Rajasthan Palanhar Scheme Beneficiary List Check| राजस्थान पालनहार योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें: Palanhar Scheme Information, Check Beneficiary List, Eligibility, Documents, Application Process

Join Telegram Channel Join Now

राजस्थान पालनहार योजना की लाभार्थी लिस्ट (Rajasthan Palanhar Scheme Beneficiary List Check): साल 2005 में 8 फरवरी के दिन राजस्थान की सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की थी जिसका फायदा राजस्थान में निवास करने वाले अनाथ और बेसहारा बच्चों को मिलता है। हालांकि अभी भी कई बच्चों को इस योजना के बारे में पता ही नहीं है, जिससे वह इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। योजना की शुरुआत पहले तो सिर्फ अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए की गई थी।

परंतु साल 2005 में 23 अगस्त के दिन इस योजना का विस्तार कर दिया गया और इसमें ऐसे बच्चों को भी शामिल किया गया, जिनके माता-पिता को कोर्ट के द्वारा फांसी की सजा सुना दी गई है या फिर जिन बच्चों की माता विधवा हो गई है। इसके अलावा इस योजना में एचआईवी से पीड़ित माता-पिता की संतानों को भी शामिल किया गया है तथा विकलांग माता-पिता की संतानों को भी इसमें एड किया गया है। इसके अलावा ऐसी महिलाए जिनका डिवोर्स हो गया है, उनके बच्चों को भी योजना में कवर किया गया है। खैर आज के हमारे आर्टिकल का टॉपिक है कि, पालनहार स्कीम राजस्थान की लाभार्थी लिस्ट को कैसे देखा जाए, तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

Also Read: राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Overview Of Rajasthan Palanhar Scheme Beneficiary List Check

आर्टिकल का नामपालनहार योजना बेनिफिशियरी लिस्ट चेक
उद्देश्यपालनहार योजना लाभार्थी लिस्ट देखना
राज्यराजस्थान
वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर01412226604

राजस्थान पालनहार योजना क्या है? (What is Rajasthan Palanhar Scheme)

पालनहार योजना राजस्थान में चल रही है, जिसके अंतर्गत अनाथ बच्चों के पालनहार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत हर बच्चे पर पालनहार फैमिली को 5 साल की उम्र तक के बच्चे के लिए 500 रुपए हर महीने प्रदान किया जाता है। वही जब बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाया जाएगा और जब तक वह 18 साल की उम्र पूरा नहीं कर लेगा, तब तक हर महीने 1000 रुपए भी प्रदान किए जाएंगे। 

इसके अलावा कपड़े, जूते, स्वेटर और दूसरे महत्वपूर्ण काम के लिए 2000 रुपए हर साल (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) दिए जाएंगे। हालांकि योजना का बेनिफिट लेने के लिए यह आवश्यक है कि, जो अनाथ बच्चे हैं, उन्हें 2 साल की उम्र में आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा जाए और 6 साल की उम्र में स्कूल में उनका एडमिशन करवा दिया जाए।

Also Read: राजस्थान फ्री टैबलेट योजना

राजस्थान पालनहार योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें? (Rajasthan Palanhar Scheme Beneficiary List Check)

1: पालनहार स्कीम राजस्थान की बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से आप जन सूचना पोर्टल वेबसाइट के पेज पर जाएंगे।

यहां किल्क करें

2: अब आपको टोटल चार ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से आपको District Wise Palanhar Yojana and Beneficiaries Information वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3: इसके बाद आप कौन से साल की बेनिफिशियरी लिस्ट देखना चाहते हैं, उसका सिलेक्शन करें और खोजे अथवा सर्च बटन पर क्लिक करें।

4: अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान के सभी जिलों के नाम आ जाएंगे, साथ ही कुल बच्चों की संख्या और ग्रामीण तथा शहरी इस प्रकार के ऑप्शन भी आएंगे।

5: आप राजस्थान के जिस जिले में रहते हैं, उस जिले के सामने आपको जो शहरी और ग्रामीण वाला ऑप्शन है, उनका चुनाव अपनी इच्छा के मुताबिक करना है। हमने ग्रामीण ऑप्शन का चुनाव किया है।

6: इसके बाद अधिक जानकारी अथवा गेट इन्फो बटन पर क्लिक करें।

7: इसके बाद आपको अपने जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक के नाम दिखाई देंगे। आपको इनमें से अपने ब्लॉक के सामने जो अधिक जानकारी वाली बटन है, उस पर क्लिक करना है।

8: अब आपको अपनी ग्राम पंचायत के सामने अधिक जानकारी वाली बटन मिलेगी, फिर से इस पर क्लिक करें।

9: इसके बाद आपको अपने गांव के नाम के सामने एक बार फिर से अधिक जानकारी वाली बटन मिल जाती है, तो फिर से इस पर क्लिक करें।

10: इसके बाद आपको पालनहार योजना के अंतर्गत एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें बच्चों का नाम होगा साथ ही उनके पालनहार की जानकारी भी होगी।

इस प्रकार से आप Rajasthan Palanhar Scheme Beneficiary List Check कर सकते हैं।

Also Read: राजस्थान राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना

राजस्थान पालनहार योजना हेतु पात्रता (Rajasthan Palanhar Yojana Eligibility)

  • सिर्फ राजस्थान के स्थाई निवासियों को योजना का बेनिफिट मिलेगा।
  • पालनहार फैमिली की सालाना कमाई 1,20,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनाथ बच्चों को 2 साल की उम्र में आंगनबाड़ी केंद्र और 6 साल की उम्र में स्कूल भेजना जरूरी होगा।

राजस्थान पालनहार योजना हेतु दस्तावेज (Rajasthan Palanhar Yojana Required Documents)

  • मोबाइल नंबर 
  • आय प्रमाण पत्र  
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • भामाशाह कार्ड 
  • पालनहार का आधार कार्ड
  • बच्चे का आंगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र / विद्यालय में अध्यनरत होने का प्रमाण-पत्र

Also Read: राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 

पालनहार योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan Palanhar Yojana Apply)

1:  योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको विभागीय जिला अधिकारी के ऑफिस में जाना है।

2: अब पालनहार योजना एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।

3: अब सभी महत्वपूर्ण जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर दर्ज करना है।

4: अब महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।

5: अब इसे जहां से आपने प्राप्त किया था, वहीं पर ले जाकर जमा कर देना है।

इस प्रकार से योजना में आवेदन किया जा सकता है।

Conclusion:

Rajasthan Palanhar Scheme Beneficiary List Check की इनफॉरमेशन आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रोवाइड करवा दी गई है। यदि आपको इस योजना की अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ ले, जिसका जवाब हमारी एक्सपर्ट टीम समय मिलने पर अवश्य देगी। अन्य इंटरेस्टिंग कंटेंट के लिए आप हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर रेगुलर आते रहे। धन्यवाद!

FAQ:

Q: पालनहार योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans: राजस्थान में योजना चल रही है।

Q: पालनहार योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans: साल 2005 में योजना को शुरू किया गया था।

Q: पालनहार योजना की शुरुआत किसके लिए की गई थी?

Ans: अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए योजना को शुरू किया गया था।

Q: पालनहार योजना की वेबसाइट कौन सी है? 

Ans: पालनहार योजना की वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html है।

Q: पालनहार योजना से किसे फायदा होगा?

Ans: अनाथ बच्चों और उनके पालनहार को फायदा होगा।

Leave a Comment