राजस्थान विद्या संबल योजना (Rajasthan Vidya Sambal Yojana): राजस्थान में सरकार को लंबे समय से इस बात की शिकायत मिल रही थी कि, राज्य के सरकारी संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में टीचर मौजूद नहीं है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई का काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। कम टीचर की वजह से विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से परीक्षा का आयोजन भी समय पर नहीं हो पा रहा है और विद्यार्थियों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है।
ऐसे में सरकार ने मिली हुई शिकायतों के आधार पर राजस्थान विद्या संबल योजना को शुरू किया जिसके अंतर्गत राजस्थान के सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार गेस्ट फैकल्टी के तौर पर टीचरों की नियुक्ति कर रही है। इससे एक तरफ जहां सरकारी संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में टीचर उपलब्ध होंगे, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के ऐसे युवा जो वेल एजुकेटेड है परंतु उनके पास रोजगार नहीं है उन्हें रोजगार भी मिल सकेगा। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि इस योजना के अंतर्गत नियुक्ति पाने वाले टीचरों को सरकार की तरफ से अच्छी खासी सैलरी भी दी जाएगी। चलिए इस पेज पर विस्तार से राजस्थान विद्या संबल योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
Also Read: राजस्थान राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना
Overview Of Rajasthan Vidya Sambal Yojana
योजना का नाम | राजस्थान विद्या संबल योजना |
उद्देश्य | गेस्ट फैकल्टी के तहत टीचरों की भर्ती करना |
लाभार्थी | राजस्थान के पढ़े-लिखे युवा |
वेबसाइट | जल्द लांच होगी |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2706106 |
राजस्थान विद्या संबल योजना क्या है? (What is Rajasthan Vidya Sambal Yojana)
राज्य में निवास करने और वेल एजुकेटेड युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए साथ ही राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए साल 2021 में राज्य सरकार ने विद्या संबल योजना की शुरुआत की थी और इस योजना का नोडल डिपार्मेंट राजस्थान के एजुकेशन डिपार्टमेंट को बनाया था।
राजस्थान सरकार के द्वारा जो भी स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन इंस्टिट्यूट चलाए जाते हैं, उनमें इस योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी के तौर पर लोगों को नियुक्त किया जाएगा और उन्हें हर घंटे के हिसाब से या फिर हर महीना के हिसाब से पेमेंट भी दी जाएगी। सरकार योजना के अंतर्गत तभी शिक्षित लोगों की नियुक्ति गवर्नमेंट संस्थानों में करेगी, जब सरकारी इंस्टिट्यूट में शिक्षकों की कमी होगी।
Also Read: राजस्थान विधवा विवाह उपहार योजना
राजस्थान विद्या संबल योजना का महत्व (Rajasthan Vidya Sambal Yojana Significance)
राजस्थान के विभिन्न गवर्नमेंट स्कूल, कॉलेज और संस्थानों में लगातार टीचरों की कमी महसूस हो रही थी, जिसकी वजह से विद्यार्थियों की एजुकेशन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था और लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय से निकालकर प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाई के लिए एडमिशन करवा रहे थे। इन सभी बातों को देखते हुए सरकार ने विद्या संबल योजना को शुरू करने का फैसला किया।
ताकि राज्य में पढ़े-लिखे लोग गेस्ट फैकल्टी के तौर पर सरकारी विद्यालय में नियुक्त होकर के विद्यार्थियों को पढ़ाई करवा सके। इससे सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की कमी की भी पूर्ति हो गई और विद्यार्थियों का सिलेबस भी समय से पूरा हो गया और साथ ही राजस्थान में सरकारी संस्थानों में एजुकेशन की क्वालिटी में भी सुधार आया।
Also Read: अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना
विद्या संबल योजना राजस्थान का लाभ (Rajasthan Vidya Sambal Yojana Benefits)
- योजना के अंतर्गत क्लास 1 से लेकर 8वीं तक कक्षा को पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों को 300 रुपए हर घंटा या फिर हर महीने अधिक से अधिक 21,000 रुपए की सैलरी मिलेगी।
- क्लास 9 से लेकर 10वीं तक कक्षा को पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों को 350 रुपए हर घंटा या हर महीने अधिक से अधिक 25,000 रुपए की सैलरी मिलेगी।
- कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं तक टीचरों को हर महीने अधिक से अधिक 30,000 रुपए मिलेंगे या हर घंटे अधिक से अधिक 400 रुपए मिलेंगे।
- इंस्ट्रक्टर की पोस्ट पर काम करने वाले व्यक्ति को हर घंटे 300 रुपए या हर महीने 21,000 रुपए की तनख्वाह मिलेगी।
- लैब असिस्टेंट को हर घंटे 300 रुपए और हर महीने 21,000 रुपए की सैलरी मिलेगी।
- असिस्टेंट प्रोफेसर को हर घंटे 800 रुपए और हर महीने 45 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी।
- एसोसिएट प्रोफेसर को हर घंटे 1,000 रुपए और हर महीने 52,000 रुपए की सैलरी मिलेगी।
- प्रोफेसर को हर घंटे 1,200 रुपए और हर महीने 60,000 रुपए की सैलरी दी जाएगी।
Also Read: राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना
विद्या संबल योजना राजस्थान हेतु पात्रता (Rajasthan Vidya Sambal Yojana Eligibility)
- राजस्थान के स्थाई निवासी योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- रिटायर शिक्षक की उम्र भी 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक ने निर्धारित एजुकेशन एलिजिबिलिटी को पास किया हुआ होना चाहिए।
Also Read: राजस्थान ट्रांसजेंडर उत्थान कोष योजना
विद्या संबल योजना राजस्थान हेतु दस्तावेज (Rajasthan Vidya Sambal Yojana Required Documents)
- आधार कार्ड।
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
- शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज।
- निवास प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो/
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- मोबाइल नंबर।
Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan Vidya Sambal Yojana Apply)
1: योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऑफिस से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
2: इसके बाद सभी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन को एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में दर्ज कर देना है।
3: जानकारी दर्ज करने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटोकॉपी को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
4: अब पासपोर्ट साइज की कलर फोटो को एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर चिपका देना है और अपने सिग्नेचर भी कर देने हैं।
5: अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में ले जाकर के जमा कर देना है।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट की गहराई से जांच की जाएगी और अगर सब कुछ सही रहता है तो एलिजिबल आवेदकों की लिस्ट को तैयार किया जाएगा और यदि आवेदक का गेस्ट फैकल्टी के अंतर्गत सिलेक्शन हो जाता है, तो इसकी इनफॉरमेशन उसे फोन नंबर या ईमेल आईडी पर प्रदान कर दी जाएगी।
Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
राजस्थान विद्या संबल योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (Vidya Sambal Yojana Official Website)
सरकार ने विशेष तौर पर इस योजना के लिए कोई अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है। हालांकि योजना की जानकारी आपको राजस्थान के जन सूचना पोर्टल पर आसानी से मिल जाएगी। राजस्थान के जन सूचना पोर्टल पर जाने के लिए आपको https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको योजनाओं की जानकारी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको विद्या संबल योजना की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
राजस्थान विद्या संबल योजना वेकेंसी (Vidya Sambal Yojana Vacancy)
फिलहाल अभी इस योजना के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं चल रही है। जब सरकारी संस्थानों में टीचरों की कमी होगी, तब योजना के अंतर्गत वैकेंसी निकाली जाएगी और लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे। तब तक के लिए आपको इंतजार करना होगा। वैकेंसी की जानकारी आने पर आर्टिकल में हम संबंधित जानकारी को अपडेट कर देंगे।
Also Read :- राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना
राजस्थान विद्या संबल योजना की लास्ट डेट (Vidya Sambal Yojana Last Date)
राजस्थान में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न एजुकेशन इंस्टिट्यूट है, जिनमें समय-समय पर विद्या संबल योजना के अंतर्गत वैकेंसी निकाली जाती है। ऐसे में आपको इंटरनेट पर लगातार एक्टिव रहना चाहिए और रेगुलर अखबार पढ़ना चाहिए, तभी आप विद्या संबल योजना के तहत कौन सी वैकेंसी निकली है, इसके बारे में जान सकेंगे और वैकेंसी में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट क्या है, इसकी भी जानकारी आपको मिल सकेगी। लास्ट बार राजस्थान राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय में विद्या संबल योजना के तहत वैकेंसी निकली थी, जिसकी लास्ट डेट 2 जुलाई 2024 थी, जो जा चुकी है।
विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड (Vidya Sambal Yojana form PDF download)
विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड के जरिए फॉर्म उपलब्ध करा रहे है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते है।
Conclusion:
Rajasthan Vidya Sambal Yojana की कई महत्वपूर्ण बातें इस आर्टिकल में हमने आपके साथ शेयर कर दी है। यदि इसके बावजूद योजना की अन्य कोई जानकारी आपको प्राप्त करनी है, तो हमारा कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला हुआ है। कमेंट बॉक्स में सवाल पूछने पर उसका रिप्लाई अवश्य ही किया जाएगा। अन्य इंटरेस्टिंग आर्टिकल के लिए आप हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर रेगुलर आते रहें। धन्यवाद!
FAQ:
Q: राजस्थान विद्या संबल योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ANS: विद्या संबल योजना राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर 0141-2706106 है।
Q: विद्या संबल योजना राजस्थान की ईमेल आईडी क्या है?
ANS: विद्या संबल योजना राजस्थान की ईमेल आईडी dce.oap@gmail.com है।
Q: विद्या संबल योजना को कब शुरू किया गया था?
ANS: 2021 में योजना की शुरुआत हुई थी।
Q: विद्या संबल योजना राजस्थान से किसे फायदा होगा?
ANS: विद्यार्थी और टीचर दोनों को ही योजना से फायदा होगा।
Q: विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत कितनी सैलरी मिलेगी?
ANS: हर पद के लिए अलग-अलग सैलरी दी जा रही है।