राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana): राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गार्गी पुरस्कार योजना को शुरू करवाया हुआ था। गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10वीं क्लास और 12वीं क्लास को अच्छे अंकों के साथ पास करने वाली लड़कियों को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह प्रोत्साहन राशि राजस्थान सरकार के द्वारा हर साल बसंत पंचमी के मौके पर दी जाती है।
तो उसके बाद राजस्थान बालिका शिक्षा फाउंडेशन के द्वारा इस योजना में आवेदन एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया जाता है और साथ ही यह भी बता दिया जाता है कि योजना में कब तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह बालिका शिक्षा फाऊंडेशन की वेबसाइट या फिर राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल की वेबसाइट पर लगातार नजर बनाकर रखें। चलिए आज के इस आर्टिकल में राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
Also Read: राजस्थान विद्या संबल योजना
Overview Of Rajasthan Gargi Puraskar Yojana
योजना का नाम | गार्गी पुरस्कार योजना |
उद्देश्य | प्रोत्साहन राशि देना |
लाभार्थी | राजस्थान की छात्राएं |
वेबसाइट | https://rajshaladarpan.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2711964 |
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? (What is Rajasthan Gargi Puraskar Yojana)
राज्य सरकार ने राजस्थान में एजुकेशन प्राप्त कर रही बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार योजना की शुरुआत की है, जिसका बेनिफिट दसवीं क्लास की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली बालिकाओं को दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत यदि कोई बालिका दसवीं क्लास की बोर्ड की एग्जाम में 90% या इससे ज्यादा अंक से पास होती है और 11वीं क्लास में एडमिशन लेती है, तो गवर्नमेंट के द्वारा बालिका को 3,000 रुपए पुरस्कार अमाउंट के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।
वहीं कोई बालिका अगर 12वीं क्लास की एग्जाम को भी 90% अंकों के साथ पास करती है, तो उसे 5,000 रुपए पुरस्कार अमाउंट दिया जाएगा। हालांकि यदि कोई बालिका दसवीं क्लास पास करने के बाद 11वीं क्लास में एडमिशन नहीं लेती है और कोई अन्य कोर्स जैसे कि डिप्लोमा या ITI करती है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
Also Read: राजस्थान राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना
गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान का महत्व (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Significance)
राजस्थान में ऐसी बहुत सारी छात्राएं हैं, जो पढ़ाई करती हैं। हालांकि उनके घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। यही कारण है कि, वह ज्यादा एजुकेशन प्राप्त नहीं कर पाती हैं और अपनी पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होती है। वहीं कई परिवार ऐसे भी है, जो आज भी लड़का और लड़की में भेदभाव करते हैं और इसीलिए लड़कियों को उनके द्वारा ज्यादा नहीं पढ़ाया जाता है। लोगों के लड़कियों को लेकर के भेदभाव को देखते हुए सरकार ने गार्गी पुरस्कार स्कीम को लांच किया हुआ है, ताकि लड़कियों के एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा सके और उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
Also Read: राजस्थान विधवा विवाह उपहार योजना
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana BeneFits)
- योजना का बेनिफिट राज्य में 10वीं और 12वीं क्लास को पास करने वाली लड़कियों को दिया जाएगा।
- दसवीं क्लास की एग्जाम को भी लड़कियों को 90% अंकों के साथ पास करना होगा और 12वीं क्लास की एग्जाम को भी 90% या इससे ज्यादा अंकों के साथ पास करना होगा।
- यदि 90% से कम अंकों के साथ लड़कियां परीक्षा को पास कर रही है, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- दसवीं क्लास को पास करने वाली एलिजिबल लड़कियों को सरकार की तरफ से 3,000 रुपए दिया जाएगा और 12वीं क्लास को पास करने वाली एलिजिबल लड़कियों को सरकार की तरफ से 5,000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत जो पैसा दिया जा रहा है, उसे सरकार पुरस्कार राशि का नाम दे रही है।
- योजना के अंतर्गत जो पैसा दिया जाएगा, वह लाभार्थी लड़की को चेक के माध्यम से दिया जाएगा।
Also Read: अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना
गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान हेतु पात्रता (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Eligibility)
- राजस्थान की स्थाई निवासी योजना में अप्लाई कर सकती है।
- सिर्फ लड़कियां ही योजना में अप्लाई कर सकती है।
- दसवीं और बारहवीं क्लास को 90% या इससे ज्यादा अंकों के साथ पास करने वाली लड़कियां योजना में अप्लाई कर सकती है।
- सभी वर्ग की लड़कियों को योजना का बेनिफिट दिया जाएगा।
- लड़की के पास स्कूल का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Also Read: राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना
गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान हेतु दस्तावेज (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Required Documents)
- आवेदिका का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Also Read: राजस्थान ट्रांसजेंडर उत्थान कोष योजना
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Apply)
1: योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम शाला दर्पण वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
2: अब गार्गी पुरस्कार ऑप्शन पर क्लिक करें।
3: अब आवेदन करें वाले लिंक पर क्लिक करें।
4: अब स्क्रीन पर एक पेज आएगा, इसमें कुछ महत्वपूर्ण इनफॉरमेशन जैसे कि अपना नाम, माता का नाम, सिलेबस, रोल नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि इनफॉरमेशन को दर्ज करें।
5: अब वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
6: अब स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म आएगा, इसमें जो भी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, उन्हें दर्ज करना है।
7: इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
8: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
Conclusion:
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana की जानकारी आर्टिकल में आपको प्रदान की गई। यदि गार्गी पुरस्कार योजना की अन्य कोई जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछे, जिनका जवाब हमारी टीम के द्वारा देने का प्रयास किया जाएगा। अन्य बेहतरीन आर्टिकल भी हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर मौजूद है, तो उन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!
FAQ:
Q: गार्गी पुरस्कार योजना को किसने शुरू किया था
ANS: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने योजना को शुरू किया था।
Q: गार्गी पुरस्कार योजना का संचालन कहां हो रहा है?
ANS: योजना का संचालन राजस्थान में हो रहा है।
Q: गार्गी पुरस्कार योजना का फायदा किसे दिया जाएगा?
ANS: 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा को निश्चित अंकों के साथ पास करने वाली बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
Q: गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान का फायदा लेने के लिए 10वीं और 12वीं में कितना पर्सेंट अंक लाना आवश्यक है?
ANS: योजना का बेनिफिट लेने के लिए 90% या इससे ज्यादा अंक लाना आवश्यक है।
Q: गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन करने के लिए कौन सी वेबसाइट का इस्तेमाल करें?
ANS: योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान साला दर्पण पोर्टल वेबसाइट का इस्तेमाल करें, जिसका लिंक आर्टिकल में मौजूद है।