Rajasthan Roadways Smart Card Apply | राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड आवेदन

Join Telegram Channel Join Now

राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड आवेदन (Rajasthan Roadways Smart Card Apply): राजस्थान में रोज़ाना हज़ारों यात्री एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। इन यात्राओं के लिए अधिकतर लोग राजस्थान रोडवेज की बसों का इस्तेमाल करते हैं। यात्रा को और भी आसान और सस्ती बनाने के लिए राजस्थान रोडवेज ने “स्मार्ट कार्ड” की सुविधा शुरू की है, जिसे आप आसानी से बनवा सकते हैं।

राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड की मदद से आप बिना किसी परेशानी के बसों में यात्रा कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिससे लोग घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए आपको अपनी फोटो, कुछ जरूरी जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। इन दस्तावेजों में आपकी पहचान और पते की जानकारी शामिल हो सकती है। स्मार्ट कार्ड के यूज़ से हर बार टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्ट कार्ड की वजह से यात्राएं न केवल सुविधाजनक बनेंगी, बल्कि आपको समय और पैसे की भी बचत होगी। 

तो अगर आप भी राजस्थान रोडवेज की बसों में नियमित रूप से यात्रा करते हैं, तो जल्द ही स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करें और इसकी प्रक्रिया हमारे इस लेख में जानें,तो चलिए पढ़ते है ये लेख..

Overview Of Rajasthan Roadways Smart Card Apply

आर्टिकल का नामराजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड आवेदन
उद्देश्यरोडवेज स्मार्ट कार्ड बनवाने की जानकारी देना
राज्यराजस्थान
वेबसाइटhttps://rsrtcrfidsystem.co.in/SelfService/SelfLogin.aspx 
हेल्पलाइन नंबर1800 2000 103

राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड कैसे बनवाएं (Rajasthan Roadways Smart Card Apply) 

इसे भी पढ़े:- गांधी जयंती 2024

1: राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।

:https://rsrtcrfidsystem.co.in/SelfService/SelfLogin.aspx 

2: उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक पेज ओपन होता है, जिनमें कई ऑप्शन होते हैं। इनमें से Apply for New RFID Smart Card ऑप्शन पर क्लिक करें।

3: अब स्क्रीन पर एक और पेज आता है। इसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना है, जो कि निम्न अनुसार होगी। 

  • Applicant No: यह पहले से ही भरा होगा। 
  • Jan Aadhar/Aadhar No: यहां पर अपना जन आधार नंबर या आधार नंबर इंटर करें। 
  • First Name: यहां पर अपना पहला नाम इंटर करें। 
  • Middle Name: अपना बीच वाला नाम यहां पर दर्ज करें। 
  • Last Name: अपना आखिरी नाम यहां पर दर्ज करें। 
  • Father Name: अपने पिता का नाम दर्ज करें। 
  • Gender: अपने जेंडर का सिलेक्शन करें। 
  • Date Of Birth: अपने जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म का साल इंटर करें। 
  • Mobile No: मोबाइल नंबर एंटर करें। 
  • Email Id: ईमेल आईडी दर्ज करें। 
  • Phone No: फोन नंबर दर्ज करें। 
  • Address: अपना पूरा पता यहां पर डालें। 

5: अब Collect Pass From वाले सेक्सन में अपनी इच्छा के मुताबिक ऑप्शन का सिलेक्शन करें। पहले वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करने पर टोटल 115 रुपए आपको तब देने होंगे जब कार्ड आपके घर पर डिलीवर होगा। दूसरे वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करने पर आपको ₹40 तब देने होंगे, जब कार्ड नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर आएगा। 

पहले वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करने पर आपको संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा और दूसरे वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करने पर आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस का सिलेक्शन करना होगा। 

6: अब नेक्स्ट बटन दबाए। 

7: इसके बाद एक और बार नेक्स्ट बटन दबाना है। 

8: इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। इसके लिए पहले ही आपको अपने मोबाइल में फोटो क्लिक करके रखना है। फोटो अपलोड करने के लिए चूज फाइल ऑप्शन पर क्लिक करें और गैलरी से जो फोटो अपलोड करना है उसका सिलेक्शन करें। 

9: फोटो का सिलेक्शन करने के बाद अपलोड बटन दबाना है। ऐसा करने से आपको अपलोड हुई फोटो स्क्रीन पर दिखाई देगी। 

10: अब नीचे हरे रंग वाली नेक्स्ट बटन दबाए। 

11: इसके बाद नीचे दिए इनफॉरमेशन को दर्ज करें। 

  • Bus Type: यह पहले से ही दर्ज होगा
  • Concession Name: यहां पर क्लिक करके आप कंसेशन पाने के लिए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। जैसे कि अगर आप विकलांग है तो विकलांग अर्थात डिसेबिलिटी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। अगर आप आदिवासी हैं तो आदिवासी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 
  • Concession Type: यह ऑटोमेटिक भरा जाएगा। 
  • Pass Period: यह भी ऑटोमेटिक भरा जाएगा। 

12: इसके बाद नीचे कार्ड फीस, ट्रांजैक्शन डेट, एक्सपायरी डेट और टोटल अमाउंट की जानकारी आ जाएगी। अब नेक्स्ट बटन दबाना है। 

13: अब निम्न जानकारी को दर्ज करना है और प्रक्रिया को फॉलो करना है। 

  • Photo id Proof: यहां पर क्लिक करके जो फोटो आईडी प्रूफ आप अपलोड करेंगे, उसका सिलेक्शन करेंगे। 
  • Upload Documents: यहां पर क्लिक करके जो दस्तावेज अपलोड करना है उसका चुनाव करें। 
  • Upload: दस्तावेज का सिलेक्शन करने के बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें। 
  • Photo id no: यहां पर फोटो आईडी नंबर को इंटर करें। 

14: इसी प्रकार से आगे की सभी जानकारी को भरकर रजिस्टर बटन दबाना है। 

15: इसके बाद आपको Pay With Billdesk बटन दबाना है। 

16: इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए Credit/debit Card, Internet Banking, Upi,  Wallet, QR जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन करके आप आगे अपने पेमेंट इनफॉरमेशन को दर्ज करके पेमेंट कर सकेंगे। 

इस तरह से आप राजस्थान में रोडवेज स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं। 

RSRTC स्मार्ट कार्ड क्या है (What Are RSRTC Smart Cards For) 

इसे भी पढ़े:- अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस

जो यात्री राजस्थान रोडवेज के माध्यम से यात्रा करते हैं उन सभी के लिए राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड बहुत उपयोगी है। यह स्मार्ट कार्ड स्टूडेंट के साथ ही साथ कर्मचारी, व्यापारियों और उनके परिवारों के लिए उपयोगी है । स्मार्ट कार्ड के द्वारा छात्रों को रोजाना स्कूल अथवा कॉलेज या कोचिंग जाने का बेहतर माध्यम मिलता है। वही रोजाना अपने घर से ऑफिस और ऑफिस से घर अप डाउन करने वाले कर्मचारियों के लिए भी यह आसान सुविधा उपलब्ध करवाता है। वही परिवारों के लिए भी अपनी पसंदीदा जगह पर घूमने को राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड सुलभ बनाता है।

Conclusion

Rajasthan Roadways Smart Card Apply की जानकारी आर्टिकल में आपको प्रदान की गई। अगर पोस्ट की इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करें। अन्य इंटरेस्टिंग कंटेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण के अन्य पेज को नेविगेट करें। पोस्ट के बारे में यदि कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स के द्वारा अपना सवाल पूछ ले, जिसका जवाब हम अवश्य देंगे। धन्यवाद! 

FAQ‘s

1. राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड क्या है?

राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड एक प्री-पेड कार्ड है जिसे आप बस टिकट खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कार्ड आपको बार-बार टिकट लेने की झंझट से बचाता है और आपके सफर को सुविधाजनक बनाता है।

2. स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए, आपको राजस्थान रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर “स्मार्ट कार्ड” विकल्प का चयन करके फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। ऑफलाइन आवेदन के लिए, नजदीकी बस स्टैंड पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

3. स्मार्ट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

कोई भी भारतीय नागरिक जो राजस्थान रोडवेज की बसों में नियमित यात्रा करता है, स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। यह छात्रों, नौकरीपेशा व्यक्तियों और सामान्य यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।

4. स्मार्ट कार्ड के क्या फायदे हैं?

  • समय की बचत: आपको हर बार टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है।
  • कैशलेस पेमेंट: आपको नकद पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
  • रियायतें: नियमित यात्रियों को विशेष छूट भी मिल सकती है।
  • अन्य सेवाएं: इस कार्ड का इस्तेमाल अन्य परिवहन सेवाओं में भी किया जा सकता है, अगर भविष्य में इसे लागू किया जाता है।

5. स्मार्ट कार्ड की वैधता क्या है?

स्मार्ट कार्ड आमतौर पर 1 वर्ष तक वैध रहता है। वैधता समाप्त होने के बाद, आप इसे रिन्यू भी कर सकते हैं।

6. स्मार्ट कार्ड का शुल्क क्या है?

स्मार्ट कार्ड बनवाने का एक मामूली शुल्क होता है, जोकि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। यह शुल्क आपकी यात्रा की जरूरतों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

7. कैसे रिचार्ज करें स्मार्ट कार्ड?

स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करना बहुत ही आसान है। आप इसे ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं या बस स्टैंड के काउंटर पर जाकर नकद में भी रिचार्ज करा सकते हैं।

8. अगर स्मार्ट कार्ड खो जाए तो क्या करें?

अगर आपका स्मार्ट कार्ड खो जाता है, तो आप नजदीकी रोडवेज काउंटर पर जाकर इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। वहां पर आपको एक नया कार्ड जारी किया जाएगा, लेकिन इसके लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है।

9. क्या स्मार्ट कार्ड का उपयोग अन्य राज्यों में भी किया जा सकता है?

फिलहाल, राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड का उपयोग केवल राजस्थान राज्य में ही किया जा सकता है। हालांकि, भविष्य में इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है।

10. स्मार्ट कार्ड की ऑनलाइन स्थिति कैसे जांचें?

आप राजस्थान रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्मार्ट कार्ड की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना कार्ड नंबर या आवेदन संख्या डालनी होगी।

Leave a Comment