PMEGP Scheme 2024: क्या है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना? जानें इसकी पात्रता, लाभ और विशेषताएं

Join Telegram Channel Join Now

PMEGP Scheme : देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत  बेरोजगार और पारंपरिक कारिगरों को सरकार के द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू कर सके। इस योजना का प्रमुख मकसद रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना हैं। एमएसएमई मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके माध्यम से देश में बेरोजगारी की समस्या को समाप्त किया जाएगा।

ऐसे में अगर आप भी जाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना क्या है तो आज के आर्टिकल में PMEGP Scheme से जुड़ी सभी जानकारी जैसे क्या है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना? (PMEGP Yojana Kya Hai) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी क्या है? PMEGP Kya Hai PMEGP योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं PMEGP के लिए पात्रता प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लिए रजिस्टर कैसे करे? प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम फॉर्म के लिए जरुरी जानकारी – PMEGP ऑनलाइन आवेदन करें (PMEGP Online Apply) पीएमईजीपी आवेदन स्थिति कैसे जांचें (How to Check PMGP Application Status) पीएमईजीपी सब्सिडी (PMEGP Subsidy) PMEGP पोर्टल हिंदी में (PMEGP portal in hindi) पीएमइजीपी योजना दिशानिर्देश (PMEGP Scheme) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करेंगे आप हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़िएगा आईए जानते हैं- 

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम | PMEGP Scheme – Overview  

पोस्ट नामप्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
योजना का नामप्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)
योजना क्रियान्वित की जायेगीखादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC),
कौन से विभाग के द्वारा संचालित की जाती हैसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME)
योजना का प्रकारकेंद्रीय स्तर का
फ़ायदेबिजनेस के लिए पाएं 50 लाख लोन
कौन पात्र हो सकता है ?8वीं या उससे ऊपर उत्तीर्ण बेरोजगार युवा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.kviconline.gov.in/
आवेदन मोडऑनलाइन

क्या है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP Scheme) शुरू की गई है। इसके माध्यम से  बेरोजगार और पारंपरिक कारीगरों को सरकार के द्वारा बिजनेस शुरू करने के लिए 20 लाख रु. से 50 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा योजना के अंतर्गत व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों को अपने व्यवसाय लागत का 5% से 10% तक पैसा खुद अपनी जेब से लगाना होगा बाकी का 15% से 35% तक सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में आपको देगी। जो पैसा बच जाएगा  वह आपको बैंक से टर्म लोन के रूप में मिलेगा  जिसे PMEGP Loan कहा जाता हैं। 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया हैं। जिसके माध्यम से देश में बेरोजगार पारंपरिक कारीगर को सरकार के द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सके योजना का प्रमुख मकसद देश में बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करना हैं। इसके अलावा देश में पारंपरिक कौशल प्रोत्साहित किया जाएगा

पीएमईजीपी क्या है? PMEGP Kya Hai

पीएमईजीपी  यानी जैसे   प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम के रूप में भी जहां जाता हैं। यह एक प्रकार का एक  बिजनेस लोन संबंधित सब्सिडी कार्यक्रम है।  इसका संचालन भारत में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है योजना का प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर   खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग (केवीआईसी) नोडल   एजेंसी के द्वारा किया जाएगा इसके अलावा राज्य में  योजना का  का संचालन केवीआईसी, केवीआईबी एवं जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जाता है। 

PMEGP योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं 

  •  देश के बेरोजगार युवाओ  योजना के माध्यम से 10 Lakh रुपए से लेकर 25 Lakh रुपए का लोन बिजनेस शुरू करने के लिए  दिया जाएगा
  •  योजना के तहत देश एक बेरोजगार युवाओ को  लोन की राशि सब्सिडी के साथ प्रदान की जाएगी
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा
  • शहरी इलाके में PMEGP के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (DIC) बनाए गए हैं जबकि ग्रामीण इलाके में इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) निर्माण किए गए हैं।
  • योजना का लाभ केवल ऐसे युवाओं को मिलेगा जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

PMEGP के लिए पात्रता

  • 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति योजना के लिए पात्र हैं।
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से सहायता प्राप्त करने के लिए कोई आय सीमा नहीं है।
  • रुपये से अधिक की परियोजना शुरू करने के लिए लाभार्थियों के पास कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रु. व्यवसाय/सेवा क्षेत्र में 5 लाख तक लोन दिया जाएगा

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लिए रजिस्टर कैसे करे?

  • आपको सबसे पहले इस योजना से जुडी वेबसाइट पर Visit करना होगा।
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संबंधित आवेदन करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको कुछ जरुरी जानकारी का विवरण देना है |
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में भरे डाटा को सेव के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप जैसे ही इस फॉर्म को सेव करते है तो आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलता है |
  • अब आपको कुछ आवश्यक जानकारी का विवरण अगले पेज में देना है |
  •  आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जैसे आपका फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और क्वालिफिकेशन थे डॉक्युमेंट इत्यादि। 
  • इसके बाद आपसे फिर दोबारा कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • उसके बाद आप अपना आवेदन जमा कर देंगे |
  •  इस तरीके से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लिए आप रजिस्टर हो सकते हैं।

PMEGP ऑनलाइन आवेदन करें (PMEGP online)  

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम  ऑफिशल पोर्टल पर जाएंगे।
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपको Online Application Form of Individual  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे
  • उसके बाद आपको Save Applicant Data’ पर क्लिक करें
  • अब आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करने हैं
  • अब आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेंगे 
  • उसके बाद आपने जो प्रिंट आउट निकाल है उसे  नजदीकी kvic /KVIB या DIC में जमा करे
  • इसके बाद kvic / dic / kvib द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार  प्रक्रिया शुरू की जाएगी
  • यदि उसे प्रक्रिया में अपने लोन लेने के लिए जो प्रोजेक्ट सिलेक्ट किया है उसे बैंक के पास भेजा जाएगा
  • बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे
  •  बैंक ऋण को मंजूरी देगा।
  • बैंक द्वारा आपको लोन अप्रूव का प्रमाण पत्र मिलेगा
  • उसके बाद EDP प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे
  • अब आपको, EDP प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को kvic / kvib / dic और बैंक में जमा करना होगा ।
  • उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा सब्सिडी जमा कर दी जाएगी

पीएमईजीपी आवेदन स्थिति कैसे जांचें(How to check pmegp application status)

  • PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट kviconline.gov.in/pmegp/ पर आपको जाना हैं।
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको ‘Login Form for Registered Applicant’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद आईडी और पासवर्ड दर्ज करेंगे
  • अब आप  Login कर लेंगे
  • उसके बाद, आपको ‘View Status’ पर क्लिक करना होगा। 
  • आपके सामने pmegp application status  का पूरा विवरण आ जाएगा 

पीएमईजीपी सब्सिडी(PMEGP subsidy) 

  • जनरल कैटेगिरी के शहरी क्षेत्र के  आवेदन करने वाले व्यक्ति को 15% का सब्सिडी मिलेगा
  • ग्रामीण क्षेत्र के जनरल कैटेगिरी के युवकों को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी
  • आरक्षित वर्ग एससी-एसवटी, ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को शहरी क्षेत्र के प्रोजेक्ट के लिए 25 प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र के प्रोजेक्ट के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।
  •  महिला, हैंडीकैप्ड, एक्स सर्विसमैन, हिल एंड बार्डर एरिया के निवासियों व एनईआर आदि के रहने वाले युवकों को भी शहरी क्षेत्र में योजना के लागत का 25% ग्रामीण क्षेत्र में योजना का लागत का 35 प्रतिशत सब्सिडी दिया जाएगा 

PMEGP पोर्टल हिंदी में(PMEGP portal in hindi)

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए भारत सरकार के द्वारा PMEGP पोर्टल जारी किया गया हैं। जिसके माध्यम से आप योजना के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पोर्टल के द्वारा अगर आपने योजना में आवेदन किया है तो उसकी आवेदन स्थिति भी चेक कर सकते हैं। 

पीएमइजीपी योजना दिशानिर्देश(PMEGP Scheme Guidelines)

पीएमइजीपी योजना से जुड़ी हुई  दिशानिर्देश अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको आर्टिकल में उसकी पीडीएफ फाइल उपलब्ध करवाएंगे जिसे आप मोबाइल में डाउनलोड कर आसानी से पीएमइजीपी योजना दिशानिर्देश के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

संपर्क करें  (Contact Details) 

यदि आपको योजना के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो हम आपको बता दें PMEGP विभाग के द्वारा योजना से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और अधिकारी का नाम सरकार ने जारी किया है जिसके माध्यम से आप योजना के संबंध में कोई भी जानकारी या शिकायत अपनी दर्ज करवा सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं:-

UTTARAKHANDState Office Uttarakhand0135-2724709, 7906665960sodehradun.kvic@gov.in
CHHATTISGARHState Office Chhattisgarh0771-2886428soraipur.kvic@gov.in
MADHYA PRADESHState Office Madhya Pradesh0755-4932423sobhopal.kvic@gov.in
UTTAR PRADESHDivisional Office Gorakhpur (U.P.)0551-2344943dogorakhpur.kvic@gov.in
UTTAR PRADESHDivisional Office Meerut (U.P.)0121-2647645domeerut.kvic@gov.in
UTTAR PRADESHDivisional Office Varanasi (U.P.)0542-2208697dovaransi.kvic@gov.in
UTTAR PRADESHState Office Lucknow (U.P.)0522-2311112solucknow.kvic@gov.in
East
BIHARState Office Bihar7970764109sopatna.kvic@gov.in
WEST BENGALState Office West Bengal8100245274sokolkata.kvic@gov.in
ODISHAState Office Odisha8895798727, 8895798993sobhubaneshwar.kvic@gov.in
JHARKHANDState Office Jharkhand0651-3502403soranchi.kvic@gov.in
ANDAMAN NICOBARUT Andaman Nicobar8100245274sokolkata.kvic@gov.in
North
RAJASTHANDivisional Office Bikaner (Raj.)0151-2250171dobikaner.kvic@gov.in
CHANDIGARH-UTUT Chandigarh0172-4007564sochandigarh.kvic@gov.in
DELHIState Office Delhi011-23418620, 011-23412796sodelhi.kvic@gov.in
JAMMU KASHMIRState Office Jammu Kashmir0191-2458333, 01933-222939sojammu.kvic@gov.in
HIMACHAL PRADESHState Office Himachal Pradesh7018134215soshimla.kvic@gov.in
RAJASTHANState Office Jaipur (Raj.)9413809167, 9414097448sojaipur.kvic@gov.in
HARYANAState Office Haryana0171-2630334, 9896813736soambala.kvic@gov.in
LADAKHUT Ladhkh0191-2458333, 01933-222939sojammu.kvic@gov.in
NorthEast
ARUNACHAL PRADESHState Office Arunachal Pradesh9451884165, 7457971883soitanagar.kvic@gov.in
ASSAMState Office Assam8918333425soguwahati.kvic@gov.in
TRIPURAState Office Tripura0381-2951110sotripura.kvic@gov.in
SIKKIMState Office Sikkim03592-280696, 7905220558sosikkim.kvic@gov.in
NAGALANDState Office Nagaland7005870046, 7409631482sodimapur.kvic@gov.in
MIZORAMState Office Mizoram0389-2316387soaizwal.kvic@gov.in
MEGHALAYAState Office Meghalaya9366820742, 9782822382soshillong.kvic@gov.in
MANIPURState Office Manipur0385-2955485soimphal.kvic@gov.in

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा आर्टिकल संबंधित अगर आपका कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!! 

FAQ’s:

Q. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम क्या है?

Ans. प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा  संचालित किया जाता हैं। 

Q. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम बनाने के लिए किन दो योजनाओं को मिला दिया गया है?

Ans पीएमईजीपी बनाने के लिए जिन दो योजनाओं को मिला दिया गया है, वे हैं प्रधान मंत्री रोजगार योजना (पीएमआरवाई) और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (आरईजीपी)। प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 1993 में शुरू की गई थी और ग्रामीण रोज़गार सृजन कार्यक्रम 1995 में शुरू किया गया था।

Q. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?

Ans. प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2008 में शुरू किया गया था। इसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा कार्यान्वित किया जाता हैं। 

Q. पीएमईजीपी की आयु सीमा क्या है?

Ans.कोई भी व्यक्ति पीएमईजीपी योजना के लिए पात्र है, हालांकि, पीएमईजीपी ऋण के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक है।

Q. पीएमईजीपी ऋण की ब्याज दर क्या है? 

Ans पीएमईजीपी ऋण की नियमित ब्याज दरें 11 से 12% के बीच हैं।