Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना: Scheme Details, Importance, Objective, Benefits, Eligibility, Documents, Application Process

Join Telegram Channel Join Now

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana): सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की, जिसने करोड़ों लोगों की ज़िंदगी को बदल दिया। इस योजना को हम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जानते हैं। इसका उद्देश्य देश के गरीब और वंचित वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज में आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। 

इस योजना के अंतर्गत, लाभार्थी व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पतालों में चिन्हित बीमारियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकता है। इसे और भी सुलभ बनाने के लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड जारी किया है। यह कार्ड एक हेल्थ कार्ड की तरह काम करता है, जिसे दिखाने पर आपको 1 रूपये भी खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। 

जब भी आप अस्पताल में भर्ती होते हैं, आपके आयुष्मान कार्ड पर दर्ज यूनिक नंबर से आपकी पहचान होती है और इलाज तुरंत शुरू कर दिया जाता है। इसके बाद अस्पताल इलाज का खर्च सरकार को भेजता है, और सरकार बिल के सत्यापन के बाद अस्पताल को भुगतान कर देती है। यह पूरी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है, ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे।

अब इस योजना में एक बड़ा अपडेट आया है, जिससे देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। यह अपडेट वृद्ध नागरिकों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाया गया है, ताकि बुजुर्गों को बिना किसी चिंता के इलाज की सुविधा मिल सके।

आयुष्मान भारत योजना ने न सिर्फ गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता को कम किया है, बल्कि पूरे देश में एक सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण भी किया है। अगर आपके पास अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो इसे जल्द से जल्द बनवाएं और इस योजना का लाभ उठाएं!

Overview Of Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana

योजना का नामआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana)
उद्देश्यगरीब और वंचित वर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना
लाभार्थीगरीब, अनुसूचित जाति/जनजाति, EWS श्रेणी, भूमिहीन और मैन्युअल स्कैवेंजर परिवार
वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/ 
हेल्पलाइन नंबर14555

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ‌(What is Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana)

यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 

23 सितंबर 2018 में वर्तमान इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को शुरू किया गया था। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हेल्थ कवर देने वाली योजना है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज लाभार्थी करवा सकता है।

अब इस योजना में सरकार ने एक बड़ा अपडेट कर दिया है जिसके अंतर्गत अब योजना में 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को शामिल किया जाएगा फिर चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी क्यों ना हो अर्थात यदि आपके परिवार में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र का कोई बुजुर्ग व्यक्ति है, तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत टोटल 10 लाख का इलाज करवाने का मौका मिलेगा। 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का महत्व (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana Significance) 

देश की अधिकतर आबादी या तो गरीब है या फिर मिडिल क्लास है। ऐसे में यदि इन परिवारों के किसी व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो उसका इलाज करवाने के लिए इनके पास पर्याप्त पैसा नहीं होता है। ऐसे में व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार इलाज के अभाव में व्यक्ति की जान भी चली जाती है। 

ऐसे में सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को शुरू किया हुआ है, जो स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमें 5 लाख तक का क्लेम मिलता है। इस योजना में अब बुजुर्गों को 10 लाख रुपए तक का क्लेम प्रदान किया जाएगा। यह बात खुद सरकार के द्वारा 2024 में 11 सितंबर दिन बुधवार को घोषित की गई। 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ (Ayushman Bharat Pm Jan Arogya Yojana Benefits) 

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसमें पांच लाख रुपए तक का क्लेम मिलता है।
  • बुजुर्गों को इस योजना में पहले 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज कराने का मौका मिलता था, पर अब नए अपडेट के अनुसार बुजुर्गों को योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का क्लेम मिलेगा।
  • नया अपडेट 2024 में 11 सितंबर के दिन सरकार के द्वारा किया गया है। 
  • इस योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड मिलता है। हर आयुष्मान कार्ड का नंबर अलग-अलग होता है।
  • इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आयुष्मान कार्ड को दिखाना होता है, जिसके आधार पर संबंधित पेशेंट का इलाज शुरू किया जाता है।
  • आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आप चिन्हित मेडिकल स्टोर से निशुल्क दवाइयां भी ले सकते हैं। दवाई का पैसा आपके आयुष्मान कार्ड में से काटा जाएगा। 
  • गवर्नमेंट के इस महत्वपूर्ण डिसीजन से देश के 4.50 करोड़ फैमिली के तकरीबन 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ होगा। 
  • योजना के लिए एलिजिबल बुजुर्गों को एक नया स्पेशल कार्ड जारी किया जाएगा। 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्रता (Aayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana Eligibility) 

यह भी पढ़े:-आहार अनुदान योजना

  • योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग एलिजिबल हैं।
  • Ews कैटेगरी में आने वाले लोग भी योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
  • जिन परिवारों में 16 से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कमाने वाला नहीं है, वह परिवार योजना के लिए पात्र है। 
  • भूमिहीन परिवार योजना में अप्लाई कर सकते हैंहै। 
  • मैन्युअल स्कैवेंजर परिवार भी योजना में आवेदन कर सकते हैं। 

Note: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एलिजिबिलिटी का पैमाना अलग-अलग है। ऐसे में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पर अपनी पात्रता को चेक करने के बाद ही योजना में आवेदन करना है या नहीं, इसका फैसला आप ले।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए दस्तावेज (Aayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana Required Documents) 

  • आधार कार्ड 
  • फोन नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • रंगीन फोटो 
  • आय प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर) 
  • निवास प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर) 
  • राशन कार्ड (आवश्यकता होने पर) 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आवेदन कैसे करें? (Aayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana Apply) 

यह भी पढ़े:-प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

1: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अप्लाई करने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in  पर जाना है।

2: इसके बाद Am I Eligible पर क्लिक करना है।

3: अब अगले पेज में अपने मोबाइल नंबर को आपको वेरीफाई करना है और कैप्चा कोड को इंटर करना है। 

4: इसके बाद लोगिन ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद सर्च फॉर बेनिफिशियरी ऑप्शन पर क्लिक करें। 

5: अब अगले पेज में अपने राज्य का सिलेक्शन करने के बाद आपको योजना में PMJAY लिखना है।

6: इसके बाद आपको राशन कार्ड के लिए फैमिली आईडी अथवा आधार कार्ड या फिर लोकेशनल रूरल या फिर लोकेशनल अर्बन इत्यादि इनफॉरमेशन को दर्ज करना है। 

7: यदि आपके द्वारा आधार कार्ड की इनफार्मेशन या राशन कार्ड की इनफार्मेशन को दिया जाता है तो स्क्रीन पर आपके परिवार की इनफार्मेशन आ जाती है।

8: अब आपको जिस व्यक्ति के आयुष्मान कार्ड को बनवाना है, आपको उसके नाम का सिलेक्शन करना है और उसकी महत्वपूर्ण डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा। 

9: इसके बाद आधार के ऑप्शन का सिलेक्शन करके आपको ओटीपी का वेरिफिकेशन करना होगा। 

10: ओटीपी का वेरिफिकेशन होने के बाद एक ऑथेंटिकेशन पेज ओपन होकर आता है, जहां पर आपको आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा।

11: सबमिट करने के बाद ऑटोमेटिक एक अगला पेज ओपन होता है, जहां पर ई केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

12: ई केवाईसी होने के बाद आपको अपने पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को सबमिट करना होगा।

13: अब आपको मोबाइल नंबर, रिलेशन, पिन कोड, स्टेट, जिला, ग्रामीण अथवा शहरी इत्यादि की इनफार्मेशन को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 

इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े:-किसान कल्याण योजना

Conclusion:

Aayushman Bharat Pm Jan Arogya Yojana से संबंधित कई इंपोर्टेंट इनफार्मेशन इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

FAQ:

Q: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?

Ans: भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज प्रदान करना है।

Q: कौन-कौन लोग इस योजना के लिए पात्र हैं?

Ans: PMJAY के तहत भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। SECC डेटा के अनुसार पात्र परिवारों का चयन होता है।

Q: इस योजना के तहत कौन-कौन सी बीमारियाँ कवर की जाती हैं?

Ans: इस योजना में लगभग 1,350 चिकित्सा प्रक्रियाएँ, जिनमें प्रमुख सर्जरी, अस्पताल में भर्ती, और गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है।

Q: PMJAY के तहत अस्पताल कैसे चुनें?

Ans: आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकते हैं। पात्र लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।

Q: योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज़ क्या चाहिए?

Ans: आपके पास आयुष्मान कार्ड, पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड) और परिवार की पात्रता की पुष्टि करने वाले दस्तावेज़ होने चाहिए।

Leave a Comment