Rajshree Yojana: बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राजस्थान की राज्य सरकार ने बालिकाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना नामक नई योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना की घोषणा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 8 मार्च 2016 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर की थी। इस योजना के तहत, सरकार राज्य की बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा के लिए समय पर छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है।
यह छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता महिला एवं बाल मामले विभाग, राजस्थान द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों में लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना, लिंग अनुपात में सुधार करना और लड़कियों को मानक शिक्षा प्रदान करना है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अपनी लड़कियों को आगे पढ़ने नहीं देते हैं या कुछ परिवार पैसे की कमी के कारण अपने बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं दिलाते हैं। इस कारण से, राजस्थान की राज्य सरकार ने बहुत अच्छी पहल की है और उन्हें जीवन के प्रत्येक चरण में वित्तीय सहायता प्रदान की है। इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो इस लेख को जरुर पढ़े..
Also Read: राजस्थान युवा संबल योजना
Overview Of Rajasthan Rajshree Yojana
योजना का नाम | राजश्री योजना |
राज्य | राजस्थान |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता देना |
लाभार्थी | बेटियों के माता-पिता/अभिभावक |
वेबसाइट | https://jankalyan.rajasthan.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 18001806127 |
राजस्थान राजश्री योजना क्या है? (What is Rajasthan Rajshree Yojana)
राजश्री योजना राजस्थान में चल रही है, जिसका शुभारंभ साल 2016 में तत्कालिन मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया था। इस योजना के माध्यम से सरकार ऐसे माता-पिता या फिर अभिभावकों को ₹50 हजार की सहायता दे रही है, जिनके परिवार में बेटियां हैं।
इस पैसा का इस्तेमाल माता-पिता या अभिभावक बेटियों के लालन पालन के लिए कर सकेंगे। हालांकि योजना में सरकार ने यह शर्त भी रखी हुई है कि, ऐसी ही बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा, जिनका जन्म 1 जून 2016 के पश्चात हुआ है और जिनके पास राजस्थान के निवासी होने का सबूत है तथा जिन बेटियों की माता जी के पास भामाशाह कार्ड मौजूद है।
Also Read: राजस्थान शुभ शक्ति योजना
राजस्थान राजश्री योजना का महत्व (Rajasthan Rajshree Yojana Significance)
एक तरफ जहां बेटे को सारी सुख सुविधा उसके परिवार वालों के द्वारा दी जाती है, वहीं बेटियों के मामले में ऐसा नहीं होता है, क्योंकि बेटियों को लेकर के आज भी लोगों की सोच यही है कि, आखिर बेटियों को पढ़ा लिखा कर क्या फायदा, इन्हें तो एक दिन दूसरे के घर शादी करके भेजना है।
परंतु अब लोगों की सोच में बदलाव हो रहा है। इसका प्रमुख कारण है सरकार के द्वारा चलाई जारी कुछ प्रमुख योजनाएं जिनमे राजस्थान राजश्री योजना भी शामिल है। इस योजना की वजह से ही राजस्थान में बेटियों को लेकर के लोगों की सोच में पॉजिटिव बदलाव आ रहा है, क्योंकि सरकार बेटियों के लालन-पालन के लिए 50000 रुपए की सहायता दे रही है। इससे अब लोग बेटियों को बोझ नहीं समझ रहे हैं।
Also Read: मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना
राजस्थान राजश्री योजना का लाभ (Rajasthan Rajshree Yojana Benifiets)
- राजश्री योजना के अंतर्गत 1 जून 2016 के बाद पैदा हुई लड़कियों के माता-पिता/ अभिभावक को लाभ मिलेगा।
- योजना के अंतर्गत टोटल 50000 रुपए का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत योजना का पैसा बेटी के पैदा होने से लेकर के 12वीं क्लास को पास करने तक बेटी के माता-पिता/अभिभावक को मिलेगा।
- योजना के अंतर्गत विभिन्न किस्तों में पैसा हासिल होगा।
- पहली किस्त 2500 रुपए बच्ची के जन्म पर मिलेगी और दूसरी किस्त 2500 रुपए की होगी जो बच्ची के 1 साल के होने पर मिलेगी।
- तीसरी किस्त के तौर पर 4000 रुपए तब मिलेंगे, जब बच्ची किसी राजकीय विद्यालय में पहली क्लास में एडमिशन लेगी और चौथी किस्त 5000 रुपए की तब मिलेगी, जब बच्ची छठी क्लास में एडमिशन लेगी।
- 11000 रुपए लाभार्थी को तब मिलेंगे, जब वह दसवीं क्लास में एडमिशन लेगी और आखिरी किस्त 25000 रुपए की होगी। जब बच्ची 12वीं क्लास में एडमिशन लेगी तब यह पैसा उसके माता-पिता/अभिभावक को मिलेगा।
राजस्थान राजश्री योजना हेतु पात्रता (Rajasthan Rajshree Yojana Eligibility)
- बेटियां राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
- बेटियों का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ होना चाहिए।
- एक परिवार की दो बेटिया ही योजना के लिए पात्र है।
- बेटी के जन्म का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- बेटी के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
राजस्थान राजश्री योजना हेतु दस्तावेज (Rajasthan Rajshree Yojana Required Documents)
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- माता-पिता का भामाशाह कार्ड
- मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड
- माता-पिता, बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान राजश्री योजना में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan Rajshree Yojana Apply)
ऑनलाइन आवेदन
1: ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको राजस्थान के जनकल्याण पोर्टल पर चले जाना है।
वेबसाइट: https://jankalyan.rajasthan.gov.in/
2: पोर्टल पर जाने के बाद राजश्री योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3: अब आपको इस वेबसाइट में लॉगिन करना होगा। इसके लिए ईमेल आईडी अथवा यूजर नेम और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना ले और फिर लोगिन कर ले।
4: इसके बाद स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। इसमें सभी जानकारी को दर्ज करें। जैसे की बालिका का जन्म प्रमाण पत्र नंबर, भामाशाह कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर इत्यादि।
5: जानकारी भरने के बाद मांगे जा रहे दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है।
6: अब आपको सभी जानकारी को रिव्यू करना है और उसके बाद फाइनली एप्लीकेशन को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
इस प्रकार से Rajasthan Rajshree Yojana Online Apply कर सकेंगे।
Also Read: लाडली बहना योजना जो महिलाओं को बना रही सशक्त
ऑफलाइन आवेदन
1: ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने इलाके के अंतर्गत आने वाले सरकारी अस्पताल में चले जाना है।
2: अस्पताल में जाने के बाद आपको वहां पर मौजूद संबंधित कर्मचारियों से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेना है।
3: अब सभी महत्वपूर्ण जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर दर्ज करें।
4: इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
5: अब जहां से इसे हासिल किया था, वहीं पर ले जाकर इसे जमा कर दें।
इस तरह से आप Rajasthan Rajshree Yojana Offline Apply कर सकेंगे।
Summary:
इस आर्टिकल में आपने Rajasthan Rajshree Yojana in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। अन्य कोई जानकारी इस आर्टिकल से रिलेटेड आपको चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल छोड़ दे। जल्द ही आपके सवाल का जवाब दिया जाएगा। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण को विजिट करते रहे। धन्यवाद!
FAQ:
Q: राजश्री योजना कौन से राज्य में चल रही है?
ANS: राजश्री योजना राजस्थान राज्य में चल रही है।
Q: राजश्री योजना राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ANS: राजश्री योजना राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर 18001806127 हैं।
Q: राजश्री योजना राजस्थान के तहत कितना लाभ मिलेगा?
ANS: राजश्री योजना राजस्थान के तहत टोटल 50,000 लाभ मिलेगा।
Q: राजश्री योजना का लाभ किसे मिलेगा?
ANS: 1 जून 2016 के पश्चात पैदा हुई बेटियों के माता-पिता/अभिभावक को
Q: राजस्थान राजश्री योजना की वेबसाइट कौन सी है?
ANS:राजस्थान राजश्री योजना की वेबसाइट है https://jankalyan.rajasthan.gov.in/।