Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana | राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना: बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार योजना को शुरू किया गया है, जिनका लाभ लाखों की संख्या में बालिकाओं को मिल चुका है और आगे भी कई बालिकाओं को योजना का बेनिफिट मिलेगा। राजस्थान में भी बालिकाओं के लिए सरकार एक महत्वपूर्ण योजना चला रही है, जिसका नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना है। योजना में स्कूटी का नाम सुनते ही आप यह समझ गए होंगे कि, इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
विशेष बात है कि, छात्राओ को निशुल्क स्कूटी का वितरण योजना के माध्यम से किया जाएगा। अक्सर बालिकाओं को 12वीं क्लास की पढ़ाई पास करने के बाद किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना होता है और यह कॉलेज उनके घर से थोड़ा दूर होता है या फिर और अधिक दूर होता है। ऐसे में वहां पर पैदल जाना या फिर साइकिल चला कर जाना पॉसिबल नहीं होता है। बस यही कारण है कि यदि बालिकाओं को स्कूटी का लाभ मिलेगा, तो वह आसानी से घर से कॉलेज और कॉलेज से घर स्कूटी से आवागमन कर सकेंगी। इससे पैदल चलने में या फिर साइकिल चलाने में जो थकान पैदा होती है, वह बालिकाओं को नहीं होगी और वह पूरा ध्यान लगाकर स्टडी कर सकेंगी। चलिए इस आर्टिकल में कालीबाई भील स्कूटी योजना की कंप्लीट जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
Also Read: राजस्थान फ्री टैबलेट योजना
Overview Of Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana
योजना का नाम | राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना |
उद्देश्य | निशुल्क स्कूटी देना |
लाभार्थी | राजस्थान की छात्राएं |
वेबसाइट | https://sso.rajasthan.gov.in/register |
हेल्पलाइन नंबर | 0141 2706106 |
राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है? (What is Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana)
साल 2020 में 1 अप्रैल के दिन राजस्थान सरकार के द्वारा विशेष तौर पर राजस्थान की छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत की गई थी। योजना की जो भी लाभार्थी छात्राएं होंगी, उन्हें सरकार की तरफ से स्कूटी प्रदान की जाएगी। यह स्कूटी बिल्कुल निशुल्क दी जाएगी। स्कूटी देने के अलावा छात्रा को स्कूटी सौंपने तक का जो भी खर्च होगा, वह सरकार की तरफ से ही दिया जाएगा।
इसके अलावा छात्रा के नाम पर स्कूटी का पंजीकरण करवाया जाएगा। 1 साल का नॉर्मल इंश्योरेंस भी करवाया जाएगा तथा 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी सरकार की तरफ से करवाया जाएगा और स्कूटी बांटने के समय सरकार की तरफ से ही 2 लीटर पेट्रोल भी दिया जाएगा तथा सड़क सुरक्षा के लिए 1 हेलमेट भी बिल्कुल फ्री में छात्रा को दिया जाएगा।
Also Read: राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान का महत्व (Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Significance)
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना(Kalibai Bheel Chatra Scooty Scheme) के महत्व के बारे में चर्चा करें, तो सरकार उपरोक्त योजना के माध्यम से बालिकाओं को 12वीं की एग्जाम में अच्छे अंक लाकर हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है ताकि बालिकाओं में कंपटीशन की भावना में वृद्धि हो और आगे चलकर वह और भी अच्छे ढंग से अपनी पढ़ाई लिखाई कर सके और अपने परिवार का नाम तो रोशन करे ही, साथ ही समाज का और राजस्थान का भी नाम रोशन करें।
Also Read: राजस्थान राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान का लाभ (Rajasthan Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Benefits)
- योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाली छात्राओं को सरकार के द्वारा फ्री में स्कूटी प्रदान की जाएगी और उसके साथ मिलने वाले अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
- यदि छात्रा का नाम योजना की आखिरी लिस्ट में होगा तो एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और उन्हें निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत स्कूटी मिलने के बाद स्कूटी के पंजीकरण की दिनांक से लेकर अगले 5 साल तक स्कूटी की बिक्री नहीं की जा सकेगी।
- राजस्थान में 12वीं क्लास में रेगुलर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को ही स्कूटी का बेनिफिट दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत स्कूटी प्राप्त करने के लिए 12वीं क्लास को पास करने के बाद छात्रा को किसी भी ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन लेना आवश्यक होगा।
- यदि लाभार्थी छात्रा दिव्यांग है तो ऐसी सिचुएशन में वह मोटर से चलने वाली ट्राईसाईकिल की भी डिमांड कर सकती है।
Also Read: राजस्थान विधवा विवाह उपहार योजना
राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना हेतु पात्रता (Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Eligibility)
- छात्रा राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- उसके परिवार की सालाना कमाई 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- छात्रा ने 12वीं क्लास में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कम से कम 65% अंक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कम से कम 75% अंक प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
- स्टूडेंट ने राजकीय और प्राइवेट स्कूल से रेगुलर विद्यार्थी के तौर पर 12वीं क्लास को पास किया हो।
Also Read: अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना
राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना हेतु दस्तावेज (Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Required Documents)
- 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट
- जन आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- इनकम सर्टिफिकेट (6 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर)
- जाति प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर)
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर)
- अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर)
- विशेष पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर)
- बीपीएल कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति (बीपीएल छात्रा हेतु)
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति (दिव्यांग छात्रा हेतु)
Also Read: राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना
राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें? (Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply)
1: आवेदन करने के लिए राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाना है और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
:https://sso.rajasthan.gov.in/register
2: अब निश्चित बॉक्स में जन आधार नंबर डालकर सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
3: अब ओटीपी आएगा, तो उसे खाली बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
4: ओटीपी का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगा।
5: अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से राजस्थान एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
6: इसके बाद स्कॉलरशिप (TAD CE MINORITY) सेक्शन का चुनाव कर ले।
7: अब स्टूडेंट का सिलेक्शन कर ले।
8: इसके बाद अपनी प्राइवेट जानकारी को आपको प्रोफाइल में अपडेट कर देना है।
9: इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी इनफॉरमेशन पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी।
10: अब न्यू एप्लीकेशन का चुनाव आपको करना है।
11: इसके बाद जिसके लिए छात्रा पात्र होगी, वह योजना पोर्टल पर आ जाएगी, उसमें से आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का सिलेक्शन करना है।
12: अब आपको निम्न जानकारी को दर्ज करना है।
- शैक्षिक सत्र।
- विश्वविद्यालय का नाम।
- शिक्षण संस्थान का नाम।
- कक्षा/ कोर्स का नाम।
- वर्ष।
- प्रवेश की तिथि।
- 12वीं का रोल नंबर।
- 12वीं में प्रतिशत।
- 12वीं में प्राप्त अंक।
- 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट।
13: इसके बाद संबंधित दस्तावेज को भी पोर्टल पर अपलोड कर देना है।
14: अब आपको सबमिट बटन दबा देना है।
इस प्रकार से राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आसानी से आप अप्लाई कर सकती हैं।
Also Read: राजस्थान ट्रांसजेंडर उत्थान कोष योजना
कालीबाई स्कूटी योजना की लास्ट डेट (Last Date of Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana)
हर साल 12वीं क्लास की एग्जाम हो जाने के बाद और रिजल्ट आ जाने के बाद सरकार के द्वारा कुछ दिनों के पश्चात योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है और साथ ही यह भी बता दिया जाता है कि, आवेदन की आखिरी तारीख कौन सी होगी। हर साल आवेदन की तारीख सरकार बदलती रहती है। ऐसे में लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार विजिट करते हैं।
कालीबाई स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Official Website)
यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट से आप योजना में अप्लाई कर कर सकेंगे।
Also Read :- राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें? (Check Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana List Online)
कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम देखने के लिए आपको सरकार की आधिकारिक अनाउंसमेंट पर ध्यान रखना है। जब इस योजना के लाभार्थी छात्राओं की लिस्ट बन जाती है, तब लिस्ट सरकार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती है। इस प्रकार आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के योजना की लिस्ट को देख सकते हैं।
Conclusion:
कालीबाई स्कूटी योजना की महत्वपूर्ण जानकारी आर्टिकल में हमने प्रदान कर दी है। यदि अन्य कोई जानकारी योजना की आपको चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में आप अपने सवाल पूछ ले, जिसका जवाब हमारी टीम देने का प्रयास करेगी। अन्य इंटरेस्टिंग और जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर रेगुलर आते रहे। धन्यवाद!
FAQ:
Q: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना कब शुरू की गई थी?
ANS: 2020 में 1 अप्रैल को योजना को शुरू किया गया था।
Q: क्या कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना अभी भी सक्रिय है?
ANS: जी हां! योजना सक्रिय है।
Q: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत क्या होता है?
ANS: योजना के तहत एलिजिबल छात्राओ को फ्री में स्कूटी दी जाएगी।
Q: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ANS: इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 0141 2706106 है।
Q: राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना की वेबसाइट कौन सी है?
ANS: इस योजना की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in है।