

Q. उत्तराखंड स्टांप शुल्क की गणना कैसे करें?

Ans. उत्तराखंड स्टांप शुल्क कैलकुलेट अगर आप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट (registration.uk.gov.in) पर  जाकर उत्तराखंड स्टांप शुल्क के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर e-Valuation (Calculate Stamp Duty & Registration Fee) पर आपको क्लिक करना होगा |

Leave a Comment